तहकीकात न्यूज़ - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 15, 2021

तहकीकात न्यूज़

तहकीकात न्यूज़


खेल से होता है सहयोगात्मक विकास - जितेंद्र सिंह

Posted: 14 Jan 2021 09:37 PM PST

कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर

खेल से होता है सहयोगात्मक विकास - जितेंद्र सिंह 
 
गोरखपुर। चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र के रामनगर करजहां में ,करजहां प्रीमियर लीग 2021 के उद्घाटन मैच में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र सिंह ने फीता काट कर नाइट मैच का उद्घाटन करते हुए कहा कि खेल से खिलाड़ियों के अंदर सहयोगात्मक भावनाओं का विकास होता है जो कि इस दौर में अपने देश ,गांव के लिए नितांत आवश्यक है । 
करजहां प्रीमियर लीग 2021, में कुल 32 टीमें प्रतिभाग कर रही है जिसमें उद्घाटन का पहला मैच रामपुर केरवानी क्रिकेट क्लब और शेखान क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। रामपुर किरवानी की टीम टॉस जीतकर सबसे पहले फील्डिंग करने  का निर्णय लिया शेखान की टीम 8 ओवर के मैच में 55 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जवाब में रामपुर केरवानी की टीम बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी जिसने एक विकेट गिराकर सात ओवर में 56 रन बनाकर जीत हासिल की जिसमें इंद्रजीत अकेले अपने टीम के सहयोग के लिए 26 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए। इस दौरान श्यामदेव निषाद , रामाशंकर सिंह ,राजेश निषाद ,डॉ जाकिर हुसैन ,राजू सिंह, धनंजय यादव, संजय ,चदन सिंह  सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

लापरवाही:अस्पताल के गेट पर बच्चे को जन्म दे प्रसूता डेढ़ घंटे तक वहीं पड़ी रही

Posted: 14 Jan 2021 05:21 PM PST

पुनीत मिश्रा फर्रूखाबाद

लापरवाही:अस्पताल के गेट पर बच्चे को जन्म दे प्रसूता डेढ़ घंटे तक वहीं पड़ी रही

फर्रुखाबाद स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आयी है। एंबुलेंस का कई घंटे इंतजार करने के बाद भी एंबुलेंस घर पर नहीं पहुंची तो पीड़ित अपनी भाभी को मोटरसाइकिल से लेकर अस्पताल पर पहुँचता  है प्रसूता ने अस्पताल के गेट पर बच्चे को जन्म दे दिया। डेढ़ घंटे तक अस्पताल के गेट पर ही प्रसूता पड़ी रही। बाद में महिला और उसके बच्चे को अस्पताल में भर्ती किया गया। अस्पताल में जच्चा बच्चा दोनों की हालत सही है। जानकारी के अनुसार नारायणपुर गढ़िया की रहने वाली रुचि देवी को प्रसव पीड़ा होने लगी उसके देवर दीपक ने  एंबुलेंस के लिए 102 और 108 पर कई बार फोन किया फोन रिसीव होने के बाद उसे 10 मिनट में एंबुलेंस पहुंचने की बात कही गई लेकिन दो घंटे तक एंबुलेंस नहीं पहुंची ।  जब रूचि की हालत ज्यादा खराब होने लगी तो उसे दीपक और गांव की आशा बहू के साथ बाइक से सीएचसी लेकर पहुंचे  अपनी मोटरसाइकिल से कमालगंज सीएससी अस्पताल लेकर पहुंचा था। पीड़ा अधिक होने पर पर अस्पताल के गेट पर डिलीवरी हो गई। रूचि ने एक लड़के को जन्म दिया। डेढ़ घंटे तक अस्पताल के गेट पर ही प्रसूता पड़ी रही। बाद में महिला और उसके बच्चे को अस्पताल में भर्ती किया गया। अस्पताल में जच्चा बच्चा दोनों की हालत सही है।

