ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 23, 2021

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Godda News: तंबाकू सेवन के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाई जाएगी

Posted: 23 Mar 2021 08:01 PM PDT



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में तम्बाकू उत्पाद पर प्रतिबंध तथा उसके सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति आम लोगों को जागरूक करने हेतु गठित अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न बैठक में संदिग्ध दुकानों की नियमित जांच और निर्धारित जुर्माना वसूली के अलावा प्रत्येक वार्ड, शिक्षण संस्थानों ,हटिया बाजार और अन्य सार्वजनिक व भीड़ वाले जगहों में तम्बाकू सेवन के दुष्परिणामों के साथ-साथ कोरोना संक्रमण के दूसरे चक्र को देखते हुए मास्क एवं शारीरिक दूरी की अनिवार्यता के प्रति सतत जागरूकता अभियान पर विचार-विमर्श किया गया। इसके लिए नुक्कड़ नाटक, माइकिंग, दीवार लेखन, पर्ची वितरण, स्लाइड शो, बैनर एवं पोस्टर आदि के सहारे अभियान को गति देने का निर्णय लिया गया। अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा ईट राइट इंडिया के तहत भी कई जरूरी निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में शीघ्र ही नशा मुक्ति केंद्र के रूप में काउंसलिंग शुरू हो जायेगी।बैठक में ज़िला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी गुलाब लकड़ा, सचिव रेडक्रॉस गोड्डा श्री सुरजीत झा, एनसीडी सेल के डीपीए श्री अनुराग भारती एवं शम्भू गोस्वामी के अलावा सीटी मैनेजर नगर परिषद मो. मुर्तजा एवं कैम्प्स एम्बेसडर मुकेश कुमार शामिल हुए। दुष्परिणामों के साथ-साथ कोरोना संक्रमण के दूसरे चक्र को देखते हुए मास्क एवं शारीरिक दूरी की अनिवार्यता के प्रति सतत जागरूकता अभियान पर विचार-विमर्श किया गया। इसके लिए नुक्कड़ नाटक, माइकिंग, दीवार लेखन, पर्ची वितरण, स्लाइड शो, बैनर एवं पोस्टर आदि के सहारे अभियान को गति देने का निर्णय लिया गया। अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा ईट राइट इंडिया के तहत भी कई जरूरी निर्देश दिए गए। प्रत्येक विद्यालय के निकट पथ पर येलो लाइन कैंपेन को एक सप्ताह के अंदर अमलीजामा पहनाए जाने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि सदर अस्पताल में शीघ्र ही नशा मुक्ति केंद्र के रूप में काउंसिल शुरू हो जायेगी।  बैठक में ज़िला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी गुलाब लकड़ा, सचिव रेडक्रॉस गोड्डा सुरजीत झा, एनसीडी सेल के डीपीए अनुराग भारती एवं शम्भू गोस्वामी के अलावा सीटी मैनेजर नगर परिषद मो. मुर्तजा एवं कैम्प्स एम्बेसडर मुकेश कुमार शामिल हुए।



Godda News: मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया

Posted: 23 Mar 2021 07:53 PM PDT




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-    कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को प्रभावी बनाने की दिशा में विभिन्न चौक – चौराहों पर कोविड समुचित व्यवहार संबंधित अनुपालन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज के निदेशानुसार मास्क चेकिंग अभियान आज दिनांक 23.03.2021 को चलाया गया। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज ने कहा कि आज तीन व्यस्ततम चौक-चौराहों पर दंडाधिकारियों की उपस्थिति में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान आज कारगिल चौक, टाउन थाना, रौतारा चौक पर चलाया गया। उन्होंने कहा कि  मास्क लगाना तथा सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना ही कोरोना से बचाव का उपाय है। लोगों से बराबर मास्क लगाकर घर से निकलने तथा सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है। इसके बाद भी कुछ लोग बिना मास्क पहने बाजार में पहुंच जा रहे हैं। उन्होंने सभी आम जनों से अपील करते हुए कहा कि अगर घर से बाहर निकल रहे हैं, तो मास्क जरूर पहने, अन्यथा कार्रवाई होगी।


Godda News: जिले के तमाम पंचायतों में कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य जोरों पर- सिविल सर्जन शिवप्रसाद मिश्रा

Posted: 23 Mar 2021 09:58 AM PDT

 *सूचना भवन, गोड्डा* 

====================

*जिला जनसम्पर्क कार्यालय*

====================

*प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 265*

  *दिनांक :- 23.03.2021*

====================


*◆पंचायतो में कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य सभी प्रखंडों के पंचायतों में जोर शोर से चल रही है:-सिविल सर्जन गो



