तहकीकात न्यूज़ - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 11, 2021

तहकीकात न्यूज़

तहकीकात न्यूज़


फतेहपुर, कौशांबी व प्रयागराज महानगर जिलो में प्रवास पर रहेंगे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

Posted: 11 Jun 2021 09:07 AM PDT

लखनऊ ब्यूरो

फतेहपुर, कौशांबी व प्रयागराज महानगर जिलो में प्रवास पर रहेंगे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  स्वतंत्र देव सिंह

लखनऊ 11 जून 2021, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  स्वतंत्र देव सिंह कल 12 जून को फतेहपुर, कौशांबी व प्रयागराज महानगर जिलो में प्रवास पर रहेंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कल 12 जून को जिला फतेहपुर में कोविड संक्रमण काल में दिवंगत हुए पूर्व विधायक स्वर्गीय महेंद्र नारायण प्रताप सिंह, पूर्व विधायक स्वर्गीय  बाबू रक्षपाल लोधी, पार्टी के बूथ अध्यक्ष स्वर्गीय  मिथिलेश बाजपेई, पिछड़ा वर्ग मोर्चा की दिवंगत क्षेत्रीय मंत्री श्रीमती सुधा मौर्य, पूर्व जिला महामंत्री स्वर्गीय श्रीमती नीलिमा सिंह चैहान, बूथ अध्यक्ष स्वर्गीय श्री धनंजय पाल, बूथ अध्यक्ष श्री स्वतंत्र लोधी, सेक्टर प्रमुख स्वर्गीय श्री अभिषेक गिहार  व पूर्व जिला उपाध्यक्ष स्वर्गीय श्री राम गोपाल सिंह के आवास पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
श्री सिंह कौशांबी जनपद में कोविड संक्रमण काल में दिवंगत हुए पार्टी के पूर्व मंडल महामंत्री स्वर्गीय  श्याम बिहारी यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष के भाई स्वर्गीय  राकेश केसरवानी, सेक्टर अध्यक्ष स्वर्गीय  दयाशंकर मिश्र के आवास पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष  स्वतंत्रदेव सिंह प्रयागराज महानगर में कोविड काल में दिवंगत हुए पूर्व मंडल अध्यक्ष स्वर्गीय श्री फूलचंद साहू, किसान मोर्चा के महानगर महामंत्री स्वर्गीय  महिपत सिंह, नगर निगम पार्षद स्वर्गीय  रोहित मालवीय, पूर्व महानगर महामंत्री स्वर्गीय  ब्रह्मानंद शुक्ला, महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय शैलतनया श्रीवास्तव, महिला मोर्चा की पूर्व महानगर अध्यक्ष स्वर्गीय पुष्पा कुशवाहा, सिख सभा के अध्यक्ष स्वर्गीय  जोगिंदर सिंह, पूर्व सांसद स्वर्गीय श्री सुरेश पासी, पूर्व मंडल अध्यक्ष स्वर्गीय  ओम प्रकाश शुक्ला, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष स्वर्गीय  राजेश पांडेय के आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

फाइनेंशियल एक्सप्रेस में दर्शाया गया है कि किस तरह कोरोना के नमूनों की जांच में हेरा-फेरी की गई - अखिलेश यादव

