ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 12, 2021

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Jamtara News: कोविड वैक्सीनेशन को लेकर अपर समाहर्ता ने की चौकीदारों के साथ बैठक

Posted: 12 Jun 2021 05:04 AM PDT

 ग्रा


म समाचार, नाला (जामताड़ा): नाला प्रखंड सभागार में शनिवार को अपर समाहर्ता सुरेंद्र कुमार ने सभी चौकीदारों के साथ बैठक की। इस क्रम में उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन को लेकर सभी चौकीदारों को कई आवश्यक दिशा - निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आप अपने स्तर से ग्राम एवं आसपास के लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करें। साथ ही वैसे लोगों को भी सामाजिक बहिष्कार करें जो वैक्सीन नहीं लिए हैं ,यह सबसे अच्छी पहल होगी। उन्होंने सभी चौकीदारों को हिदायत देते हुए कहा कि अगर कोई चौकीदार अभी तक वैक्सीन नहीं लिए हैं तो जल्द से जल्द ले लें , कोई भी कर्मी वैक्सीन से वंचित अगर है तो उसके विरुद्ध आपदा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द जो लोग बाकी है वे टीकाकरण करा लें वरना पेमेंट स्थगित की जा सकती है। कहा कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम में किसी प्रकार की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी लोग दायित्वपूर्ण एवं समर्पित होकर क्षेत्र में कार्य करें। इस दौरान उन्होंने सभी चौकीदारों को गांव कस्बे में जाकर सभी लोगों को कोरोना रोधी टीका लेने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया साथ ही कहा कि लोगों में फैली भ्रांतियां भी दूर करें। ताकि गांव स्तर के लोग निसंकोच होकर टीकाकरण करा सके। इस क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशल कुमार ने भी सभी चौकीदारों को कोविड-एप्रोप्रियेट बिहेवियर की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही कहा कि यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है लोग अफवाह में ध्यान न दें , टीका लगाकर सुरक्षित रहें। वहीं थाना प्रभारी अजीत कुमार ने भी सभी चौकीदारों को संबोधित किया और अपने अपने कार्य क्षेत्र में शत प्रतिशत लोगों टीकाकरण से आच्छादित करने का निर्देश दिया। इसके अलावे सभी टीका केंद्रों में विधि -व्यवस्था को लेकर भी सभी चौकीदारों को कार्य दायित्व सौंपा गया।वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ०नदिया नंद मंडल तथा नोडल चिकित्सक डॉक्टर रामकृष्ण बाबू ने वैक्सीनेशन की विभिन्न उपयोगिता,गतिविधियां एवं प्रभाव के बारे में जानकारी दी। मौके पर बीडीओ कौशल कुमार,  सीओ सुनिता किस्कु,  थाना प्रभारी अजीत कुमार,  प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० नदियानंद मंडल , नोडल चिकित्सक डॉ०  रामकृष्ण बाबू , प्रधान सहायक अजय कुमार दास,  स्वच्छ भारत मिशन के प्रखंड कॉर्डिनेटर कृष्ण दे,  ग्राम प्रधान सनत कुमार माजी,  परिमल मंडल , प्रभाकर मंडल के अलावे नाला तथा  बिंदापाथर थाना क्षेत्र के सभी चौकीदार मौजूद थे | 

मधुमिता कुमारी, ग्राम समाचार, नाला( जामताड़ा)

Jamtara News: केन्द्र सरकार के गलत नीति सिद्धांतों के खिलाफ कांग्रेसियों ने पेट्रोल पंप के समीप दिया धरना

