ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 22, 2021

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Godda News: अंतरराष्ट्रीय जल दिवस मनाया गया

Posted: 22 Mar 2021 11:06 PM PDT



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  जीवीटी-कृषि विज्ञान केंद्र, गोड्डा के सभागार में "अन्तर्राष्ट्रीय जल दिवस" मनाया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि गोड्डा नगर परिषद् के अध्यक्ष जितेन्द्र मंडल, विशिष्ट अतिथि सैदापुर पंचायत की मुखिया रीता देवी, जिला कृषि पदाधिकारी डाॅ0 रमेश चन्द्र सिन्हा, पशुपालन पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक, आत्मा, गोड्डा राकेश कुमार सिंह उपस्थित हुए। अतिथियों एवं किसानों का स्वागत वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डाॅ0 रविशंकर ने किया। नगर अध्यक्ष ने आह्वान किया कि हम सभी लोगों को अपने-अपने घरों के पानी को घर में ही संचय करना चाहिए तथा सड़क पर पानी नहीं बहने देना चाहिए। घर बनाते समय 30% क्षेत्रफल में जल संंरक्षण का उपाय करना चाहिए। उन्होंने नगर परिषद् द्वारा तालाबों का गहरीकरण की भी बात कही जो पूर्व को वर्षों में की गई है। मुखिया रीता देवी ने भी जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डाॅ0 रविशंकर ने किसानों को जल संरक्षण के लिए खेती में मल्चिंग, ड्रिप सिंचाई तथा स्प्रिंकलर विधि अपनाने पर बल दिया। सभी वक्ताओं ने वर्षा जल को जब भी हो, जहां भी हो, उसको संरक्षित करने पर बल दिया। सभी पदाधिकारियों, कर्मचारियों एवं किसानों ने जल संरक्षित करने का शपथ लिया। कार्यक्रम में कृष्णा मुर्मू, बाबूलाल मुर्मू, रानी हेम्ब्रम, इन्दुवती देवी, होपना बेसरा समेत 70 महिला-पुरूष किसान सम्मिलित हुए।



Thakurgangati News: ग्राम संगठन कार्यकारिणी की बैठक की गई

Posted: 22 Mar 2021 10:53 PM PDT





ग्राम समाचार, ठाकुरगंगटी ब्यूरो रिपोर्ट:-  ठाकुरगंगटी प्रखंड अंतर्गत चपरी पंचायत के चपरी ग्राम संगठन में एवं बनियाडीह पंचायत के चांद ग्राम संगठन का कार्यकारिणी समिति का बैठक किया गया। इस बैठक में ग्राम संगठन के लेखा जोखा, ऋण वितरण एवं ऋण वापसी, दीदी बाड़ी योजना के नए लाभुकों का रेकड़ खोलने एवं कार्य प्रगति की समीक्षा, बिरसा हरित ग्राम योजना, COVID -19 टीकाकरण में लाभुकों को ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवाने, ग्राम पंचायत विकास योजना, आजीविका कृषक मित्र एवं आजीविका पशु सखी के कार्यों  आदि पर चर्चा के उपरांत फुलबड़िया पंचायत में दीदी बाड़ी योजना का रेकड़ खोलने हेतु एक आवश्यक बैठक कर रेकड़ खोला गया। बैठक मे जेएसएलपीएस और प्रखंड कर्मी उपस्थित हुए। 


Mahagama News: महागामा में जल सहिया सम्मेलन किया गया

Posted: 22 Mar 2021 10:40 PM PDT



ग्राम समाचार, महागामा ब्यूरो रिपोर्ट:-   विश्व जल दिवस के अवसर पर प्रखंड स्तरीय जलसहिया सम्मेलन का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी महागामा की अध्यक्षता में किया गया। इस प्रखंड स्तरीय जलसहिया सम्मेलन में जल के महत्व व जल जीवन मिशन की जानकारी जिला समन्वयक (एनआरडीडब्ल्यूपी) द्वारा उपस्थित सभी जलसहिया को दी गयी। उक्त सम्मेलन में जल जांच हेतु प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रशिक्षण के उपरांत एफटीके किट जलसहिया को दिया गया। इस अवसर पर यूनिसेफ के विक्की ,रसायनज्ञ धीरेन कुमार व प्रखंड कर्मी उपस्थित रहे।



Godda News: 6 खाद्य प्रतिष्ठानों पर तंबाकू उत्पाद पर कार्रवाई की गई

Posted: 22 Mar 2021 10:32 PM PDT




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  कोटपा अधिनियम के तहत प्रतिबंधित पान मसाला की बिक्री और बिना लाइसेंस पान मसाला बेचने पर प्रतिबंध है। पान मसाला दुकानदारों को बिक्री के दौरान कई नियमों का पालन भी करना है। नगर परिषद क्षेत्र में पान मसाला या तंबाकू उत्पाद बेचने, रखने और निर्यात करने के लिए नगर परिषद से लाइसेंस लेना अनिवार्य किया गया है। अभिहित अधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिबंधित पान मसाला एवं तंबाकू उत्पाद पर कार्रवाई लगातार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जगह जगह पर लोगों के द्वारा तंबाकू का सेवन किया जा रहा है इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा कई बार सचेत किया गया है, लेकिन इसके बाद भी लोगों की लापरवाही दिख रही है जिसको जिला प्रशासन द्वारा बहुत सख्त तरीके से लेकर आवश्यक कदम उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज गोड्डा शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थलों के खाद्य प्रतिष्ठानों का गठित टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 06 खाद्य प्रतिष्ठानों से तंबाकू उत्पाद पर कार्रवाई की गई। कोटपा के तहत जुर्माना की राशि कुल एक हज़ार दो सौ रुपये जिला कुष्ट निवारण पदाधिकारी सह एन0सी0डी0 सेल नोडल पदाधिकारी के कार्यालय में जमा किया गया। इसके अतिरिक्त होली पर्व के मद्देनजर तीन मिठाई दुकानों से तीन मिठाई का सैंपल संग्रह किया गया है जिसे मिठाई की शुद्धता एवं गुणवत्ता की जांच हेतु लैब भेजा जाएगा।