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 23.03.2021 को 35 पंचायतों में विशेष कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाया गया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 35 पंचायतों में कुल 5714 नागरिकों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। जिसमें 4468, 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक एवं 890, 45 वर्ष से 60 वर्ष तक के नागरिक शामिल है। इसके अलावा उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जो हमारे द्वारा फिक्स पॉइंट लगाए गए हैं उनमे 674 नागरिकों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। जिसमें 389, 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक एवं 125, 45 वर्ष से 60 वर्ष तक के नागरिक शामिल है। सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा ने जानकारी दिया कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए जिले के सभी पंचायतो में कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य सभी प्रखंडों के पंचायतों में जोरशोर से चल रही है। इस अभियान के तहत जिले के सभी वरीय नागरिक को कोरोना से बचाव हेतु कोविड वैक्सीन लगाया जा रहा है। आपको बता दे कि दिनांक 20-21, 23-24 एवं 26-27 मार्च 2021 को जिला अन्तर्गत सभी पंचायतों में विशेष कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाये जाने का निर्देश राज्य सरकार से प्राप्त है। जिला अन्तर्गत कुल 201 पंचायतों को कवर करने हेतु सभी पंचायतों में उक्त अवधि के दौरान कोविड-19 टीकाकरण कार्य किया जाएगा। इस अभियान के अन्तर्गत सभी 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ट नागरिकों एव 45 वर्ष से 60 वर्ष तक के असाध्य रोग से ग्रसित अथवा लंबी बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को टीकाकरण किया जा रहा है। इस संबंध में सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा ने कहा कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ट नागरिकों एव 45 वर्ष से 60 वर्ष तक के असाध्य रोग से ग्रसित अथवा लंबी बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों से अपील है कि अपने नजदीकी कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र में जाकर अपना टीकाकरण कराएं।

Chandan News: होली शबे बरात को लेकर कटोरिया थाना परिसर में शांति समिति का बैठक आयोजित

Posted: 23 Mar 2021 10:27 AM PDT

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। कटोरिया थाना परिसर में मंगलवार को शबए बरात एवं होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें हिंदू मुस्लिम समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष मनीष आनंद के साथ अवर निरीक्षक नीरज तिवारी,अवर निरीक्षक रंजीत कुमार रंजीत, के उपस्थित में की गई। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए बताया कि इस वर्ष कोरोना संक्रमण को देखते हुए विशेष रुप से कुर्ता फार होली, केमिकल 

से बने रंग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। एवं होली के अवसर पर डीजे, लाउडस्पीकर बजाना पूर्ण रूपेण प्रतिबंधित रहेगा। तथा होली उत्सव पर मटका फोड़ होली खेलने के लिए थाना से परमिशन लेना अनिवार्य होगा, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। होली के दौरान शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले पर पुलिस की पैनी नजर रखी जाएगी।हुड़दंग मचाने वाले जो भी सामाजिक कार्यकर्ता सूचना देंगे, उनका नाम गुप्त रखा जाएग। प्रशासन के द्वारा देसी शराब बनाने वाले जगहों को चिन्हित किया गया है। देसी 

शराब बनाने वाले कारोबारी के ऊपर छापा मारकर कार्रवाई की जाएगी। होली मिलन समारोह आयोजन नहीं की जाएगी। होलिका दहन के दिन चौकी, कुर्सी, टेबल, बांस, बल्ला, जबरन होलिका दहन मे जलाने वाले पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर कटोरिया विद्युत अभियंता ज्ञान प्रकाश,बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह,अजय कुमार वर्मा थाना मैनेजर, कटोरिया पंचायत मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता, नीरज कुमार गुप्ता, बासुदेव पंडित, पंचायत समिति सदस्य मनीष कुमार सुमन, के साथ गणमान्य पंचायत प्रतिनिधि के साथ मिडीया कर्मी उपस्थित थे। 

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन,बांका।

Ranchi News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज झारखंड विधानसभा टीवी और स्टूडियो का शुभारंभ किया

Posted: 23 Mar 2021 09:47 AM PDT


ग्राम समाचार, रांची ब्यूरो रिपोर्ट:-  झारखंड विधानसभा के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। अब सदन की कार्यवाही का सीधा प्रसारण विधानसभा के अपने टीवी चैनल पर होगा। विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज झारखंड विधान सभा टीवी और स्टूडियो का शुभारंभ और  लोकार्पण किया । मुख्यमंत्री ने झारखंड विधानसभा टीवी  का शुभारंभ  करते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है । उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा के अधिकारियों और कर्मचारियों को इसके लिए शुभकामनाएं और बधाई दी । ज्ञात हो कि झारखंड  देश का दूसरा ऐसा राज्य है, जिसके विधानसभा  का अपना टीवी है। अब विधानसभा की सीधी कार्यवाही का सीधा प्रसारण  झारखंड विधानसभा के यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा ।  इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने अपने प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया 

अमन राज के सौजन्य से;-

Rewari News : भारत माता के सपूतों के त्याग, संघर्ष और आदर्श की कहानी इस देश को हमेशा प्रेरित करती रहेगी : डॉ. बनवारी