Posted: 12 Jun 2021 04:50 AM PDT


ग्राम समाचार , नाला (जामताड़ा): पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ शनिवार को प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से नाला देवोप्रियो पेट्रोल पंप के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व व अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश चंद्र मित्रा ने की। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के नीति सिद्धांतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। मालुम हो कि नाला बाजार से सभी कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने बाइक व मोटरसाइकिल को पैदल ढकेलते हुए पेट्रोल पंप तक पहुंच कर सरकार की गलत नीतियों के विरोध में प्रदर्शन किया। वहीं देवोप्रियो पेट्रोल पंप के समक्ष एकजुट होकर सभी कार्यकर्ताओं ने बारी - बारी से सरकार विरोधी नारे लगाए और भाजपा सरकार की गलत नीतियों का विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष पंकज झा ने कहा कि यह सरकार अदानी अंबानी कॉर्पोरेट घरानों के लिए काम करती है। इस सरकार से गरीबों का हित नहीं हो सकता। जिला महासचिव समर माजी ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है यह सरकार कॉर्पोरेट घराने के इशारे पर काम करती है। महिला मोर्चा की पूर्णिमा धर ने भी सरकार की शोषण विरोधी नीति के बारे में अपना विचार व्यक्त किया। जिला महासचिव तपन तिवारी ने कहा कि ऐसी निकम्मी सरकार को अपना पद से इस्तीफा दे देना चाहिए जो देश की आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ नहीं कर सकती। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष गणेश चंद्र मित्रा ने कहा कि देश में एक दिन भी पेट्रोल,  डीजल, रसोई गैस की कीमत थमने का नाम नहीं ले रही है । मूल्य वृद्धि का असर किसान भाइयों तथा गरीब गुरवे लोगों पर भी खासा प्रभाव पड़ रहा है। अगर केंद्र सरकार मूल्य वृद्धि पर नियंत्रण नहीं करती है तो आगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा। पंचायत समिति सदस्य गुलशन अली ने कहा कि ऐसी निकम्मी और कॉरपोरेट घराने के इशारे पर चलने वाली सरकार को इस्तीफा दे देनी चाहिए जिसके राज्य में शोषण नीति के कारण गरीब जनता में हाहाकार मचा है और मूल्य वृद्धि की मार से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। आज के इस कार्यक्रम को सामशुल हक , पूर्व  प्रखंड अध्यक्ष विजय माजी आदि सबों ने संबोधित किया। मौके पर कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष पंकज झा, जिला महासचिव समर माजि,तपन तिवारी, महिला मोर्चा की नेत्री पूर्णिमा धर, कुंडहित प्रखंड अध्यक्ष विद्याधर दलाल, अल्पसंख्यक मोर्चा के इमरान मिस्त्री ,पंचायत समिति सदस्य गुलशन अली ,सामशुल हक, मोहन माजी, मसीउर रहमान ,कनाई मंडल, पिंटू मिस्त्री, माजी लक्ष्मीकांत बनर्जी, मृत्युंजय बनर्जी ,अजीत भंडारी, दीपक मंडल आदि पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।


फोटो --- पेट्रोल पंप के समक्ष धरना प्रदर्शन करते कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता।

मधुमिता कुमारी , ग्राम समाचार , नाला (जामताड़ा)

