ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- आरजू किताबों की - श्रृंखला :: 05 (कृष्णकली)
- Chandan News: शराब के साथ दो लोग बाइक के साथ गिरफ्तार भेजा जेल
- Chandan News: सड़क सुरक्षा को लेकर वाहन चेकिंग में चोरी का बाइक के साथ दो लोग गिरफ्तार
- Chandan News: लगातार कोरोना जांच जारी, वहीं वैक्सीनेशन वृद्धि में रफ्तार अफरा तफरी का माहौल
- Chandan News: विद्युत चोरी के मामले में दो लोगों पर एफ आई आर दर्ज
- Chandan News: रास्ते विवाद में एक वृद्ध जख्मी
- Bounsi News: प्रखंड वासियों के लिए खुशखबरी, बहुत जल्द शुद्ध पेयजल की समस्या से मिलेगा निजात, प्रखंड के लगभग 10000 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति शुरू की जाएगी
- Panjwara News: पंजवारा पुलिस ने मारपीट मामले के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया
- Panjwara News: यातायात पुलिस ने पंजवारा थाना क्षेत्र से वसूला छह हजार रुपए का जुर्माना
- Rewari News : प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत दो दिवसीय अन्नपूर्णा उत्सव का हुआ शुभारंभ
- Rewari News : खेल महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पद पर कुमारी प्रिया हासाका को नियुक्त किया गया
- Rewari News : चाइनीज कंपनी ने दिखाया बड़ा दिल, आजादी के जश्न पर कर्मचारियों को दिए गिफ़्ट
- Rewari News : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर भाजपा मंडल की ओर से श्रद्धांजलि दी गई
- Rewari News : वंदना पोपली ने अन्नपूर्णा उत्सव कार्यक्रम के तहत वार्ड न 2 में राशन किट वितरित की
- Rewari News : बावल में अन्नपूर्णा उत्सव कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों को वितरित किए गेहूं के बैग
- Pathargama News: स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल के आमने सामने की टक्कर में दो घायल
आरजू किताबों की - श्रृंखला :: 05 (कृष्णकली) Posted: 18 Aug 2021 11:16 PM PDT पुस्तक - कृष्णकली लेखक - शिवानी कृष्णकली , एक गरीब कुष्ठ रोग से पीड़ित माता-पिता के अवैध संबंध जन्मी , जिसे जन्म लेते ही मां ने मार देने की कोशिश की. नन्हीं कली को आश्रम की डॉक्टर एक वेश्या के हाथ सौंप देती है. यहां से शुरू होती है कली की कहानी. इसमें कोठे पर रहने वाली स्त्रियों के जीवन और अपने व्यवसाय से अलग उनकी सहज स्त्री संवेदना और ममत्व का बड़ी कोमलता से वर्णन किया है. कैसे वे अपने खाली जीवन में नन्ही कली को पाकर स्वयं पुष्प सी खिल गई हैं. कली को एक बेहतर जीवन देने के लिए उसकी मां घर-परिवार छोड़कर एक नई शुरुआत करती है. पर कली एक आंधी की तरह अपने जीवन को जीने की ललक में एक नए रास्ते पर निकल पड़ती है. कली का चित्रण इतना मोहक है , उसकी अनुभूतियां इतनी अनूठी कि जब वह अपनी आंखें हमेशा के लिए बंद कर लेती है तो भी कहीं एक उम्मीद होती है कि शायद यह उसका अंत ना हो. उपन्यास का अंत मुझे विचलित करता है क्योंकि कली , जिसके जन्म में उसका दोष नहीं और जिसने एक तरह से अपने माता-पिता के कर्मों का दंड भोगा भले ही अपनी दुस्साहसपूर्ण रवैये से लेकिन उसे जिस प्रेम और विश्वास की तलाश थी वह मिलना चाहिए था. लेकिन चूंकी ये लेखिका की अपनी कृति और कृष्णकली उसकी मानस संतान है तो उसे इच्छा अनुरूप ढालने का उन्हें पूर्ण अधिकार है. उपन्यास की भाषा बेहद सहज और सरल है. निसंदेह यह एक बहुत ही गहरा प्रभाव छोड़ने वाला पठनीय उपन्यास है. - रीतेश रंजन। कृष्णकली पुस्तक नीचे लिंक को क्लिक कर Online मंगवाया जा सकता है- |