Posted: 11 Jun 2021 09:02 AM PDT

लखनऊ ब्यूरो

फाइनेंशियल एक्सप्रेस में दर्शाया गया है कि किस तरह कोरोना के नमूनों की जांच में हेरा-फेरी की गई - अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि बंदरबांट में उलझी भाजपा सरकार से जनता को कोई उम्मीद नहीं बची है। कोरोना संक्रमण, जानलेवा व्लैक फंगस के मंहगे इलाज में सरकार की लापरवाही, जीवन रक्षक दवाइयों के अकाल और ठप्प विकास कार्यो के साथ हर मोर्चे पर विफल भाजपा सरकार में गरीब, किसानों, नौजवानों और समाज के शोषित वंचित तथा पिछड़े वर्गो के हितांे पर कुठाराघात ही होता रहा है।
     समय से प्रभावी कदम न उठाने, स्थितियों के सही आकलन में विफलता और गलत प्रबंधन के चलते उत्तर प्रदेश भाजपा राज में आंकडे़ बताते है कि आबादी के हिसाब से टीकाकरण में यूपी पिछड़ा हुआ है। नीति आयोग के रिकॉर्ड में उत्तर प्रदेश को सबसे फिसड्डी राज्य का दर्जा मिला हुआ है। भुखमरी, गरीबी, भेदभाव और इंडस्ट्री तथ इंफ्रास्ट्रक्चर आदि सूचकांक रैंकिंग में राज्य बदहाल है।
     फाइनेंशियल एक्सप्रेस में दर्शाया गया है कि किस तरह कोरोना के नमूनों की जांच में हेरा-फेरी की गई। मसलन उ0प्र0 में 21 अप्रैल को 2,25,570 नमूनों की जांच की गई। अगर उनमें 20 फीसदी या 45,114 लोग कोविड संक्रमित थे तो उनमें करीब 22,000 मामलों को सरकारी रिकॉर्ड से निकाल दिया गया और केवल 33,106 संक्रमण केस दर्ज किए गए। इस तरह उस दिन जांच संक्रमण दर 14.7 फीसदी ही रही। इसी तरह की धोखाधड़ी से संक्रमण के पुष्ट मामलों में उत्तर प्रदेश को चैथा स्थान मिल गया है।
     सच तो यह है कि भाजपा राज में बेकारी-बेरोजगारी रिकार्ड तोड़ रही है। मंहगाई थमने का नाम नहीं ले रही है। पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस सबके दाम आसमान छू रहे है। न मनरेगा में काम है, न स्किल मैपिंग का कहीं अता-पता है। व्यापार, कारोबार, दुकानदारी सब ठप्प है। लघु-मध्यम उद्योग बर्बाद हो रहे हैं।
     वस्तुतः संघी-भाजपाई छद््म राष्ट्रवाद की खोखली नैतिकता की आड़ में जनता और देश-प्रदेश को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। उनका संकल्प पत्र झूठ का पुलिंदा साबित हुआ है। वादाखिलाफी का उनका रिकॉर्ड जनता के सामने है। जनता ही उनको वादा स्मरण करायेगी। और वादा न निभाने का दंड भी देगी। राज्य की पीड़ित जनता के साथ 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर न्याय हो सकेगा।

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस का देश व्यापी धरना प्रदर्शन

Posted: 11 Jun 2021 08:59 AM PDT

लखनऊ ब्यूरो

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस का देश व्यापी धरना प्रदर्शन

