दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल |
- अक्षपाद गौतम की शिक्षा नीति
- बैंक प्रबंधक से 3.57 लाख की ठगी, विदेशी बन दिया झांसा
- फतुहा में न्यायालय में पेशी के लिए ले जाया जा रहा डकैती का आरोपी टेम्पो से कूदा, फरार
- डस्टबिन फ्री जोन में कचरा फेंका तो 100 से 2000 रुपए तक लगेगा जुर्माना
- बिहार में बड़ी फैक्टरी नहीं, फिर भी जीविका दीदियों से हो रही तरक्की
- दो महीने में राज्य के सभी चारों स्मार्ट सिटी के 70 फीसदी काम शुरू होंगे
- पटना सबसे गर्म, शुष्क हुआ मौसम, बढ़ेगी ठंड; रात के तापमान में होगी गिरावट
- साइबर अपराधियाें ने पेट्राेल पंप-रसोई गैस की एजेंसी देने के लिए 10 हजार लाेगाें काे लगाई 10 कराेड़ की चपत
- नीतीश बोले- बन रहे तालाबों की देखरेख अब जीविका दीदियां करेंगी
- 60 हजार टन का टारगेट, अब तक 13 हजार ही खरीदे राेज औसतन दाे हजार टन धान खरीदना बड़ी चुनाैती
- सदर अस्पताल में डिलीवरी के दाैरान महिला की हालत नाजुक, रेफर, मायागंज में दूसरे बच्चे की माैत
- दरवाजे पर खड़े होकर बारात देख रहे ग्रामीणों पर बमबाजी, पांच लोग जख्मी
- हत्याकांडों में फरार आरोपियाें की गिरफ्तारी के लिए चलेगा अभियान, डीआईजी राेज लेंगे रिपाेर्ट
- पत्नी से अनबन पर बिजली मिस्त्री ने लगाई फांसी, डेढ़ साल पहले पूर्णिया की लड़की से किया था प्रेम विवाह
- नाथनगर में ससुराल में पत्नी के अवैध संबंध का विरोध करने पर टेम्पो ड्राइवर की गोली मार हत्या
- जनवरी में ही मौसम पर चढ़ा बसंती रंग, दिन में चटख धूप, लेकिन शाम ढलते ही बढ़ने लगी ठंड
- बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग 3 घर खाक, तीन लाख का नुकसान
- कोर्ट ने मधुसूदनपुर थानेदार की भूमिका पर उठाया सवाल, कहा- एसएसपी बताएं, बच्ची से गैंगरेप के बाद चार हत्यारोपी कहां हैं
- अररिया के तीन सरकारी अस्पताल में ड्राई रन आज
- घाेटाले में फंसे जिप के पूर्व नाजिर मामले में अब डीडीसी देंगे मंतव्य
- आज ड्राई रन, तीन अस्पताल पहुंचेगी डमी कोरोना वैक्सीन, 25-25 लोगों को लगेगी
- सवारी गाड़ी को ट्रक ने पीछे से मारा ठोकर, पांच घायल
- कयाकिंग व केनाेइंग के दो खिलाड़ी जाएंगे भोपाल, 16 जनवरी से तीन दिन तक भोपाल में होगी राष्ट्रीय प्रतियोगिता
- एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर साइबर अपराधियों ने की 47 हजार की निकासी
- आज 08 - जनवरी - 2021, शुक्रवार को क्या है आप की राशी में विशेष ?
| Posted: 07 Jan 2021 08:55 PM PST अक्षपाद गौतम की शिक्षा नीति![]() ॥ अक्षपादो महायोगी गौतमस्तपसि स्थित। गोदावरी समानेताअहल्यायापतिःप्रभु॥ महर्षि गौतम की चर्चा हमारे पुराणों में सर्वत्र हुई है ।ब्रह्मांड पुराण के अनुसार द्वापर युग के सत्ताइसवें परिवर्त में भगवान शिव के अवतार सोम शर्मा के पहले पुत्र के रूप में अवतरित हुए हैं ।इसकी पुष्टि वायु पुराण के पूर्व खंड के 30 में अध्याय से भी होती है ।लिंग पुराण के अध्याय 24 /120-123 के अनुसार अक्षपाद सोम शर्मा के सबसे बड़े पुत्र थे जो भगवान शिव के अवतार माने जाते थे । यद्यपि की वेद तथा पुराणों में अनेक गौतम नामक ॠषियों का परिचय मिलता है।मत्स्य पुराण के अध्याय 2 के अनुसार महर्षि उर्शिज के पुत्र दीर्धतमा गौतम जन्मान्ध थे ।ऋग्वेद के अनुसार गौतम ऋषि के कूप- लाभ की बात कही गई हैः- जिह्न ननुदेऽवतं तया दिशाऽसिञ्चन्नुत्स गोतनाय तृण्णजे। आगच्छतमवता चित्रमानवःकाम विप्र तर्पयन्त धामभिः॥485/म अ सु म इस सूक्त के ॠषि रहुगण गौतम हें ।रहुगण के पुत्र होने के कारन इनका नाम रहुगण गौतम पड़ा । शतपथ ब्राह्मण के अनुसार विदेह माधव राजा के पुरोहित के रूप में इनका परिचय मिलता है ।इसी क्रम में यह भी उल्लेखनीय है कि राजा जनक को न्याय सूत्रों का उपदेश उन्होंने दिया था। महामहोपाध्याय बिंदेश्वरी प्रसाद द्विवेदी ने अपने न्याय वार्तिक तथा महामहोपाध्याय फणिभूषण तर्कबागीश ने अपने और बंगला न्यायभाष्य की भूमिका में गौतम का विशेष परिचय देते हुए बृहद् वर्णन किया है। मुक्तये य शिलात्वाय शास्त्रमुवे सचेतसाम्। गौतमतमवेत्येव यथाबित्थ तदैव स ॥नैषधीयचरित्रम्-7/5 यद्यपि न्याय सूत्र कार के लिए गौतम के लिए बुद्ध का प्रयोग भी किया गया है,श्री हर्ष ने गौतम ऋषि के अपत्य अर्थ में गौतम का उपहास किया है । माहाभारत में गौतम को मेधातिथि बताया गया है जिन्होने पति होने के कारण अहिल्या का परित्याग किया था ।इन्होने अपने पुत्र चिरकारी को अपनी माँ अहिल्या की हत्या का आदेढ दिया था ,परन्तु अपने संस्कार के कारण उन्होने ऐसा नहीं किया ।इस प्रकार अपने पुराणों में गौतम कई मिलते हैं,परन्तु मेरे केंद्र में महर्षि अक्षपाल गौतम हैं । सर्वप्रथम हमने देवी पुराण की कथा प्रयाग के कुम्भ मेले में एक बहुत बड़े महात्मा से सुनी थी। इसके अनुसार संपूर्ण भारत में नास्तिकता आवाध गति से फैल रही थी। उस समय धर्म अनुष्ठान लुप्तप्राय हो रहे थे जिससे देवताओं के अंश पर भी ग्रहण लग रहे थे। सभी देवताओं ने भगवान शंकर से प्रार्थना की।भगवान शंकर की प्रेरणा से देवगन गौतम ऋषि के पास गए । उन्होंने भगवान शंकर का आदेश मानकर नास्तिक मतों के उन्मुलन हेतु बुद्ध परिकर होकर संपूर्ण आर्यावर्त की यात्रा की एवं नास्तिक मतों को उच्छेदित किया। कहा जाता है कि भगवान शंकर बालक रूप धरकर इनके साथ रहे एवं नास्तिक मतों के पक्ष में नए-नए तर्क देते रहे ।भगवान शंकर इनकी मेधा शक्ति की परीक्षा कर रहे थे ।इस तर्क में किसी की जय पराजय नहीं हुई ,परंतु भगवान शिव ने इन्हें तर्क में नहीं हराने के कारण यह कह कर मौन होने का आदेश दे दिया कि तुम एक बालक को नहीं हरा सके तो नास्तिक मतावलम्बियाों को कैसे हरा पाओगे । इन्होंने भी भगवान शिव को अंतर्दृष्टि से पहचान कर उनसे प्रार्थना की और उनसे वरदान लेकर न्याय शास्त्र की रचना की ।