Pathargama News: मारपीट का आरोपी गिरफ्तार

Posted: 22 Mar 2021 10:24 PM PDT




ग्राम समाचार, पथरगामा:-  थाना कांड संख्या 46/21 भादवि की धारा 147, 148, 149, 323, 325, 307, 504, 506 के फरार नामजद अभियुक्त सुरेश यादव पिता मेघी यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में गोड्डा भेज दिया गया| मालूम हो कि गत 20 मार्च को थाना क्षेत्र के सनातन गांव में अवैध बालू उत्खनन पर वर्चस्व कायम करने को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हुई थी, जिस पर दोनों पक्षों ने एक दसरे पर मुकदमा दर्ज कराया था| 

-:अमन राज, पथरगामा:-

Bhagalpur News:एडवांस इएनटी अस्पताल में एओआई भागलपुर शाखा की ओर से लाइव सर्जिकल कार्यशाला का आयोजन, निशुल्क किया गया मरीजों का इलाज

Posted: 22 Mar 2021 10:21 PM PDT


ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर के नाथनगर के चंपापुल के समीप स्थित एडवांस इएनटी अस्पताल में एओआई भागलपुर शाखा की ओर से लाइव सर्जिकल कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में बिहार व झारखंड से कई इएनटी विशेषज्ञ चिकित्सक एवं सर्जन शामिल हुए। इस दौरान चिकित्सकों ने विभिन्न प्रकार के सर्जिकल ऑपरेशन का लाइव प्रसारण अस्पताल में उपस्थित चिकित्सकों के बीच किया।

एडवांस इएनटी अस्पताल डॉ एचआइ फारूक ने बताया कि यह लाइव सर्जिकल ऑपेरशन भागलपुर के इतिहास में पहली बार चंपानगर स्थित इएनटी अस्पताल में आयोजित किया गया है। यह पल पूरे शहर के लिए यादगार रहेगा। इस लाइव वर्कशॉप में भागलपुर एओआइ के प्रेसिडेंट डॉ एसपी सिंह, चयनित प्रेसिडेंट एके ठाकुर, सेक्रेटरी डॉ संजीव कुमार ने भाग लेकर कई तरह के मेजर ऑपेरशन किया। ऑपरेशन में जीभ के नस की गांठ, इंडोस्कोपिक साइनस सर्जरी, पैरोटिड ट्यूमर, थाइराइड ट्यूमर, दूरबीन विधि से आंसू की थैली का ऑपेरशन, माइक्रोस्कोप से ताल की गांठ का ऑपरेशन आदि गंभीर बीमारियों का इलाज निःशुल्क किया गया। कार्यशाला में सर्जन डॉक्टरों में बिहारशरीफके अश्विनी कुमार वर्मा, पटना के संजीव कुमार, भागलपुर से एचआइ फारूक, एनेथेसिया के डॉ धनंजय कुमार, डॉशहजाद अख्तर आदि ने लाइव सर्जिकल वर्कशॉप को सफल बनाया। करीब 60 सामान्य रोग से ग्रसित लोगों को परामर्श दिया गया।

Bounsi News: भलजोर चेक पोस्ट पर ट्रक चालकों के द्वारा पुलिस पर किया गया पथराव

Posted: 22 Mar 2021 10:08 PM PDT

ग्राम समाचार बौंसी बांका। 

हंसडीहा भागलपुर स्टेट हाईवे पर भलजोर चेक पोस्ट के पास ट्रक चालकों के द्वारा पुलिस पर पथराव कर दिया गया। यह घटना सोमवार देर रात की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भलजोर चेक पोस्ट पर शाम होते ही ओवरलोडेड गिट्टी और बालू ट्रक के अलावा अन्य वाहनों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी। इसी क्रम में ओवरलोडेड वाहनों की जांच करने के लिए देर रात एसडीओ मनोज चौधरी चेक पोस्ट पर पहुंचे। चेकपोस्ट पर खड़े ओवरलोडेड ट्रक को पीछे करने का निर्देश देने लगे ओवरलोडेड गिट्टी और बालू लदे ट्रक के द्वारा जहां-तहां खड़ा कर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया था। जिस कारण बौंसी की ओर से जाने वाली वाहनों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई थी। मौके पर ट्रक चालकों को पूछने पर बताया कि, प्रशासन के द्वारा झारखंड की सीमा में प्रवेश करने वाले ओवरलोडेड वाहनों को पकड़ने का काम किया जा रहा था। इसी वजह से आक्रोशित 

ट्रक चालकों के द्वारा पथराव शुरू कर दिया गया। चेक पोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस कर्मियों ने उनको खदेड़ना शुरू कर दिया। इस घटना की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गई। जिसके बाद एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, खनन पदाधिकारी महेश्वर पासवान, डीटीओ, उत्पाद अधीक्षक अरुण मिश्रा, अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता, वीडियो पंकज कुमार, बौंसी थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, बाराहाट थानाध्यक्ष शंकर दयाल प्रभाकर, पंजवारा थाना की पुलिस के अलावा अन्य पुलिसकर्मियों को बुला लिया गया। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं दूसरी ओर एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि, मुख्य मार्ग से जाम हटाने का काम किया जा रहा था। जिस कारण ट्रक चालकों के द्वारा विरोध किया गया और पथराव शुरू कर दी गई है। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Bounsi News: आग लगने से 70000 मूल्य की संपत्ति जलकर हुई राख

Posted: 22 Mar 2021 09:20 PM PDT

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

बौंसी प्रखंड क्षेत्र स्थित जावड़ा गांव में लगभग ₹70000 के मूल्य की संपत्ति सोमवार की शाम जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार नित्यानंद चौधरी एवं जय राम चौधरी के पुआल के पुंज में आग लग गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि, करीब 3 बीघा की कटी हुई सरसों की फसल भी 