लखनऊ । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम व आवश्यक उपभोक्त वस्तुओं के लगातार बढ़ रहे बेतहाशा दामों के विरोध में भाजपा सरकार के विरुद्ध पूरे उत्तर प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ब्लाक मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक सड़क पर उतरकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया, पूरे प्रदेश में हजारों कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी हुई। लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने पहले हाउस अरेस्ट किया लेकिन उन्होनंे प्रदेश सरकार को चुनौती देते हुए अपने आवास के बाहर एकत्रित सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतर आयें जिससे घबराई सरकार के इशारे पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अस्थाई जेल में सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली जनविरोधी सरकार द्वारा चन्द उघोगपति मित्रों को लाभ पहंुचाने व पेट्रोल व डीजल पर भारी भरकम टैक्स लगाकर देशवासियों को मंहगाई की मार झेलने के लिए विवश कर दिया है। एक तरफ कोरोना महामारी से समाप्त हुए रोजगार और दूसरी तरफ भाजपा सरकार निर्मित मंहगाई प्रदेश व देशवासियांे की दुश्मन बन चुके हैं। लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि से आम जनमानस की जेब पर डाका डाला जा रहा है। खाद्य पदार्थों से लेकर तेल के भाव भी आसमान छू रहे हैं, पेट्रोल 100 रुपया लीटर व सरसों का तेल 220 रुपये लीटर की सीमा पार कर गया है। उन्होनें कहा कि जब मोदी सरकार ने मई 2014 में सत्ता संभाली तो अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का रेट न्ैक् 108 रुपये प्रति बैरल था, देश में पेट्रोल की कीमत 71.51 रुपये प्रति लीटर व डीजल की कीमत 55.49 रुपये प्रति लीटर थी, मोदी सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर अनाप-शनाप टैक्स लगाकर सात साल में जनता की जेब लूटकर 2.94 लाख करोड़ रुपये कमाये। पिछले सात सालों में कच्चे तेल की कीमत अमेरिकी डाॅलर 20-65 के बीच रही- पर पेट्रोल की कीमत साल 2014 में 71.51 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 95 प्रति लीटर व कई प्रान्तांे में 101.89 रुपये प्रति लीटर हो गयी। डीजल की कीमत 2014 में 55.49 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 85 रुपये प्रति लीटर हो गयी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि देश में लगातार बढ़ती हुई मंहगाई के साथ-साथ रसोई गैस की  कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से आम जनमानस की कमर टूट चुकी है, सरकार जनता के धन का अपव्यय कर छवि बनाने का प्रयास कर रही है वहीं मंहगाई की मार से तड़पती जनता को राहत देने का उसकी तरफ से कोई प्रयास नही हो रहा है, रसोई गैस के दाम 900 रुपये पार पहुंच गये हैं और सरकार के द्वारा सब्सिडी देने का झूठा नाटक किया जा रहा है। गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों की सब्सिडी पर भी सरकार के द्वारा डाका डाला गया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि एल0पी0जी0 गैस से लेकर दलहन-तिलहन, सब्जियों के दामों में लगातार वृद्धि की जा रही है, जिससे आम जनमानस के घर का बजट बिगड़ गया है। मई 2020 से मई 2021 के बीच एक साल में ही खाना पकाने के तेलों के 60 से 70 प्रतिशत से अधिक बढ़ोत्तरी हुई। सरसों का तेल 115 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 220 रुपये प्रति लीटर पार कर गया है। पाम आॅयल की कीमतें 85 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 138 रुपये प्रति लीटर को छू रही हैं, सूरजमुखी के तेल की कीमत 110 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 175 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया है। वनस्पति डालडा की कीमत 90 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 140 रुपये प्रति किलो तक हो गयी है, सोयाबीन तेल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 155 रुपये प्रति लीटर हो गयी है। दलहन की बढ़ती कीमतों ने हर गृहणी के बजट को तहस-नहस कर दिया है। मई 2020 से 2021 तक केवल एक साल में चने की दाल 70 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 85 से 90 रुपये प्रति किलो हो गयी है, अरहर दाल की कीमत 90 रुपये किलो से बढ़कर 120-155 रुपये प्रति किलो हो गयी है।
छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री कांग्रेस कमेटी राष्ट्रीय सचिव  राजेश तिवारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार लगातार झूठ का नाटक कर जनता को खून के आंसू रुला रही है। हर तरफ मंहगाई ने अपने पांव पसार रक्खे है। सरकार मौन धारण कर जनता के दिये जनादेश के साथ विश्वासघात कर रही है। एक विश्वासघाती सरकार के विरुद्ध कांग्रेस का आज हुआ प्रदर्शन मील का पत्थर साबित होगा और लोकतांत्रिक तरीके से इस सरकार का जाना अब सुनिश्चित हो चुका है।
विधान परिषद में कांग्रेस के नेता  दीपक सिंह ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थो सहित आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं के दामों में लगातार हुई बढ़ौत्तरी से आम जनमानस के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा है। उन्होने सरकार पर बरसते हुए कहा कि जनकल्याण के संवैधानिक कर्तव्यों की अनदेखी कर जनता के साथ घृणित अपराध भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है जिसे कभी माफ नहीं किया जा सकता है।

