सुल्तानपुर टाइम्स |
- आई0टी0आई0प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 4 अगस्त से प्रारम्भ तथा अन्तिम तिथि 28 अगस्त
- प्रेमी ने युवती को हसीन सपने दिखाकर किया शोषण,फिर शादी से मुकरा
- UP में देवबंद के साथ ही बनेंगी 12 और ATS यूनिट
- डॉक्टर ने महिला स्वास्थ्यकर्मी का बनाया अश्लील वीडियो,फिर ब्लैकमेल कर जबरन शारीरिक संबंध बनाए
आई0टी0आई0प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 4 अगस्त से प्रारम्भ तथा अन्तिम तिथि 28 अगस्त Posted: 18 Aug 2021 09:11 AM PDT सुलतानपुर प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पयागीपुर ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि प्रवेश सत्र अगस्त-2021 मे अभ्यर्थियों को प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद् उ0प्र0 लखनऊ की वेबसाइट www.scvtup.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थियों को बैक के डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इण्टरनेट बैंकिंग/यू0पी0आई0 द्वारा प्रवेश पंजीयन का भुगतान ऑनलाइन-आवेदन आवेदन का एक मात्र विकल्प उपलब्ध कराया गया है। ऑनलाइन आवेदन 4 अगस्त , 2021 से प्रारम्भ हो गया है तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त, 2021 निर्धारित है।प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 ने बताया कि वर्तमान में संस्थान में संचालित व्यवसाय डी0एस0टी0 के फिटर, मशीनिष्ट, टर्नर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, डीजल मैकेनिक व्यवसाय के के लिये हाईस्कूल, विज्ञान, गणित सी0टी0एस0 व्यवसायों के अतिरिक्त अभ्यर्थियों/प्रशिक्षार्थियों को अति कुशल बनाने हेतु डी0एस0टी0 (DUAL SYSTEM & TRANINIG) योजना के अन्र्तगत भी प्रशिक्षण देने का प्राविधान डी0जी0टी0 द्वारा उपलब्ध कराया गया है। इसी प्रकार आई0टी0आई0 कादीपुर में व्यवसाय विवरण- डी0एस0टी0 में फिटर के लिये शैक्षिक योग्यता हाईस्कूूल, विज्ञान, गणित व वेल्डर के लिये कक्षा-8 उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आई0टी0आई0 लम्भुआ में ड्राफ्ट्समैन सिविल व फैशन डिजाइन टेक्नोलाॅजी में शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, विज्ञान, गणित तथा ड्रेस मेकिंग के लिये हाईस्कूल शैक्षिक योग्यता निर्धारित है।उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्र्तगत प्रवेशित प्रशिक्षार्थियो को संस्थानों में प्रशिक्षण देने के साथ-साथ व्यवसाय से सम्बन्धित कम्पनियों में भी प्रशिक्षण/प्रयोगात्मक कार्य प्रदान कराया जायेगा। जिससे उनकी कुशलता में और ज्यादा निखार आयेेगा, तथा ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर सुलभ होगें। अभ्यर्थी को इसके लिए दूसरे आवेदन-पत्र को भरने की आवश्यकता नहीं है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय एक ही आवेदन पर सीटी0एस0 एवं डी0एस0टी0 का विकल्प अंकित कर सकते है। उन्होंने बताया कि जनपद के उपरोक्त आई0टी0आई0 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 04.08.2021 से प्रारम्भ है तथा ऑनलाइन आवेदन समाप्ति की तिथि 28 अगस्त, 2021 ही निर्धारित की गयी है। उन्होंने ऑनलाइन आवेदन शुल्क सामान्य/पिछड़ा वर्ग हेतु शुल्क रू 250/- (रू0 दो सौ पचास मात्र) तथा ऑनलाइन आवेदन शुल्क अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति हेतु शुल्क रू0150/-(रू0 एक सौ पचास मात्र) निर्धारित है। |
प्रेमी ने युवती को हसीन सपने दिखाकर किया शोषण,फिर शादी से मुकरा Posted: 17 Aug 2021 10:48 PM PDT
लखनऊ एक युवक ने युवती को प्रेम जाल में फंसाया । इसके बाद प्रेमी ने युवती को हसीन सपने दिखाकर उसका शारीरिक शोषण किया। फिर सगाई की। इसके बाद जब प्रेमी की सरकारी नौकरी लग गई जिसके बाद प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से शादी करने से साफ इंकार कर दिया।प्रेमी की बेवफाई और इश्क में धोखा खाई पीड़ित युवती ने झांसी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर गुहार लगाई है। युवती ने रोते-बिलखते हुए बताया कि आरोपी ने पहले इश्क किया। इसके बाद शारीरिक संबंध बनाए और फिर सगाई करने के बाद जब पुलिस में नौकरी लग गई तो उसे छोड़ दिया।