Posted: 23 Mar 2021 09:22 AM PDT

रेवाड़ी, 23 मार्च। हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल ने शहीदी दिवस पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को नमन करते हुए कहा कि आजादी के अमर सेनानी भारत माता के इन पराक्रमी सपूतों के त्याग, संघर्ष और आदर्श की कहानी इस देश को हमेशा प्रेरित करती रहेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुषों ने बलिदान दिया तब जाकर देश आजाद हुआ। 

डॉक्टर बनवारी लाल आज बावल में  क्रांतिकारी शहीद भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान दिवस पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए कहा कि जैसा भारत वे महापुरुष चाहते थे वैसा बनाने के लिए जितना किया जाए उतना कम है। उन्होंने प्रदेश एवं देश के युवाओं को आह्वान किया कि उन देशभक्त युवाओं ने स्वतंत्रता दिलाने में जैसी भूमिका निभाई थी वैसी ही भूमिका अब के युवाओं को न्यू इंडिया बनाने में निभानी चाहिए।

इस अवसर पर नगर पालिका चैयरमेन अमर सिंह महलावत, जेजेपी अध्यक्ष श्याम सुंदर सबरवाल मंडल अध्यक्ष अमरजीत सिंह, भाजपा जिला महा मंत्री ईश्वर चनेजा, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष जयवीर योगी,ईश्वर सरपंच प्रण पूरा, सुनील पहलवान, मंडल महा मंत्री   ललित शर्मा आदि सहित अन्य गणमान्य लोंगो ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया।

Rewari News : पुलिस लाईन मे नकारा हो चुके फुटकर सामान की निलामी 25 को की जाएगी

Posted: 23 Mar 2021 09:16 AM PDT

पुलिस लाईन रेवाडी मे 25.03.2021 को सुबह 9.00 ए.एम पर नकारा हो चुके फुटकर सामान जैसे लाठी, डंडे, हैल्मैट, चारपाई, कुर्सी, तख्त व रैक आदि की निलामी की जाएगी। उपरोक्त सामान को बोली लगाकर खरीदने के इच्छुक पात्र व्यक्ति 25 मार्च को सुबह 9.00 ए.एम पर पुलिस लाईन रेवाडी मे पहुंचकर निलामी मे भाग ले सकता है।

 

खेत में बने कमरे में घुसकर युवक के साथ मारपिट करके कपड़ो से भरे बैग व गैस सिलेंडर छीनकर ले जाने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार-


सीआईए रेवाड़ी व थाना सदर रेवाड़ी पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए खेत में बने कमरे में घुसकर युवक के साथ मारपिट करके कपड़ो से भरे बैग व गैस सिलेंडर छीनकर ले जाने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान गांव लिसाना निवासी पुनीत, गंगायचा अहीर निवासी राहुल उर्फ चिंटू व बीकानेर निवासी अमन उर्फ माथुर के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता टिंकू सिहं निवासी खडेरा यूपी ने पुलिस को शिकायत दी कि मैं गांव घासेडा रेवाडी के खेतो में मजदुरी करता हूँ और खेत में बने कमरे में अपने साथियो सहित रहता हूँ। गत 21 मार्च को मैं अपने कमरे पर खाना बना रहा था। उसी समय एक मोटरसाईकिल पर 3 लड़के सवार होकर आए और मेरे कमरे में घुस गए और मुझसे मारपीट करके कपड़ो से भरे बैग व गैस सिलेंडर उठाकर ले गये। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। पुलिस ने मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले मे शामिल तीन आरोपियों पुनीत पुत्र नरेश कुमार निवासी लिसाना, राहुल उर्फ चिंटू पुत्र दीपचंद निवासी गंगायचा अहीर व अमन उर्फ माथुर पुत्र सुरेन्द्र निवासी बीकानेर राजस्थान को कुछ हि घण्टो मे गिरफ्तार कर लिए है।   

मोबाइल फोन छीनने व चाकू की नोक पर फोन पे का UPI पिन लेकर खाते से पैसे निकालने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