इसमें जलकर पूरी तरह राख हो गई। बताया जा रहा है कि, शायद फेंकी गई राख की चिंगारी या सिगरेट व बीड़ी के जले हुए टुकड़े से पुआल में आग लगी। देखते देखते आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया । घटना की जानकारी अबिलंब अंचल स्थित दमकल कर्मियों को दी गई। जिसके बाद दमकल कर्मी नवीन यादव, सुमन कुमार सिंह सहित अन्य के द्वारा बड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया। 

कुमार चंदन ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Godda News: गोड्डा में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया

Posted: 22 Mar 2021 06:36 PM PDT

 *सूचना भवन, गोड्डा*

====================

*जिला जनसम्पर्क कार्यालय*

====================

*प्रेस विज्ञप्ति संख्या-259*

*दिनांक :- 22/03/2021*

====================


*◆अगर घर से बाहर निकल रहे हैं, तो मास्क जरूर पहने अन्यथा होगी कार्रवाई*


*◆अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा के निदेशानुसार विभिन्न चौक – चौराहों पर कोविड समुचित व्यवहार संबंधित अनुपालन हेतु मास्क चेकिंग अभियान* 

===========================



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को प्रभावी बनाने की दिशा में विभिन्न चौक – चौराहों पर कोविड समुचित व्यवहार संबंधित अनुपालन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा श्री ऋतुराज के निदेशानुसार मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज ने कहा कि आज तीन व्यस्ततम चौक-चौराहों पर दंडाधिकारियों की उपस्थिति में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान आज कारगिल चौक, टाउन थाना, रौतारा चौक पर चलाया गया। उन्होंने कहा कि  मास्क लगाना तथा सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना ही कोरोना से बचाव का उपाय है। लोगों से बराबर मास्क लगाकर घर से निकलने तथा सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है। इसके बाद भी कुछ लोग बिना मास्क पहने बाजार में पहुंच जा रहे हैं। उन्होंने सभी आम जनों से अपील करते हुए कहा कि अगर घर से बाहर निकल रहे हैं, तो मास्क जरूर पहने, अन्यथा कार्रवाई होगी।


Chandan News: बिहार स्थापना दिवस की शुभ अवसर पर गरीब खैरा समाज को वासगित पर्चा दिया

Posted: 22 Mar 2021 10:34 AM PDT

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। 109 वां बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को चांदन प्रखण्ड मुख्यालय स्थित आई टी आई भवन सभागार कक्ष में चांदन अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य ने बिहार दिवस के अवसर पर चांदन प्रखण्ड के उत्तरी बार्णे पंचायत अंतर्गत जोगमारन के 18 भूमिहीन परिवार के बीच बासगीत पर्चा का वितरण किया । इस मौके पर प्रखण्ड प्रमुख रवीश कुमार ,बीडीओ दुर्गा शंकर एवं उत्तरी बारने पंचायत के वर्तमान मुखिया पप्पू दास के साथ चांदन अंचलाधिकारी प्रशांत 

शांडिल्य ने संयुक्त रूप से सभी लाभुकों को 3 डिसमिल बासगीत भूमि का पर्चा दिया। इस दौरान अपने सम्बोधन में प्रमुख रवीश कुमार ने भूमिहीन गरीब को बताया कि आप सभी को सरकार के द्वारा यह जमीन घर बनाने एवं उपज कर भरण पोषण के लिए दिया गया है, इसे बेचना नही है ।आने वाले समय मे आप लोगों को प्रधान मंत्री आवास मुहैया कराई जाएगी।जमीन रहेगा तभी मकान भी बना सकेंगे। इस दौरान बीडीओ दुर्गाशंकर ने बताया कि यह जमीन बेचना नही है, बहुत जल्द 

आप सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाना है। इसी क्रम में मौके से अंचलाधिकारी ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर सभी लाभुकों को नापी कराकर अति शीघ्र भूमि भी उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस मौके पर वासगित लाभुक में मनोज पुझार , चामु राय ,बबिता देवी,जागेश्वर राय, श्याम सुंदर राय,नन्दू राय ,पप्पू खैर, बन्टी पुझार,कुशमी देवी,गिरजा पुझार,कारु पुझार बजरंगी पुझार,शम्भू पुझार, मिथुन पुझार,अनिता देवी के साथ प्रखंड कार्यालय के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन,बांका।

Banka News: 25 मार्च को जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा देश के किसानों के समर्थन में किया जाएगा धरना प्रदर्शन

Posted: 22 Mar 2021 10:26 AM PDT

ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के मान्यनीय बिहार प्रभारी श्री भक्त चरण दास जी के निर्देशानुसार बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री मदन मोहन झा के पत्रांक 416/18-03-2021 के आलोक में सादर सूचित किया गया है कि, देश के किसानों के समर्थन में पार्टी की आवाज़ बुलंद करने हेतु दिनांक 25 मार्च को जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री संजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक दिवशीय धारणा का कार्यक्रम 

गाँधी आश्रम बाँका में आयोजित की जाएगी। जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्षसुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि, इस धरना-प्रदर्शन में सभी प्रखंड अध्यक्ष, जिला कार्यकारणी के सदस्य एवं सभी मोर्चा संगठनों के अध्यक्ष से अनुग्रह है, अधिक से अधिक कार्यकर्ताओ के साथ भाग लेकर धरना को सफल बनावे। साथ ही 5 अप्रैल को सभी प्रखंडों में भी प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में धारना कार्यक्रम को सफल बनाना है। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Bounsi News: बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री ने काजी कैरी गांव में स्थित मजार पर की चादर पोशी