आज के प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू  व  राजेश तिवारी-मंत्री छ0ग0 सरकार,  दीपक सिंह-एम0एलसी0 सहित प्रदेश उपाध्यक्ष  वीरेन्द्र चैधरी,  विश्वविजय सिंह,  श्याम किशोर शुक्ला,  सिद्धार्थप्रिय श्रीवास्तव,  दिनेश सिंह, पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश चेयरमैन  मनोज यादव, श्री शाहनवाज मंगल,  राहुल राजभर,  अशोक सिंह,  वीरेन्द्र मदान,  विकास श्रीवास्तव,  अनस रहमान, जिलाध्यक्ष  वेद प्रकाश त्रिपाठी, शहर अध्यक्ष उत्तर  अजय श्रीवास्तव, शहर अध्यक्ष  दिलप्रित सिंह,  अनुसूईया शर्मा, श्रीमती सुशीला शर्मा,  राजेश सिंह काली,  के0के0 शुक्ला,  जे0एन0 श्रीवास्तव, श्री आर्यन मिश्रा, श्री राजेन्द्र पाण्डेय,  नरेन्द्र गौतम,  परवेज मंसूरी,  सचिन शिल्पकार, कर्नल ओ0पी0 चैबे,  शिवम त्रिपाठी,  शंकर यादव,  शमीम कुरैशी,  विनोद यादव,  अंकित सक्सेना आदि प्रमुख रुप से थे जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार किया।

साहित्यिक संस्था काशी काव्य संगम बिहार में

Posted: 10 Jun 2021 09:28 PM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी

साहित्यिक संस्था काशी काव्य संगम बिहार में  

वाराणसी। साहित्यिक संस्था काशी काव्य संगम ने साहित्य काव्य के विस्तार के लिए कटिहार बिहार के मनोज राय (अध्यक्ष,) विपिन चौधरी( सचिव,) तथा आलोक सिंह बेताब को (कोषाध्यक्ष )मनोनीत संस्थापक अध्यक्ष अखलाक खान भारतीय ने किया। मनोनयन की जानकारी काशी काव्य संगम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ई रामनरेश'नरेश'ने बताया कि जल्द ही अन्य प्रदेश अध्यक्ष का गठन किया जायेगा। बिहार प्रदेश काशी काव्य संगम के मनोनयन पर आलोक सिंह बेताब, डा नसीमा निशा, विकास विदीप्त करूण,मणि बेन व्दिवेदी, रामनरेश नरेश, महेंद्र नाथ तिवारी अलंकार ने बधाई दी है

नाबालिक लड़की से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार

Posted: 10 Jun 2021 08:06 PM PDT

इश्वर चन्द्र पटेल कुशीनगर

 नाबालिक लड़की से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त 24 घण्टे के भीतर  गिरफ्तार

