न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 28, 2021

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट


IPL 2021: ये तीन टीमें जीत सकती हैं इस बार का खिताब!

Posted: 28 Apr 2021 06:52 AM PDT

IPL 2021: ये तीन टीमें जीत सकती हैं इस बार का खिताब!

आईपीएल 14 को शुरु हुए 2 हफ्ते से ज्यादा का वक्त हो चुका है। इस बार टूर्नामेंट की शुरुआत में ही फैंस को कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले तो कई में उनकी फेवरेट टीम आसानी से जीत गई। 17 दिन हो चुके हैं और इतने वक्त में कम से कम ये तो पता चल ही जाता है कि कौन-सी टीम में इस बार खिताब जीतने का दम दिख रहा है। तो आइए जानते हैं कौन-सी वो तीन टीमें हैं, जो इस बार खिताब अपने नाम कर सकती हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली की कप्तानी वाली इस टीम का प्रदर्शन अब तक बेहद शानदार रहा है। आरसीबी ने अब तक खेले 5 मैचों में केवल 1 मैच ही हारा है, जबकि 4 में उन्होंने जीत हासिल की है। इस सीजन बैंगलोर पूरी लय में दिख रही है। पहले बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान कोहली खुद भी ठीकठाक फॉर्म में हैं। वहीं देवदत्त पडिक्कल ने जिस तरह अपने पिछले मैचो में बल्लेबाजी की है, उससे आरसीबी के फैंस काफी खुश होंगे। वहीं मिडिल ऑर्डर में ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स का बल्ला भी खूब बोल रहा है, खासकर मैक्सवेल का।

इस सीजन ऑस्ट्रेलिया का ये बल्लेबाज अपनी पिछली सारी असफलताओं को पीछे छोड़ते हुए रनों की बारिश कर रहा है। मैक्सवेल इस सीजन अब तक करीब 50 की औसत से 198 रन बना चुके हैं। वहीं उन्हें डिविलियर्स का अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। यानी इस टीम की बल्लेबाजी पूरी फॉर्म में है।

अब गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल ने अपनी गेंदों से आग लगा रखी है, जिस आरसीबी की गेंदबाजी को दुनिया कमजोर बताती आई है, वह इस सीजन कमाल कर रही है। हर्षल इस सीजन 5 मैचों 15 विकेट ले चुके हैं, वहीं सिराज के खाते में भी भले ही 5 मैचों में 5 विकेट दर्ज है लेकिन अंतिम ओवर्स में उनकी यॉर्कर ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इसके अलावा युजवेंद्र चहल और काइल जेमिसन भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। ऐसे में इस बार आईपीएल का खिताब आरसीबी अपने नाम कर सकती है।

चेन्नई सुपर किंग्स- पिछले सीजन चेन्नई का जो प्रदर्शन रहा था, उससे हर कोई निराश था। यहां तक की जिस तरह इस साल वह पहला मैच एकतरफा तरीके से हारे तो फैंस को लगा कि इस बार भी कहीं सीएसके का बुरा हाल ना हो जाए। लेकिन इस टीम के कप्तान हैं महेंद्र सिंह धोनी, जी हां वही धोनी जो अनहोनी को होनी कर देते हैं। पहले मैच के बाद इस टीम ने लगातार 4 मैच जीते हैं।

अब जिस तरह धोनी की टीम लय में दिख रही है, उससे देखकर यही लग रहा है कि यह टीम तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीत सकती है। इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि सीएसके के बल्लेबाजों के साथ साथ गेंदबाज लय में हैं। इस टीम के पास 10वें नंबर तक का बल्लेबाजी क्रम है तो गेंदबाजी में भी इनके पास 7-8 विकल्प रहते हैं। रुतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, सुरेश रैना, मोईन अली, जडेजा यहां तक की सैम करन भी फॉर्म में हैं। वहीं गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, ब्रावो कमाल कर ही रहे हैं।