Ranchi News: राज्य में आज शाम 4:00 बजे से 38 घंटे का लॉकडाउन

Posted: 12 Jun 2021 04:48 AM PDT



ग्राम समाचार, रांची ब्यूरो रिपोर्ट:-  झारखंड में कोरोना काल के दौरान पहली बार वीकेंड लॉकडाउन आज शनिवार शाम 4:00 बजे से शुरू होगा| यह 38 घंटे तक यानि सोमवार सुबह 4:00 बजे तक जारी रहेगा| इस दौरान मेडिकल सेक्टर, पेट्रोल पंप, सीएनजी, एलपीजी के आउटलेट को छोड़कर बाजार पूरी तरह बंद रहेगा| गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान शर्तों के आधार पर सुबह 6:00 बजे से शाम 4:00 बजे मूवमेंट हो सकेगा| शाम 5:00 बजे से सुबह 6:00 बजे के दौरान अनुमाननीय गतिविधियों जैसे अंतिम यात्रा रेल, हवाई यात्रा, कोविड ड्यूटी के संबंध में ही मूवमेंट की इजाजत दी गई है| लेकिन घर से अनावश्यक बाहर निकलने वालों से पूछताछ की जा सकती है| लॉकडाउन में रविवार को सभी दुकानें (सब्जी, फल, किराना, मिठाई खाद्य पदार्थ की दुकान सहित) बंद रहेगी जबकि स्वास्थ्य सेवा से संबंधित प्रतिष्ठान जैसे दवा दुकान, डायग्नोस्टिक सेंटर, क्लीनिक, अस्पताल, पेट्रोल पंप, सीएनजी, एलपीजी आउटलेट पूर्व की तरह खुले रहेंगे| रेस्तरां से होम डिलीवरी और टेक होम की सुविधा उपलब्ध रहेगी| हाईवे वाले ढाबे, कोल्ड स्टोरेज, वेयरहाउस भी खुले रहेंगे|

Rewari News : आईजीयू मीरपुर ने विभिन्न विषयों पी.एच.डी में दाखिले हेतु आवेदन मांगे

Posted: 12 Jun 2021 04:10 AM PDT

आईजीयू मीरपुर ने विभिन्न विषयों में सत्र 2020-21 के लिए पीएच.डी में दाखिले हेतु आवेदन मांगने प्रारम्भ कर दिए है। दिनांक 12 जून से आवेदकों से आवेदन मांगे जाएंगें और अन्तिम तिथि 25 जून निर्धारित की गई है। विषयों से सम्बन्धित, रिक्त सीटों, आवेदन प्रारूप, फीस और दाखिले से सम्बन्धित सभी प्रक्रिया विश्वविद्यालय की वैबसाइट www.igu.ac.in पर उपलब्ध है।

Rewari News : बावल न्यायिक परिसर में टीकाकरण कैंप का आयोजन, सहकारिता मंत्री ने शिविर का शुभारंभ किया

Posted: 12 Jun 2021 03:54 AM PDT



बावल, 12 जून। बावल बार एसोसिएशन की ओर से शनिवार को बावल उपमंडल न्यायिक परिसर में सरकार द्वारा चलाए जा रहे नि:शुल्क कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत एक विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि आमजन कोरोना महामारी से बचने के लिए कोरोना के टीके लगवाएं व मास्क का प्रयोग करें। सामाजिक दूरी का पालन करे व बिना वजह घर से बाहर ना जाए व साफ -सफाई व खान पान का ध्यान रखें जिससे कोरोना महामारी से बचा जा सकता है और इस बीमारी पर नियंत्रण किया जा सकता है। शिविर में कुल 65 लोगों ने टीका लगवाया, जिसमें न्यायालय के अधिवक्ता, अधिकारीे, कर्मचारी व अन्य लोग शामिल रहे।



वहीं विश्व बाल श्रम दिवस के अवसर पर सहकारिता मंत्री ने कहा कि बाल मजदूरी एक अभिषाप है। इस दिवस का मुख्य उददेश्य लोगों को 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से श्रम न कराकर उन्हें शिक्षा दिलाना है। प्रदेश की मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार बाल श्रम पर रोक लगाने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कोई संस्थान बाल श्रम कराता हुआ पकड़ा गया तो  उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है। बावल बार के प्रधान प्रीतम सिंह ढिल्लो की ओर से नये कोर्ट कॉम्पलेक्स  के निर्माण के लिए और ज‌मीन अधिग्रहण के लिए हाईकोर्ट की मंजूरी का पत्र भी सहकारिता मंत्री को सौंपा। सहा‌कारिता मंत्री ने अधिवक्ताओं को कोर्ट के लिए और जमीन दिलाने एवं कोर्ट का निर्माण कार्य जल्द शुरू करानेके लिए आस्वस्त किया। इस अवसर पर बार प्रधान ‌प्रीतम सिंह ढिल्लो, उपप्रधान प्रवीण यादव, सचिव जयसिंह यादव, खंजाची दीपक रोहिल्ला, सहसचिव नितेश व अधिवक्ता धीरेंद्र यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