Posted: 22 Mar 2021 10:12 AM PDT

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री जयंत राज कुशवाहा ने काजी कैरी गांव अवस्थित मजार पर सोमवार को चादर पोशी की। इस अवसर पर एक कार्यक्रम भी आयोजित की गई। इस अवसर पर ग्रामीणों ने मंत्री का स्वागत पुष्प की माला पहनाकर किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक जनार्दन मांझी सहित अन्य ने भी ग्रामीणों को संबोधित किया। कार्यक्रम के तहत मंत्री ने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा कि, पर्यटन स्थल के 

रूप में कैरी शरीफ को विकसित किया जाएगा। साथ ही मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने गांव में नदी पर पुल बनाने की मांग की। साथ ही मंत्री ने ग्रामीणों की समस्या को हल करने का प्रयास करने की बात कही। इसके उपरांत मंत्री का काफिला महादेव कैरी स्थित शिव मंदिर पहुंचा। जहां पर मंत्री ने अपना मत्था टेका एवं मंदिर के पुजारियों ने उन्हें पूजा अर्चना भी कराई। साथी मंदिर में हो रहे पूजा पाठ में भी शामिल हुए। 

पूजा पाठ के उपरांत मंत्री ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक जनार्दन मांझी, पूर्व जिला परिषद सदस्य कंचन साह, जिला परिषद सदस्य कल्पना भारती, द्वारिका प्रसाद मिश्र, ब्रजकिशोर सिंह, बंटी पाठक, पंकज कुमार, मोहम्मद गब्बर, पप्पू कापरी, गौरव चौधरी, देवाशीष पांडे सहित अन्य उपस्थित थे। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Godda News:- वर्षा जल का संरक्षण करें- उपायुक्त

Posted: 22 Mar 2021 10:01 AM PDT




ग्राम समाचार   गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  उपायुक्त भोर सिंह यादव ने विश्व जल दिवस को लेकर जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में जल की महत्ता और आवश्यक को देखते हुए हर घर में वर्षा जल संचयन तकनीक और सोख्ता का निर्माण महत्वपूर्ण है, ताकि गिरते भूजल स्तर को पुनः रिचार्ज किया जा सके। जल के बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। इसलिए पृथ्वी पर जीवन को बनाए रखने के लिए पानी का संरक्षण जरूरी है। इस हेतु वर्षा जल संचयन करना सबसे आसान व कारगर तरीका माना जाता है। ऐसे में आवश्यक है कि जल की एक-एक बूंद के महत्व के प्रति एक दूसरे को जागरूक करें और वर्षा जल संचयन को घरों में संग्रहित करने की व्यवस्था को सुदृढ़ करें। उपायुक्त ने कहा कि पृथ्वी का 71 प्रतिशत हिस्सा पानी से भरा हुआ है लेकिन स्वच्छ जल की बात करें तो उसका प्रतिशत बहुत ही कम है। कई सारे देश ऐसे हैं जहां के रहवासी गंदा पानी पीकर अपना जीवन काट रहे हैं। ऐसे में आवश्यक है कि जल का संरक्षण किया जाए ताकि हमारे साथ हमारे आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ पानी मिले। ज्ञात हो कि विश्व जल दिवस मनाने की अंतरराष्ट्रीय पहल ब्राजील में रियो डि जेनेरियो में 22 मार्च 1992 में आयोजित पर्यावरण तथा विकास का संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में की गई। साल 1993 में संयुक्त राष्ट्र ने अपने सामान्य सभा में निर्णय लेकर इस दिन को वार्षिक कार्यक्रम के रूप में मनाने का निर्णय लिया। दरअसल हर वर्ष विश्व जल दिवस के लिए एक थीम तय की जाती है। इस बार की थीम है 'जल संसाधनों पर जलवायु परिवर्तन का प्रभाव' यानी लोगों को यह जागरूक करना है कि, जलवायु परिवर्तन का किस तरह से जल संसाधनों पर प्रभाव पड़ रहा है। पिछले साल यानी विश्व जल दिवस 2019 की थीम थी, 'किसी को पीछे नहीं छोड़ना'। पानी हमारे जीवन का एक बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। पानी की आपूर्ति में परिवर्तन खाद्य सुरक्षा को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में जल संकट को खाद्य आपूर्ति से जोड़कर भी देखा जा सकता हैl


Rewari News : अखिल भारतीय गुर्जर महा सभा द्वारा गुर्जर दिवस मनाया गया

Posted: 22 Mar 2021 09:59 AM PDT

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : प्रदेश महामंत्री पटेल के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस पर पुष्प अर्पित करते हुए जिला अध्यक्ष रेवाड़ी मलखान तंवर, भरत टोंगर, यादराम बोकन, सतीश टोंगर, डॉ हरीश दायमा, विक्रम, सोमबीर, दिनेश तंवर, डॉ सतपाल, रामजस ठेकेदार व सर्व समाज मौजिज उपस्थित रहे. 



अखिल भारतीय गुर्जर महासभा प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह पटेल के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस पर पर पुष्प अर्पित करते हुए जिला अध्यक्ष रेवाड़ी मलखान तंवर, भरत टोंगर, यादराम बोकन,सतीश टोंगर,डॉ हरीश दायमा, विक्रम,सोमबीर, दिनेश तंवर, डॉ सतपाल, रामजस ठेकेदार व सर्व समाज मौजिज उपस्थित रहे. 