दिल्ली कैपिटल्स- पिछले साल की फाइनलिस्ट दिल्ली को इस बार खिताब से मंजूर कुछ नहीं होगा और उनका अब तक का प्रदर्शन भी यही बता रहा है। दिल्ली ने अपने शुरुआती 5 मैचों में से 4 जीते हैं। टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और शिखर धवन जबरदस्त फॉर्म में है। वहीं स्मिथ और कप्तान ऋषभ पंत टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस टीम का बैलेंस ही इसका सबसे बड़ा हथियार है। बल्लेबाज तो कमाल कर ही रहे हैं लेकिन गेंदबाजों का रोल अब तक ज्यादा रहा है। तेज गेंदबाजी में रबाडा, आवेश खान अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो अश्विन और अमित मिश्रा की स्पिन जोड़ी विरोधी को परास्त करने के लिए काफी है। हालांकि अश्विन अब टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं लेकिन अक्षर पटेल की वापसी से उन्हें जरूर राहत मिलेगी।

हालांकि मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अब तक बेहद साधारण रहा है लेकिन 5 बार की इस टीम को वापसी कैसे करनी है, उन्हेें ये अच्छे से पता है।

ये भी पढ़े : सूरत के व्यापारी ने अपनी 2 माह की बेटी के लिए चांद पर खरीदी जमीन!

ये भी पढ़े :  LIC का नया प्लान: बेटी के लिए जमा करें केवल 150 रुपए, कन्यादान पर मिलेंगे 22 लाख रुपए

ये भी पढ़े : बेटी का सुहाग बचाने आगे आई मां, सास ने किडनी देकर दामाद को दिया नया जीवन

शिमला में भीषण अग्निकांड, महिला जिंदा जली, 6 घर जलकर हुए खाक

Posted: 28 Apr 2021 06:46 AM PDT

शिमला में भीषण अग्निकांड, महिला जिंदा जली, 6 घर जलकर हुए खाक

शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला (Shimla) जिले में भीषण अग्निकांड (Fire) हुआ है. आगजनी में छह घर (House) पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं, जबकि एक महिला जिंदा जल गई है. महिला का शव अब तक बरामद नहीं हुआ है. शिमला पुलिस (Shimla) के अनुसार, फिलहाल, आगजनी के कारणों का पता नहीं चल पाया है. शिमला की कार्यवाहक एसपी मोनिका भुटूंगरू ने घटना की पुष्टि की है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिमला से 70 किमी दूर कोटखाई के फनैल गांव में यह घटना हुई है. देर रात को मकान में आग लग गई थी. इस दौरान एक के बाद एक, छह घर आग की चपेट में आगए और राख हो गए. आजजनी में प्रभु दयाल, बिमला देवी, राजेश कुमार, जय लाल, देवी सिंह और जय किशन का घर पूरी तरह से खाक हो गया है. वहीं, देर रात ढाई बजे लगी आग पर सुबह दस बजे तक भी काबू नहीं पाया जा सका है. बताया जा रहा है कि गांव में सड़क की सुविधा ना होने के चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच पाई.

महिला जिंदा जल गई कोटखाई पुलिस के अनुसार, हादसे में बिमला देवी घर के अंदर जिंदा जल गई हैं. हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि महिला की मौत हो गई है या नहीं. महिला की तलाश जारी है. बताया जा रहा है कि महिला अकेले घर में रहती थी. पुलिस का कहना है कि अब तक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस और प्रशासन मामले की पड़ताल कर रहा है

ये भी पढ़े : सूरत के व्यापारी ने अपनी 2 माह की बेटी के लिए चांद पर खरीदी जमीन!

ये भी पढ़े :  LIC का नया प्लान: बेटी के लिए जमा करें केवल 150 रुपए, कन्यादान पर मिलेंगे 22 लाख रुपए

ये भी पढ़े : बेटी का सुहाग बचाने आगे आई मां, सास ने किडनी देकर दामाद को दिया नया जीवन

IPL 2021: आईपीएल छोड़ने के बाद एडम जाम्पा ने भारत के बारे में कह दी ऐसी बात जो शायद ही बीसीआई को आए पसंद

Posted: 28 Apr 2021 06:43 AM PDT

IPL 2021: आईपीएल छोड़ने के बाद एडम जाम्पा ने भारत के बारे में कह दी ऐसी बात जो शायद ही बीसीआई को आए पसंद

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( RCB) के गेंदबाज एडम जाम्पा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन से बाहर हो गए हैं. एडम जाम्पा के अलावा आरसीबी के ही तेज तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन भी आईपीएल-14 के बाकी बचे मैचों में नहीं खेलेंगे. दोनों खिलाड़ी दोहा होते हुए मंगलवार रात ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे. एडम जाम्पा ने आईपीएल का ये सीजन क्यों छोड़ा, इसका कारण उन्होंने बताया है.