Rewari News : संजय शर्मा ने शहर के मुख्य पार्को, शमशान घाट, गली मोहल्लों व धार्मिक स्थलों को किया सेनेटाइज

Posted: 12 Jun 2021 04:02 AM PDT

रेवाड़ी का प्रशासन और नगर परिषद् परिषद् कोरोना काल में अपनी जिम्मेदारी भूल गई हो लेकिन एक सामाजिक कार्यकर्त्ता इस कोरोना महामारी के समय में अपना कर्तव्य बखूबी निभा रहे है। सामाजिक कार्यकर्त्ता नई बस्ती निवासी संजय शर्मा ने पिछले वर्ष भी कोरोना के समय सेनेटाइज अभियान चलाया था और  दूसरी लहर में भी यह अभियान लगातार जारी है। 



कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए दूसरी लहर में भी समाजसेवी संजय शर्मा का रेवाड़ी शहर में सेनेटाइज अभियान बदस्तूर जारी है। इसी क्रम में उन्होंने रेवाड़ी शहर के कोरोना पीड़ितों के घरों के अलावा शहर के मुख पार्को राव तुलाराम पार्क,नेहरू पार्क महाराणा प्रताप चौक, स्वर्ण जयंती पार्क मॉडल टाऊन, सुभाष चन्द्र बोस पार्क भाड़ावास चौक व शमशान घाट स्वर्ग आश्रम दिल्ली रोड़, मोक्षधाम सोलाराही, स्वर्ग द्वार घड़ी बोलनी रोड़, मोक्षद्वार पुराना बिजली घर, मुक्तिधाम कंकरवाली, ईसाई समुदाय के अजयनगर स्तिथ कब्रिस्तान व मोहल्ला शास्त्रीनगर, भजन का बाग़, रामसरोवर, कृष्णपुरा अलमस्त मंदिर इत्यादि को पर्याप्त मात्रा में सेनेटाइज  किया। 



लोगों को कोरोना से बचाव हेतु सावधानी बरतने के लिए घरों से बाहर किसी से भी बात करते समय मुँह पर मास्क पहनने, घरों में प्रवेश करने पर साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोने, कोरोना पोसिटिव होने पर किसी भी तरह से नहीं घबराने,अपने हौसले बुलंद रखने व किसी भी कोविड संक्रमित व्यक्ति से किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं करने के लिए जागरूक भी किया। इस मुहिम में समाजसेवी लाला भाई बासितबराय, पवन सैनी बल्लुवाड़ा, गम्पू मिश्रा शिव कॉलोनी, राव मामन सिंह बड़ा तालाब,मास्टर पांचीराम सैनी रामबास इत्यादि अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं।

Rewari News : वाहनों पर ईंधन के अुनसार होलोग्राम आधारित रंगीन स्टीकर लगवाना अनिवार्य : DTO

Posted: 12 Jun 2021 03:11 AM PDT

रेवाड़ी, 12 जून। सर्वोच्च न्यायालय  के निर्देशानुसार एनसीआर क्षेत्र में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से सभी वाहनों की विंडशील्ड पर वाहन में प्रयोग होने वाले ईधन की जानकारी हेतु होलोग्राम आधारित रंगीन स्टीकर लगाए जाएंगे। 

सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण गजेंद्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर विभाग ने सभी वाहनों पर ईधन के अनुसार होलोग्राम आधारित स्टीकर लगाने का फैसला लिया गया है।