क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पहुँचकर दोनों टीम के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। : ललन कुमार

Posted: 14 Jan 2021 07:35 AM PST

क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पहुँचकर दोनों टीम के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। : ललन कुमार

हार हमें शिक्षा देती है। इस शिक्षा को जो आत्मसात करता है वही आगे विजयी होता है। : ललन कुमार

स्वस्थ जीवन के लिए युवाओं को अपना खेल जारी रखना चाहिए। : ललन कुमार
स्वतंत्रा सेनानियों ने हमें हमारे जीवन का सबसे बड़ा तोहफा दिया है। : ललन कुमार


लखनऊ/बक्शी का तालाब, 14 जनवरी 2021|* उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक *ललन कुमार* ने संगठन सृजन अभियान के तहत आज #बक्शी_का_तालाब (169) विधानसभा के कठवारा, मंझोरिया एवं रायपुर राजा का दौरा किया।
ग्राम मंझोरिया में श्री रामानंद यादव 'नंदी' जी के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में ललन कुमार मुख्य अतिथि के रूप में गए जहाँ उन्हें आयोजकों द्वारा सम्मानित किया गया। फाइनल मैच में मंझोरिया एवं मामपुर बाना के मध्य हुए इस रोमांचक मैच में मंझोरिया ने जीत हासिल की। पुरूस्कार वितरण समारोह में विजेता एवं उपविजेता टीम के साथ सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। पिछले 11 वर्षों से आयोजित हो रहे इस क्रिकेट टूर्नामेंट में पहली बार टीम मंझोरिया ने जीत हासिल की। 
समापन कार्यक्रम के दौरान ललन कुमार ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि : "हार जीत तो प्रकृति का नियम है। हार हमें शिक्षा देती है। इस शिक्षा को जो आत्मसात करता है वही आगे विजयी होता है। स्वस्थ जीवन के लिए युवाओं को अपना खेल जारी रखना चाहिए। 

ग्राम रायपुर राजा में स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्यामलाल यादव जी के पोते श्री सोनू यादव जी, स्व. जंगी सिंह जी के सुपुत्र श्री राम चेत सिंह जी एवं वरिष्ठ काँग्रेस सदस्य श्री महिपाल यादव जी को ललन कुमार ने सम्मानित किया। ललन कुमार ने कहा कि – "स्वतंत्रा सेनानियों ने हमें हमारे जीवन का सबसे बड़ा तोहफा दिया है। इस आजादी को बनाए रखना हमारा धर्म है।"