भारत से ज्यादा सुरक्षित था दुबई में आईपीएल: एडम जाम्पा

उन्होंने कहा कि भारत में बायो-बबल छोड़ने के बाद उतना सुरक्षित महसूस नहीं होता, जितना यूएई में आईपीएल 2020 के दौरान लगता था. ऑस्ट्रेलिया के इस लेग स्पिनर ने कहा,

'बेहतर होता कि आईपीएल 2021 भी यूएई में ही खेला जाता. चूंकि टूर्नामेंट भारत में खेला जा रहा है, इस वजह से ज्यादा डर लग रहा है. हमें यहां हमेशा हाइजीन और अधिक सुरक्षा बरतने को कहा जाता है. मुझे यही सबसे अजीब लगता है.'

जाम्पा ने कहा,

'छह महीने पहले दुबई में जो आईपीएल हुआ था, उसमें ऐसा नहीं था. मुझे लगता है कि वह काफी अधिक सुरक्षित था. निजी तौर पर मेरी राय है कि इस बार भी आईपीएल को वहीं करवाया जाना चाहिए था, लेकिन इसमें कई बार राजनीति वगैरह भी होती है.'

एडम जाम्पा ने आगे कहा,

'बेशक, इस साल के आखिर में यहां टी20 वर्ल्ड भी होना है. क्रिकेट की दुनिया में अगला बड़ा फैसला इस पर होना है. छह महीने बड़ा वक्त होता है.'

और भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी छोड़ सकते हैं आईपीएल

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण पहले ही देश छोड़ चुके हैं. देश में कोरोना वायरस महामारी के कहर को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को 15 मई तक भारत से आने वाली उड़ानों को निलंबित कर दिया है.

ऑस्ट्रेलिया के 14 क्रिकेटर अब भी आईपीएल में खेल रहे हैं, जिसमें स्टीव स्मिथ (दिल्ली डेयरडेविल्स), डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) और पैट कमिंस (कोलकाता नाइट राइडर्स) जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं.

ये भी पढ़े : सूरत के व्यापारी ने अपनी 2 माह की बेटी के लिए चांद पर खरीदी जमीन!

ये भी पढ़े :  LIC का नया प्लान: बेटी के लिए जमा करें केवल 150 रुपए, कन्यादान पर मिलेंगे 22 लाख रुपए

ये भी पढ़े : बेटी का सुहाग बचाने आगे आई मां, सास ने किडनी देकर दामाद को दिया नया जीवन

IPL 2021: “ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने अपने खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका भेजने से मना कर दिया तो भारत में आईपीएल खेलने की अनुमति कैसे दे दी”

Posted: 28 Apr 2021 06:41 AM PDT

IPL 2021:
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने मौजूदा आईपीएल के होने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए इस लीग को जारी रखने के सुझाव दिए हैं. वॉन का मानना है कि भारत में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच इस लीग के होने से करोड़ो लोगो के चहरो पर खुशी आई है. हालांकि इन सब बातो के अलावा वॉन ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट पर हैरानी जताते हुए सवाल किया है कि ये दोनो देश कोरोना के बावजूद अपने खिलाड़ियो को भारत आने की मंजूरी कैसे दे सकते हैं.

इसी मामले पर इस आर्टिकल में हम चर्चा करेंगे और जानेंगे आखिर माइकल वॉन ने किन कारणो से आचानक इस मुद्दे को उठाया है..

माइकल वॉन आईपीएल से खुश

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने हाल ही में एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होनें कोरोना के इस मुश्किल वक्त में आईपीएल होने पर खुशी जाहिर करते हुए इस टुर्नामेंट को जारी रखने के सुझाव दिए हैं. इसके आलावा वॉन ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट पर हैरानी जताई कि उन्होनें अपने खिलाड़ियो को भारत आने की मंजूरी कैसे दे दी? इन सब बातो को वॉन ने ट्वीटर पर लिखते हुए कहा

" मुझे लगता है कि आईपीएल होते रहना चाहिए, इस मुश्किल वक्त में हर शाम जैसे यह करोड़ों लोगों के चेहरे पर खुशी लेकर आता है यह काफी अहम है, लेकिन साथ ही यह समझ पाना मुश्किल हो रहा है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर्स ने साउथ अफ्रीका में खेलने से इनकार कर दिया था और इसके बावजूद अब दोनों देशों के खिलाड़ियों को भारत में खेलने की अनुमति दे दी ."