--एक अप्रैल 2019 से पहले के वाहनों पर लगेंगे कलर स्टीकर 

आरटीए ने कहा होलोग्राम वाले ये स्टीकर वाहन की विंड शील्ड पर लगेंगे। जैसे की वाहन के इंजन की क्षमता कितनी है, कहां से रजिस्टर्ड है, कौन सा ईंधन प्रयोग होता है आदि। फिलहाल विभाग की ओर से तय किया गया है कि 1 अप्रैल 2019 से पहले के पुराने पंजीकृत पेट्रोल, डीजल और सीएनजी आधारित वाहनों पर मै लिंक उत्सव रजिस्ट्रेशन प्लेट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लगाया जाएगा।

कलर कैटेगरी में इन स्टीकरों को नीले रंग की पृष्ठभूमि/सीएनजी वाहनों के लिए, संतरी (ऑरेंज) रंग की पृष्ठभूमि डीजल वाहनों के लिए, ग्रे रंग की पृष्ठभूमि अन्य सभी वाहनों के लिए होगी। रंगीन स्टीकर में वाहन का पूरा ब्योरा होगा। वाहन कितना पुराना है और किस ईंधन से चलता है। इसकी पूरी जानकारी इस पर होगी।

Rewari News : भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा कोरोना को देखते हुए लोगों को मास्क वितरित किए गए

Posted: 12 Jun 2021 03:08 AM PDT

रेवाड़ी 12 जून हरियाणा राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला रेवाडी द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों को मास्क वितरित किए गए। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ राजेश कुमार जिला शिक्षा अधिकारी रेवाडी द्वारा लोगों को मास्क वितरित कर किया गया । 



इस दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली भी निकाली गई।  जिला संगठन आयुक्त कब अमित कुमार ने बताया कि इस दौरान वीरेन्द्र नारा उप जिला शिक्षा अधिकारी रेवाडी, भीम सैन गौङ पूर्व खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी रेवाडी, प्रदीप कुमार जिला संगठन आयुक्त स्काउट, सरोज वर्मा जिला संगठन आयुक्त गाइड, देवेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह, होशियार सिंह, सुनील कुमार, सीमा यादव, सरला वर्मा,  तानी, तमन्ना, नव्या, आयुषी, सरिता, योगिता, योगेश आदि उपस्थित थे। 

Jamtara News: स्वयं सेवक ने किया जागरूक

Posted: 12 Jun 2021 02:48 AM PDT

ग्राम समाचार नाला: नेहरू युवा केंद्र जामताड़ा के तत्वावधान में शनिवार को राष्टीय युवा स्वयंसेवक अपराजिता यादव के नेतृत्व में कोरोना जागरूकता अभियान चलाया गया।इसी क्रम में शनिवार को अपराजिता यादव के द्वारा जगह जगह पोस्टर चिपका कर लोगो को जागरूक किया गया।उसने सभी लोगो से घर में ही रहने की अपील की साथ ही साथ सभी को मास्क तथा सेनिटाइजर का भी महत्व का ज्ञान दिलाया।


बताते चले कि अपराजिता यादव के द्वारा जगह जगह तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।मौके पर अपराजिता यादव ने कहा कि खतरा अभी टला नहीं है,इसलिए हमें सावधानी बरतने की काफी आवश्कता है,साथ ही साथ यदि कोरोना को हराना है तो टीका जरूर लगवाना है।आगे उन्होंने अपना वाणी को बिराम ना देते हुए कहा कि टीका काफी शक्तिशाली और प्रभावी है ,इसमें किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं पड़ने वाला है इसलिए सभी नागरिक निर्भीक होकर टीकाकरण शिविर में भाग ले और टीकाकरण कराए।

   - राजकिशोर यादव ग्राम समाचार बंदरडीहा (नाला) 



Rewari News : भाजपा की प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट वंदना पोपली बनी प्रदेश सह-प्रवक्ता, शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार

Posted: 12 Jun 2021 02:45 AM PDT

भारतीय जनता पार्टी की नवनियुक्त सह प्रवक्ता वंदना पोपली ने माननीय प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री राव इंदरजीत सिंह, प्रदेश प्रभारी विनोद तावडे, सह प्रभारी अन्नपूर्णा देवी व संगठन मंत्री रविंदर राजू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गत दिवस माननीय प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ द्वारा प्रदेश की मीडिया व प्रकोष्ठ की संगठनात्मक सूची जारी की गई जिसमें पहले से प्रदेश मीडिया पैनल लिस्ट का दायित्व संभाल रही वंदना पोपली को पदोन्नत करते हुए सह प्रवक्ता का दायित्व सौंपा गया।



वन्दना पोपली ने कहा कि जिस प्रकार संगठन ने उनकी कार्य निष्ठा को देखते हुए आगे बढ़ाने का काम किया है उस पर वह पूरी तरह से खरी उतरेंगी वह पार्टी की नीतियों को पुरजोर तरीके से जनता के बीच टीवी चैनल के माध्यम से व अखबारों के माध्यम से जनता के बीच पहुंचाने का कार्य ईमानदारी व पुरजोर तरीके से करेंगी इस अवसर पर वन्दना पोपली ने नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी व शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया

Godda News: सुंदर पहाड़ी के मोहनपुर मे सुशील कुमार ने चलाया वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान

Posted: 11 Jun 2021 05:00 PM PDT




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  सुंदर पहाड़ी प्रखंड के तिलाबाद पंचायत के गांव छोटा कल्हाजोर और मोहनपुर में जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुशील कुमार के द्वारा कोविड टीकाकरण को लेकर डोर टू डोर जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। साथ ही वैक्सीन के फायदे के बारे में विस्तार से ग्रामीणों को जानकारी दी गई। घर-घर जाकर सुशील कुमार ने ग्रामीणों को कोविड टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया। वहीं पोड़ैयाहाट प्रखंड के पसई पंचायत के आराजि किता सोहरी गांव एवं आसपास के टोला में जेएसएलपीएस पोड़ैयाहाट के बीपीएम आशीष रंजन एवं प्रखंड स्तरीय आजीविका समन्वयक तपेश कुमार मंडल के द्वारा 45 + उम्र के सभी लोगों को कोविड-19 टीकाकरण हेतु जागरूक एवं कोविड टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया गया। कोविड टीका को लेकर फैली भ्रांतियों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करते हुए उन्हें बताया गया कि कोरोना महामारी को रोकने में टीकाकरण सबसे प्रभावशाली तरीका है। शत प्रतिशत जनमानस को कोविड टीका से लाभान्वित किया जा सके इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसमें आप सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होने कहा की कोरोना वैक्सीन से जुड़ी सभी भ्रांतियां पूर्ण रूप से गलत है। कोविड वैक्सीन हम सभी के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लें। एक जिम्मेवार नागरिक होकर दूसरों को भी जागरुक करने का कार्य करें। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित एवं उपयोगी है। इस महामारी से बचने के लिए वैक्सीन अत्यंत महत्वपूर्ण है। अपने लिए और अपनों की सुरक्षा के लिए वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।



Godda News: शुक्रवार का कोरोना बुलेटिन

Posted: 11 Jun 2021 04:47 PM PDT


 ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  दिनांक 11.06.2021 को सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा के द्वारा जानकारी दी गई कि