Chandan News: शराब के साथ दो लोग बाइक के साथ गिरफ्तार भेजा जेल Posted: 18 Aug 2021 10:36 AM PDT ग्राम समाचार,चांदन,बांका। पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार गुप्ता के निर्देश पर शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत चांदन पुलिस ने एक बाइक जो देवघर से चांदन अपने घर की ओर आ रहा था ।इसी बीच स अ नि जितेंद्र कुमार तिवारी व मुख राम सिंह ने गश्ती के दौरान बाइक की चेकिंग करने पर शक के आधार पर एक लिटर महुआ देसी शराब जब्त किया गया । इस मामले मे बाँका जिला के अमरपुर निवासी मिथुन कुमार पिता सुरेश यादव ग्राम राजपुर , देवेंद्र यादव पिता गणेश यादव व ग्राम यादवरेडी को गिरफ्तार कर कोरोना जांच करा कर बांका जेल भेज दिया ।इस अभियान में थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार व पु अ नि जितेंद्र कुमार तिवारी शामिल थे।इस संबंध मे थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी सह मोटर बाइक चालक के खिलाफ मद्य उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया । उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। |
Chandan News: सड़क सुरक्षा को लेकर वाहन चेकिंग में चोरी का बाइक के साथ दो लोग गिरफ्तार Posted: 18 Aug 2021 10:28 AM PDT ग्राम समाचार,चांदन,बांका। एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के निर्देश पर मंगलवार 17 अगस्त संध्या गस्ती के दौरान चांदन थाना अध्यक्ष रवि शंकर कुमार के नेतृत्व में स अ नि मुखराम सिंह एवं स अ नि जितेंद्र तिवारी पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग के दौरान सभी दो पहिया चार पहिया वाहनों को रोक रोक कर जांच किया गया। इस जांच क्रम में एक बाइक चालक को रोक कर हेलमेट नहीं लगाने का चालान कांटा गया।जो बाइक के पीछे लगे नंबर प्लेट पर झारखंड नंबर अंकित किया गया था। वहीं व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर जांच क्रम में बिहार की रजिस्ट्रेशन नंबर देखा गया। जिसे शक के आधार पर बाइक चालक गौतम कुमार पिता शोभन यादव ग्राम भेलवा थाना सूईया एवं पिंकू यादव पिता बेनी यादव थाना सूइया को हिरासत में लेकर चांदन थाना पहुंचाया। जो सघन पुछ ताछ जारी है। इस संबंध में चांदन थाना अध्यक्ष रवि शंकर कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी को बाइक के साथ पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है जिसकी पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है जांच उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी। उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। |
Chandan News: लगातार कोरोना जांच जारी, वहीं वैक्सीनेशन वृद्धि में रफ्तार अफरा तफरी का माहौल Posted: 18 Aug 2021 10:24 AM PDT ग्राम समाचार,चांदन,बांका। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के आलोक में प्रखण्ड प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार चलाये जा रहे टीकाकरण जागरूकता अभियान का असर अब दिखने लगा है । एक तरफ जहाॅ स्वास्थ्य विभाग दर्दमारा बाॅर्डर पर शिविर लगाकर प्रतिदिन झारखंड सहित अन्य राज्यों से जिला की सीमा मे प्रवेश करने वाले प्रवासियों की कोविड-19 की जांच कर रही है ।आज बुधवार को एन्टिजन कीट से 125 आरटी पीसीआर 100 एवं ट्रूनेट का 10 सैंपल सहित 235 लोगों की कोरोना जाॅच की गयी ।वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन में वैक्सीनेशन कराने की 13 सौ लोगों का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें सीएचसी चांदन के पुरानी अस्पताल में 200 लोगों का टीका पड़ा। वहीं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भैरोगंज में 250 एवं अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सूइया अंतर्गत 500 साथ अन्य जगहों को मिलाकर लक्ष्य को पुरा कर लिया गया। इस बीच टिका लेने आए लोगों में काफी अफरा तफरी का माहौल बना रहा। जहां ऑफलाइन एक सिनेशन कराने के कारण उपस्थित लोगों ने बताया कि हम लोगों ने टीका ले लेते हैं लेकिन कई दिनों मैसेज प्राप्त नहीं हो पा रही है। जिससे कोविड-19 सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र नहीं बन पा रही है। हम लोग बाहर कमाने कैसे जाएंगे। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन के प्रभारी एके सिन्हा ने बताया कि गोविंद रजिस्ट्रेशन के लिए डाटा ऑपरेटर की कमी के कारण ऐसी असुविधा उत्पन्न हुई है लेकिन टीका लिए गए सभी व्यक्तियों को मैसेज प्राप्त होगी। अब देखना है यह टीका ले गए व्यक्तियों को ऑफलाइन डॉक्यूमेंट जमा करने के बाद कितने दिनों के बाद मैसेज प्राप्त होती है। इधर लोग गोविंद वैक्सीनेशन कराने को लेकर सुबह से शाम तक घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। जहां स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किसी प्रकार की विधि व्यवस्था नहीं रखा गया है। यदि ऐसा ही रवैया रहा तो लोगों में झड़प होने की संभावना बनी रहेगी। उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। |
Chandan News: विद्युत चोरी के मामले में दो लोगों पर एफ आई आर दर्ज Posted: 18 Aug 2021 10:22 AM PDT ग्राम समाचार,चांदन,बांका। विद्युत चोरी करने के मामले को लेकर गुप्त सूचना के आधार पर विद्युत विभाग चांदन के कनीय अभियंता राजाराम प्रसाद एवं मानव दल के सहयोग से टीम गठित कर आनंदपुर ओपी क्षेत्र के कुसुम जोरी पंचायत अंतर्गत पसराहा गांव में बुधवार 18 अगस्त 2021 समय करीब 3:00 बजे पहुंचा। और कई विद्युत उपभोक्ता के घरों की जांच की गई। जहां जांच के दौरान पसराहा गांव के सीताराम यादव पिता स्वर्गीय भागवत यादव के घर के परिसर में देखा कि पूर्व विद्युत उपभोक्ता का बकाया बिल भुगतान नहीं करने के कारण विद्युत आपूर्ति दिसंबर 2020 में ही विच्छेदित किया गया था। जो चालू नहीं कराया गया था और उर्जा उपयोग कर रहे थे। जांच के दौरान घरेलू विद्युत चोरी करते पकड़ा गया। जिसे लेकर पूर्व में बकाया बिल 4321 रुपया एवं विद्युत चोरी कर उर्जा क्षती करने का ₹2979 कुल मिलाकर₹7300 का राजस्व क्षति बताया इसी क्रम में पसराहा गांव के अनिल यादव पिता स्वर्गीय सहेली यादव के घर के परिसर में जांच करने पहुंचा तो देखा की बिना वैध की ऊर्जा उपयोग कर रहा था। जिसे लेकर एस बी डी सी एल को उर्जा क्षती के रूप में अनुमानित ₹10849 का उर्जा क्षती लगाया। जिसे लेकर दोनों के विरुद्ध सूची बनाकर आनंदपुर ओपी भैरोगंज में विद्युत अधिनियम 2003 के तहत धारा 135 मामला दर्ज कराया गया। मौके पर कनीय अभियंता राजा राम प्रसाद के साथ विद्युत आपूर्ति प्रशाखा चांदन के मानव दल भोला शर्मा, खुवलाल यादव इत्यादि मौजूद थे। उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। |