Bounsi News: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ने ऐतिहासिक मंदार पर्वत पर चल रहे निर्माणाधीन रोपवे के विद्युतीकरण के कार्यो का लिया जायजा

Posted: 22 Mar 2021 09:06 AM PDT

ग्राम समाचार बौसी बांका। 

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री बांका के लोकप्रिय विधायक रामनारायण मंडल ने ऐतिहासिक मंदार पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया। सर्वप्रथम उन्होंने मंदार की तराई स्थित पापणी सरोवर में बने लक्ष्मी नारायण मंदिर में मत्था टेका। उसके बाद मंदार पर चल रहे निर्माणाधीन रोपवे के विद्युतीकरण हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। मौके पर उपस्थित ऊर्जा विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रकाश झा ने मंत्री को आश्वासन देते हुए कहा कि 15 अप्रैल तक विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा। अप्रैल माह के अंत तक रोपवे चालू होने की बात कही गई। साथ ही पूर्व मंत्री ने मंदार में निर्माण करा रहे कंपनी के कर्मियों से भी बातचीत की और उन्हें निर्देश दिया कि, 

कार्य में तेजी लाएं। साथी ही बौंसी की भिन्न-भिन्न समस्याओं से पूर्व मंत्री को अवगत कराया गया। इसी क्रम में बौंसी की सबसे बड़ी समस्या बस स्टैंड पर महिला शौचालय का नहीं होने से महिला यात्रियों को परेशानियां होने के बारे में भी अवगत कराया गया। पूर्व मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि, महिला शौचालय का निर्माण होगा इसमें कुछ विलंब लगेगा। परंतु महिला शौचालय का निर्माण बौंसी बस स्टैंड पर अवश्य होगा। इसके अलावा मंदार पर्वत पर पानी की हो रही गंभीर समस्या को लेकर संबंधित मंत्री से बात करने की बात भी कही। इस मौके पर मुख्य रूप से सुभाष साह, हीरालाल मंडल, भोला पासवान, दिवाकर सिंह, ललित किशोर सिंह, राजीव लोचन मिश्र, निर्मल झा,स्थानीय जयवंत सिंह सहित अन्य उपस्थित थे। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Rewari News : आईजीयू मीरपुर में विद्यार्थियों के लिए शीघ्र ही खोली जाएगी कैंटीन

Posted: 22 Mar 2021 07:57 AM PDT

ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी : इन्दिरा गाँधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाड़ी ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए शीघ्र ही यनिवर्सिटी कैंटीन को खोलने की प्रक्रिया जारी कर दी है जिसके लिए आवेदन मांगने की प्रारम्भ तिथि 19 मार्च और अन्तिम तिथि दिनांक 01 अप्रैल निर्धारित की गई है। यह जानकारी सामान्य शाखा द्वारा प्रदत्त की गई है।   

Rewari News : चैयरपर्सन पूनम यादव ने सैक्टर-4 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के लोगों की समस्याएं सुनी

Posted: 22 Mar 2021 07:53 AM PDT

 

रविवार को सैक्टर-4 की हाउसिंग काॅलोनी के पार्क में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें रेवाड़ी नगर परिषद की चैयरपर्सन पूनम यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में नगर परिषद चैयरमेन को सैक्टर-4 की प्रधान मुकेश यादव व काॅलोनी वासियों ने यादव को शाॅल पहनाकर व बुक्का देकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम का मंच संचालन उषा ने किया तथा साथ-साथ चैयरपर्सन को एक ज्ञापन पढकर सुनाया जिसमें हाउसिंग बोर्ड की समस्याएं रखी। ज्ञापन में मुख्य तौर पर पार्क में लाईट, झूले व काॅलोनी में जिन सड़को निर्माण कार्य अधूरा है उनका निर्माण करवाने के लिए ज्ञापन दिया। 



इस अवसर पर चैयरपर्सन ने सभी को विश्वास दिलाते हुए कहा कि इन सभी समस्याओं का निदान जल्द से जल्द करवाया जाएगा। उन्होने कहा कि मैं अपने रेवाड़ी शहर को अहीवाल का लंदन बनाना चाहती हूं जिसको लेकर मैं काफी गंभीर हूं। उन्होने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि रेवाड़ी को अहीरवाल का लंदन बनाने के लिए आप सभी लोगों के विशेष सहयोग की आवश्यकता है। 

कार्यक्रम में इंडियन रेड क्राॅस सोसायटी हरियाणा राज्य सीएसआर सब कमेटी के सदस्य ने भी अपने विचार रखे। उन्होने कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए जो चैयरपर्सन की ओर से प्रयास किए जा रहे है वह सराहनीय है और समय-समय पर अतिक्रमण मुक्त करने के लिए जो समस्याएं अभी रह गई है उनको जल्दी से जल्दी निवारण किया जाए। इस अवसर पर उपप्रधान ममता यादव, सचिव मनोज देवी, सहसचिव संतोष, मूरला, राजबाला, शर्मिला यादव, पूनम यादव, कंवर सिंह यादव, विवेक धींगड़ा, सुरेंद्र यादव, प0 छाजूराम, विरेंद्र सिंह ढिल्लो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Rewari News : नप के नव निर्वाचित उपप्रधान श्याम चुघ ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ से आशीर्वाद लिया 

Posted: 22 Mar 2021 07:45 AM PDT



ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी : नगरपरिषद के अभी हाल ही में सम्पन्न हुए उपप्रधान पद के चुनाव में उपप्रधान चुने गए श्यामसुंदर चुघ सोमवार को मीडिया पैनलिस्ट वंदना पोपली के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ से आशीर्वाद लेने गुडगांव पहुंचे। ओपी धनखड़ ने उपप्रधान श्यामसुंदर को शुभकामनाएं देते हुए ईमानदारी से कार्य करने के लिए कहा जिस पर उपप्रधान श्याम सुंदर चुघ द्वारा ओपी धनखड़ को आश्वस्त किया गया कि वे भाजपा की नीतियों का प्रसार करते हुए नगर परिषद की चेयरमैन पूनम यादव के साथ मिलकर रेवाड़ी का विकास कराएँगे जिससे रेवाड़ी की जनता में भाजपा की लोकप्रियता और बढ़ेगी।  

Rewari News : बीजेपी मंडल अध्यक्ष दीपक मंगला ने बैठक कर होली मिलन समारोह को लेकर जिम्मेदारी सौंपी 