कुशीनगर।  जनपद कुशीनगर के थाना विशुनपुरा क्षेत्रान्तर्गत  एक गांव में नाबालिक दलित युवती के साथ उसी के गांव के रहने वाले युवको के द्वारा बलात्कार की घटना कारित की गयी थी उक्त घटना के संबंध में थाना विशुनपुरा में 8 जून को पीड़िता के पिता के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर उसी दिन तत्परतापूर्वक संबंधित आरोपियों के विरुद्ध मु0अ0स0 125/21 धारा 376डी,147,323,504,506,34 भादवि व 67 आईटी एक्ट व 5/6 पाक्सो एक्ट व 3(2)V एससी/एसटी एक्ट बनाम सात नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया गया था।
 पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचन्द्र राम के नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में घटना में सम्मिलित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस की कई टीमें गठित कर घटना के सफल अनावरण के लिए निर्देश दिये गये थे। उसी क्रम में आज दिनांक 10.06.2021 को दुदही टैक्सी स्टैण्ड से  थाना विशुनपुरा, कुबेरस्थान ,तुर्कपट्टी , सेवरही ,तरयासुजान एवं स्वाट सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घटना में सम्मिलित तीन अभियुक्तों 1. मोजाहिद पुत्र जहरूद्दीन 2.शौकत अंसारी पुत्र क्यामुद्दीन 3.रबी आलम अंसारी पुत्र अता हुसैन अंसारी  समस्त साकिनान कोकिलपट्टी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया तथा अन्य दो अभियुक्तों 1. नूर मोहम्मद उर्फ लालू पुत्र नसरुल्लाह 2. नूरसेद पुत्र मोहम्मद जान साकिनान कोकिलपट्टी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है  साथ ही साथ  घटना में सम्मिलित  दो अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दी जा रही है।
निःसंन्देह यह एक चैलेजिंग और बड़ी घटना थी घटना में सम्मिलित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उसी दिन पुरस्कार घोषित किया गया था तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्रमशः थाना विशुनपुरा, कुबेरस्थान ,तुर्कपट्टी , सेवरही ,तरयासुजान,टीमें गठित कि गयी थी तथा सर्विलांस स्वाट को भी सहयोग हेतु लगाया गया था उपरोक्त सभी टीमों  के द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थकता एवं अत्यधिक परिश्रम एवं लगन से कार्य किया गया  उसी के परिणाम स्वरुप अब तक पाँच आरोपी अभियुक्तों को चौबिस घंटे के अन्दर  गिरफ्तार किया जा चुका है।  घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से  पुरस्कृत किया गया। 
गिरफ्तार अभियुक्त 1. मोजाहिद पुत्र जहरूद्दीन साकिन कोकिल पट्टी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर, 2. शौकत अंसारी पुत्र क्यामुद्दीन साकिन कोकिल पट्टी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर, 3. रबी आलम अंसारी पुत्र अता हुसैन अंसारी साकिन कोकिल पट्टी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर ।
पंजीकृत अभियोग  मु0अ0स0 125/21, धारा 376डी,147,323,504,506,34 भादवि व 67 आईटी एक्ट व 5/6 पाक्सो एक्ट व 3(2)V एससी/एसटी एक्ट।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम .प्र0नि0 आनन्द कुमार गुप्ता थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर मय टीम, प्र0नि0 कपिल चौधरी थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर मय टीम, थानाध्यक्ष संजय कुमार थाना विशुनपुरा, थानाध्यक्ष उमेश कुमार थाना कुबेरस्थान, थानाध्यक्ष  महेन्द्र चर्तुवेदी थाना सेवरही, कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ए सुशील कुमार सिंह सर्विलांस, का0 अतीश कुमार सर्विलांस, हे0का0 अशोक सिंह स्वाट, का0 चन्द्रशेखर यादव स्वाट, का0 सचिन कुमार स्वाट, का0 राघवेन्द्र परमार स्वाट

अवैध शराब तस्करी में 3 वर्षों से वांछित चल रहा था 25 हजार का इनामी को तरया सुजान पुलिस ने भेजा जेल

Posted: 10 Jun 2021 08:02 PM PDT

इश्वर चन्द्र पटेल कुशीनगर

अवैध शराब तस्करी में 3 वर्षों से वांछित चल रहा था 25 हजार का इनामी को तरया सुजान पुलिस ने भेजा जेल



कुशीनगर।  पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर अयोध्या प्रसाद सिंह के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में थाना तरया सुजान पुलिस टीम द्वारा विगत 03 वर्षो से मु0अ0सं0 492/17 धारा 60 आबकारी अधि0 व 272/420/467/468/471 भादवि0 व 54/64 कापी राईट एक्ट थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर में वांछित चल रहा अभियुक्त नंदकिशोर यादव पुत्र बिन्देश्वरी यादव सा0 रामपुर बंगरा थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर उम्र 50 वर्ष जिसके उपर 25000 रु0 का इनाम घोषित था को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। 
गिरफ्तारी का स्थान व समय 
पंचायत भवन के पास ग्राम रामपुर बंगरा थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर समय 09.10 बजे
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता 
नंदकिशोर यादव पुत्र बिन्देश्वरी यादव सा0 रामपुर बंगरा थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर 
गिरफ्तार करने वाली टीम प्र0नि0 श्री कपिलदेव चौधरी थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, उ0नि0 संदीप सिंह, उ0नि0 रणजीत सिंह बघेल, का0 दिनेश यादव

एसपी के निर्देश पर थाना परिसर में हुआ वटवृक्ष का पौधरोपण

Posted: 10 Jun 2021 08:00 PM PDT

मोहित गुप्ता बस्ती रूधौली

एसपी के निर्देश पर थाना परिसर में हुआ वटवृक्ष का पौधरोपण

बस्ती रुधौली । गुरुवार को जनपद के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देश के क्रम में थाना रुधौली परिसर में प्रभारी निरीक्षक रुधौली शिवाकान्त मिश्रा, चेयरमैन धीरसेन निषाद व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण की मौजूदगी में 10 वट वृक्ष लगाया गया।
        अचानक आयोजित हुए इस कार्यक्रम के बारे में पूछने पर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण को और सार्थक पहल देने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा यह अभियान जनपद के सभी थानों के लिए चलवाया गया। जब जनपद के सभी थानों से पौधरोपण का यह संदेश क्षेत्र में जाएगा तो लोगों में पर्यावरण संरक्षण की भावना पैदा होगी, जिससे हमारे क्षेत्र, गांव, घर इत्यादि हरे भरे रहेंगे।

समस्त विभागध्यक्ष अपने अधिकारियों व कर्मचारियों का तत्काल लगवाये टीका: जिलाधिकारी

Posted: 10 Jun 2021 07:57 PM PDT

ब्यूरो कानपुर देहात:अरविन्द शर्मा

समस्त विभागध्यक्ष अपने अधिकारियों व कर्मचारियों का तत्काल लगवाये टीका: जिलाधिकारी

कानपुर देहात।जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को अवगत कराया है कि जनपद में दिनांक 16 जनवरी 2021 से शासकीय कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर(सी.वी.सी.) संचालित है और खेद का विषय है कि अभी भी जनपद में काफी संख्या में अधिकारियों व कर्मचारियों को कोविड-19 का टीकाकरण नहीं हुआ है। इससे यह स्पष्ट है कि शासकीय कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर का पूर्णरूप से सदुपयोग नहीं हो रहा है जो खेदजनक स्थिति है। लाॅकडाउन के बाद सरकारी कर्मचारियों द्वारा कार्यालय में आकर पूर्व की भाॅति उसी गति से कार्य करना है ऐसी दशा में जिस विभाग के कर्मचारी वैक्सीनेशन से वंचित है, यदि दुर्भाग्यवश ऐसे कर्मचारी कोविड-19 के संक्रमण से ग्रसित होते है तो सम्बन्धित विभागाध्यक्ष की लापरवाही मानते हुए उत्तरदायित्व निर्धारित किये जाने पर विचारण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने समस्त कार्यालयाध्यक्षों/विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों के कोविड टीकाकरण की गहन समीक्षा कर लें और जो भी अधिकारी/कर्मचारी अभी तक टीकाकरण से वंचित है उनका टीकाकरण तत्काल लगवाना सुनिश्चित करें।
-----------------------------

महामहिम राष्ट्रपति के संभावित दौरे को देखते हुए जिलाधिकारी ने उनके पैतृक गांव परौंख का किया दौरा

Posted: 10 Jun 2021 07:55 PM PDT

ब्यूरो कानपुर देहात:अरविन्द शर्मा

महामहिम राष्ट्रपति के संभावित दौरे को देखते हुए जिलाधिकारी ने उनके पैतृक गांव परौंख का किया दौरा

कानपुर देहात।डेरापुर तहसील के ग्राम परौंख में जो महामहिम राष्ट्रपति का पैतृक गांव है वहां पर महामहिम राष्ट्रपति के सम्भावित दौरे को लेकर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सजी चैपाल, साथ ही उन्होंने गांव में हो रहे विकास कार्यों का भ्रमण कर निरीक्षण किया। दरअसल महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी का 22 जून को संभावित दौरा है, इस मामले में जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय परौख में चैपाल सजा कर विभागवार, अब तक कराए गए कार्यों एवं बाकी शेष प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की, इस समीक्षा में उन्होंने गांव के प्रधान को भी सम्मलित किया, ताकि वास्तविकताओं से परिचित हुआ जा सके, सर्वप्रथम लोक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने एक्सीयन पीडब्लूडी प्रकाश चन्द्र को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण मार्गो का निर्माण मानक के अनुसार हो, खासकर परौंख में प्रवेश द्वार भव्य बनाया जाये। उन्होंने इस बात पर नाराजगी जाहिर कि गांव में बड़ी मात्रा में जर्जर तार लटके हुए है, जिससे विद्युत आपूर्ति तो बाधित हो ही रही है साथ ही दुर्घटना की संभावना भी बनी हुई है। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि शीघ्र अतिशीघ्र जर्जर तारों को ठीक कराया जाये और परौंख गावं को 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करायी जाये, साथ ही उन्होंने कहा कि महामहिम के गांव को एलटी लाइट से पर पूरित किया जाये, जल निगम की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पाया कि यहां पर केवल 20 प्रतिशत लोगों के घरों को पानी मिल पाता है, 80 प्रतिशत लोगों के घरों को पानी उपलब्ध नही है, उन्होंने अधिशाषी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि 100 प्रतिशत पानी सभी घरों में पहुंचे इस बात को सुनिश्चित कर ले, साथ ही उन्होंने कहा कि यहां पर बनी हुई टंकियों का सौन्दरीकरण हो, बेसिक शिक्षा की समीक्षा करते हुए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया कि नारायण पुरवा में बना हुआ विद्यालय जो जर्जर है उसे शीघ्र ठीक कराया जाये और यह बेहद शर्मनाक स्थिति है कि महामहिम का गांव होते हुए भी यहां पर विद्यालयों की स्थिति खराब है, गांव के प्रधान के इस शिकायत पर कि धौलपुरवा में बने विद्यालय का एरिया अत्यन्त सीमित है इस बात की भी जांच कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये, जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि गांव वासियों को आप से जो शिकायते है उसे दूर करे, खासकर गांववासी जिलाधिकारी से इस बात की शिकायत करते हुए दिखे कि यहां पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री आती नही है साथ ही ड्राई राशन के वितरण में भी अनेकों गड़बड़ियां मौजूद है, जिलाधिकारी ने इन व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के निर्देश दिये, यहां पर एमओआईसी ने इस बात की जानकारी दी कि 984 व्यक्तियों में से 330 व्यक्तियों का ठीकाकरण हुआ है। जिलाधिकारी ने कहा कि यहां पर शत प्रतिशत ठीकाकरण होना चाहिए जिससे यह गांव पूरे भारत में अपनी एक मिशाल पेश कर सके, साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए सभी व्यक्तियों का गोल्डन कार्ड बनाया जाये, एक्सीयन ट्यूबेल को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि चार ट्यूबेलों का जो निर्माण यहां किया गया है उसकी मरम्मत, देखभाल, भली प्रकार होती रहे, साथ ही उन्होंने कहा कि इस गांव का आर्थिक रजिस्टर व पारिवारिक रजिस्टर व्यवस्थित होना चाहिए, एसडीएम और बीडीओ इस बात को पूरी तरह से सुनिश्चित कर ले कि यहां पर जो भी कमियां है उनका निवारण शीघ्र कर लिया जाये, साथ ही यहां की प्रगति की रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध करायी जाये, उन्होंने साधन सहकारी समिति के बाहर विभिन्न योजनाओं को अंकित कराने की बात कही, साथ ही यहां पर पूरी तरीके से साफ सफाई की व्यवस्था हो इस बात को भी अधिकारी सुनिश्चित कर ले, परौख गांव की जर्जर गलियों के निर्माण, तालाबों का सौन्दरीकरण, मार्गो का चैड़ीकरण, एतिहासिक धरोहरों का रख रखाव और गांव की महत्वा को देखते हुए मार्गो पर व्याप्त गन्दगी को साफ करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है यह गांव हमारे मा0 राष्ट्रपति से सम्बन्धित है इस लिए जरूरी है कि हम यहां की व्यवस्थाओं को ऐसा बनाये जो अन्य गांव के लिए उदाहरण बन सके। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चैरसिया, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट,  अतिरिक्त मजिस्ट्रेट साक्षी शर्मा, जिला सूचना अधिकारी नरेंद्र मोहन, उप जिलाधिकारी ऋषि कांत राजवंशी सहित कई विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने बाल संघन चिकित्सा इकाई (पीकू) का फीता किया शुभारंभ