सीआईए धारुहेडा पुलिस ने मोबाइल फोन छीनने व चाकू की नोक पर फोन पे का UPI पिन लेकर खाते से 19930/- निकालने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान धारूहेड़ा के हरिनगर निवासी गौतम, बिहार निवासी सुनील मिश्रा, महेश्वरी सेक्टर 6 धारूहेड़ा निवासी ललित उर्फ काला व चाँद कॉलोनी धारूहेड़ा निवासी सचिन के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता राहुल यादव निवासी बास रोड धारुहेडा ने पुलिस में शिकायत दी थी कि गत 11 मार्च की शाम मै खाना खाकर पैदल विशाल कालोनी की तरफ जा रहा था तभी पीछे से दो नौजवान लड़के आये और मेरे पास खड़े हो गये कुछ समय बाद एक कार आई जिसमे 2-3 लडके ओर आए व मोटरसाईकिल सवार एक लड़के ने मेरा फोन छीन लिया तथा चाकु दिखाकर मेरे से फोन पे का UPI पिन पूछकर, मुझे धक्का देकर भाग गये। इसके बाद उन्होंने मेरे खाते से 19930/- रुपये निकाल लिये। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। जाँच के दौरान पुलिस ने आरोपियों का सुराग लगाकर मामले मे सलिंप्त चार आरोपियो गौतम पुत्र लक्ष्मण निवासी हरी नगर धारूहेड़ा, सुनील मिश्रा पुत्र श्याम नंदन मिश्रा निवासी बईना जामनिपुर बिहार हाल किराएदार हरी नगर धारूहेड़ा, ललित उर्फ काला पुत्र नबल सिंह उर्फ पपला निवासी महेश्वरी सेक्टर 6 धारूहेड़ा, सचिन पुत्र शीशपाल निवासी चाँद कॉलोनी बास रोड धारूहेड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। 

  

-अवैध हथियार सहित एक आरोपी गिरफ्तार, -एक देशी पिस्टल बरामद-


थाना सैक्टर 06, धारुहेडा पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से एक देशी पिस्टल बरामद की है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान बिहार के जिला मुंगेर के गांव बदरखां हाल किरायेदार महेस्वरी सेक्टर 6 धारूहेड़ा निवासी हरेराम सिंह के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि पुलिस को गस्त के दौरान सुचना मिली थी कि हरेराम नामक एक लडका भिवाडी मोड पर काले रंग की लोवर पजामी व नीली लाईनदार टी शर्ट पहने हुए बिहार जाने के लिए बस के इन्तजार में खड़ा है और उसके पास अवैध हथियार है। मिली सुचना के आधार पर पुलिस रैंडिग पार्टी तैयार करके भिवाड़ी मोड़ पहुंची जहां पर बताए हुए हुलिया अनुसार एक शक्स खडा हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उस शक्स को काबू करके उसका नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम हरेराम सिंह पुत्र अमीर प्रसाद सिंह निवासी बदरखां जिला मुंगेर बिहार हाल किरायेदार महेस्वरी सेक्टर 6 धारूहेड़ा बतलाया तथा उस युवक की तलाशी ली गई तो उसकी जेब से एक देशी पिस्टल बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 06 धारूहेड़ा में आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

 

 

महिला की हत्या के मामले मे सुनाई आजीवन कारावास की सजा-

वर्ष 2018 मे सास की हत्या करने वाली पुत्रवधूउसके प्रेमी व एक अन्य व्यक्ति को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुलदीप सिंह की अदालत ने आजीवन कारावास व 80 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है।

गांव कंवाली निवासी 65 वर्षीय ज्ञाना देवी का शव 15 जून 2018 की सुबह घर में चारपाई पर पड़ा हुआ मिला था। कमरे की अलमारी खुली हुई थी तथा अंदर रखे जेवरात व ज्ञाना देवी का मोबाइल गायब था। ज्ञाना देवी के शरीर पर चोट के 15 निशान मिले थे तथा गला घोंट कर हत्या की गई थी। सुचना मिलने पर खोल थाना पुलिस ने ज्ञाना देवी के बेटे की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

जांच के बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में ज्ञाना देवी की पुत्रवधू सविता, धारुहेडा के मोहल्ला खलियावास निवासी लक्ष्मण पुत्र जगदीश प्रजापत व भीम बस्ती धारूहेड़ा निवासी मदन पुत्र नारायण सिंह को गिरफ्तार किया था। जांच में पता लगा था कि सविता अपने पति के साथ बल्लभगढ़ स्थित ईंट-भट्ठा पर काम करती थी। इसी दौरान उसके संबंध लक्ष्मण से बन गए थे। जून 2018 में सविता कंवाली में अपनी सास के पास आकर रहने लगी थी। सास ज्ञाना देवी सविता व लक्ष्मण के बीच बाधा बन रही थी। सविता व लक्ष्मण ने साजिश रच कर 14 जून की रात ज्ञाना देवी की हत्या कर दी थी तथा हत्या में धारूहेडा निवासी मदन भी उनके साथ था। आरोपितों ने घर का सामान बिखेर व जेवरात गायब कर पुलिस का ध्यान भटकाने की कोशिश भी थी। लक्ष्मण ने अपनी सिम ज्ञाना देवी के मोबाइल डाल कर चालू कर लिया था, जिससे पुलिस उन तक पहुंच गई थी। वारदात की रात लक्ष्मण व मदन की लोकेशन भी कंवाली में मिली थी। पूछताछ में आरोपितों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया था।