युवती के मुताबिक वह झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र की रहने वाली है। तीन वर्ष पहले जब वह पढ़ती थी तभी उसकी दोस्ती थाना गुरसरांय क्षेत्र में रहने वाले युवक हुई थी। यह दोस्ती धीरे-धीरे इश्क में बदल गई। युवक ने शादी का सांझा देकर उसकी आबरु के साथ खिलवाड़ किया।इसी दौरान आरोपी युवक की पुलिस विभाग में नौकरी लग गई। नौकरी लगने के बाद उनकी सगाई भी हो गई. सगाई में उसके परिवार ने हैसियत के अनुसार खर्च किया।सब कुछ ठीक चल रहा था। इसी दौरान आरोपी ने रिश्तेदारों को वह पसंद न होने का हवाला देते हुए छोड़ दिया।पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले में जांच के आदेश देते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। |
UP में देवबंद के साथ ही बनेंगी 12 और ATS यूनिट Posted: 17 Aug 2021 09:59 PM PDT
लखनऊ आतंकवाद और उससे संबंधित गतिविधियों पर पूरी तरह से लगाम लगाने की तैयारी सरकार ने कर ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आतंक पर नकेल कसने के लिए पहली बार एक साथ प्रदेश में ATS की 12 इकाइयों की स्थापना की संस्तुति की है। साथ ही ATS को और मजबूत करने के लिए प्रस्ताव मांगा है।माना जा रहा है कि अब जल्द ही ATS को और अत्याधुनिक संसाधनों से लैस किया जाएगा और कर्मचारियों व अधिकारियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।.जानकारी के अनुसार प्रदेश के संवेदनशील 10 जिलों में ATS की ईकाई स्थापित की जाएगी।इनमें मेरठ, अलीगढ़, श्रावस्ती, बहराइच, ग्रेटर नोएडा , आजमगढ़ , कानपुर, सोनभद्र, मीरजापुर और सहारनपुर के देवबंद में ATS इकाई/कमाण्डो ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किया जाएगा।ATSकी ईकाई स्थापित करने के लिए संबंधित जिलों में भूमि आवंटित हो गई है और भवनों के निर्माण के लिए कार्रवाई चल रही है। इसके अलावा वाराणसी और झांसी में ATS इकाई की स्थापना के लिए जल्द ही भूमि आवंटन होने की संभावना है। शासन के निर्देशानुसार ATS को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए इंडो-नेपाल बॉर्डर पर बहराइच और श्रावस्ती में ATS की नई फील्ड यूनिट स्थापित की जा चुकी है।यहां पर काम भी सुचारू रूप से चल रहा है। |
डॉक्टर ने महिला स्वास्थ्यकर्मी का बनाया अश्लील वीडियो,फिर ब्लैकमेल कर जबरन शारीरिक संबंध बनाए Posted: 17 Aug 2021 09:56 PM PDT
लखनऊ रामपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद में तैनात एक महिला स्वास्थ्यकर्मी ने वहीं पर तैनात डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।उनका आरोप है कि डॉक्टर ने नहाते समय उनका अश्लील वीडियो बना लिया और फिर ब्लैकमेल कर जबरन शारीरिक संबंध बनाए।पीड़ित महिला स्वास्थ्यकर्मी के अनुसार जब वह नहा रही थीं तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद में ही तैनात डॉक्टर ने बाथरूम के छेद से उनका अश्लील वीडियो बना लिया।डॉक्टर ने महिला को उसका अश्लील वीडियो दिखाकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल किया और दुष्कर्म किया।पीड़िता ने बताया कि उनका अश्लील वीडियो डॉक्टर ने उनके पति को दिखा दिया जिससे उनके पति ने उन्हें छोड़ दिया। इससे उनका पारिवारिक जीवन तबाह हो गया। डॉक्टर पीड़िता को अपने साथ जनपद मुरादाबाद की बिलारी तहसील के एक गांव में ले गया जहां उसने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया और उसके साथ निकाह कर लिया और पति पत्नी की तरह रहने लगे। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस काम में शामिल एक बिचौलिए को दस हजार रुपए दिए गए और निकाह पढ़ाने वाले इमाम को डॉक्टर ने 20 हजार रुपए दिये।पीड़ित महिला ने अपने साथ हुए दुष्कर्म की लिखित शिकायत पुलिस को दी तो कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद पीड़ित महिला ने IG से शिकायत की जिसके बाद इस मामले की जांच जिले के उच्च अधिकारी द्वारा की गयी और फिर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ पुलिस ने धारा 376(2) और 506 में मुक़दमा दर्ज कर लिया।. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है.पीड़ित महिला स्वास्थ्यकर्मी के अनुसार डॉक्टर ने अपना ट्रांसफर अब मुरादाबाद करवा लिया है। |
You are subscribed to email updates from सुल्तानपुर टाइम्स - हिंदी समाचार, Hindi News, आज की ताजा खबर, Breaking News. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |