NATION WATCH - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 19, 2021

NATION WATCH

NATION WATCH


सिद्धार्थनगर --इटवा में एक छात्र का गला कटी लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

Posted: 19 Jan 2021 05:35 AM PST

  




संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर 

सिद्धार्थनगर जिले के इटवा थाना क्षेत्र में एक छात्र की गला कटी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली गई। मृतक छात्र की पहचान ढेबरुआ थाना क्षेत्र के पंचमोहनी गांव निवासी 16 वर्षीय विकास के रूप में हुई है । मृतक इटवा थाना क्षेत्र के माता प्रसाद इंटर कॉलेज में ग्यारहवीं का छात्र था और सोमवार शाम को घर से घूमने निकला था।मृतक विकास का शव इटवा थाना क्षेत्र के आईटीआई कॉलेज के एक कमरे में मंगलवार की सुबह 10:30 बजे मिला जब निर्माणाधीन भवन में मजदूर काम करने पहुंचे । गला कटी लाश देखकर वे अवाक रह गए और इसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी मौके पर पहुंची भारी भीड़ और पुलिस ने शव की शिनाख्त 16 वर्षीय विकास के रूप में की । मृतक विकास के रिश्तेदारों के अनुसार विकास सोमवार को परीक्षा देने इसी स्कूल में आया था और फिर शाम में घर से यह कहकर निकला कि वह घूमने जा रहा है। देर रात तक जब उसकी वापसी नहीं हुई तो घर वाले परेशान हो गए और रात भर रिश्तेदारों और अन्य परिचितों को फोन कर ढूंढते रहे। मंगलवार सुबह जब उन्हें शव मिलने की सूचना मिली और वह घटना स्थल पर आए तो विकास का शव देखकर अवाक रह गए|

मौके पर पहुंचे एसपी सिद्धार्थनगर ने कहा कि घटनास्थल पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम को लगा दिया गया है जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा और अपराधी उनकी पकड़ में होंगे।|

Post Bottom Ad

Pages