मंगलवार को सुनाई सजा

अदालत में सुनवाई के दौरान ज्ञाना देवी के बेटे अपने ब्यानों से पलट गए थे, लेकिन पुलिस द्वारा अदालत के समक्ष रखे गए ठोस सबूत व अधिवक्ताओं द्वारा की गई दलीलों के बाद तीनों को हत्या का दोषी मानकर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुलदीप सिंह की अदालत ने तीनों को आजीवन कारावास तथा लक्ष्मण व मदन पर 35-35 हजार रुपये तथा सविता पर 10 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है।


Rewari News : धारण गांव में बीएमडी क्लब ने रक्तदान शिविर लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित की

Posted: 23 Mar 2021 09:13 AM PDT

आज गाँव धारण में BMD youth क्लब धारण ने नेहरू युवा केंद्र रेवाड़ी के दिशानिर्देश पर शहीद दिवस के उपलक्ष्य में सरदार भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को गाँव मे रक्तदान शिविर लगवा कर श्रधांजली अर्पित की इस मौके पर सिविल अस्पताल रेवाड़ी व रेडक्रॉस सोसायटी की टीम के साथ गाँव व आसपास के सैकड़ों युवा रहे मौजूद प्रशासन के आदेशनुसार 30 यूनिट ली गयी.



क्लब संचालक अरुण सिँह ने बताया कि देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर  शहीदों की याद में आज इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है BMD youth क्लब अपने सामाजिक कार्यो की वजह से समाज मे अपनी पहचान बनाये हुए है इस मौके पर गाँव धारण के पंच देशराज, राजू पँच, नम्बरदार कल्याण सिंह, प्रधान बबलू शर्मा,सौरव डागर,अमित तँवर विनय तँवर मनीष राधे चिराहड़ा, मनोज,देवेन्द्र ओढ़ी,जयवीर कनुका,टोनी शुभम टाँकडी के साथ सिविल अस्पताल प्रशासन रेवाड़ी मौजूद रहे

Rewari News : शहीदी दिवस पर ह्यूमन हेल्प वेलफेयर ट्रस्ट की और से रक्तदान शिविर का आयोजन

Posted: 23 Mar 2021 09:05 AM PDT

रेवाड़ी : शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस पर ह्यूमन हेल्प वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में आज स्थानीय सैनी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करते हुए एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । उपमंडल मजिस्ट्रेट रविंद्र यादव व रेजंगला शहीद खूब राम यादव की वीर नारी मिसरो देवी ने राष्ट्रीय ध्वज फराकर् शिविर का उद्घाटन किया । सैनी सभा, बंधन बैंक व महाराणा प्रताप जयंती समिति शिविर के सहयोगी पार्टनर बने ।



सिविल अस्पताल की चिकित्सक टीम राजपत्रित अवकाश होने के बावजूद  50 यूनिट एकत्रित करने का आवश्यक सामान लेकर सुबह 10 बजे ही स्कूल प्रांगण में पहुंच गई । दोपहर 1बजे तक 50 यूनिट का लक्ष्य पूरा होने पर सिविल अस्पताल की टीम वापस लौट गई लेकिन मतदाताओं की उ    त्सहि उपस्थिति के कारण आयोजकों को जोगेंद्र मेमोरियल ब्लड बैंक की टीम को आमंत्रित करना पड़ा । 3 बजे से पहले ही अचानक बारिश और तूफान के बदले मौसम के कारण शिविर को बीच में ही समाप्त करना पड़ा । शिविर में 2 शिफ्ट में कुल 82 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया । शिक्षक राजेश यादव जिन्हें दो बार राज्यपाल महोदय सम्मानित कर चुके हैं ने 27 वीं बार रक्तदान किया । एक दर्जन से भी अधिक रक्त दाताओं ने पहली बार रक्तदान किया । दो पति पत्नी के जोड़े भी करती रक्त दाताओं में शामिल रहे । मुख्य अतिथि रविंदर यादव, वीर नारी मिसरो देवी व महाराणा प्रताप जयंती समिति के अध्यक्ष नरेश चौहान अधिवक्ता ने रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र , बैज तथा रक्तदानी योद्धा सम्मान के मेडल पहनाकर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रधान बलजीत सैनी ,सचिव नवीन कुमार,हरियाणा  रैड क्रॉस अधिकारी रमेश वशिस्थ्, सतीश् मस्तान, दीपक लाल, अनिल यादव, नीरज यादव, चंद्रशेखर सैनी, साहिल शर्मा, चेतराम सैनी, इन्द्र्जीत यादव, ठाकुर मिस्टर सिंह, जसवंत सिंह कोच, स्कूल मैनेजर सूभाष सैनी, सर्वेश सैनी, प्रिंसिपल अनीता यादव व स्टाफ उपस्थित रहे ।

Rewari News : शहीदी स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई, भाजपा जिला अध्यक्ष हुकम चंद यादव उपस्थित रहे

Posted: 23 Mar 2021 08:53 AM PDT

शहीद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव को याद किया गया भाजपा रेवाड़ी मंडल अध्यक्ष दीपक मंगला की अध्यक्षता में शहीदी स्मारक भवन रोड पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई जिसमें जिला रेवाड़ी के भाजपा के अध्यक्ष हुकम चंद यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि हम शहीदों के सदा ऋणी रहेंगे एवं आज हम जो खुली हवा में सांस ले रहे हैं ऐसा इन महापुरुषों की वजह से ही संभव हो पाया है.