इसका पहला प्रयोग उन्होंने अपने 10 शिष्यों पर 10 दिनों तक किया जो आज पंचाध्याई न्याय शास्त्र के रूप में विद्यमान हैं ।भगवान वेदव्यास ने महर्षि गौतम से इस न्याय शास्त्र का विधिवत अध्ययन किया था ।बाद में उन्होंने तर्कशास्त्र का खंडन करते हुए ब्रह्मसूत्र की स्थापना की। इससे गुरु महर्षि गौतम ने गुस्से में आकर अपने शिष्य वेदव्यास को इन आंखों से नहीं देखने का संकल्प ले लिया । शिष्य वेदव्यास के द्वारा तर्कयुक्त प्रार्थना करने पर गुरु महर्षि गौतम ने अपने चरण में आंख उत्पन्न कर लिया जिससे उन्हें देखा। तभी से महर्षि गौतम अक्षपाद के नाम से जाने गए। परंतु यह कथा देवी भागवत में मुझे नहीं मिली ।लोगों से विमर्श करने पर ज्ञात हुआ कि मातृका (पांडुलिपि )में उपलब्ध है, ऐसा प्रमाण महामहोपाध्याय फणिभूषण तर्कबागीश की भूमिका तथा आचार्य उदयन द्वारा न्याय दर्शन के शिवमतावलंबी होने के प्रमाण के रूप में न्याय कुसुमांजलि के उधृर मिलता है ।बाद में भगवान शंकर को संतुष्ट कर उनसे न्याय दर्शन प्राप्त किया था ।(न्यायिक जयंत भट्ट -न्यायमंजरी) महर्षि गौतम का आश्रम प्राचीन परंपरा के अनुसार मिथिला में था ।भौगोलिक दृष्टि से बिहार के दरभंगा नगर से उत्तर लगभग 28 किलोमीटर उत्तर इनके आश्रम का अवशेष आज भी विद्यमान है ।वही निकट में अहिल्या का स्थान भी है और वेद प्रसिद्ध वह कूप भी है जिससे देवताओं ने महर्षि गौतम को संतुष्ट किया था। यही कारण है कि मिथिला में आदि काल से न्याय शास्त्र का अधिक प्रचार- प्रसार हुआ। डॉ सच्चिदानान्द प्रेमी दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| बैंक प्रबंधक से 3.57 लाख की ठगी, विदेशी बन दिया झांसा Posted: 07 Jan 2021 05:22 PM PST स्वयं को विदेशी महिला बताकर तीन करोड़ डॉलर ट्रांसफर किए जाने के झांसे में फंसे इंडियन बैंक शाखा ओरियंटल कॉलेज गुलजारबाग के शाखा प्रबंधक अजय कुमार 3.57 लाख रुपए की ठगी के शिकार हो गए। उन्होंने जब आगे रुपए देने से मना किया, तब विदेशी महिला ने यूके के राजदूत को मैसेज भेजकर कार्रवाई की धमकी दी। खाजेकलां थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। खाजेकलां थानाध्यक्ष राहुल ठाकुर के मुताबिक शाखा प्रबंधक अजय कुमार ने पुलिस को बताया कि उनकी यूनाईटेड किंगडम की इवेन्स ग्रेग नामक विधवा महिला से मोबाइल पर दोस्ती और वाट्सएप पर चैटिंग होने लगी। महिला ने उन्हें बताया कि उसके पास तीन करोड़ डॉलर हैं। एक छोटी बच्ची है। उनके दिवंगत पति की अंतिम इच्छा थी कि बेटी को डॉक्टर बनाएं। महिला ने इस प्रकार से शाखा प्रबंधक को विश्वास में लिया। 27 अक्टूबर को शाखा प्रबंधक के मोबाइल पर कॉल आया कि मुंबई एयरपोर्ट पर आपके परिचित को कस्टम विभाग के अधिकारियों ने पकड़ लिया है, उनके पास आपके लिए भी कीमती उपहार है। आपके उपहार को रिलिज कराने के लिए कस्टम के अधिकारी 65 हजार रुपए की डिमांड कर रहे हैं। शाखा प्रबंधक ने केनरा बैंक के खाते से 65 हजार रुपए भेज दिया। इसके अलावा पांच हजार रुपए और महिला के खाने के लिए दिए। पैसे देने से मना करने पर दी धमकी Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/bank-fraud-amounting-to-357-lakhs-fraudulent-turned-into-foreigner-128100171.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| फतुहा में न्यायालय में पेशी के लिए ले जाया जा रहा डकैती का आरोपी टेम्पो से कूदा, फरार Posted: 07 Jan 2021 05:22 PM PST पुलिस महकमे में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब फतुहा थाने से न्यायालय में पेशी के लिए ले जाया जा रहा डकैती का आरोपी कैदी फोरलेन पर टेम्पो से कूदकर फरार हो गया। जानकारी होते ही कई पुलिस पदाधिकारी फोरलेन पर पहुंचे तथा फोरलेन के चारों तरफ खोजबीन की लेकिन कैदी नहीं मिला। टेम्पो पर फतुहा पुलिस के चार जवान उक्त कैदी समेत दो कैदियों को लेकर फोरलेन के रास्ते न्यायालय में पेशी के लिए ले जा रहे थे। जैसे ही टेम्पो फोरलेन पर आरओबी से आगे बढ़ा तो उक्त कैदी ने शाल के अंदर तेज हथियार से रस्सी को काट लिया तथा चलते टेम्पो से कूदकर फरार हो गया। फरार कैदी दीदारगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला सुजीत चौधरी है, जिसे बुधवार की शाम वर्ष 2014 में हुए एक लूटपाट व डकैती के मामले में फतुहा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हालांकि स्थानीय पुलिस इस संबंध में कुछ भी बोलने से परहेज करती रही लेकिन थोड़े समय बाद ही पटना के ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने इस जानकारी की पुष्टि कर दी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/accused-of-robbery-being-taken-for-appearance-in-court-in-fatuha-jumped-from-tempo-absconding-128100166.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| डस्टबिन फ्री जोन में कचरा फेंका तो 100 से 2000 रुपए तक लगेगा जुर्माना Posted: 07 Jan 2021 05:22 PM PST राजधानी में स्वच्छता का स्तर बेहतर बनाने के लिए विशेष कार्ययोजना बनी है। डस्टबिन फ्री जोन में कचरा फेंकते पकड़े जाने पर नगर निगम 100 रुपए से लेकर दो हजार रुपए तक जुर्माना वसूलेगा। निगम का कहना है कि शहर में अक्टूबर, 2018 से कचरा उठाव के लिए डोर टू डोर सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके शुरू होने के बाद गली-मोहल्लों और सार्वजनिक एवं व्यावसायिक स्थलों से डस्टबिन हटा लिए गए हैं। नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए आम लोगों से सड़कों पर किसी भी स्थिति में कूड़ा न फेंकने की अपील की है। इनमें मिठाई विक्रेता, चाट-पकौड़ा-गोलगप्पा विक्रेता, फास्ट फूड स्टॉल, आइसक्रीम स्टॉल, गन्ना एवं फल जूस विक्रेता, सब्जी व फल विक्रेता, भोजनालय शामिल हैं Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/dustbin-free-zone-will-be-fined-from-rs-100-to-2000-if-garbage-is-thrown-128099721.