Chandan News: रास्ते विवाद में एक वृद्ध जख्मी Posted: 18 Aug 2021 10:20 AM PDT ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र के चांदन बाजार अंतर्गत मिस्त्री टोला निवासी टिकेत मिस्त्री स्वर्गीय अखिलेश्वर मिस्त्री गांव के ही राजेश मिस्त्री के विरुद्ध चांदन थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई। इस संबंध में वृद्ध टिकट मिस्त्री उम्र 62 वर्ष ने बताया कि मैं अपने घर से निकलकर बाजार जाने के लिए रास्ते से निकल रहे थे इसी क्रम में गांव के ही राजेश मिस्त्री पुरानी भूमि विवाद को लेकर कहासुनी करने लगे विरोध करने पर राजेश मिस्त्री ने बा जबरन उठाकर पटक दिया जिससे दोनों पैरों में जख्म हो गया। राजेश मिस्त्री एक मन बढू किस्म के व्यक्ति हैं। अक्सर भूमि विवाद को लेकर झूठ झमेला करते रहते हैं। इस संबंध में चांदन थाना अध्यक्ष रवि शंकर कुमार ने बताया कि लिखित आवेदन पर जांच की जा रही है जांच उपरांत करवाई की जाएगी। उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। |
Posted: 18 Aug 2021 10:05 AM PDT ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। "जल है तो कल है", बावजूद इसके जल बेवजह बर्बाद किया जाता है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जल-संकट का समाधान जल के संरक्षण से ही है। हम हमेशा से सुनते आये हैं "जल ही जीवन है"। जल के बिना सुनहरे कल की कल्पना नहीं की जा सकती, जीवन के सभी कार्यों का निष्पादन करने के लिये जल की आवश्यकता होती है। पृथ्वी पर उपलब्ध एक बहुमुल्य संसाधन है जल, या यूं कहें कि यही सभी सजीवो के जीने का आधार है जल। धरती का लगभग तीन चौथाई भाग जल से घिरा हुआ है, किन्तु इसमें से 97% पानी खारा है जो पीने योग्य नहीं है, पीने योग्य पानी की मात्रा सिर्फ 3% है। इसमें भी 2% पानी ग्लेशियर एवं बर्फ के रूप में है। इस प्रकार सही मायने में मात्र 1% पानी ही मानव के उपयोग हेतु उपलब्ध है। नगरीकरण और औद्योगिकीरण की तीव्र गति व बढ़ता प्रदूषण तथा जनसंख्या में लगातार वृद्धि के साथ प्रत्येक व्यक्ति के लिए पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना एक बड़ी चुनौती है। जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है देश के कई हिस्सों में पानी की समस्या विकराल रूप धारण कर रही है। प्रतिवर्ष यह समस्या पहले के मुकाबले और बढ़ती जाती है, लेकिन हम हमेशा यही सोचते हैं बस जैसे तैसे गर्मी का सीजन निकाल जाये बारिश आते ही पानी की समस्या दूर हो जायेगी और यह सोचकर जल सरंक्षण के प्रति बेरुखी अपनाये रहते हैं। शुद्ध पेयजल की अनुपलब्धता और संबंधित ढेरों समस्याओं को जानने के बावजूद देश की बड़ी आबादी जल संरक्षण के प्रति सचेत नहीं है। जहां लोगों को मुश्किल से पानी मिलता है, वहां लोग जल की महत्ता को समझ रहे हैं। इसी कड़ी में बौंसी प्रखंड में सुखनिया नदी से प्रखंड के लगभग 10,000 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति शुरू की जाएगी। मालूम हो कि, बौंसी में शुद्ध पेयजल को लेकर काफी समस्या है। इसी समस्या को मद्देनजर रखते हुए पी एच डी द्वारा 1000 गैलन क्षमता का जल मीनार बनाया गया है। जिसमें सुखनिया नदी के पानी को भंडारित किया जाएगा। जिसके उपरांत लगभग 10000 घरों में पानी सप्लाई दी जाएगी। जानकारी देते हुए मुंशी गोपाल कृष्ण मिश्रा ने बताया कि, बौंसी प्रखंड के 14 किलोमीटर एरिया में पाइपलाइन बिछा जाएगा और पाइप लाइन बिछाने की शुरुआत बुधवार को बौंसी बाजार एवं डैम रोड में शुरू कर भी दिया गया है। साथ ही यही बताया गया कि, आगामी सितंबर माह में पेयजल आपूर्ति शुरू भी कर दी जाएगी। पेयजल आपूर्ति अगर सुखनिया नदी से शुरू होती है तो प्रखंड वासियों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति की समस्या से निजात मिलेगा। कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी। |