Posted: 22 Mar 2021 07:08 AM PDT

ग्राम समाचार न्यूज़ : भाजपा रेवाड़ी मंडल के मंडल अध्यक्ष दीपक मंगला की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें होली मिलन समारोह मनाने के लिए विस्तार से चर्चा की गई जो कि 27 मार्च को होना तय हुआ होली मिलन समारोह रेवाड़ी मंडल में किया जा रहा है जोकि 114 नंबर नई अनाज मंडी रेवाड़ी में होगा इस मौके पर सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। 



सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में होली मिलन समारोह के लिए जोश और उमंग देखी गई और कहा की मंडल स्तर पर इस तरह के कार्यक्रम पहली बार हो रहे हैं इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार कौशिक, जयमाला कौशिक, महेश स्वामी, मंडल महामंत्री संजय चौहान, दीपक नाडिया, मंडल सचिव रोशन लाल, दीपेश भार्गव, गिरीश सिंगला, सुरेखा धींगरा, मीडिया प्रभारी एडवोकेट राजेश सैनी, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, आईटी प्रमुख दीपक ठाकुर, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष मीनू गुलाटी, सरोज सिक्का, प्रेम राज, जगमोहन अग्रवाल,  कमल निंबल एडवोकेट, कार्यकारिणी सदस्य नंद लाल धींगरा, सुशील गौड़, चौधरी बिशन स्वरूप, अशोक कौशिक, आजाद सिंह, प्रवीण ऐरन समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Chandan News : नशे में धुत युवक 2 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार

Posted: 22 Mar 2021 06:17 AM PDT

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बांका चांदन प्रखंड के उत्तरी बार ने पंचायत अंतर्गत नारायणडिह  निवासी रमेश दास पिता कालो दास को शराब के नशे में धुत्त एवं 2 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया। बीते रात्रि रविवार रात्रि 1:30 बजे के करीब गुप्त सूचना के आधार पर आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार के नेतृत्व में अवर निरीक्षक श्याम रजक पुलिस दल के सहयोग से शराब पीकर उत्पात मचा रहे युवक रमेश कुमार को गिरफ्तार कर मेडिकल

जांच की पुष्टि करते हुए मद्यअधिनियम का मामला दर्ज कर बांका जेल भेज दिया तथा जांच के दौरान एक प्लास्टिक डिब्बे में 2 लीटर देसी महुआ शराब भी बरामद किया गया। इस कार्रवाई को देखते हुए होली के अवसर पर शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इस दौरान आनंदपुर अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि होली पर्व एवं आने वाले पंचायत चुनाव को लेकर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए शराब कारोबारियों में लिप्त ठिकानों को चिन्हित कर छापेमारी की जा रही है।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन,बांका।

Chandan News : बिहार स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर इंटरमीडिएटर छात्रों को पुरस्कृत किया

Posted: 22 Mar 2021 06:05 AM PDT


ग्राम समाचार,चांदन,बांका।  आज 22  मार्च बिहार स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर चांदन प्रखंड चांदन के समाजसेवी पंडित रुपेश पांडेय के पुत्री नंदनी कुमारी ने बांका जिले की धरती चांदन के पिछले साल इंटरमीडिएट आर्ट्स में जिला टॉपर बालिका वर्ग उभरती हुई कड़ी मेहनत के साथ प्रथम श्रेणी हासिल करती हूई 450 अंक प्राप्त कर अपने 

अभिभावक लोह पुरुष माता पिता का गौरव पढ़ाई जिसे देखते हुए आज बिहार स्थापना दिवस की शुभ अवसर पर बांका जिलाधिकारी श्री सुहर्ष भगत पूर्व भूमि सुधार मंत्री श्री राम नारायण मंडल एवं बेलहर विधायक श्रीमान  मनोज यादव जी के द्वारा संयुक्त रुप से मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जिससे नंदिनी कुमारी के द्वारा प्रोजेक्ट कन्या उच्च 

विद्यालय चांदन का नाम  गौरवान्वित महसूस हुआ। इस दौरान नंदनी के पिता रुपेश पांडेय के बीच प्रशंसकों ने मिठाई बांटकर खुशी होली मनाईं साथ में इस अवसर पर प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय के प्राचार्य सुमन सिंह के साथ-साथ सभी शिक्षक गन काफी खुश नजर आए एवं गरिमा संस्था के अध्यक्ष आशुतोष कृपा मूर्ति उदय वर्मा जी ने छात्रा नंदनी कुमारी को बधाई दी। 

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन,बांका।

Rewari News : पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया

Posted: 22 Mar 2021 06:01 AM PDT

पुलिस लाईन रेवाडी मे दिनांक 25.03.2021 को सुबह 9.00 ए.एम पर नकारा हो चके फुटकर सामान जैसे लाठी, डंडे, हैल्मैट, चारपाई, कुर्सी, तख्त व रैक आदि की निलामी की जाएगी। उपरोक्त सामान को बोली लगाकर खरीदने के इच्छुक पात्र व्यक्ति 25 मार्च को सुबह 9.00 ए.एम पर पुलिस लाईन रेवाडी मे पहुंचकर निलामी मे भाग ले सकता है।

 

अवैध शराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार- -117 बोतल अवैध शराब बरामद




सीआईए धारूहेड़ा पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से कुल 117 बोतल अवैध शराब बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी के गाँव खरखड़ा निवासी विक्रम सिंह के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया की सीआईए धारुहेडा पुलिस को रविवार को सुचना मिली थी कि विक्रम सिहं निवासी गाँव खरखड़ा अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है तथा उसने अपने घर मे काफी मात्रा मे अवैध शराब रखी हुई है। मिली सुचना के आधार पर बताई गई जगह पर जब पुलिस रैड करने पहुंची तो मकान के दरवाजे पर एक शक्स खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने उस शख्स को काबु करके उसका नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम बिक्रम सिंह पुत्र अतर सिहं निवासी खरखड़ा जिला रेवाड़ी बतलाया तथा मकान की तलाशी लेने पर मकान मे शराब की पेटिंया रखी दिखाई दी। जब पेटियों को चैक किया गया तो उसमे कुल 117 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना धारूहेड़ा मे आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी विक्रम सिंह उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया है।