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| बिहार में बड़ी फैक्टरी नहीं, फिर भी जीविका दीदियों से हो रही तरक्की Posted: 07 Jan 2021 05:22 PM PST मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में बड़ी फैक्टरी नहीं है, फिर भी बिहार की तरक्की हो रही है और प्रति व्यक्ति आमदनी भी बढ़ रही है, इसका कारण आप सभी लोग हैं। नीतीश, गुरुवार को गंगा प्रसाद उत्क्रमित उच्च विद्यालय (दमगाड़ा, पूर्णिया) में जीविका (ग्रामीण विकास विभाग) द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा-हमारा लक्ष्य जीविका समूहों के कार्यों को और अधिक विस्तारित करना है। उन्होंने दीदियों से आग्रह किया-नई पीढ़ी को मिसगाइड न होने दें, इससे रोकें। कुछ लोग इन्हें गुमराह कर गलत रास्ते पर ले जाने की कोशिश में हैं। दीदियों को बैंकिंग प्रणाली के विषय में जितनी जानकारी है, उतना पढ़े लिखे लोगों को भी नहीं है। जीविका समूहों के कारण महिलाएं काफी जागृत और प्रेरित हो रही हैं। यहां एग्रो प्रोड्यूसर ग्रुप द्वारा बहुत अच्छा काम हो रहा है। बड़े पैमाने पर मक्के की खेती हो रही है, इसका लोगों को लाभ मिल रहा है। हमने पंचायती राज एवं नगर निकाय के चुनावों में महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया, इससे महिलाओं में काफी जागृति आयी है। साइकिल, पोशाक योजना बेहतरीन परिणाम सामने हैं। पिछले वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में लड़कियों की संख्या लड़कों से भी ज्यादा थी। स्टॉल को देखा मुख्यमंत्री ने स्टॉल एवं प्रदर्शनी को देखा। मक्का खरीदने की पूरी प्रक्रिया का डेमो देखा। उनको बताया गया कि किस तरह दीदियां मक्का को खरीद कर उसे बाजार तक बेचती हैं। मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा कि प्रचार-प्रसार सामग्रियों पर अंग्रेजी की जगह स्थानीय स्तर की भाषा का उपयोग किया जाए, ताकि लोग आसानी से उसे समझ सकें। मुख्यमंत्री ने हॉस्पिटल में चलने वाले दीदी की रसोई के तहत बनने वाली खाद्य सामग्री की पूरी व्यवस्था को जाना; इस काम में लगे लोगों से बातचीत की। अरण्यक एग्री प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर जीविका दीदी श्रीमती किरण देवी ने 2009 में शुरू हुई कंपनी के अब तक के सफर को बताया। अर्पण महिला संकुल संघ से जुड़ी मधु देवी ने अपनी संस्था के कार्यकलापों को बताया। इस दौरान जल संसाधन व ग्रामीण विकास मंत्री विजय कुमार चौधरी, सांसद संतोष कुमार कुशवाहा, विधायक लेसी सिंह, कृष्ण कुमार ऋषि, बीमा भारती, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी, आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल राहुल रंजन महिवाल, आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी, सचिव ग्रामीण विकास व जीविका के सीईओ बाला मुरुगन डी., डीएम राहुल कुमार, एसपी दयाशंकर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/not-a-big-factory-in-bihar-still-living-is-being-progressed-by-didis-128099849.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| दो महीने में राज्य के सभी चारों स्मार्ट सिटी के 70 फीसदी काम शुरू होंगे Posted: 07 Jan 2021 05:22 PM PST नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सह राज्य के चारों स्मार्ट सिटी के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दो माह में राज्य के सभी चारों स्मार्ट सिटी के अंदर 70 फीसदी कार्य शुरू करने का लक्ष्य तय किया है। वहीं चार माह में स्मार्ट सिटी के 100 फीसदी कार्य मूर्त रूप में दिखायी देने की बात कही है। पटना स्मार्ट सिटी में दस दिनों के अंदर सीईओ (मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी) के पद पर नियुक्ति का निर्णय लिया गया है। पिछले तीन दिनों के अंदर पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड, बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी लिमिटेड ओर मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बैठकों में आनंद किशोर ने अधिकारियों को दो माह के अंदर 70 फीसदी काम शुरू करने का निर्देश दिया है। गुरुवार को सचिवालय में नगर विकास एवं आवास विभाग के सभागार में मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बैठक हुई जिसमें आनंद किशोर ने अधिकारियों को छह माह के अंदर मुजफ्फरपुर को 94 वें रैंक से टॉप 50 स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल करने का लक्ष्य तय कर काम करने को कहा। मुजफ्फरपुर के लिए अन्य निर्देश
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/in-two-months-70-percent-work-of-all-four-smart-cities-of-the-state-will-start-128099890.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| पटना सबसे गर्म, शुष्क हुआ मौसम, बढ़ेगी ठंड; रात के तापमान में होगी गिरावट Posted: 07 Jan 2021 05:22 PM PST पटना सहित बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार चार दिनों से आसमान पर बादल छाए हुए थे। इसके साथ ही निम्न हवा का दबाव सक्रिय था। इससे चार दिनों के अंदर अधिकतम तापमान में चार डिग्री तो न्यूनतम में 8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। इसकी वजह से गुरुवार को बिहार के 38 जिलों में पटना सबसे गर्म रहा। अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के सभी हिस्सों में मौसम शुष्क है। इसके साथ उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिससे जम्मू-काश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लगातार बर्फबारी हो रही है। इससे बर्फीली हवाएं दिल्ली, उत्तर प्रदेश होते हुए बिहार में प्रवेश कर रही है। इसकी वजह से पटना सहित बिहार के सभी क्षेत्रों में दिन का तापमान स्थिर और रात के तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज होगी। हालांकि, 48 घंटे के दौरान आसमान पर हल्के बादल छाए रहेंगे। पटना में गुरुवार को अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री और न्यूनतम 14.4 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। शुक्रवार को पटना में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/patna-is-the-hottest-dry-season-will-increase-cold-night-temperature-will-fall-128100058.