न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 11, 2021

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट


हिमाचल मंत्रिमण्डल ने राज्य के कॉलेजों में जुलाई से परीक्षाएं करवाने का लिया फैसला,अभी स्कूल रहेगें बंद

Posted: 11 Jun 2021 06:27 PM PDT

हिमाचल मंत्रिमण्डल ने राज्य के कॉलेजों में जुलाई से परीक्षाएं करवाने का लिया फैसला,अभी स्कूल रहेगें बंद

शिमला स्थित राज्य अतिथी गृह पीटरहाफ में हुई,हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए,मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में जुलाई महीने में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया गया। इसके बाद प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाएं होंगी। प्रदेश में सभी स्कूल आगामी आदेशों तक बंद रहेंगे।

वहीं, कोरोना कर्फ़्यू में अब सुबह नौ से शाम पांच बजे तक ढील रहेगी। ढील के दौरान पहले की तरह सभी दुकानें खुलेंगी। प्रदेश में 14 जून से राज्य के भीतर ही बसें चलेंगी। फिलहाल अंतरराज्यीय रूटों पर बसें नहीं चलेंगी। पर्यटन को भी राहत दी गई है। वहीं, शादी समारोह में अभी भी 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे।

अब फिर IPL 2021 को लेकर आई अड़चन, ICC के फैसले पर टिका है सबकुछ

Posted: 11 Jun 2021 06:24 PM PDT

अब फिर IPL 2021 को लेकर आई अड़चन, ICC के फैसले पर टिका है सबकुछ

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने मई में मॉनसून और कोरोना वायरस की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2021 के बचे हुए 31 मैचों को यूएई में कराने का फैसला लिया था, लेकिन अब बोर्ड के सामने इसके आयोजन को लेकर एक समस्या आ रही है। बीसीसीआई चाहता है कि 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के विंडो में आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच हो जाएं, लेकिन अब एक रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(आईसीसी) भारत को मैचों के आयोजन के लिए 10 अक्टूबर से ज्यादा का समय नहीं देगा।

'इनसाइडस्पोर्ट' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बात की संभावना नहीं है कि आईपीएल 2021 के दूसरा चरण की विंडो को 10 अक्टूबर से आगे बढ़ा जाएगा। इसका कारण यह है कि टी-20 विश्व कप 18 अक्टूबर से शुरू होने की संभावना है, तो ऐसे में आईपीएल 2021 का 15 अक्टूबर तक जारी रहना कैसे संभव है। इसके अलावा एक कारण यह भी है कि टी-20 विश्व कप में भाग लेने वाली टीमें अपने खिलाड़ियों को 15 अक्टूबर तक आईपीएल में बने रहने की अनुमति क्यों देंगी।

गौरतलब है कि देश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए बीसीसीआई ने आईसीसी को टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरू करने की आंतरिक सूचना दे दी है। 1 जून को हुई आईसीसी मीटिंग में बीसीसीआई ने सर्वोच्च संस्था को टी-20 वर्ल्ड कप पर फैसला लेने के लिए 28 जून तक का समय दिया था। टी-20 विश्व कप अक्टूबर-नवंबर के बीच में खेला जाना है। बीसीसीआई आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों को पहले ही यूएई में शिफ्ट कर चुकी है।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, बीसीसीआई ने आईसीसी बोर्ड की बैठक के दौरान औपचारिक रूप से अंतिम निर्णय लेने के लिए चार सप्ताह का समय मांगा है, लेकिन आंतरिक रूप से उन्होंने कहा है कि वे मेजबानी के अधिकार रखना चाहेंगे और उन्हें टूर्नामेंट के यूएई तथा ओमान में आयोजन पर कोई आपत्ति नहीं होगी।

फाइनल से पहले ऋषभ पंत ने बरसाए छक्के, शमी-बुमराह व सिराज की कातिलाना गेंदबाजी

Posted: 11 Jun 2021 06:21 PM PDT

फाइनल से पहले ऋषभ पंत ने बरसाए छक्के, शमी-बुमराह व सिराज की कातिलाना गेंदबाजी

इस कड़ी में पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) और फिर मेजबान देश के खिलाफ पांच टेस्ट खेले जाएंगे. टीम इंडिया अभी साउथम्पटन में ही ठहरी हुई है. यहां पर तीन के क्वारंटीन को पूरा करने के बाद अब खिलाड़ी मैदान में उतरकर कंडीशन के हिसाब से खुद को ढालने लगे हैं.

शुरुआत में खिलाड़ी अकेले-अकेले ही ट्रेनिंग कर रहे थे. अब जब क्वारंटीन पूरा हो गया है तो टीम इंडिया ने पहली बार ग्रुप में ट्रेनिंग की. इस दौरान सभी खिलाड़ी जोश से भरे हुए नज़र आए. उनकी प्रैक्टिस के दौरान भी यह बात साफ दिख रही थी.

बीसीसीआई ने अपने टि्वटर हैंडल पर खिलाड़ियों के पहले ग्रुप ट्रेनिंग सेशन का वीडियो पोस्ट किया. कैप्शन में लिखा है, हमने हमारा पहला ग्रुप ट्रेनिंग सेशन किया और इस दौरान इंटेंसिटी काफी जोरों पर रही.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनिशप फाइनल के लिए टीम इंडिया की तैयारियां फुल स्विंग में चल रही हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, केएल राहुल, शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज बैटिंग प्रैक्टिस करते हैं.

नीचे बीसीसीआई की ओर से पोस्ट किया गया वीडियो देखिए- 
इस दौरान सभी बल्लेबाज पूरे रंग में दिखते हैं बाकी बल्लेबाज जहां गेंदों को डिफेंड करने पर ध्यान देते हैं तो पंत लगातार बड़े शॉट लगाते हैं. वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन, इशांत शर्मा प्रैक्टिस करते दिखते हैं. टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री इस दौरान खिलाड़ियों की प्रैक्टिस पर करीबी नज़र बनाए रखते हैं.

फाइनल से पहले होंगे इंट्रा स्क्वॉड मैच 
बैटिंग और बॉलिंग के साथ ही खिलाड़ी फील्डिंग के दौरान भी मेहनत करते दिखते हैं. इस दौरान ज्यादा ध्यान क्लोज कैचिंग पर दिया गया. वीडियो में शुभमन गिल, रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल स्लिप कॉर्डन की तरह खड़े दिखते हैं और कैच लपक रहे होते हैं.

इस तरह से न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून को मैदान में उतरने से पहले भारतीय खिलाड़ी अपने पहले अभ्यास सेशन में पसीना बहाते हुए दिखाई देते हैं. अभी फाइनल में वक्त हैं ऐसे में इस तरह के कई प्रैक्टिस सेशन होंगे. साथ ही टीम के खिलाड़ियों के बीच इंट्रा स्क्वॉड मैच भी खेले जाएंगे. इसके बाद ही प्लेइंग इलेवन का चयन किया जाएगा.

यूसुफ पठान ने शेयर की अपने पुराने घर की तस्वीरें, कहा- संघर्ष की शुरूआत यहीं से हुई, फैंस का जीता दिल

Posted: 11 Jun 2021 06:20 PM PDT

यूसुफ पठान ने शेयर की अपने पुराने घर की तस्वीरें, कहा- संघर्ष की शुरूआत यहीं से हुई, फैंस का जीता दिल

यूसुफ पठान ने भाई इरफान पठान के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. तस्वीर में इरफान और युसुफ पठान अपने पुराने घर में नजर आ रहे हैं.

यूसुफ ने तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है कि इसी घर से हंमने अपने सं'घ'र्ष की शुरूआत की थी. इस तस्वीर पर उनके कई फैंस द्वारा सकारात्मक प्रतिक्रिया दी गई है. एक फैंस ने कहा कि इतने बड़े मुकाम पर पहुंचने के बाद भी आप अपने पुराने दिनों को नहीं भूले हैं.

बता दें कि इरफान पठान ने अपना इंटरनेशनल करियर यूसुफ से काफी पहले शुरू किया था. शुरूआत में इरफान ने अपनी गेंदबाजी से काफी नाम कमाया. इरफान ने 2003 में इंटरनेशन क्रिकेट में डेब्यू किया था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल में पहला टेस्ट मैच खेला था.

वहीं यूसुफ पठान ने अपना पहला इंटरनेशनल मैच 2007 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. वनडे में यूसुफ को पहला मैच 2008 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का मौका मिला था.
यूसुफ पठान ने वनडे में 57 मैच खेले हैं और इस दौरान 810 रन बनाने में सफल रहे, इसके अलावा वनडे में उनके नाम 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है. टी-20 इंटरनेशनल में 22 मैच खेले हैं और 236 रन बनाए हैं. वैसे यूसुफ का असली जलवा आईपीएल में देखने को मिला था.

आईपीएल में यूसुफ पठान ने 174 मैच खेले और 1415 रन बनाए. आईपीएल में यूसुफ के नाम सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड है.वो भारत की ओर से आईपीएल में सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं. आईपीएल में इरफान के भाई यूसुफ के नाम 13 अर्धशतक शामिल है.

अगर आप भी प्याज़ इस्तेमाल करके छिलका फेंक देते है तो एक बार ये जानकारी जरूर पढ़ें लें दंग रह जाओगे

Posted: 11 Jun 2021 06:18 PM PDT

अगर आप भी प्याज़ इस्तेमाल करके छिलका फेंक देते है तो एक बार ये जानकारी जरूर पढ़ें लें दंग रह जाओगे

निसंदेह हम प्याज के छिलकों को बेकार समझ कर हमेशा फेंक देते है, लेकिन अगर आपसे कोई कहे कि इसका इस्तेमाल आप बहुत सारी समस्याओं को दूर करने में कर सकती है, तो आपको यकीन नहीं होगा.

पर ऐसा बिल्कुल मुमकिन है, प्याज के छिलके से आप हेयर टॉनिक बना और हेयर डाई बना सकते है, जो आपके बालों के कई सारी परेशानियों के लिए रामबाण साबित होगा, साथ ही आप प्याज के छिलकों का उपयोग चाय, सूप, पौधों को खाद या डाई के लिए इस्तेमाल करके खुद के बहुत सारे पैसे बचा सकती है.

जिस तरह लहसुन के छिलके के बहुत फायदे होते है वैसे ही इस बेकार समझे जाने वाले प्‍याज के छिलके में बहुत सारे पोषक तत्व और उपयोग हैं. यह विटामिन ए, सी, ई और कई एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होने के साथ-साथ एक शक्तिशाली एंटी-इंफ्लेमेटरी भी है, तो आइए जानते है इसके अदभुत उपयोग के बारे में.

* टिप 1- हम अकसर प्याज के छिलकों को बेकार समझ कर हमेशा फेंक देते है,लेकिन अगर आपसे कोई कहे कि इसका इस्तेमाल आप बहुत सारी प्रॉब्लम्स को दूर करने में कर सकती है, तो आपको यकीन नहीं होगा.
जी हां ये कैसे और कितना फायदेमंद होंगे आइए जानते है.

आपको 4-5 प्याज के छिलके लेने है, इसे हम एक सॉस पैन में डालेंगे और गैस की फ्लेम पर रख कर इसमें 2 कप पानी डालेंगे.
अब हमे इन प्याज के छिलकों को धीमी आंच पर रख कर पानी में 10 -12 तक मिनट उबालना है,
जो ये पानी होता है प्याज के छिलकों का वो आपके बालों के ग्रोथ को प्रोमोट करता है, ये हेयरफॉल रोकता है और बालों को सफेद होने से भी बचाता है, तो अगर आप भी हेयर प्रॉब्लम्स से परेशान है तो ये सॉल्यूशन जरूर आजमाएं.

प्याज के छिलके को पानी में 10 मिनट उबालने के बाद हम इसे छान लेंगे और इसे ठंडा कर लेंगे ये हमारा होममेड हेयर टोनर तैयार है, इसे लगाने के लिए आप इसे एक स्प्रे बॉटल में भर ले या कॉटन से स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगा ले, और लगाने के बाद 1-2 घंटे बाद बाल धो लीजिए अगर आप अपनी बालों की समस्याओं के लिए बहुत कुछ ट्राई कर चुके और आपको रिजल्ट्स नहीं मिल रहे, तो इसे हेयर टोनर को आप 1 महीने इस्तेमाल कर के देखे आपको बहुत फायदा मिलेगा.

*टिप 2 – सूप और ब्रेड का स्वाद बढ़ाए.

सूप में प्याज के छिलके मिलाने से उसके पोषक मूल्य बढ़ जाते है, और इस से अच्छा ब्राउन कलर भी आता है सूप के अंदर
साथ ही प्याज के छिलके घर पर बनी बेक्ड ब्रेड को और भी स्वादिष्ट बना देती है साथ ही ब्रेड के पोषक तत्व भी बढ़ जाते है.





*टिप 3- प्याज के छिलकों की चाय नींद में सहायक

जी हां दोस्तो अगर आपको नींद ना आने की समस्या है, तो प्याज के छिलकों से बनी चाय जरूर ट्राई करे.

उबलते पानी में थोड़े से प्याज के छिलके डाले और ढककर 10 मिनट पका ले, और छान कर चाय का मजा ले.

*टिप 4- पौधों के लिए उर्वरक

प्याज के छिलके घर के बाहर या अंदर उगने वाले पौधों के लिए पोटेशियम युक्त उर्वरक का काम करती है इसे फेकने के बजाए पौधों में जरूर डाले, और पौधों की विकास, मजबूती और उत्पादकता बढ़ाइए.

*टिप 5 -खुजली वाली त्वचा से छुटकारा

प्याज के छिलकों में एंटी-फंगल गुण होते है, जब एथलीट फुट जैसी खुजली वाली त्वचा की समस्याओं का इलाज और राहत देने की बात आती है, तो ये छिलके बहुत प्रभावी होते हैं,इसके अलावा यह कीट के काटने को रोकने में मदद करता है. तुरंत राहत पाने के लिए संक्रमित क्षेत्र पर प्याज के छिलकों को रगड़ें.

*टिप 6 -गले में खराश का इलाज

अगर आपको गले में खराश की समस्या है तो प्याज के छिलकों को मदद से इसका इलाज कर सकती है, इसके एंटी इंफ्लेमेटरी गुण गले में दर्द, खराश और सूजन से राहत दिलाता है.

इसके लिए आपको प्याज के छिलकों से बनी चाय की गरारे करनी होगी.

*टिप 7 -बालों को कलर और बालों की ग्रोथ बढ़ाए.

प्याज के छिलकों को पानी में उबाल कर इस से बालों को धोएं आपके बाल लंबे, काले, घने बनेंगे और डैंड्रफ फ्री भी होंगे, क्यों की प्याज में सल्फर की मात्रा अधिक होती है ये बालों की ग्रोथ में मदद करता है.

साथ ही साथ प्याज के छिलके नेचुरल हेयर डाई है, जो आपके बालों को सुंदर गोल्डन ब्राउन रंग देते है.
इसे बनाने के लिए एक पॉट पानी में प्याज के छिलके डालकर फिर इन्हें लगभग एक घंटे तक उबालना होगा. उसके बाद, इसे रात भर ठंडा होने दें. अगले दिन इसे छानकर बालों में लगाएं, बालों को धोने से पहले 30 मिनट के लिए इसे सूखने दें. अगर आप स्‍ट्रॉग कलर चाहती हैं तो इस प्रोसेस को दोहराएं.

*टिप 8 -पैरों में दर्द और मसल्स ऐंठन से राहत

अगर आप सोने से पहले रोज 1 हफ्ते तक प्याज की चाय पीती है, तो यह पैर की दर्द, मसल्स ऐंठन में राहत दिलाता है.

हिमाचल: पिता के पास ड्राइविंग सीखने आया युवक, लड़की को लेकर फरार होने का आरोप

Posted: 11 Jun 2021 06:16 PM PDT

हिमाचल: पिता के पास ड्राइविंग सीखने आया युवक, लड़की को लेकर फरार होने का आरोप

बिलासपुर जिले स्थित बरमाणा थाना के तहत पड़ने वाले एक गांव से बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक गांव की नाबालिग गत रात को अपने घर से गायब हो गई। इस बारे में नाबालिग की माता ने थाना बरमाणा में शिकायत दर्ज करवाई है। महिला के मुताबिक गत रात को करीब साढ़े 8 बजे उसके पति के पास ड्राइविंग सीखने वाला एक युवक आया। जिसे उसकी बेटी पहले से जानती थीं। 

अपनी शिकायत में महिला ने कहा है कि उस समय उसकी नाबालिग बेटी रसोईघर में खाना बना रही थी। महिला का आरोप है कुछ समय पश्चात उसने अपनी दूसरी बेटी को उसे बुलाने के लिए भेजा लेकिन वह घर पर नहीं मिली तथा संबंधित युवक भी वहां पर मौजूद नहीं था। महिला ने संबंधित युवक पर अपनी बेटी को भगाकर ले जाने का आरोप लगाया है। डीएसपी राज कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है।

Post Bottom Ad

Pages