 

कम्पनी से सामान चोरी करने के मामले में एक कम्पनी का गार्ड गिरफ्तार-

थाना कसौला कसोला पुलिस ने कम्पनी से सामान चोरी करने के मामले में एक कम्पनी कर्मचारी आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बावल के खेड़ा मुरार निवासी हरीश के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता अतुल शर्मा निवासी गांव सिरसी जयपुर ने पुलिस में शिकायत दी थी कि बावल में बीजे फेबटिक प्राइवेट लिमिटेड नाम से मेरी फेक्ट्री है। जिसमे पिछले छ महिने से काम नही होने के चलते कंपनी बंद थी। गत 02 मार्च को कम्पनी के लिए सैम्पल आडर्र बनाने के लिए एक काम आया जिसके लिए मैने एक मशीन चालक को बुलाया उसने मुझे बताया कि मशीन के बैन्डिंग टूल्स व यूपीएस की 11 बैटरियां कंपनी में नही है। मेरी कम्पनी के गार्ड हरीश के पास कम्पनी की चाबियां थी जिससे मैने फोन पर बात की तो उसने मुझसे मिलने से मना कर दिया। शिकायतकर्ता अतुल शर्मा ने गार्ड हरीश पर कंपनी का सामान चोरी करने का शक जताया। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके रविवार को कम्पनी के गार्ड आरोपी हरीश पुत्र ज्ञानीराम निवासी खेडा मुरार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत मे पेश करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है।  

 

नोकर द्वारा आटा मील मालिक की पेमेन्ट के पैसे लेकर भागने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार--20000 रूपए बरामद-




थाना मॉडल टाउन के अन्तर्गत सैक्टर 03 चौकी पुलिस ने नोकर द्वारा आटा मील मालिक की पेमेन्ट के पैसे लेकर फरार होने के मामले में नोकर को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 20000 रूपए बरामद कर लिए है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान (यूपी) के जिला बंदायू के गांव ईशापूर निवासी रामनिवास बघेल के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि राजेश कुमार निवासी नई अनाज मण्डी ने पुलिस में शिकायत दी थी कि वह नई अनाज मंडी में एक आटा मील चलाता है। जिस पर उसने रामनिवास बघेल गांव ईशापूर जिला बंदायू (यूपी) को आटा की पेमैन्ट लाने के लिए नौकरी पर लगा रखा था। इसी दौरान वह नौकर आटा की पेमैन्ट लगभग चार लाख रूपये लेकर भाग गया है। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। पुलिस ने मामले मे कार्यवाही करते हुए आरोपी रामनिवास बघेल पुत्र बच्चीलाल गांव ईशापूर जिला बंदायू (यूपी) को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 20000 रूपए बरामद कर लिए हैं। आरोपी को आज अदालत मे पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है।  

 

लड़की के साथ मारपीट कर गैंगरेप करने के मामले में तीन और आरोपी गिरफ्तार-

सीआईए रेवाडी पुलिस व महिला थाना पुलिस ने सयुंक्त कार्यवाही करते हुए लड़की के साथ मारपीट कर गैंगरेप करने के मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान महेन्द्रगढ़ जिले के कनीना निवासी सचिन उर्फ चमनी, राहुल व संदीप के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि कनीना निवासी हैप्पी पीडिता को झाड़ू पोछा का काम करने के लिए अपने घर लेकर आया था। जहां उसने करीब डेढ़ साल तक काम किया। इसके बाद उसने पीडिता को रेवाड़ी भेज दिया। जहां पीडिता बीते 4-5 महीनो से एक घर में झाड़ू पोछे का काम कर रही थी। इसके बाद हैप्पी ने गत 21 फरवरी को पीडिता की मकान मालकिन को फोन करके उसे वापिस भेजने को कहा। इसके बाद रात को वह उसे लेने के लिए गाड़ी लेकर आया। गाड़ी में एक व्यक्ति गाड़ी चला रहा था तथा हैप्पी पीछे बैठा था। उन्होंने पीडिता को गाड़ी में बैठाया और साथ लेकर चल दिए। रास्ते में चार और व्यक्ति गाडी में बैठ गए। उन्होंने शराब पी हुई थी। इसके बाद वो पीडिता को लेकर दिल्ली में किसी मकान पर लेकर गए और सभी ने उसके साथ मारपीट कर गैंगरेप किया। इसके बाद अगले दिन उन्होंने उसको बस में बैठा दिया तथा बस से उतरने के बाद पीडिता ने किसी का फोन लेकर अपनी मकान मालकिन को फोन किया तथा सारी आप बीती बताई। तब पीडिता द्वारा शिकायत करने पर महिला थाना पुलिस ने पीडिता के ब्यान पर मामला दर्ज करके उसका मैडिकल करवाकर मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया था। रविवार को मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मामले मे सलिंप्त तीन आरोपियो सचिन उर्फ चमनी पुत्र महेंद्र, राहुल पुत्र जसवंत सिंह, संदीप पुत्र जय सिंह निवासी कनीना जिला महेन्द्रगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियो को रविवार को हि अदालत मे पेश करके 1 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है।

Rewari News : SBI बैंक की सीएसआर योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों को नि:शुल्क वितरित किए गए सहायक उपकरण

Posted: 22 Mar 2021 05:53 AM PDT

रेवाड़ी, 22 मार्च। डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि दिव्यांग को कभी यह महसूस नहीं होना चाहिए कि वे दिव्यांग हैं। उनके पास भी जज्बा है और अपने दम पर कोई भी मंजिल हासिल कर सकते हैं।