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| Posted: 07 Jan 2021 05:22 PM PST पटना में रहकर साइबर अपराधियों ने पेट्राेल पंप, एलपीजी एजेंसी देने की फर्जी वेबसाइट बनाकर मुंबई समेत देश के करीब 10 हजार लाेगाें काे 10 कराेड़ की चपत लगाई थी। इस मामले में मुंबई के साइबर थाना में एलपीजी की एजेंसी लेने में ठगी का शिकार हुए शख्स ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उनसे 3.50 लाख की ठगी की गई थी। मुंबई की साइबर सेल व क्राइम ब्रांच की टीम ने इन वेबसाइट की जांच शुरू की। उसके बाद इनके आईपी एड्रेस के आधार पर तीन दिन पहले पटना में छापेमारी कर एक महिला समेत छह काे गिरफ्तार कर लिया। पटना के विभिन्न इलाकाें से गिरफ्तार इन छह साइबर अपराधियाें में एक आईटी इंजीनियर है, जबकि तीन ग्रेजुएट और दाे इंटर पास है। इन लाेगाें के पास से पुलिस ने एक लाख नकद, लैपटाॅप व छह माेबाइल जब्त किए हैं। गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस इन सबाें काे यहां से ले गई। इन शातिराें के तार बंगाल से भी जुड़े हैं। मुंबई पुलिस ने मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस इन साइबर अपराधियों का खुलासा कर दिया पर पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें इस मामले में मुंबई पुलिस की छापेमारी व गिरफ्तारी की बाबत काेई जानकारी नहीं है। रकम आने के बाद दूसरे के खाते में डाल देते थे Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/cyber-criminals-will-bring-10-thousand-to-give-petrail-pump-lpg-agency-10-lakhs-128099656.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| नीतीश बोले- बन रहे तालाबों की देखरेख अब जीविका दीदियां करेंगी Posted: 07 Jan 2021 05:22 PM PST मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत बड़ी संख्या में तालाबों का निर्माण व जीर्णोद्धार हो रहा है। इसकी देखभाल की जिम्मेवारी जीविका समूहों को सौंपी जाएगी। नीतीश, गुरुवार को गंगा प्रसाद उत्क्रमित उच्च विद्यालय (दमगाड़ा, पूर्णिया) में जीविका (ग्रामीण विकास विभाग) द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा-'स्कूली बच्चों की पोशाक की तरह जीविका दीदियां, अस्पतालों की बेडशीट भी बनाएं। इस काम में सरकार उनको पूरी मदद करेगी।' मुख्यमंत्री ने कहा-मेरा लक्ष्य समाज को आगे बढ़ाना है। यह तभी संभव होगा, जब पुरुषों के साथ महिलाओं की भी विकास में भूमिका होगी। सरकारी स्कूलों की लड़कियों के लिए पोशाक और साइकिल योजना शुरू है। पहले बाहर से कपड़ा आता था, हमने कहा कि पोशाक के लिए जीविका समूहों के माध्यम से स्थानीय स्तर पर पोशाक उपलब्ध हो, ताकि राज्य का पैसा बाहर जाने से बचे। सभी जिला अस्पतालों में दीदी की रसोई शुरू हो रही है। जीविका समूहों द्वारा बेडशीट की उपलब्धता सुनिश्चित हो। इसके लिए जीविका समूहों को राज्य सरकार हरसंभव मदद करेगी। राज्य की माली हालत में सुधार के पीछे महिलाओं की बड़ी भूमिका जीविका समूह से गरीब घरों की महिलाएं जुड़कर कर रहीं काम Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/nitish-said-now-the-livelihoods-will-take-care-of-the-ponds-being-built-128099684.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| 60 हजार टन का टारगेट, अब तक 13 हजार ही खरीदे राेज औसतन दाे हजार टन धान खरीदना बड़ी चुनाैती Posted: 07 Jan 2021 04:22 PM PST जिले में जिस गति से धान की खरीद हाे रही है, ऐसे में टारगेट का 50 फीसदी भी पूरा करना विभाग के लिए चुनाैती बन गई है। जबकि डीएम ने इसे प्राथमिकता बताया है। धान खरीद की समय सीमा 31 मार्च से घटाकर 31 जनवरी कर दी गई है। ऐसे में अब महज 24 दिन शेष बचे हैं। 60 हजार टन धान खरीद के टारगेट में से केवल 13 हजार टन की ही खरीद हाे सकी है। शेष दिनाें में राेज औसतन दाे हजार टन खरीद करने के बाद ही टारगेट पूरा हाे पाएगा। लेकिन अभी राेज 500 टन भी खरीद नहीं हाे पा रही है। ऐसे में अफसराें की परेशानी और बढ़ गई है। इसकाे लेकर सहकारिता विभाग की ओर से लगातार प्रखंड स्तर के पदाधिकारियाें काे आदेश-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। साथ ही धान खरीद के लक्ष्य काे कम करने के लिए विभाग काे पत्र भेजा गया है। 40 हजार टन लक्ष्य तय करने के लिए विभाग काे पत्र जगदीशपुर के कतरनी धान की बिक्री पैक्साें के माध्यम से नहीं होती है। पीरपैंती की 12 पंचायताें में धान का उत्पादन नहीं के बराबर हाेता है। वहां मक्का व गन्ने की खेती की जाती है। इसलिए 60 हजार टन से लक्ष्य कम करके 40 हजार टन किया जाए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/target-of-60-thousand-tons-so-far-only-13-thousand-buys-have-been-purchased-on-average-buying-a-thousand-tons-of-paddy-is-a-big-choice-128100705.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| सदर अस्पताल में डिलीवरी के दाैरान महिला की हालत नाजुक, रेफर, मायागंज में दूसरे बच्चे की माैत Posted: 07 Jan 2021 04:22 PM PST सदर अस्पताल में गुरुवार काे बूढ़ानाथ की साेनम देवी के जुड़वां बच्चे की डिलीवरी में हुई देरी के चलते एक बच्चे की बाद में माैत हाे गयी। परिजनाें का आराेप है कि एक बच्चे की डिलीवरी सामान्य प्रसव से हाे गयी पर दूसरे में दिक्कत हुई ताे ऑपरेशन करने के बजाय खून की कमी बताकर डाॅक्टराें ने उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। इसमें डेढ़ घंटे लग गए। मायागंज में साेनम की ताे जान बच गयी, लेकिन बच्चे की माैत हाे गयी। साेनम के पति बंटी गुप्ता ने बताया कि गुरुवार की सुबह नाै बजे पत्नी काे अस्पताल लाए। 10.22 में उसकी सामान्य तरीके से डिलीवरी हुई। अस्पताल प्रभारी डाॅ. एके मंडल से आरजू मिन्नत करने के बाद एंबुलेंस मिली। सिविल सर्जन डाॅ. विजय कुमार सिंह का कहना है कि महिला की स्थिति नाजुक थी। डाॅक्टर की गलती नहीं है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/woman-in-critical-condition-during-delivery-at-sadar-hospital-128100682.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| दरवाजे पर खड़े होकर बारात देख रहे ग्रामीणों पर बमबाजी, पांच लोग जख्मी Posted: 07 Jan 2021 04:22 PM PST लोदीपुर के तहबलपुर गांव में गुरुवार रात 10 बजे दरवाजे पर खड़े होकर बारात देख रहे ग्रामीणों पर बमबाजी की गई। इसमें एक ही परिवार को 5 लोग जख्मी हो गए। घायलों में राजीव कुमार, उनकी पत्नी जूली कुमारी, 5 साल का बेटा रंजन कुमार, मां सहेली देवी और चाची शीला देवी शामिल हैं। सहेली और शीला देवी को पैर में बम लगा है। जबकि बाकी को छींटे लगे हैं। लोदीपुर पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। सभी खतरे से बाहर हैं। घटना की जानकारी पाकर विधि-व्यवस्था डीएसपी नेसार अहमद शाह मौके पर पहुंच मामले की जांच की। घटनास्थल से बम के अवशेष भी मिले हैं। देर रात अस्पताल पहुंच डीएसपी ने घायलों का बयान लिया। पुलिस ने बम फेंकने वाले एक बाराती को चिह्नित कर लिया है, जो हाल में छेड़खानी के मामले में जेल से बाहर आया है। वह बगल के जगतपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस उसके नाम का खुलासा नहीं कर रही है। लेकिन ग्रामीणों के अनुसार बम फेंकने वाले उक्त बाराती का नाम फैयाज है। ग्रामीणों ने उसकी तस्वीर भी पुलिस को उपलब्ध कराई है। एक बम नाले में गिर गया ताे दूसरा फेंका इसी दौरान बारात में शामिल एक युवक ने हमलोगों की ओर बम फेंक दिया। युवक ने दो बम फेंके, लेकिन एक नाले में गिर गया था, इस कारण विस्फोट नहीं हुआ तो दोबारा बमबाजी की। मौके पर पहुंचे डीएसपी ने तहबलपुर गांव की उस शादी में भी जाकर जांच की, जहां बारात लगने वाली थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/bombing-of-villagers-watching-the-procession-standing-at-the-door-five-people-injured-128100673.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| हत्याकांडों में फरार आरोपियाें की गिरफ्तारी के लिए चलेगा अभियान, डीआईजी राेज लेंगे रिपाेर्ट Posted: 07 Jan 2021 04:22 PM PST भागलपुर रेंज के 3 जिलाें-भागलपुर, बांका और नवगछिया में हत्याकांडों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और अभियुक्त बनाने के बिंदु पर निर्णय लेने के लिए 15 दिन का अभियान शुरू हाेगा। डीआईजी सुजीत कुमार ने इसके लिए तीन जिलों के पुलिस कप्तान को निर्देश दिये हैं। अभियान को दो श्रेणियों में बांटा गया है। 15 दिन बाद डीआईजी इसकी समीक्षा करेंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/campaign-will-be-conducted-to-arrest-the-absconding-accused-in-the-killings-dig-rage-will-take-up-the-report-128100655.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| पत्नी से अनबन पर बिजली मिस्त्री ने लगाई फांसी, डेढ़ साल पहले पूर्णिया की लड़की से किया था प्रेम विवाह Posted: 07 Jan 2021 04:22 PM PST तिलकामांझी के जवारीपुर मोहल्ले में पत्नी से अनबन होने पर बुधवार रात एक बिजली मिस्त्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक राजा यादव (21) जवारीपुर काली स्थान के पास का रहने वाला था। गुरुवार सुबह में परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के पहुंचने से पहले परिजन फंदे से शव को उतार चुके थे। डेढ़ साल पहले ही राजा ने पूर्णिया निवासी युवती छोटी से अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था। मृतक के छोटे भाई गोलू ने बताया कि 3-4 माह से भाभी अपने मायके पूर्णिया में है। रात में भैया और भाभी में फोन पर लंबे समय तक किसी बात को लेकर अनबन हुई थी। इसके बाद भैया ने कमरे में बांस के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह में भैया जब देर तक नहीं जगे तो मां सुनैना देवी ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की। लेकिन वह भीतर से लॉक था। खिड़की से झांक कर देखा तो भीतर में राजा फंदे से बंधा हुआ था। इसके बाद अन्य परिजनों ने दरवाजा तोड़ कर उसकी लाश को नीचे उतारा और तिलकामांझी पुलिस को सूचना दी। मामले में परिजनों ने थाने में यूडी केस दर्ज कराया है। एक जनवरी को राजा को बेटा हुआ है। राजा की आत्महत्या की जानकारी जब परिजनों ने उसकी पत्नी काे दी ताे उसने केस में फंसाने की धमकी दी। पति की मौत की जानकारी पाकर वह भागलपुर भी नहीं आई। पूर्णिया में काम करने के दौरान हुआ था प्यार इसी दौरान पति-पत्नी में किसी बात को लेकर अनबन हुई थी। परिजनों ने बताया कि दाेनाें में किस बात को लेकर अनबन हुई, इसकी जानकारी नहीं है। परिजनाें काे यह भी पता नहीं है कि पूर्णिया में छाेटी का मायका कहां है। उससे केवल फाेन पर बात हाेती है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/electrician-hangs-his-wife-for-a-long-time-128100645.