 इस मौके पर रेवाड़ी बार एसोसिएशन के प्रधान सुधीर यादव , उप प्रधान राकेश यादव, सचिव सौरव यादव, कोषाध्यक्ष अमिताभ, एडवोकेट बावल बार एसोसिएशन प्रधान प्रीतम ढिल्लो, एडवोकेट मधुसूदन शर्मा, एडवोकेट प्रबोध यादव, भूपेंद्र गुप्ता पार्षद, बहन उषा आर्य, भाजपा रेवाड़ी मंडल सचिव गिरीश सिंगला, रोशनलाल, दीपेश भार्गव, सुरेखा देवड़ा, आईटी प्रमुख दीपक ठाकुर, मीडिया प्रभारी राजेश कुमार सैनी एडवोकेट, डॉक्टर पवन गुप्ता, धर्मेंद्र मोरवाल, नंद लाल धींगरा, नितिन गुप्ता, कमल निंबल, एडवोकेट सुशील गौड, अशोक मुद्गल, संजय चौहान आदि भी उपस्थित रहे. सभी लोगों ने शहीद भगत सिंह राजगुरु व सुखदेव को पुष्प अर्पित किए वह देश की आजादी में उनके योगदान को सराहा वह सभी ने एक आवाज में नारा लगाया कि शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मिटने वालों का यही आखरी निशा होगा।

Rewari News : सेक्टर-1 मे लावण्या फॉउंडेशन की और से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

Posted: 23 Mar 2021 08:46 AM PDT

भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को आज देश में कौन नहीं जानता है। उन्हीं की याद में 23 मार्च को शहीदी दिवस के अवसर पर नैशनल इंटेग्रेटेड फ़ोरम आफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्टस (निफा) के संवेदना अभियान के तहत पूरे देश मे रक्त दान शिविरों का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविरों का उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से देश के महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा किया गया।



इसी कड़ी में रेवाड़ी में लावण्या फॉउंडेशन के तत्वावधान में सेक्टर-1 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में 50 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर शहीदों का नमन किया। शिविर में उप सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
मुख्यातिथि डॉ अशोक कुमार ने कहा कि जरूरतमंदों के जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान का बहुत बड़ा महत्व है। इसलिए सभी को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानव जीवन में रक्तदान की बहुत महत्वता है। हम सभी स्वस्थ व्यक्तियों को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए ताकि रक्त की वजह से हम किसी की जिंदगी बचा सकें। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से जहां शरीर में खून का सर्कुलेशन ठीक रहता है, वहीं जरूरतमंदों की आवश्यकता पूरी हो जाती है। उन्होंने कहा कि लावण्या फाउंडेशन रेवाड़ी द्वारा रक्तदान का आयोजन करना सराहनीय कदम है।
 शिविर की अध्यक्षता कर रहे लावण्या फाउंडेशन के प्रधान भगवान सिंह ने कहा कि 23 मार्च 1931 को हिदुस्तान के सपूत भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को लाहौर जेल मे फांसी दी गई थी। भगत सिंह की आयु उस वक्त मात्र 23 वर्ष थी। उन महान देशभक्तों की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
इन्होन किया रक्तदानः-
रोहित बतरा, अशोक कुमार, योगेन्द्र, चाहत यादव, दीपक कुमार, अजय कुमार, सचिन कुमार, रविन्द्र यादव, आद्वित्य डाटा, मनिष कुमार, सतबीर सिहं, संदीप सिहं, करण सैनी, डा0 आर.के. जागरा, नवीन, डा0 अंकुर खेर, राजेन्द्र, महाबीर सिहं, दीपक कुमार, मनीष, आशिष, विवेक यादव, उत्तम सिहं, धुव्र गेरा, इन्द्रजीत, गौरव बतरा, पवन सोमाणी, जितेन्द्र यादव, प्रवीण, मोहित यादव, रोहित, सौरभ सैनी, हर्ष, राजबीर सिहं, विरेन्द्र सिहं, मंयक सैनी, रोहित सैनी, मनोज शर्मा, निपुर्ण जैन, सन्दीप कुमार, संजय सिहं, पवन कुमार, पंकज, अनिल वर्मा, प्रवीण, मुकेश कुमार, सतीश आदि ने रक्तदान किया।
इस मौके पर सभी ने भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव शहीदों को पुष्प अर्पित कर नमन किया।
इस अवसर पर डाटा ग्रुप बावल से संजय डाटा, झम्मन िंसह सैनी, ललित, प्राशी, दीप्ती, शोभा तिवाडी, अंजली, संगीता,नैंशी, हेमा गुप्ता, श्रेया गुप्ता अभिषेक शर्मा, रेणु शर्मा आदि ने रक्तदान मे सहयोग दिया।