Panjwara News: पंजवारा पुलिस ने मारपीट मामले के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया Posted: 18 Aug 2021 09:20 AM PDT ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। पंजवारा थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात पंजवारा थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव से फसल चराने को लेकर मारपीट के मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जानकारी देते हुए पंजवारा थाना अध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि पंजवारा थाना क्षेत्र के सबलपुर गाँव में 2 अगस्त को फसल चराने को लेकर मारपीट मामले में थाना में दर्ज केस संख्या 68/21 मामले में फरार चल रहे सबलपुर गांव निवासी आरोपी अशोक यादव को उसके घर से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा। |
Panjwara News: यातायात पुलिस ने पंजवारा थाना क्षेत्र से वसूला छह हजार रुपए का जुर्माना Posted: 18 Aug 2021 09:04 AM PDT ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। यातायात पुलिस बांका की टीम ने बुधवार को पंजवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्गों पर विक्रमपुर मोड़, खुशहालपुर मोड़, लीला बाबा स्थान पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट के बाइक चलाने और बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालक यातायात पुलिस के निशाने पर रही। इस दौरान पुलिस ने वाहन चालकों से कुल छह हजार रुपए का जुर्माना वसूला। अभियान का नेतृत्व यातायात पुलिस के एएसआई अर्जुन कुमार अनु ने किया। ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा। |
Rewari News : प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत दो दिवसीय अन्नपूर्णा उत्सव का हुआ शुभारंभ Posted: 18 Aug 2021 08:42 AM PDT रेवाड़ी, 18 अगस्त। प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत जिलाभर में दो दिवसीय अन्नपूर्णा उत्सव मनाया जा रहा है। बालभवन रेवाड़ी में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ आज उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने योजना के लाभार्थियों को विशेष थैलों में प्रति लाभार्थी 5 व 10 किलो के बैग वितरित कर राशन दिया। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत चलने वाले इस दो दिवसीय अन्नपूर्णा उत्सव में सभी राशन डिपो पर पात्र लाभार्थियों को विशेष थैलों में राशन वितरित किया जाएगा। डीसी ने कहा कि अन्नपूर्णा उत्सव के तहत जरूरतमंद परिवारों को प्रति सदस्य पांच किलोग्राम गेहूं के अनुसार दस-दस किलो व पांच-पांच किलो के थैले भेंट किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि इसके तहत बुधवार और वीरवार को 82565 कार्डधारकों को 15 हजार 479 क्विंटल गेहूं नि:शुल्क दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में 3 लाख 57 हजार 157 व्यक्तियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में सभी 225 डिपो पर अन्न उत्सव का आयोजन किया गया है और राशन डिपो को विशेष रूप से सजाया गया है। इस दो दिवसीय अन्नपूर्णा उत्सव कार्यक्रम में जिले के 14491 केंद्रीय बीपीएल कार्डधारक, 20298 स्टेट बीपीएल कार्डधारक, एएवाई के 13220 कार्डधारक एवं ओपीएच श्रेणी के 34556 कार्डधारकों को अन्नपूर्णा उत्सव में अनाज दिया जाएगा। इसके लिए विभाग ने पांच-पांच किलो के 