1- Total Sample Collection-292171

2- Today Sample Collection- 557

3- Total Positive Case- 5821

4- Today Positive Case- 03

5- Today Discharge- 4

6- Total Active Case- 23

7- Total Death- 85

8- Today Death- 0

9- vaccination Report- 5957

10- Total normal bed- 324

11- Total available normal bed- 324

12- Total Oxygen bed - 252

13- Total available oxygen bed- 245

14- Location of permanent vaccination centres- 10

15- (18 to 44 years) Location of covid vaccination centre- 10

16- Total panchayat vaccination report

DOSE 1- 45+ = 3019

DOSE 2- 45+ = 136

DOSE 1- 18+ = 2794

17- 45+ mobile urban team- 07

Helpline control

Land line no- 06422-222002

For Oxygen bed help line contact no 

1- Anil Tudu mobile no- 8521632338

2- Meghlal Tudu Mobile no- 9431713654



Godda News: गोड्डा में चले वाहन जांच अभियान में ₹10500 की हुई वसूली

Posted: 11 Jun 2021 04:37 PM PDT




ग्राम समाचार  गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश के संयुक्त निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, जिला परिवहन पदाधिकारी गोड्डा शैलेन्द्र रजक, नगर थाना प्रभारी मुकेश कुमार पांडे, परिवहन विभाग के कर्मियों के सहयोग से  वाहन जांच अभियान सुबह 06:00 बजे से 10:00 बजे तक नगर क्षेत्र में चलाया गया। जांच के दौरान मुख्य रूप से लॉकडाउन में अनावश्यक वाहन परिचालन करने वाले वैसे वाहन चालको को दण्डित किया गया जिन्होने मास्क, हेलमेट और बिना ई-पास के परिचालन कर रहे थे। साथ ही साथ वैसे वाहन चालकों को दण्डित किया एवं उनपर अर्थदंड भी लगाया गया।

(1) कुल वाहन जांच- 30

(2) कुल चालान- 21

(3) कुल राशि वसूली- 10500/

(4) कुल वाहन जब्त- 00



Chandan News: कोरोना जांच एवं कोविड-19 वैक्सीनेशन में आई तेजी

Posted: 11 Jun 2021 10:20 AM PDT

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा गाइडलाइन के आलोक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन प्रभारी डॉ एके सिन्हा के नेतृत्व में लगातार चल रहे कोरोना जांच शिविर में लगाकर कोविड-19 जांच की जा रही है। जिसमें आज शुक्रवार को कुल मिलाकर 240 लोगों का सैंपल लिया गया। जिसमें बाहर से आ रहे आप्रवासी मजदूर के साथ बिहार से झारखंड एवं झारखंड से बिहार बॉर्डर पार करने वाले व्यक्ति शामिल थे। जिसे एन्टिजन कीट द्वारा 165 आरटी पीसीआर 

65 ट्रूनेट 10 सैंपल लिया गया। इसी दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन की पुरानी अस्पताल में 30 एवं इंटर स्तरीय प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय के प्राचार्य सुमन सिंह के नेतृत्व में शिक्षक एवं रसोईया वगैरह के 70 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। जिसमें 18 वर्ष से 44 वर्ष एवं 45 वर्ष के ऊपर तक के व्यक्ति शामिल थे। इसी क्रम में प्रखंड क्षेत्र के सुइयां में 70 लोगों का वैक्सीनेशन कराया गया कुल मिलाकर 170 लोगों को 

कोविसिल्ड वैक्सीन टीका दिया गया। जिसमें 18 व्हाट्सएप से 44 वर्ष के बीच के 140 व्यक्ति एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले 30 व्यक्ति शामिल हुए। इस मौके पर सीएचसी चांदन की हेल्थ मैनेजर डॉ यश राज बीसीएम आफताब आलम कोरोना जांच करने लैब टेक्नीशियन चंदन कुमार, प्रखंड प्रसार पर्यवेक्षक संजय कुमार, बीएम यूनिसेफ पंकज झा केयर इंडिया के 

उदय कुमार जीएनएम प्रियंका कुमारी एएनएम इंदु कुमारी फार्मासिस्ट सुशील कुमार, चिकित्सक रमेश कुमार, अजहर आलम, डॉक्टर भोलानाथ गोराई, डाटा ऑपरेटर प्रशांत मिश्रा, साफ सफाई सुपरवाइजर लक्ष्मण कापरी सहीत अन्य चिकित्सक मौजूद थे। 