प्रत्युष गुप्ता

BALRAMPUR आरपीएल प्रीमियम लीग का हुआ भव्य उदघाटन कई टीमें करेंगी प्रतिभाग

Posted: 14 Jan 2021 07:32 AM PST

बलरामपुर से ब्यूरो की रिपोर्ट

आरपीएल प्रीमियम लीग का हुआ भव्य उदघाटन कई टीमें करेंगी प्रतिभाग



बलरामपुर रेहरा बाजार।  स्थानीय विकास खण्ड के बी0 पी0 एस इण्टर कालेज खेल मैदान पर गुरुवार से आयोजित किए जा रहे बारह दिवसीय मण्डल स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फीता काटकर व गेद हिट कर मुख्य अतिथि पंकज सिंह ने उदघाटन किया।वही कार्यक्रम में पधारे विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य सुरेन्द्र नाथ दूबे,सीबी सिंह,दिनेश सिंह,अवधेश पाण्डेय,राघवेंद्र यादव उर्फ नान्हू यादव,पप्पू सिंह,मोनू सिंह ने भी फ़ीता काट कर कमेंट्री बॉक्स का उद्घाटन किया किया।इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे आयोजनो से ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभाओ को निखरने का मौका मिलता है।उन्होंने कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ्य होता है और स्वस्थ्य शरीर मे स्वस्थय मतिष्क का निवास होता है।उदघाटन मैच ग्वालियर ग्रंट व बढ़या टीम के बीच बारह ओवरो का खेला गया।जिसमे बढया की टीम ने टाँस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।और निर्धारित 12 ओवरो मे मुजफ्फर 26 रन व शनि सिंह 24 रन के सहयोग से 12 ओवर की समाप्ति पर 119 रन का स्कोर खडा कर पायी।जिसमे 120 रन का पीछा करते हुए ग्वालियर ग्रंट की टीम के अरबिंद 59 रन व विक्रांत 23 रन के सहयोग से ग्वालियर ग्रंट की टीम ने 11.4 ओवर में 7 विकट के नुकसान पर 120 रन बनाकर मैच को अपने नाम किया और जीत दर्ज की।इस दौरान ग्वालियर ग्रंट टीम के खिलाडी अरबिंद को मैन आँफ दा मैच घोषित किया गया।मैच मे बढया टीम के खिलाडी दिग्विजय ने अपनी टीम के लिए 2 व दुर्गेश ने 2 विकट हासिल किया।और ग्वालियर ग्रंट के दीपू ने अपनी टीम के लिए 2 व अतीकुर्रहमान ने 3 विकेट हासिल किए।खेले गए मैच के अम्पायर रूपेश श्रीवास्तव व जय वर्मा उर्फ लल्ला रहे।कॉमेंटेटर शानू सिंह व स्कोरर कृष्णा प्रसाद रहे।इस अवसर पर अभिजीत सिंह,पप्पू सोनी,अनुराग सिंह,मन्टू सिंह,डॉ0 इमरान अहमद,संजय सिंह,शानू यादव,दुर्गविजय (राजा),शुभम सिंह,अमर प्रताप,अरविंद आदि मौजूद रहे।

GORAKHPUR मकर संक्रांति 'दान पर्व':कमलेश पासवान

Posted: 14 Jan 2021 04:59 AM PST

कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर

मकर संक्रांति 'दान पर्व':कमलेश  पासवान

बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान, बांसगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ विमलेश पासवान और चरगावां ब्लाक खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने मकर संक्रांति के अवसर पर गुरु गोरखनाथ मंदिर पहुंच कर खिचड़ी चढ़ाने के उपरांत ब्रह्मलीन मंहथ द्विग्विजय नाथ जी महाराज और पूर्व सांसद ब्रह्मलीन अवैध नाथ जी महाराज के समाधी स्थल पर माथा टेका। इसके पश्चात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी मुलाकात की आशिर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर कमलेश पासवान ने कहा कि मकर संक्रांति 'दान पर्व' व शुभ कार्यों की होती है शुरुआत । जो भारत, नेपाल में बड़े श्रद्धा उल्लास से मनाया जाता है। यह जानकारी सांसद मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव ने दी।

GORAKHPUR लोकल कलाकारों की प्रतिभा को प्लेटफार्म देगा मिनी लाइव ऐप : रवि किशन

Posted: 14 Jan 2021 04:03 AM PST

कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर

लोकल कलाकारों की प्रतिभा को प्लेटफार्म देगा मिनी लाइव ऐप : रवि किशन 

-पूर्वांचल  के युवाओं ने बनाया 'मिनी लाइव एप', आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर  लोकल को कर रहे सपोर्ट 





गोरखपुर,14 जनवरी । गोरखपुर  के सांसद रवि किशन ने गुरुवार को मकर संक्रांति के  अवसर पर  स्थानीय कलाकारों को प्लेटफार्म देने और आत्म निर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए  गोरखपुर  के युवाओं द्वारा तैयार मिनी लाइव ऐप को लांच किया। सांसद  और फिल्म स्टार रवि इस ऐप के ब्रांड एम्बेसडर भी है।