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| नाथनगर में ससुराल में पत्नी के अवैध संबंध का विरोध करने पर टेम्पो ड्राइवर की गोली मार हत्या Posted: 07 Jan 2021 04:22 PM PST कजरैली के कुमरथ चांय टोला में बुधवार देर रात टेम्पो ड्राइवर मिथुन यादव उर्फ सुमन (25) की ससुराल में सोए अवस्था में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मिथुन मूल रूप से रजौन के अजमल्ला गांव रहने वाला था। उसने 2016 में चांय टोला निवासी चिंतामन मंडल की बेटी परी से अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था। वह ससुराल में ही रहकर टेम्पो चलाता था। मृतक की मां रूबी देवी का आरोप है कि साजिश के तहत बहू परी देवी, समधी चिंतामन मंडल, छोटू यादव, पन्नू मंडल, राकेश मंडल व साजन मंडल ने मिथुन की गोली मारकर और सीने में सूई चुभाेकर हत्या कराई है। रूबी देवी बेटे की हत्या का कारण नहीं बता रही है। लेकिन परिजन दबी जुबान से कह रहे हैं कि परी का उसके प्रेमी छोटू से अवैध संबंध है। जिसका विरोध करने के कारण मिथुन की हत्या हुई है। पुलिस मृतक के ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। गुरुवार सुबह में वारदात की जानकारी पाकर मृतक के घर और ननिहाल तमौनी से सैकड़ों लोग कजरैली थाना पहुंच कर हंगामा करने लगे। परिजन मृतक की पत्नी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इस बात पर पुलिस की उनकी नोकझोंक भी हुई। हालांकि बाद में पुलिस के समझाने के बाद वे लोग शांत हुए। सिटी एएसपी पूरन झा ने भी मौके पर मामले की जांच की। खोजी कुत्ता और एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। मिथुन को एक तीन साल का बच्चा है। पत्नी गर्भवती भी है। इस कारण पुलिस ने उसे हिरासत में नहीं लिया। पहले तो ससुर ने पुलिस से कहा कि उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं है। लेकिन जब पुलिस ने दोबारा सख्ती से पूछताछ की तो कहा कि रात में जोरदार आवाज हुई थी। जगे तो पता चला कि किसी ने दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी है। छोटुवा ने पति की हत्या की है: परी Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/tempo-driver-shot-dead-for-protesting-illegal-relationship-of-wife-in-laws-in-nathanagar-128100612.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| जनवरी में ही मौसम पर चढ़ा बसंती रंग, दिन में चटख धूप, लेकिन शाम ढलते ही बढ़ने लगी ठंड Posted: 07 Jan 2021 04:22 PM PST जनवरी में ही मौसम का बसंती रंग गुरुवार को नजर आया। सुबह आसमान रहा तो दिन में धूप चटख होती गई। दोपहर 12 बजते-बजते गर्मी इतनी बढ़ गई कि गर्म कपड़ों में बैठना मुश्किल हो गया। मौसम में आई इस तब्दीली ने अधिकतम तापमान औसत 22.6 डिग्री से 6 डिग्री अधिक 28.6 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि शाम में हल्के बादल आए। लेकिन रात तक आसमान फिर बार साफ हो गया। दिनभर मौसम का अंदाज बदलता रहा। तीखी धूप से लगातार तीसरे दिन शहर के अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई, लेकिन न्यूनतम पारा सामान्य 11.6 डिग्री से तीन डिग्री अधिक 14.6 डिग्री रहा। अभी दिन में रहेगी चटख धूप, रात में बढ़ेगी ठंड तीन दिन में बढ़ेगी शहर में ठंड Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/basanti-color-prevails-in-january-itself-bright-sunshine-in-daytime-but-cold-starts-increasing-in-evening-128100578.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग 3 घर खाक, तीन लाख का नुकसान Posted: 07 Jan 2021 04:22 PM PST रानीगंज थाना क्षेत्र हांसा पंचायत वार्ड संख्या-10 में बुधवार की देर रात आग लगने से एक ही परिवार के तीन घर जलकर राख हो गया। बिजली की शार्ट सर्किट होने से अगलगी की घटना की बात सामने आयी है। अगलगी की इस घटना में करीब तीन लाख रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगी कि घटना को लेकर पीड़ित सुनील राम ने बताया कि बुधवार की देर रात को घर में लगे बिजली के बोर्ड से अचानक धुंआ उठने लगा। देखते ही देखते आग की तेज लपटों ने घर को अपनी चपेट में ले लिया। बिजली से आग लगने के कारण आसपास के लोग भयभीत होकर आग बुझाने से डर रहे थे। कुछ देर के बाद जब विभाग को सूचना देकर बिजली काटी गयी इसके बाद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निपीड़ित ने बताया कि घर में रखे तीस हजार रुपये नगद के अलावे धान, चावल, कपड़े,लकड़ी से बने फर्नीचर समेत कई कीमती सामान जलकर खाक हो गया। वहीं घटना को लेकर सीओ रमन कुमार सिंह ने बताया कि अगलगी की घटना की कोई जानकारी नहीं मिली है। जानकारी मिलने पर जांच कर उचित मुआवजा दिया जायेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/raniganj/news/lightning-short-circuit-fires-3-homes-loss-of-three-lakhs-128100569.