डीसी यशेन्द्र सिंह आज बाल भवन में दिव्यांगजन सहायक उपकरण वितरण समारोह में बोल रहे थे। डीसी ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए एसबीआई बैंक को बधाई देते हुए कहा कि दिव्यांगजनों के लिए यह बहुत ही पुण्य का कार्य किया है। डीसी ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कर एसबीआई बैंक व रैडक्रास सोसायटी ने सराहनीय कार्य किया है। उपायुक्त ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे के लिए हर समय प्रयासरत रहती हैं, और हर सम्भव सहयोग के लिए कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन अपने आप को असुरक्षित न समझे, सरकार उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन  हिम्मत बनाये रखे, उनमें भी आम आदमी जितनी क्षमता है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजग आज हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए दिव्यांगों की श्रेणी 7 से बढ़ाकर 21 कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष तक के मूक बधिर बच्चों के लिए विभाग छह लाख रुपये खर्च कर कोकलीयर इंप्लांट कराता है, ताकि वे सुन सकें। उन्होंने कहा कि आज रेवाडी जिले के 86 दिव्यांगजनों को 6 लाख 75 हजार रूपए के सहायक उपकरण प्रदान किये गये हैं। जिनमें 13 व्हीलचेयर, 24 कान की मशीन, 14 ट्राईसाईकिल मोटराईजड, 23 ट्राईसाईकिल, 12 बरेलकिट शामिल रहे। इस अवसर पर सीएमओ डॉ सुशील माही, जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव वाजिद अली, एसबीआई बैंक के डिप्टी मैनेजर संजय कुमार व ओपी चौधरी, संदीप यादव भी उपस्थित रहें।

Bhagalpur News:विधानसभा घेराव के लिए युवा राजद कार्यकर्ता पटना रवाना

Posted: 22 Mar 2021 05:49 AM PDT


ग्राम समाचार, भागलपुर। बढ़ती बेरोजगारी, कमरतोड़ महँगाई, बदहाल शिक्षा, चिकित्सा, अपराध, भ्रष्टाचार, शराब तस्करी तथा नियोजित एवं अतिथि शिक्षकों के शोषण समेत सरकार की जनविरोधी, देशविरोधी एवं संविधान विरोधी नीतियों के खिलाफ बिहार प्रदेश युवा राजद द्वारा आहूत मंगलवार के विधानसभा घेराव में शामिल होने को भागलपुर से युवा राजद का जत्था युवा राजद के प्रदेश महासचिव डॉ. आनन्द आजाद के नेतृत्व में साहेबगंज-दानापुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस से सोमवार को पटना रवाना हुआ। पटना रवाना होने से पूर्व डॉ. आजाद ने कहा कि बेरोजगारी, महँगाई, अपराध एवं भ्रष्टाचार से जनता कराह रही है। शिक्षित बेरोजगार युवा रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं, परन्तु विभिन्न विभागों में पद रिक्त रहने के बावजूद सरकार स्थाई नियुक्ति करने के बजाय आउटसोर्सिंग कम्पनी तथा एनजीओ के माध्यम से संविदा पर नियुक्ति कर बेरोजगार युवाओं का आर्थिक व मानसिक शोषण कर रही है। सत्ता के संरक्षण में पुलिस-अपराधी गठजोड़ द्वारा शराब तस्करी का अवैध कारोबार किया जा रहा है । बिहार स्पेशल सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 के माध्यम से जनता के मौलिक अधिकार को कुचलने की साजिश रची जा रही है। ऐसी जनविरोधी, जुल्मी व तानाशाह सरकार के खिलाफ कल युवा राजद के लाखों कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर मुंहतोड़ जवाब देने का कार्य करेगी। डॉ. आजाद के अलावा पटना जाने वालों में कहलगाँव नगर पंचायत के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. मनोज कुमार यादव, छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष दिलीप कुमार, राजद मजदूर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार, छात्र राजद के महानगर अध्यक्ष धनंजय यादव, राजद क्रीड़ा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष संजय यादव, छात्र संघ के विश्वविद्यालय अध्यक्ष शान्तनु राउत, डॉ. देवानन्द दास, अश्विनी कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, आशुतोष यादव, प्रीतम यादव तथा लालू यादव समेत अनेक युवा राजद के कार्यकर्ता शामिल थे।

Rewari News : सक्षम योजना के तहत शिक्षा स्तर में सुधार लाने के लिए कार्य करे : संजीव कुमार

Posted: 22 Mar 2021 05:47 AM PDT

रेवाडी, 22 मार्च। एसडीएम बावल संजीव कुमार ने सक्षम हरियाणा योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सक्षम हरियाणा योजना के तहत बच्चों के शिक्षा स्तर में सुधार लाने के अभियान से जुड़े सभी अधिकारी काम में तेजी लाएं।



एसडीएम संजीव कुमार आज बावल में सक्षम हरियाणा योजना ब्लाक स्तर की सक्षम योजना की बैठक ले रहे थे। बैठक में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी डॉ मृदुला सूद व बीआरसी रामानंद, हेमन्त, आनंद, एबीआरसी मनीषा व नवीता ने भाग लिया। संजीव कुमार ने कहा कि बावल खण्ड के 13 गांव के स्कूलों के परिणाम अच्छे नहीं है, इन स्कूलों के बोर्ड की परीक्षा की तैयारी पर फोकस किया जाएं, ताकि इन स्कूलों के बच्चों के परिणाम बेहतर आ सकें। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों का निरंतर निरीक्षण करें तथा पुराने पेपर व लिंक के माध्यम से तैयारी कराई जाएं। एसडीएम ने निर्देश दिए कि नए शिक्षा सत्र से सभी अध्यापक घर घर जाकर बच्चों के ज्ञान का आंकलन करें। सक्षम हरियाणा योजना के तहत सभी कलस्टर अनुसार जाकर बच्चों का ज्ञानवर्धन बढ़ाने का कार्य करेंगे।

Post Bottom Ad

Pages