 इस अवसर पर सांसद रवि किशन ने कहा कि मिनी लाइव ऐप स्थानीय और क्षेत्रीय कलकारो को एक प्लेटफार्म   देगा।बहुत से कलाकारों की प्रतिभा पूरे देश के सामने आएगी।इससे कलाकारों को रोजगार भी मिलेगा।उनकी पहचान बनेगी ।

 सांसद ने  कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री  मोदी के नेतृत्व में आत्म  निर्भर भारत की ओर बढ़ रहा है।लोकल फार वोकल को बढ़ावा को बढ़ावा मिल रहा है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्थानीय व क्षेत्रीय कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है और हम सभी को भी स्थानीय कलाकारों,स्थानीय चीजो को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रेरित करते रहते है।आज पूज्य महराज जी की ही देन है कि गोरखपुर  महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को मौका मिला और उनकी प्रतिभा देखने लायक थी।ये कलाकार देश व विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनायेगे।विदेशिया नाटक और  चौरी चौरा पर आधारित फरवरी चार का इन कलकारो ने अद्धभुत मंचन किया।

"इसी लोकल फॉर वोकल ,आत्म निर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए मिनी लाइव ऐप को भी लांच किया गया है।"


मिनी ऐप के  फाउंडर बृजेश कश्यप ने बताया कि यह ऐप पूर्वांचल  के युवाओं ने बनाया है।इससे  आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर  लोकल को बढ़ावा मिलेगा।
'मिनी लाइव एप' के जरिए अब आप भी होंगे फेमस, इंफोटेंमेंट के साथ एंटरटेंमेंट का  तड़का   भी लगा सकेंगे।
इंडिया के हुनरमंदो को  अपना मंच, स्थानीय भाषाओं में बनाने के   साथ मिलेगा।चीनी एप से भरे एप बाज़ार में यंग इंडिया का यह अपना विडियो एप आपके 'हुनर' को एक वैश्विक पहचान देने के साथ ही आपको इंफोटेंमेंट से भी रूबरू कराने के लिए तैयार है।

BASTI रणबीर स्कूल पर हुआ खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम का आयोजन

Posted: 14 Jan 2021 03:55 AM PST

मोहित गुप्ता बस्ती रूधौली

रणबीर स्कूल पर हुआ खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम का आयोजन

बस्ती रुधौली।  गुरुवार को मकर संक्रांति के अवसर पर रणवीर सिंह फाउंडेशन की तरफ से रुधौली क्षेत्र के रणबीर इंटरनेशनल स्कूल पर पतंगबाजी एवं खिचड़ी सहभोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक लाल जी व कार्यक्रम संचालक चंद्र प्रकाश पांडेय ने विद्यालय के प्रबंधक शैलेंद्र सिंह रणवीर के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ध्वज को प्रणाम करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक शैलेंद्र सिंह रणबीर ने कहा कि सहभोज महज लोगों को भोजन कराने का कार्यक्रम नहीं बल्कि इसी बहाने शुभचिंतकों व आसपास के लोगों से मिलने व उनके सुख-दुख के बारे में जानकारी लेने का एक माध्यम है। ऐसे कार्यक्रमों से भाईचारे की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलता है और लोगों से आपसी संबंध और मजबूत होते हैं। इस दौरान आसपास के लगभग सैकड़ों लोगों ने विद्यालय की खिचड़ी सहयोग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक आनंद उपाध्याय, प्रधानाचार्य संतोष उपाध्याय, सहनिदेशक माधवेन्द्र द्विवेदी के साथ पूर्णिमा शर्मा, सोमदत्त, संदीप कुमार, विधायक प्रतिनिधि राजू पांडेय, जितेंद्र भाटिया, आजाद शर्मा, आदित्य दुबे, राजकुमार सोनी, सुजीत सोनी, रवि जायसवाल, शिवम सिंह, अनुज सिंह, विवेक सिंह, अभिजीत सिंह, उमाशंकर सिंह एवं क्षेत्र के अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

Pages