माइकल वॉन ने क्यों कहा ऐसा

दरअसल, पिछले वर्ष नवंबर में इंग्लैंड टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 3 टी-20I और 3 वनडे मुकाबले खेलने गई थी जिसमें से इंग्लैंड की टीम कोरोना के चलते केवल 3 टी-20I मुकाबले ही खेल पाई थी और बाकी 3 वनडे मुकाबलो को रद्ध करना पड़ा था. जिसके इंग्लिश टीम को पूरी सुरक्षा के साथ इंग्लैड वापस लाया गया था.

वहीं इस साल मार्च में ऑस्ट्रेलियाई टीम को दक्षिण अफ्रीका दोरे पर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए आना था लेकिन कोरोना को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फरवरी में इस दोरे को रद्ध करने का ऐलान किया था, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम की कई दिग्गज क्रिकेटरो ने आलोचना भी की थी. इसलिए माइकल वॉन ने ये सवाल उठाया की अब इन दोनों देशो को कैसे भारत आने की अनुमति दे दी गई.

मौजूदा आईपीएल में कई विदेशी खिलाड़ी कर चूके हैं घर वापसी

आईपीएल 2021 बेशक आयोजित हो चूका है लेकिन कई खिलाड़ी इस सीजन को अधुरा छोड़ कर अपने-अपने घर वापसी भी कर चूके हैंं। भारत में बड़ता कोरोना महामारी को देखते हुए खिलाड़ी यहां से सुरक्षित अपने घर लौटने में लग गए हैं. इनमें से अभी तक राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के केन रिचर्डसन और एडम जाम्पा और दिल्ली कैपिटल्स के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल के इस सीजन को बीच में छोड़ने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़े : सूरत के व्यापारी ने अपनी 2 माह की बेटी के लिए चांद पर खरीदी जमीन!

ये भी पढ़े :  LIC का नया प्लान: बेटी के लिए जमा करें केवल 150 रुपए, कन्यादान पर मिलेंगे 22 लाख रुपए

ये भी पढ़े : बेटी का सुहाग बचाने आगे आई मां, सास ने किडनी देकर दामाद को दिया नया जीवन

ये भी पढ़े : Points table IPL 2021: आईपीएल सीज़न 14 पर्पल कैप, ऑरेंज कैप होल्डर लिस्टये भी पढ़े : Post office की इस स्कीम में पैसा करें दोगुना, मिलेंगे 2 लाख के 4 लाख रु

ये भी पढ़े : सूरत के व्यापारी ने अपनी 2 माह की बेटी के लिए चांद पर खरीदी जमीन!

ये भी पढ़े :  LIC का नया प्लान: बेटी के लिए जमा करें केवल 150 रुपए, कन्यादान पर मिलेंगे 22 लाख रुपए

ये भी पढ़े : बेटी का सुहाग बचाने आगे आई मां, सास ने किडनी देकर दामाद को दिया नया जीवन

ये काला पत्थर करता है कमाल, छूते ही दूर होता हर दुख, बना देता मालामाल

Posted: 28 Apr 2021 06:32 AM PDT

ये काला पत्थर करता है कमाल, छूते ही दूर होता हर दुख, बना देता मालामाल

पुराने जमाने मे राजा महाराजा अपने अनुसार सुलेमान की चीजों का प्रयोग करना जानते थे, सुलेमान के पत्थर की खासियत यह है, सुलेमान की जमीन पर पुराने जमाने के पीर फकीरों की साधना जमीन रही है,बड़े- बडे जिन्नात वाले साधन सुलेमान से ही प्राप्त होते हैं। सुलेमानी तलवार के बारे में खूब किस्से कहानी मिलते हैं,वह तलवार किसी भी शैतानी ताकत को काटने की ताकत रखती थी। अब तीर तलवार का जमाना चला गया है। लेकिन सुलेमान का तरासा हुआ पत्थर जो खास किस्म का होता है, आज भी नजर दोष पति पत्नी की अनबन दुकान,घर,या रोजगार मे लगी नजर आदि के काम आता है।

इस तरह की परेशानी में आता है काम जो लोग शमशान के आसपास रहते हैं या जो महिलाएं अधिकतर पर्दे मे रहती हैं या जो लोग किसी न किसी कारण से विख्यात हो गए होते हैं। उन लोगों के लिए शैतानी आंख अनदेखे हथियार की तरह से मारने के काम आती हैं। महिलाओ में सिरदर्द की बीमारी हो जाना। उल्टी आदि होने लगना। अनाप सनाप बकने लगना, किसी को कुछ भी कहने लग जाना,अगर बच्चे को दूध पिलाने वाली महिलाएं हैं। तो उनके दूध का अचानक सूखने लग जाना। भूख नहीं लगना। हमेशा बुरे- बुरे ख्याल आते रहना।

कामुकता का अधिक पैदा हो जाना,जननांग को खुजलाने की आदत लग जाना। योनि का हमेशा गीला रहना। बाथरूम में अधिक समय का लगना। बाल खुल्ले रखने की आदत बन जाना। किसी न किसी अंग का लगातार फड़कते रहना, अचानक रोने का मन करना। कभी अचानक बिना बात के ही हंसी आ जाना। किसी के गिरने पड़ने पर मजा आना, ऊंचे स्थान पर जाने के बाद नीचे कूद जाने का मन करना, खतरे से खेलने के लिए मन मे उतावलापन होना, अपने ही रखवालों को अपने से दूर करने के लिए कठोर बात करने लग जाना,लड़ने झगड़ने की आदत बन जाना।

भोजन में अधिक खटाई का प्रयोग करने लग जाना, छाछ आदि की पीने की इच्छा रखना, घर की महिलाओं से अकारण ही बैर भाव पाल लेना, अपनी सन्तान का ख्याल नहीं रखना, फालतू की बातों मे समय निकालना, नाखून चबाते रहना आदि बाते देखने को मिलती है।

इसी प्रकार से दुकानदारी के चलते चलते अचानक बन्द हो जाना, ग्राहक का आना लेकिन कुछ समय बाद उसका मन बदल जाना और बिना कुछ खरीदे वापस चले जाना, खुद की दुकान से सस्ता सामान नहीं खरीदना अगल- बगल वाली दुकान से महंगा सामान खरीद कर ले जाना।

दुकान के सामने किसी न किसी प्रकार से गंदगी का होना, कुत्तों का अधिक आना- जाना लग जाना, दुकान या व्यवसाय स्थान के द्वार पर कुत्तो का पेशाब करने लग जाना। वाहन पर कुत्तों का पेशाब करने लग जाना,घर के अन्दर काली बिल्ली का रात को आना, छत पर बिल्लियां आपस में लड़ने लग जाना, अचानक बुखार का आना और अचानक ही उतर भी जाना, किसी अच्छे काम को शुरु करते ही किसी न किसी प्रकार की बाधा का आ जाना कुछ नहीं तो टेलीफोन का ही बजने लग जाना और जब तक उसे उठाओ बन्द हो जाना,गलत नम्बर का बार बार आना।

मिलता है आराम किसी महत्वपूर्ण बात को करने के समय किसी फालतू व्यक्ति का आ जाना और बात का पूरा नहीं हो पाना। किसी बड़े सौदे के समय में या तो अधिकारी का नहीं आना या खुद के परिवार की कोई दिक्कत का पैदा हो जाना,सोने वाले बिस्तर पर लाल या काली चींटियों का घूमने लग जाना। ओढ़ने- बिछाने वाले कपड़ों मे अजीब सी बदबू का आना शुरु हो जाना, त्वचा में बिना किसी कारण के खुजलाहट होने लगना आदि बाते देखने को मिलती है तो सुलेमानी पत्थर को पहनने से इनमें आराम मिलने लगता है।

इन स्थानों पर ना ले जाएं अक्सर यह भी देखा जाता है कि इस पत्थर को पहन कर अगर कोई शमशान कब्रिस्तान या मौत वाले स्थान पर जाता है तो यह पत्थर अपनी शक्तियों से विहीन हो जाता है और बेकार हो जाता है,कारण ऐसे स्थानों पर शैतानी आत्माएं अधिक होती है और इस पत्थर मे उतनी ही ताकत होती है जितनी व्यक्ति के द्वारा इसे शक्तिवान किया जाता है।

ऐसे पहनें इस पत्थर के पहनने से रात को खराब स्वप्न भी नहीं आते हैं, आराम की नींद आती है भूख भी लगने लगती है। इसे काले रंग के धागे मे चांदी की अंगूठी में पहना जाता है और बहुत ही संभाल कर रखा जाता है,कारण जब बुरी आत्माओं को परेशान करना होता है तो वे इस पत्थर से दूर करने लगती है।

ये भी पढ़े : सूरत के व्यापारी ने अपनी 2 माह की बेटी के लिए चांद पर खरीदी जमीन!

ये भी पढ़े :  LIC का नया प्लान: बेटी के लिए जमा करें केवल 150 रुपए, कन्यादान पर मिलेंगे 22 लाख रुपए

ये भी पढ़े : बेटी का सुहाग बचाने आगे आई मां, सास ने किडनी देकर दामाद को दिया नया जीवन

पेट में बनती है गैस, तो इन चीजों का भूलकर भी न करें सेवन

Posted: 28 Apr 2021 06:29 AM PDT

पेट में बनती है गैस, तो इन चीजों का भूलकर भी न करें सेवन

आज के लाइफस्टाइल में लोगों का खान-पान जिस तरह का है, उसके चलते व्यक्ति को कई तरह की पेट की समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है। इन्हीं में एक है पेट में गैस की समस्या। अमूमन लोग इसे बेहद आम समझकर यूं ही नजरअंदाज कर देते हैं या फिर दवाई का सेवन करते हैं। इससे भले ही परेशानी कुछ देर के लिए टल जाए, पर बाद में स्थिति फिर बिगड़ती है। पेट में गैस की समस्या के उपचार के लिए जरूरी है कि व्यक्ति अपने खानपान पर ध्यान दे। तो चलिए जानते हैं ऐसे कुछ आहार के बारे में जो आपकी इस समस्या को बढ़ा सकते हैं और आपको इन्हें अपनी डाइट से दूर ही रखना चाहिए-

अगर आपको पेट मे गैस की परेशानी है तो रात में आलू और प्याज से बनी चीजों का सेवन न करें। दरअसल, आलू और प्याज में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बहुत ज्यादा होती है जिसके कारण पेट में गैस बन जाती है। फास्ट फूड खाने में भले ही अच्छा लगता हो लेकिन यह कई समस्याओं की जड़ है। दरअसल, इस तरह के खाने को बनाने में कई तरह के मसालों का इस्तेमाल किया जाता है जो पेट की गर्मी को बहुत बढ़ा देता है। इससे न सिर्फ पेट में गैस बल्कि जलन व अपच जैसी समस्याएं भी पैदा होती हैं। जिन लोगों को अक्सर पेट में गैस की समस्या होती है, उन्हें पत्तागोभी का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे आपकी समस्या कई गुना बढ़ सकती है। खासतौर से, यह सब्‍जी पचाने में काफी मुश्‍किल होती है और अगर इसे रात में खाया जाए तो पेट में गैस, अपच और अन्‍य समस्‍याएं पैदा होती हैं।

बेसन को पचाना काफी मुश्किल होता है और जिसके कारण व्यक्ति को गैस बनने लगती है। इसलिए अगर आपको गैस की परेशानी है तो आपको बेसन को हमेशा के लिए त्यागना होगा। सुबह के समय नाश्ते में तो भूल कर भी तेल-मसाले से बनी चीजें नहीं खानी चाहिए। इससे आपको भारीपन तो लगेगा ही, साथ ही दिन भर पेट में गैस की समस्या का सामना भी करना पड़ेगा। कोशिश करें कि सुबह का नाश्ता लाइट व पौष्टिक ही हो।

ये भी पढ़े : सूरत के व्यापारी ने अपनी 2 माह की बेटी के लिए चांद पर खरीदी जमीन!

ये भी पढ़े :  LIC का नया प्लान: बेटी के लिए जमा करें केवल 150 रुपए, कन्यादान पर मिलेंगे 22 लाख रुपए

ये भी पढ़े : बेटी का सुहाग बचाने आगे आई मां, सास ने किडनी देकर दामाद को दिया नया जीवन

Post Bottom Ad

Pages