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| Posted: 07 Jan 2021 04:22 PM PST स्पेशल पॉक्सो जज एवं एडीजे-6 रोहित शंकर की अदालत ने सवा साल पूर्व 10 साल की बच्ची से गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में मधुसूदनपुर थानेदार मिथिलेश कुमार की भूमिका पर सवाल उठाया है। कोर्ट ने कहा, चार आरोपी अब तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं। पिछली बार जब थानेदार को शोकॉज पूछा था तब उसने मात्र दो आरोपी के खिलाफ ही अरेस्ट वारंट के लिए प्रे किया। शेष दो आरोपियों पर कार्रवाई के लिए कोर्ट से गुजारिश भी नहीं की। इतना ही नहीं, कोर्ट ने केस डायरी अपडेट करने में थानेदार की चालाकी भी पकड़ी। शेष दो आरोपियों के बारे में थानेदार ने अपडेट केस डायरी में कोई जिक्र तक नहीं किया। ऐसे में कोर्ट ने पत्र लिखकर अब एसएसपी से केस की स्टेटस रिपोर्ट जमा करने को कहा है। उन्हाेंने पूछा, हत्या व गैंगरेप के आराेपी कहां हैं? मामले में शुक्रवार को सुनवाई होगी। इस केस में मृतका के आरोपी नाना अब तक जेल में बंद है। थानेदार की चालाकी एफआईआर में उजागर हुई है। कोर्ट ने समीक्षा में पाया कि आईओ ने पहले धारा 363 लगाई। छह माह बाद धारा 302 जोड़ी। फिर धारा 376 लगायी गयी और अंत में पॉक्सो की धारा लगाई। पिता ने थानेदार पर लगाया था पक्षपात का आरोप Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/the-court-questioned-the-role-of-madhusudanpur-thanedar-said-tell-ssp-where-are-the-four-murderers-after-the-gang-rape-of-the-girl-128100568.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| अररिया के तीन सरकारी अस्पताल में ड्राई रन आज Posted: 07 Jan 2021 04:22 PM PST कोरोना टीका के दूसरे चरण का ड्राइ रन शुक्रवार को होगा। जिले के तीन सरकारी चिकित्सा संस्थानों में कोरोना टीका के ड्राइ रन का आयोजन किया जायेगा। जिसमें अररिया सदर अस्पताल, फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल व जोकीहाट रेफरल अस्पताल का नाम शामिल है। ड्राइ रन की सफलता को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के माध्यम से गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग का आयोजन किया गया। जिसमें सीएस डॉ रूपनारायण कुमार, डीपीएम स्वास्थ्य रेहान असरफ, डिस्ट्रिक्ट एमएनई सभ्यशांची पंडित ने भाग लिया। मॉक ड्रिल की तर्ज पर होगा ड्राइ रन चिह्नित विशिष्ट समूह के लोगों टीकाकृत किया जाना है ड्राइ रन के माध्यम से पूर्व तैयारियों की होगी समीक्षा Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/araria/news/dry-run-in-three-government-hospitals-in-araria-today-128100558.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| घाेटाले में फंसे जिप के पूर्व नाजिर मामले में अब डीडीसी देंगे मंतव्य Posted: 07 Jan 2021 04:22 PM PST सृजन घाेटाले में फंसे जिला परिषद के पूर्व नाजिर राकेश कुमार पर विभागीय कार्यवाही चल रही है। इसकी सुनवाई जांच पदाधिकारी सह जिला लाेक शिकायत निवारण पदाधिकारी कर रहे हैं। लेकिन पूर्व नाजिर राकेश ने संचालन पदाधिकारी से तत्काल सुनवाई स्थगित करने का अनुराेध किया है। इसमें कहा है कि जिस तरह से अमरेंद्र यादव और राकेश झा पर सुनवाई स्थगित है, उनके भी मामले काे स्थगित रखें। कारण कि अभी वह भी जेल में है। इसके लिए डीएम से मंतव्य मांगा था। डीएम ने मंतव्य के लिए डीडीसी काे पत्र भेजा है। चूंकि जिप के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी डीडीसी हैं। इसलिए वे इस पर मंतव्य देंगे। इसके बाद आगे की सुनवाई होगी। बता दें कि जिप के पूर्व नाजिर राकेश कुमार पर वित्तीय अनियमितता का मामला है। सृजन घाेटाले में भी संलिप्तता मिली थी। वे बेउर जेल पटना में हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/ddc-will-now-give-advice-on-the-former-nazir-case-caught-in-ghatale-128100553.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| आज ड्राई रन, तीन अस्पताल पहुंचेगी डमी कोरोना वैक्सीन, 25-25 लोगों को लगेगी Posted: 07 Jan 2021 04:22 PM PST कोरोना की वैक्सीन भागलपुर में जल्द आएगी। इसकी तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को सदर अस्पताल, हुसैनाबाद पीएचसी व मंगलम हॉस्पिटल में ड्राय रन होगा। इसमें सब कुछ वैक्सीन लगने जैसा ही होगा..बस नहीं होगी तो वैक्सीन। इसकी नकल होगी। पूरे जिले की नजर कोरोना वैक्सीन पर है। ऐसे में जब वैक्सीन स्वास्थ्य अमले को मिलेगी, तब कोई दिक्कत न हो, इसलिए ड्राय रन हो रहा है। सदर अस्पताल में सीएस डॉ. विजय कुमार सिंह रहेंगे तो डीआईओ डाॅ. मनाेज चाैधरी हुसैनाबाद पीएचसी व डीपीएम माे. फैजान मंगलम हाॅस्पिटल में ड्राय रन के दाैरान रहेंगे। गुरुवार काे सीएस ने टीम के साथ सदर अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर का मुआयना कर दो टीमें उक्त दोनों अस्पतालों में भेजे। तीनों अस्पतालों में व्यवस्था देख शाम में अफसरों-कर्मचारियों को ड्राय रन की ट्रेनिंग दी। इस दौरान डीआईओ डाॅ. चाैधरी, डीपीएम माे. फैजान, अस्पताल प्रभारी डाॅ. एके मंडल, हेल्थ मैनेजर जावेद मंजूर करीमी, यूनिसेफ व डबल्यूएचओ की टीम भी माैजूद थी। बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल में ड्राय रन में डीएम भी रहेंगे। इधर, देर शाम स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने वीसी से तैयारी की जानकारी ली है। उप-नगर आयुक्त प्रफुल्लचंद्र यादव से भी कहा, कि निगम के 1300 कर्मचारियाें की सूची बनाएं। दूसरे चरण में उक्त कर्मचारियों को वैक्सीन लगेगी। क्या है ड्राई रन इस तरह लगेगी आपको वैक्सीन
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/dry-run-today-dummy-corona-vaccine-to-reach-three-hospitals-25-25-people-to-be-engaged-128100544.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| सवारी गाड़ी को ट्रक ने पीछे से मारा ठोकर, पांच घायल Posted: 07 Jan 2021 04:22 PM PST अररिया-फारबिसगंज फोरलेन सड़क पर राष्ट्रीय उच्च मार्ग 57 पर बुर्जा मानिकपुर के समीप गुरुवार की अहले सुबह घने कोहरे के कारण टाटा सवारी गाड़ी को पीछे से ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। सवारी पर सवार महिला सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार फारबिसगंज प्रखंड के अम्हारा निवासी हीरा पंडित की गाड़ी सवारी लेकर मनिहारी जा रहा था। इसी क्रम में अचानक पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने ठोक दिया। ठोकर लगते ही सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार फारबिसगंज गोढियारे निवासी मो. मोजेबुल सहित पांच घायल हो गए। जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां मोजेबुल को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/araria/news/truck-hits-the-passenger-car-from-behind-five-injured-128100529.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| Posted: 07 Jan 2021 04:22 PM PST भाेपाल में 16-18 जनवरी काे हाेने वाले कयाकिंग व केनाेइंग के राष्ट्रीय प्रतियाेगिता के लिए बिहार से दाे खिलाड़ियाें का चयन किया गया है। बिहार कयाकिंग एंड केनाइंग एसाेसिएशन के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि जूनियर लेवल के लिए विशाल कुमार और अर्जुन सिंह का चयन किया गया। दोनों का चयन सी इवेंट 15 किमी के लिए किया गया है। चयन प्रतियोगिता के लिए भैरवा तालाब में सभी खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया। चयनकर्ता के रूप में रामचंद्र यादव, उपेंद्र यादव, उमेश पासवान और रविकांत थे। राष्ट्रीय स्तर पर भी पहुंची है भागलपुर के खिलाड़ियों की धमक... 2013 में बिहार में कयाकिंग केनोइंग संघ की स्थापना हुई थी। भैरवा तालाब में कयाकिंग-केनोइंग का प्रशिक्षण चलता रहा है। रोज 20-25 खिलाड़ियों काे यहां प्रशिक्षण दिया जाता है। इस खेल को 2016 में टीएमबीयू ने अपने खेल कैलेंडर में भी शामिल किया था। राष्ट्रीय विश्विविद्यालय प्रतियोगिता में टीएमबीयू की कयाकिंग टीम फाइनल तक पहुंच चुकी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/two-players-of-kayaking-and-canoeing-will-go-to-bhopal-national-competition-will-be-held-in-bhopal-for-three-days-from-january-16-128100506.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर साइबर अपराधियों ने की 47 हजार की निकासी Posted: 07 Jan 2021 04:22 PM PST बैंक खाता से रुपए की निकासी के लिए शहर के सुभाष चौक स्थित एटीएम गए बीमा अभिकर्ता के भतीजा को साइबर अपराधियों ने मदद के नाम पर कार्ड की हेराफेरी कर सैंतालीस हजार रुपये की अवैध निकासी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस बावत कुर्साकांटा थानांतर्गत भोड़हा निवासी कलानंद मंडल पिता स्व.मानिक लाल मंडल के द्वारा फारबिसगंज थाना में आवेदन दिया गया है। जिसमे उन्होंने कहा है कि वे अपने भतीजा विपिन कुमार को बैंक खाता से रुपए निकासी के लिए फारबिसगंज भेजा। स्थानीय सुभाष चौक के समीप एटीएम से बैलेंस चेक करने के बाद रुपये निकासी करने का प्रयास किया गया। मगर इसी बीच हाथ से एटीएम कार्ड नीचे गिर गया। जहां पीछे खड़े एक अज्ञात युवक के द्वारा कार्ड उठा कर दिया गया। पीड़ित ने आवेदन में कहा है कि रुपये की निकासी नही होने के बाद मेरा भतीजा मोबाइल पर इसकी जानकारी दी। मगर इसी बीच कुछ समय बाद मेरे मोबाइल पर रुपये निकासी को लेकर मैसेज आने लगा। जिसके बाद आनन-फानन में पीड़ित ने बीमा कार्यालय में अपने भतीजा से मामले की पूरी जानकारी प्राप्त किया। जिसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थानीय शाखा पहुंचकर बैंक कर्मी से बातचीत करते हुए अपना पासबुक एवं एटीएम कार्ड दिखाया। जहां बैंक कर्मी ने एटीएम कार्ड की हेराफेरी की जानकारी दी। एटीएम शाखा के किसी जय कुमार केसरी के नाम से होने की बात कही। मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष एनके यादवेंदु ने आवेदन के आलोक में जांच कर कारवाई शुरू किये जाने की बात कही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/forbesganj/news/cyber-criminals-withdraw-47-thousand-by-tampering-with-atm-card-128100486.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| आज 08 - जनवरी - 2021, शुक्रवार को क्या है आप की राशी में विशेष ? Posted: 07 Jan 2021 06:33 AM PST आज 08 - जनवरी - 2021, शुक्रवार को क्या है आप की राशी में विशेष ? दैनिक पंचांग एवं राशिफल - सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन जाने प्रशिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. प्रेम सागर पाण्डेय से श्री गणेशाय नम: दैनिक पंचांग 08 - जनवरी - 2021, शुक्रवार पंचांग तिथि दशमी रात्रि 08:21:36 नक्षत्र स्वाति दिन 12:57:12 करण : वणिज 10:52:15 विष्टि 21:42:31 पक्ष कृष्ण योग धृति 18:09:43 वार शुक्रवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ सूर्योदय 06:45:30 चन्द्रोदय 27:02:00 चन्द्र राशि तुला - 30:58:27 तक सूर्यास्त 05:15:25 चन्द्रास्त 13:26:59 ऋतु शिशिर हिन्दू मास एवं वर्ष शक सम्वत 1942 शार्वरी कलि सम्वत 5122 दिन काल 10:25:14 विक्रम सम्वत 2077 मास अमांत मार्गशीर्ष मास पूर्णिमांत पौष शुभ और अशुभ समय शुभ समय :- अभिजित 12:06:57 - 12:48:38 अशुभ समय :- दुष्टमुहूर्त : 09:20:13 - 10:01:54 12:48:38 - 13:30:19 कंटक 13:30:19 - 14:12:00 यमघण्ट 16:17:03 - 16:58:44 राहु काल 11:09:38 - 12:27:47 कुलिक 09:20:13 - 10:01:54 कालवेला या अर्द्धयाम 14:53:41 - 15:35:22 यमगण्ड 15:04:06 - 16:22:15 गुलिक काल 08:33:20 - 09:51:29 दिशा शूल पश्चिम चन्द्रबल और ताराबल
आज का दैनिक राशिफल 08 - जनवरी - 2021, शुक्रवार
पं. प्रेम सागर पाण्डेय् ,नक्षत्र ज्योतिष वास्तु अनुसंधान केन्द्र ,नि:शुल्क परामर्श - रविवार , दूरभाष 9122608219 / 9835654844 दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com |
| You are subscribed to email updates from दिव्य रश्मि समाचार (Divya Rashmi "News For Every One"). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |


