Posted: 10 Jun 2021 07:53 PM PDT

ब्यूरो कानपुर देहात:अरविन्द शर्मा

जिलाधिकारी ने बाल संघन चिकित्सा इकाई (पीकू) का फीता किया शुभारंभ


कानपुर देहात।जनपद में कोरोना की तीसरी लहर आने से पूर्व शासन के निर्देश के क्रम में  जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर बाल संघन चिकित्सा इकाई (पीकू) का फीता काटकर शुभारंभ किया। तीसरी लहर को देखते हुए जो बतायी जा रही है की इसमें सबसे अधिक प्रभावित बच्चें होगे उनके लिए 20 बेड का बाल संघन चिकित्सा ईकाई में व्यवस्था किया गया है इसमें तीन आईसीयू बेड भी मौजूद है, जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और स्थापित व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। इन बेडों की व्यवस्था करने पर उन्होंने सीएमएस की प्रशंसा भी की। वहीं जिलाधिकारी ने चिकित्सकीय सेवाओं हेतु लगाए गए यंत्रों का परीक्षण किया और अपना स्वयं भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन, जिला अस्पताल सीएमएस सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व चिकित्सक उपस्थित रहे।

अखंड सौभाग्य का व्रत वट सावित्री का पूजन विधि-विधान से वाराणसी में किया गया

Posted: 10 Jun 2021 07:51 PM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी

अखंड सौभाग्य का व्रत वट सावित्री का पूजन विधि-विधान से वाराणसी में किया गया

वाराणसी । अखंड सौभाग्य का व्रत वट सावित्री का पूजन शुक्रवार को विधि-विधान से वाराणसी में किया गया। सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी आयु के लिए बरगद के पेड़ के समीप जाकर पूजन किया। हालांकि कुछ ने कोरोना संकट के कारण शारीरिक दूरी का ख्याल रखते हुए घर में ही पूजन-विधान का रास्‍ता अपनाया। ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या को मनाए जाने वाले इस व्रत में बरगद के वृक्ष का पूजन और परिक्रमा का विधान है।

श्री विष्‍णु का पूजन और अर्चन

विद्वानों के अनुसार सुहागिनों के सामने विकल्प था कि घर में भगवान विष्णु का चित्र रखकर उसके समक्ष पूजा करें। धर्म नगरी काशी में पहली बार व्रत रखने वाली महिलाओं में खासा उत्साह दिखा, उनने बाजार से कच्चा सूत, सौभाग्य की सामग्री जिसमें चूड़ी, बिंदी, सिंदूर, कंघा, आल्ता आदि की खरीदारी भी किया। इन सामग्री को पूजा के अवसर पर दान करने की वैदिक परंपरा है। शहर से लेकर देहात तक वट सावित्री का पूजन महिलाअों ने उत्‍साह और उल्‍लास के साथ किया।

Post Bottom Ad

Pages