Rewari News : शहीदी दिवस पर सोमाणी कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Posted: 23 Mar 2021 08:34 AM PDT

शहीदी दिवस पर सोमाणी इंस्टीटूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में शहीद भगत सिंह, सुखदेव थापर और शिवराम राजगुरु की याद में श्रधांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर संस्था के डिप्टी डायरेक्टर अमित कुमार, सीमा कुमारी (प्रधानाचार्य), डॉ इंदरजीत कुमार, डॉ नितिन मुच्छाल, और सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ इंदरजीत कुमार ने सभी शिक्षकगणों एवं छात्र एवं छात्राओ को इन महान शहीदो की देशभक्ति एवं राष्ट्रप्रेम से अवगत कराया तथा उनके रास्ते पे चलने का संदेश दिया और उनके द्वारा कहे गए शब्दो को याद दिलाया कि



"जिंदगी तो सिर्फ अपने कंधों पर जी जाती है "
"दुसरो के कंधों पर तो सिर्फ जनाजे उठाये जाते है".
जय हिन्द।

Rewari News : इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया

Posted: 23 Mar 2021 08:29 AM PDT

इनेलो पार्टी कार्यालय में आज प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। इससे पहले इनेलो पदाधिकारीयो ने शहीदों को नमन किया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए । नफ़े सिंह राठी ने कहा कि देश की आज़ादी में शहीदों के योगदान को  युगों युगों तक याद रखा जाएगा।



इनेलो प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए जोन बनाकर काम करना होगा व काम करने वाले कार्यकर्ताओं को जोड़ने होगा। नफ़े सिंह राठी ने कहा कि चौ अभय चौटाला ने  कृषि कानूनों के विरोध में अपना इस्तीफा देकर ये दिखा दिया कि किसान हितैषी कौन है और किसानों विरोधी कौन है। इसी तरह आज जहाँ पर बीजेपी नेता जाते है तो किसान उनका काले झंडो से स्वागत करते हैं क्योंकि बीजेपी सरकार किसानों से उनकी आय दुगनी करने के नाम पर सत्ता में आये थे लेकिन सत्ता हासिल करने के बाद अपने वायदे भूल गए। 

पूर्व सीपीएस श्याम सिंह राणा ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते  हुए कहा कि आज देश का किसान इन तीन कृषि कानून की वजह से परेशान है  जिन बिल को अध्यदेश के माध्यम से पेश किया उससे सरकार की नीयत साफ हो गयी कि वो असल मे पूंजीपतियों को फायदा पहुँचाने का काम कर रहे है। इसके साथ ही श्याम सिंह राणा ने काँग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जब काँगेस ने 2012 में कृषि बिलो को संसद में रखा तो बीजेपी के पुरजोर विरोध करते हुए इनकी खामिया बताई और इनको किसान विरोधी बताया अब सरकार में आने के बाद इन काले कानून को धक्के शाही से पास  कराया व इनको किसानों के हित में बताया जबकि कांग्रेसी अब इन कानूनों को किसान विरोधी बता रहे है । अब जनता बीजेपी व   काँग्रेस को असलियत जान चुकी है की इन दोनों पार्टियों को किसानों से कुछ लेना देना नही बल्कि अपनी राजनीति करने से मतलब है।  असल मे किसानों का हितैषी  इनेलो पार्टी ही हैं।

Bounsi News: अर्ध निर्मित मकान में अज्ञात युवक का शव मिलने से फैली सनसनी

Posted: 23 Mar 2021 08:05 AM PDT

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

बौंसी थाना क्षेत्र के महाराणा हॉट समीप अर्ध निर्मित मकान में मंगलवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर गोपाल कुमार सिंह अपने सहयोगी पुलिसकर्मी के साथ 

घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि शाम तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि, युवक की उम्र 35 वर्ष है और युवक के सर में एवं शरीर पर गहरे जख्म के निशान 

मिले हैं। जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि, युवक को मार कर शव को पटरी किनारे फेंक दिया गया है। प्रथम दृष्टा में शव 2 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही हकीकत पता चल पाएगा। बरहाल, बौंसी पुलिस जांच करने में लगी हुई है। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Godda News: 23 मार्च से 27 मार्च तक विद्युत आपूर्ति रोटेशन सिस्टम से मिलेगा

Posted: 23 Mar 2021 05:49 AM PDT

 

ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- प्रबंधक वरीय संचरण प्रमंडल दुमका ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 23 मार्च से 27 मार्च तक प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे से संध्या 6:00 तक 33 के भी द्विपथ दुमका-मैथन पावर ग्रिड संचरण लाइन पूरी तरह बंद रहेगी, जिस कारण 220/132 केवी ग्रिड सब स्टेशन मदनपुर दुमका को विद्युत आपूर्ति शुन्य होने के कारण 132/33 केवी ग्रिड सबस्टेशन म्हारो, देवघर, पाकुड़, 220/132/33 केवी ग्रिड स्टेशन गोविंदपुर एवं 120/132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन जसीडीह को नगण्य विद्युत आपूर्ति रहेगी| मदनपुर ग्रिड में उक्त शट डाउन अवधि में 132/33 केवी ग्रिड सबस्टेशन महारो-दुमका में 20 से 30 मेगावाट विद्युत उपलब्ध रहेगा जिससे 10 मेगावाट पाकुड़ को उपलब्ध कराया जाएगा तथा क्रमवार सभी 33 केवी फीडर एवं पाकुड़ ग्रिड से 35 के बीच के फीडर को प्रतिदिन प्रतिबंधित विद्युत आपूर्ति दी जाएगी| बताया गया कि उपरोक्त अवधि में मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा|

Pathargama News: भाजपाईयों ने टीकाकरण में सहयोग किया

Posted: 23 Mar 2021 04:09 AM PDT





ग्राम समाचार,पथरगामा:-  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व एवं जिला अध्यक्ष के निर्देशानुसार चलाए जा रहे कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण अभियान में आज पथरगामा प्रखंड के बचे शेष पंचायत गंगटाकला, परसपानी, पिपरा, बोहा, कस्तूरिया आदि पंचायतों के पंचायत भवन में पथरगामा  पूर्वी मंडल अध्यक्ष रामस्वरूप पंडित उर्फ गोलू पंडित की मौजूदगी में 60 साल के बुजुर्ग एवं महिलाओं के बीच टीकाकरण लगवाने में सहयोग किया गया| उनके साथ मंडल महामंत्री मुनीलाल भगत, संजय झा, प्रखंड कार्यसमिति सदस्य विनोद कुंवर, प्रखंड मंत्री सुबोध भगत एवं पितांबर पांडे, मंडल उपाध्यक्ष अजय महतो, पूर्व मंडल अध्यक्ष मदन महतो, बुद्धिनाथ महतो, रामकिशुन महतो, अनंत लाल महतो, ललन सिंह, परसपानी पंचायत के मुखिया खगेश महतो, पिपरा पंचायत के मुखिया भानु महतो, बोहा पंचायत के मुखिया आलोक दत्ता, सहित संबंधित पंचायत के पंचायत अध्यक्ष एवं भाजपा कार्यकर्ता ग्रामीण आदि मौजूद थे|

-:अमन राज, पथरगामा:-

Godda News: उपायुक्त ने डीएमएफटी मद के योजनाओं को लेकर बैठक की

Posted: 22 Mar 2021 11:23 PM PDT




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  आज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में डीएमएफटी मद के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 की कार्य योजना बनाने के लिए संबंधित शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया। बैठक में आगामी वर्ष में किए जाने वाले कार्य योजना जैसे:- मॉडल स्कूल, बहुभाषी शिक्षण पद्धति की प्रक्रिया अपनाने हेतु कार्य योजना, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और छात्रावास में सुविधा बढ़ाने जिससे कि पठन-पाठन का उपयुक्त माहौल बने इन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। बैठक में ज्ञानोदय के अधिकारियों के साथ ज्ञानोदय के कंटेंट, इनपुट सहित अन्य बिंदुओं पर आवश्यक सुझाव दिए गए। स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों को अहम जानकारियां प्रदान करने हेतु उपायुक्त के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में उपस्थित शिक्षकों के द्वारा नई शिक्षा नीति को लेकर अपने अपने अपने वक्तव्य महोदय के समक्ष रखा। बैठक में उपायुक्त के द्वारा विभिन्न प्रखंडों में मॉडल स्कूल के निर्माण हेतु अहम जानकारियां प्रदान की गई। ज्ञात हो कि जिले में कुल 09 प्रखंडों में मॉडल स्कूल का निर्माण किए जाएंगे ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सके। बैठक में आगामी मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा हेतु सुपर -100 क्लास के आयोजन करने हेतु संबंधित अधिकारियों से विचार-विमर्श की गई साथ ही साथ महोदय के द्वारा छात्रवृत्ति से संबंधित मामलों पर भी विचार विमर्श कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में शिक्षा विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को उप विकास आयुक्त अंजली याादव ने निर्देश देते हुए के कहा कि जिले में जितने भी बीआरसी के भवन जर्जर हो गए हैं उनकी सूची प्राप्त कर एस्टीमेट तैयार किए जाएं। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, जिला शिक्षा अधीक्षक फुलमणी खलको, एडीपीओ गोड्डा शंभू दत्त मिश्रा, सहित संबंधितविभाग के अधिकारी, शिक्षकगण मौजूद थे।



Post Bottom Ad

Pages