38 हजार 580 व दस-दस किलो के एक लाख 61 हजार 994 बैग वितरित किए गए जायेगें। डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि इस अन्नपूर्णा उत्सव में प्रत्येक सब डिवीजन में भव्यपूर्ण तरीके से उत्कृष्ठï कार्य वाले वाले तीन-तीन डिपोधारकों को सम्मानित भी किया जाना है इसलिए जिले के सभी डिपोधारक अच्छे से अच्छा कार्य करने का प्रयास कर रहे है। इस कार्य के निरीक्षण हेतू जिला अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है ताकि अच्छा कार्य करने वाले डिपोधारकों का चयन किया जा सकें। इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, सीटीएम रोहित कुमार, डीएफएसओ अमित शेखावत, एएफएसओ जय यादव, प्रधानमंत्री अन्न कल्याण योजना के जिला संयोजक विजय प्रधान, महेश स्वामी, गोल्डी चौहान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। |
Rewari News : खेल महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पद पर कुमारी प्रिया हासाका को नियुक्त किया गया Posted: 18 Aug 2021 08:13 AM PDT घन्टा खेल महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता नवीन शर्मा एडवोकेट द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, खेल महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पद पर कुमारी प्रिया, हासाका को नियुक्त किया गया है ।साथ साथ प्रिया हासाका को मुसकान प्रोजेक्ट की प्रदेश कोरङिनेटर की भी जिम्मेदारी दी गई है । संस्था खेल के साथ साथ समाजिक कार्यों में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अपनी महिला सदस्यो को विभिन्न सवरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम भविष्य में चलाएगी, सदस्यता हासिल महिलाओ को रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम फ्री होगा। प्रिया हासाका के अनुभव, मेहनत व सकारात्मक सोच को देखते हुए महासंघ ने दोहरी जिम्मेदारी सोपी है। प्रिया ने इसके लिए हाईकमान का धन्यवाद किया और कहा की मुझे जो दायित्व दिया गया है उसका मैं ईमानदारी से पूरा करुगी। |
Rewari News : चाइनीज कंपनी ने दिखाया बड़ा दिल, आजादी के जश्न पर कर्मचारियों को दिए गिफ़्ट Posted: 18 Aug 2021 08:09 AM PDT रेवाड़ी। दीपावली पर्व पर भारत में उपहार देते हुए तो आपने देखा होगा, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब एक चाइनीज कंपनी ने अपने कर्मचारियों को 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर गिफ्ट भेंट कर खुशी मनाई। बावल औद्योगिक क्षेत्र स्थित मोबाइल निर्माता कंपनी डीबीजी की कारखाना प्रबंधक उर्वशी शर्मा ने बताया कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अमृत महोत्सव पर डीबीजी टेक्नोलॉजी इंडिया के डायरेक्टर डा. अभिषेक गर्ग व मार्टिन याओ ने स्वतंत्रता दिवस को सभी कर्मचारियों के साथ एक उत्सव स्वरूप मनाने का निर्णय लिया एवं सभी कर्मचारियों की मेहनत व लगन की सराहना करते उनका उत्साहवर्धन किया। इसी क्रम में प्रबंधकों द्वारा आजादी के जश्न में चार चांद लगाते हुए टोक्यो ओलंपिक में हरियाणा के नीरज चोपड़ा द्वारा भारत को गोल्ड दिलवाने की जीत पर भी खुशी जाहिर की एवं कंपनी परिसर में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करने के साथ कर्मचारियों को प्रतिभोज व उपहार भेंट किए गए हैं। इस अवसर पर समस्त कंपनी स्टाफ के सदस्य मौजूद थे। इस प्रकार से विदेशी कंपनियों द्वारा हमारी खुशियों व भावनाओं को महत्व देना वास्तव में काबिले तारीफ है । इस जश्न के अवसर पर कमल परवाल, सुबोध सहगल, मनोज प्रताप, दिगराज सोलंकी, विकास अरोड़ा, दीपक भाकुनी, शेखर झा, सुमन झा, शिव कुमार, कुमारी एकता, कुमारी रेनू, प्रदीप कुमार, देवेंद्र दयाल, चंद्रपाल, साहिल चौधरी सहित अन्य सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। यह समारोह दो दिन तक चला जिसमें कर्मचारियों द्वारा देशभक्ति गीत व नृत्य प्रस्तुत किये गए। समारोह का समापन राष्ट्रीय गान द्वारा किया गया। |