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Bounsi News: बौंसी प्रखंड में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का आरजेडी मीडिया प्रभारी द्वारा मनाया गया जन्मदिन

Posted: 11 Jun 2021 09:20 AM PDT

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

बिहार की राजनीति की जब-जब चर्चा होगी एक नाम लिए बिना हर चर्चा अधूरी मानी जाएगी और वो नाम है बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की। लालू बिहार के वो नेता हैं जो अपने भाषण के कारण राष्ट्रीय स्तर पर भी उतने ही मशहूर हैं जितने बिहार में हैं। क्या पक्ष और क्या विपक्ष, हर दल का नेता जब लालू प्रसाद यादव सदन के अंदर से लेकर बाहर तक बोलते तो उनको ध्यान से सुनने लगता और उनकी मजाकिया बातों पर ठहाके लगाकर हंसता है। साल 1948 में आज ही के दिन यानी 11 जून को बिहार के फुलवरिया में आरजेडी 

सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जन्म हुआ था। इसी कड़ी में बौंसी प्रखंड में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 74 वां जन्मदिन शुक्रवार को आरजेडी मीडिया प्रभारी कन्हैया कुमार के नेतृत्व में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर केक भी काटे गए। साथ ही उनकी लंबी उम्र की कामना की गई। इस अवसर पर कन्हैया कुमार, जानू कुमार ,कौशल कुमार, प्रमोद, कुंदन यादव, राजा यादव, रोहित कुमार, अनिल साह, रवि कुमार, कुंदन कुमार,सचिन कुमार, प्रमोद यादव, राजकुमार यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Pathargama News: विधायक निधि से अब पथरगामा को मिलेगा फिल्टर्ड वाटर

Posted: 11 Jun 2021 08:46 AM PDT




ग्राम समाचार, पथरगामा:- अब पथरगामा में हो रहे जलापूर्ति का दिन बहुरेगा, लोगों को सप्लाई किया जाएगा फिल्टर्ड पानी| कोरोना काल से पूर्व जब विधायक प्रखंड मुख्यालय कार्यालय में जनता दरबार लगाते थे उसी वक्त ग्रामीणों ने आवेदन देकर बाबा जी पहाड़ स्थित जलापूर्ति स्थल पर बोरिंग कराने तथा फिल्ट्रेशन प्लांट चालू करने की मांग की थी इसी मांग के आलोक में गोड्डा विधायक अमित कुमार मंडल के पहल पर पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रामेश्वर गुप्ता पथरगामा के बाबा जी पहाड़ स्थित राजीव गांधी ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना का औचक निरीक्षण करने पहुंचे| निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि विद्युत विभाग के अभिकर्ता ने जिला पूर्ति स्थल को अपने गोदाम में तब्दील कर लिया था जिससे वह काफी नाराज दिखे|

मौके पर पाया गया कि एक मोटर पंप जला हुआ पाया गया तथा दूसरा जो उपयोग में लाया जा रहा है उसकी भी स्थिति काफी दयनीय है जिसके लिए उन्होंने रखरखाव के जिम्मेवार पंचायत के मुखिया हेमंत कुमार पंडित को फटकार लगाई| श्री गुप्ता ने खुले शब्दों में कहा इन सारी व्यवस्था के लिए विभाग कतई जिम्मेवार नहीं है, इसकी सारी व्यवस्था मुखिया के द्वारा जलापूर्ति शुल्क से किया जाएगा| उन्होंने वाटर फिल्टर यंत्र को भी खराब पाया जिसके चलते पानी को बिना फिल्टर किए सप्लाई किया जा रहा है| मुखिया हेमंत पंडित ने बताया कि पानी कनेक्शन धारी जलापूर्ति शुल्क देने में आनाकानी करते हैं तथा कई लोग देते भी नहीं है और अगर जलापूर्ति कनेक्शन काटा जाने लगता है तो बात मारपीट तक पहुंच जाती है|

Pages