Rewari News : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर भाजपा मंडल की ओर से श्रद्धांजलि दी गई Posted: 18 Aug 2021 08:03 AM PDT देश के वीर महान सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की पुण्यतिथि पर भाजपा रेवाड़ी मंडल अध्यक्ष दीपक मंगला की अध्यक्षता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को पुष्पांजलि देकर अपने साथियों सहित श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर नगर के चेयर पर्सन प्रतिनिधि बलजीत यादव विशेष रुप से उपस्थित रहे एवं दीपा भारद्वाज मंडल प्रभारी उपस्थित रही. उन्होंने बताया कि नेता जी ने भारत की आजादी के लिए अपने प्राणों को निछावर कर दिया एवं उन्होंने एक नारा दिया जिसमें देश का बच्चा-बच्चा महिला एवं पुरुष उनके साथ जुड़ गया तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा इस अवसर पर महिला मोर्चा की जिला महामंत्री निरू भारद्वाज, मंडल उपाध्यक्ष प्रेम राज, मंडल महामंत्री संजय चौहान, दीपक नाहरिया, मंडल सचिव गिरीश सिंगला, रोशन लाल, मंडल कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, एससी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष निहाल सिंह, कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे |
Rewari News : वंदना पोपली ने अन्नपूर्णा उत्सव कार्यक्रम के तहत वार्ड न 2 में राशन किट वितरित की Posted: 18 Aug 2021 05:52 AM PDT ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : शहर के वार्ड नम्बर 2 के राशन डिपो पर पहुँची मुख्यातिथि प्रदेश सह प्रवक्ता वन्दना पोपली ने बताया कि कोरोनावायरस की दूसरी लहर (Covid19 Second Wave) के मद्देनजर केंद्र सरकार ने अप्रैल 2021 में गरीब परिवारों के लिए एक बार फिर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Gareeb Kalyan Ann Yojana) का ऐलान किया था। इस योजना के तहत केन्द्र सरकार ने राशनकार्ड धारकों को मई और जून महीने में प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त अन्न (चावल/गेहूं) मुफ्त में उपलब्ध कराया। अब सरकार ने इस योजना को दिवाली तक बढ़ा दिया है। यानी कि राशनकार्ड धारक अब दिवाली तक राशन कार्ड पर मिलने वाले कोटे के अतिरिक्त 5 किलो फ्री अनाज पा सकते हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना 2.0 के विस्तार की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार शाम को राष्ट्र के नाम अपने संबोधान के दौरान की। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का फायदा राशन कार्ड धारक 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को होगा। इस स्कीम में जो अतिरिक्त मुफ्त 5 किलो अनाज घोषित हुआ है, वह राशन कार्ड पर हर माह मिलने वाले राशन के अलावा है। इसे एक उदाहरण से समझें। अगर किसी परिवार के राशनकार्ड में 4 सदस्य हैं और अभी उस पर प्रति सदस्य 5 किलो राशन (चावल/गेहूं) मिलता है तो उस राशन कार्ड पर एक माह में कुल मिलने वाला राशन 20 किलो हुआ। अब प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दिवाली तक प्रति सदस्य अतिरिक्त 5 किलो फ्री राशन (चावल/गेहूं) मिलेगा। यानी राशन कार्ड के एक सदस्य पर दिवाली तक कुल 10 किलो राशन रहेगा। इस प्रति सदस्य 10 किलो राशन में से मूल्य केवल 5 किलो राशन का चुकाना होगा और बाकी 5 किलो राशन फ्री मिलेगा। इस तरह 4 सदस्यों के नाम वाले एक राशन कार्ड पर दिवाली तक मिलने वाला कुल राशन 20 किलो के बजाय हुआ 40 किलो। इस अन्नपूर्णा उत्सव के तहत प्रदेश के सभी दस हजार राशन डिपो में 10 किलोग्राम के 55 लाख थैले 5 किलोग्राम के 13 लाख थैले उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस अन्नपूर्णा उत्सव के तहत रेवाड़ी के सभी 227 राशन डिपो में 10 किलोग्राम के और 5 किलोग्राम के तकरीबन 2 लाख थैले उपलब्ध करवाए जाएंगे।इस अवसर पर स्वागतकर्ता दिनेश चौहान डिपो होल्डर व डिपो होल्डर एसोसिएशन के प्रधान नागरमल लखेरा मुख्यरूप से उपस्थित रहे । |
Rewari News : बावल में अन्नपूर्णा उत्सव कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों को वितरित किए गेहूं के बैग Posted: 18 Aug 2021 02:35 AM PDT ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आदेश पर हरियाणा राज्य में मनाए जा रहे अन्नापूर्णा उत्सव के अवसर पर बावल के वार्ड न 8 जयकिशन व गांव मंगलेश्वर मे कमल शर्मा के डिपो पर बतौर मुख्यातिथि लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 5 व 10 किलोग्राम के मुफ्त गेहूं के थैले वितरित करते हुए जननायक जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर सभरवाल। इस मौके पर मौजूद बावल हल्का प्रधान राजबीर तिहाडा, रेवाड़ी शहरी हलका प्रधान टेकचंद सैनी, सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कैप्टन पूर्ण सिंह, पिछड़ा वर्ग के जिला संयोजक धर्मवीर चोकन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र सिंह चौहान बावल युवा हलका प्रधान धर्मवीर महलावत, सुखबीर बावल, उपेंद्र, राजू चौधरी, भीमसिंह हरचंदपुर,कमल शर्मा, रमेशचंद जोत्रीवाल आदि मौजूद रहे। |
Pathargama News: स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल के आमने सामने की टक्कर में दो घायल Posted: 18 Aug 2021 01:44 AM PDT ग्राम समाचार, पथरगामा:- प्रखंड अंतर्गत बाबूपुर सापिन नदी पुल के समीप मोटरबाइक और स्कॉर्पियो के आमने-सामने की टक्कर में बाइक चला रहे बड़ी कल्याणी निवासी अजीम अंसारी का 21 वर्षीय पुत्र मुस्ताक अंसारी और बाइक सवार बड़ी कल्याणी निवासी सफीक अंसारी का 18 वर्षीय पुत्र मकसूद अंसारी घायल हो गया| घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार स्कार्पियो सवार महागामा से गोड्डा की तरफ जा रहे था, वही मोटरसाइकिल चालक अपने घर बड़ी कल्याणी से अपने बहन के घर बसंतराय जा रहा था| उसी क्रम में बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड से स्कॉर्पियो में सामने से ठोकर मार दी| स्कॉर्पियो वाले ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचा कर मानवता का परिचय भी दिया और अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर गया| दुर्घटना में मुस्ताक अंसारी के बाएं हाथ की उंगली जख्मी हो गई और कान फट गया है| जबकि मकसूद अंसारी के पैर में हल्की चोट आई है| मुस्ताक अंसारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर चिकित्सा हेतु सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया गया| अमन राज:- |
You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |