न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट |
- Online Paise kaise kamaye: घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
- पीटरसन ने की भविष्यवाणी, बताया तीसरे टेस्ट में भारत- इंग्लैंड में से किसके हाथ लगेगी जीत
- 24 घंटों में मिले कोरोना के 254 पॉजिटिव, कोरोना वैक्सीन में पहले स्थान पर पहुंचा हिमाचल
- जब Live मैच के दौरान हुई सबसे शर्मनाक घटना, महिला के साथ इस शख्स ने की ये गलत हरकत
- Janmashtami 2021 : संतान प्राप्ति के लिए जन्माष्टमी पर इस मंत्र का करें ध्यान
- आपकी हथेली पर है 'H' का निशान? रहस्य जान रह जाएंगे दंग
- डिप्रेशन की समस्या का समाधान हैं ये आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी
- हिमाचल: पत्नी बोली- मैंने नहीं जाना ससुराल, पति ने वहीं पर फूंक दी कार और भाग गया वापस
- चंबा के भटियात में दिखे तीन संदिग्ध, पुलिस ने छेड़ा सर्च ऑपरेशन
- विराट ने पंत को किया 'Ignore' और सिराज पर किया भरोसा, इस बार बेकार नहीं गया दांव
Online Paise kaise kamaye: घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? Posted: 26 Aug 2021 08:30 PM PDT आपको हम ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये जाते है उसकी और जानकारी चाहिए तो आप problemking.com विजिट कर सकते हो हर कोई चाहता है पैसे कमाना. इसीलिए लोग Google में हर रोज ये search करते रहते है के, "ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए", "गूगल से पैसे कैसे कमाए", "इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए", etc. लोगो को पैसे इसीलिए चाहिए, ताकि उनसे वो अपनी ज़रुरतो को पूरी कर सके. उम्र बढ़ने के साथ साथ एक ज़िम्मेदारी भी आ जाता है और अगर आप अभी से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जान लेते है तो आपका तो चांदी ही चांदी है. घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए कोई writing में अच्छा होता है तो कोई singing में. सबके पास अलग अलग कला होता है. हम दुशरो से वो चीज़ सीखते है जो हमे पता नहिं होता. वैसे ही आप अपनी talent के जरिये online आसानी से पैसे कमा पाएंगे, और ये कोई गलत बात भी नहिं है. तो आज के इस लेख में आप जानेंगे, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए. आगे बढ़ने से पहले में एक बात clear करना चाहता हूँ के, ये कोई झूट नहीं है; क्यूंकि में भी Internet के जरिये इतना पैसा कमा लेता हूँ, जिससे में आराम से अपनी जरूरतों को पूरा कर पाऊं. ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको क्या चाहिए यदि आप वाकई Online से पैसे कमाना चाहते हैं तब आपको इन चीज़ों की बहुत ही आवश्यकता है. 1. SmartPhone/Laptop/Computer 2. अच्छा Internet Connection 3. बहुत सारा Patience या धैर्य 4. Real और Scam को पहचानने की समझ 1. ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए इन्टरनेट से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बात करें तो Blogging पहले स्थान में आता है. क्यूंकि ये सबसे आसान तरीका है पैसे कमाने का. Blogging केलिए 2 चीजों का होना बहुत ज़रूरी है, 1) किसी चीज़ में माहिर 2) लिखने का कला ये दोनों के बिना अगर आप Blogging का journey सुरु करते है तो आपको आगे बहुत सारे कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप किसी चीज़ में expert है, चाहे वो technology, Cooking, Business, या फिर और किसी field में; इससे आपको नया content लिखने केलिए ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ेगा. और आप अपने readers के सवालो का जवाब भी दे पाएंगे. Blogging से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, पर में आपको best 3 तरीको के बारे में sucess karunga. 1) Advertising: बहुत सारे online advertising company है जीनके ads आप अपने blog में दे कर आप पैसे कमा पाएंगे. कुछ popular online advertising company है Google AdSense, Chitika, Media.net, infolinks, etc. मुझे लगता है आपको एक सवाल का जवाब तो मिल ही गया होगा के "Google Se Paise Kaise Kamaye". 2) Affiliate Marketing: ये होता है, दुशरो को चीजों को sell करने में मदद करना. जब आप online बिकने वाला कोई product को sell करने में मदद करते है, तो वो seller आपको commission देता है. आप बड़े बड़े e-commerce websites जैसे Flipkart, Amazon या फिर कोई hosting company के product को sell करवा के अच्छा खासा income कर सकते है. आप affilate marketing में Advertising से ज्यादा पैसे कमा सकते है. 3) Sponsored Post: जब आपका blog थोडा popular हो जाता है, तो बहुत सारे company उनके product के review केलिए आपको कहते है. Review केलिए वो आपको उनका product के साथ साथ अच्छा खासा पैसे भी देते हैं. आपका blog जिस चीज़ से related होगा, आपको उसी प्रकार के चीजें मिलेंगी. 2. यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए YouTube के बारे में कौन नहिं जानता. फिर भी जानकारी केलिए बता देता हूँ के ये world का 3rd most popular website है, जहाँ हर रोज millions views होते है. जो ये नहिं जानते में उन्हें बताना चाहूँगा के YouTube एक बेहतर जरिया है पैसे कमाने का. Content लिखने को Blogging कहते है और Video के जरिये पैसे कमाने को Vlogging कहते है. Vlogging यानि video blogging. मैंने पहले भी Blogging vs Vlogging के बारे में एक post लिखा था, आप चाहे तो उसे पढ़ सकते हैं. इसमें भी आपके पास दो चीजों का होना बहुत जरुरी है. Blogging के जैसे YouTube, यानि Vlogging में भी 3 प्रमुख तरीके है पोसे कमाने का,1) AdSense: YouTube और AdSense, दोनों ही Google के products है. हर Youtubers ज्यादातर पैसे इसीसे ही कमाते हैं. आप अपने account में video upload करने के बाद उसके AdSense से monetize कर सकते है. इसका एक complete tutorial में अगले दिनों में दूंगा. 2) Sponsored Video: एक popular YouTube channel को बहुत सारे products को review करने का offer आता है. इसके जरिये भी आप अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं. 3) Affiliate Marketing: अगर आप अपने channel में different products को review करते है तो आप निचे description में उसके खरीदने का link दाल सकते है. अगर कोई user उसे खरीदता है तो उससे आपको commission मिलेगा. 3. ऑनलाइन ट्यूशन से पैसे कमाए आज कल ज्यादातर लोग offline से ज्यादा online course लेना पसंद कर रहे हैं. आखिर ये online course होता क्या है? ये एक platform है जहाँ लोग पैसे खर्च करके अपना मन पसंद skill सिख सकते है. मान लीजिये आपको Photography में interest है. तो ये सिखने केलिए आपको एक academy को join करना होगा. 4. अपनी Skill बेच के पैसे कमाए यहाँ पे skill(कला) का मतलब है Internet based skill, जैसे SEO, SMO, Coding, Web Designing, Link Building, Logo designing, etc. दिन ब दिन Internet merketing बढ़ रहा है. तो लोग अपना online business को बढ़ाने केलिए experts को ढून्दते है, जो पैसे के बदले उनका काम करदे. क्यूंकि वो अगर वोही काम करेंगे तो उनको बहुत time लग सकता है. 4. ऑनलाइन सामान बेचकर कमा सकते हैं ये बहुत ही आसान तरीका है Online पैसे कमाने के. जैसे की regularly ऐसे online websites जैसे की eBay, olx, quickr, Amazon पर जाते हैं जहाँ पर आप अपने जरुरत के सामान खरीदते होंगे. कभी कभी आपने बहुत से antique, second-hand stuff भी देखा होगा जो की सेल में होते हैं और बहुत ही कम दामों में मिल जाते हैं. 5. Fiverr से पैसे कमाने का तरीका एक बार register करने के बाद आप अपने skill को Fiverr में sell कर सकते है. जिसकी कीमत $5 से start होता है. हर एक sell को एक Gig कहा जाता है. जब कोई user आपका gig user आपका gig खरीदता है, तो उसके बदले आपको $5 मिलते है. पर Fiverr हर sell का 20% खुद रखके बाकी आपको दे देता है. Fiverr पे काम करना बहुत ही आसान होता है और मैंने खुद भी काम किया है. अगर आपका भी ऐसा कोई talent है तो आप आज ही यहाँ register करिए. 6. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए मैंने आपको पहले से ही इसके बारे में थोडा knowledge दे दिया है, अब details में जाते हैं. हर कोई seller अपने product को online sell करने में success हासिल कर नहिं पाता. इसीलिए वो affiliate marketing के जरिये अपना selling करता है. मान लीजिये आपका एक कपडे का दुकान है, पर आप उसके अच्छा sell नहिं कर पा रहें. तो आप किसीको बोलेंगे के, अगर वो आपके कपडे sell करने में मदद करता है तो आप उसे हर sell में इतनी percent का commission देंगे. येही होता है affiliate marketing. 7. Online Paid Surveys से पैसे कमाए ये बहुत ही आसान और सुरक्षित तरीका है Online पैसे कमाने का. यह तरीका लोगों के बीच सबसे ज्यादा common और प्रसिद्ध है. क्यूंकि इसमें user को अपने दिमाग लगाने की जरुरत ही नहीं है बस बताए गए instructions को follow करना है. ऐसे Tasks को complete करने पर आपको ये companies कुछ पैसे प्रदान करता है. 8. URL Shortener से पैसे कैसे कमाये URL Shortener का मतलब होता है किसी भी URL को short या छोटा कर देना. अब आप सोच रहे होंगे की URL को short करने की क्या जरुरत है और इससे पैसे कैसे कमाया जा सकता है. वैसे आपका सोचना भी बिलकुल ही जायज है. तब इसका जवाब है की लम्बे और बड़े URL किसी को भी पसंद नहीं होते हैं. ऐसे में अगर आप किसी के साथ कोई Link share करना भी चाहें तब भी आपको बड़े URL से जरुर घृणा होगी. ऐसे में URL Shortener बहुत ही ज्यादा काम आते हैं. 1. Stdurl.com 2. Shrinkearn 3. Ouo.io 4. shorte.st 5. clkim.com इनमें से मैंने सभी को इस्तमाल तो किया है लेकिन अगर आप मुझे पूछें तब मेरी राइ में पहला Website बहुत ही बढ़िया है (Stdurl.com). इसका user interface बहुत ही बढ़िया है और इसमें $2 पर payout की सुविधा भी होती है. साथ में इसमें ads भी ज्यादा नहीं आते हैं जो की दुसरे users को irritate करें. वैसे आपको ads view करने के पैसे मिलते हैं और उसके साथ आपको Refer करने के भी पैसे मिलते हैं. मतलब ही अगर आपके link से किसी ने Register किया तब इसके लिए आपको कुछ commission प्राप्त होते हैं. 9. मोबाइल से पैसे कैसे कमाए पैसे कमाने के लिए ऐसा नहीं है के हर किसी के पास लैपटॉप या कंप्यूटर हो. इसी लिए मोबाइल ही एकलौता जरिये है पैसे कमाने का. मुझे उम्मीद है के आप में से हर किसी के पास Smartphone होगा. अ यहाँ पे हमने ऐसे कुछ apps की लिस्ट बनाया है. इनके मदद से आप अपने मोबाइल से अच्छा खाशा इनकम कर पाएंगे. इसके लिए आपको कोई महंगा मोबाइल की जरुरत नहीं है. बस आपके मोबाइल में इन्टरनेट का होना जरुरी है. अगर आप इन एप्लीकेशन के रूल्स को अच्छे से फॉलो करेंगे तो आपको पैसे कमाने में कोई दिक्कत नहीं होगा.
|
पीटरसन ने की भविष्यवाणी, बताया तीसरे टेस्ट में भारत- इंग्लैंड में से किसके हाथ लगेगी जीत Posted: 26 Aug 2021 08:00 PM PDT भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकबला लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेल जा रहा है। लॉर्ड्स में हार का सामना करने के बाद इंग्लिश टीम ने हेडिंग्ले में जोरदार कमबैक किया है। स्टार बल्लेबाजों से सजे भारतीय बैटिंग ऑर्डर को महज 78 रनों पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने दूसरे दिन एक विकेट खोकर 150 से ज्यादा रन बना लिए हैं। टीम के धमाकेदार प्रदर्शन से प्रभावित होकर पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने तीसरे टेस्ट के नतीजे को लेकर भविष्यवाणी कर डाली है। पांच मैचों की सीरीज में अभी टीम इंडिया 1-0 से आगे है। पीटरसन ने मुताबिक इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच को जीतने में सफल रहेगी और सीरीज को 1-1 से बराबर कर देगी। पीटरसन ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'मोईन अली संडे को 6 विकेट लेंगे। सीरीज 1-1 से बराबरी होगी।' पीटरसन के अनुसार टेस्ट के आखिरी दिन पिच से काफी टर्न मिलेगा और उसको देखते हुए पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज के अनुसार मोईन अली इसका फायदा उठाकर भारतीय बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर देंगे। टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा। जेम्स एंडरसन की अगुवाई में इंग्लिश पेस अटैक ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर किया। एंडरसन और क्रेग ओवरर्टन ने तीन-तीन, जबकि सैम करन और ओली रोबिन्सन ने दो-दो विकेट चटकाए। |
24 घंटों में मिले कोरोना के 254 पॉजिटिव, कोरोना वैक्सीन में पहले स्थान पर पहुंचा हिमाचल Posted: 26 Aug 2021 07:54 PM PDT हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 254 नए मामले सामने आए हैं। वहीं तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है। जिला कांगड़ा में 80 वर्षीय महिला व 80 वर्षीय पुरुष और जिला शिमला में 63 वर्षीय महिला ने दाम तोड़ा है। उधर, प्रदेश में कोरोना सक्रिय मामले 2077 पहुंच गए हैं। इसमें मंडी में 462, कांगड़ा में 380, चंबा में 278 शिमला में 268, हमीरपुर में 270, बिलासपुर में 125, सोलन में 55, लाहौल-स्पीति में 31, किन्नौर में 38, ऊना में 24 और सिरमौर में 26 मामले शामिल हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 3566 पहुंच गया है। वैक्सीनेशन में राज्य सबसे आगे हिमाचल ने कोरोना वैक्सीन लगाने के मामले में सबसे आगे नकल गया है। 95.1 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण करने के बाद हिमाचल प्रदेश देश के सभी राज्यों में पहले स्थान पर बना हुआ है। 55.22 लाख आबादी में से 52,50,505 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए पहली खुराक दी जा चुकी है। वहीं 73 फीसदी टीकाकरण के साथ उत्तराखंड दूसरे स्थान पर है। |
जब Live मैच के दौरान हुई सबसे शर्मनाक घटना, महिला के साथ इस शख्स ने की ये गलत हरकत Posted: 26 Aug 2021 07:48 PM PDT महिला दर्शक के साथ बदतमीजी इंग्लैंड में हर साल वाइटैलिटी ब्लास्ट (Vitality Blast) टी 20 टूर्नामेंट खेला जाता है. इस टूर्नामेंट के ही एक मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक मैच के दौरान महिला दर्शक के साथ एक शख्स शर्मनाक हरकत करते हुए नजर आ रहा है. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुआ. दरअसल सरे (Surrey) और मिडलसेक्स (Middlesex) के बीच खेले गए एक मैच में ये खराब हरकत एक पुरुष ने महिला दर्शक के साथ की. महिला के साथ हुई गलत हरकत बता दें कि इस मैच के ही दौरान कैमरामैन ने दर्शकों की ओर अपना कैमरा किया. तभी एक पुरुष एक महिला दर्शक के साथ गलत व्यवहार करते हुए पकड़ा गया. नीले रंग की ड्रेस पहने ये महिला अपने कंधे पर झुक रही थी, इसी बीच पुरुष दर्शक ने 'हरकत' की. सोशल मीडिया पर यही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर मचा बवाल ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया तभी से जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं. इसके अलावा लोग ट्वीट कर कई तरह की प्रतिक्रिया भी इस वीडियो पर दे रहे हैं. इसी बीच इस आदमी की अश्लील हरकत पर कई लोगों ने गुस्सा भी जाहिर किया. आजतक नहीं देखी गई ऐसी हरकत मैदान के बाहर कई बार दर्शक ऐसी हरकतें कर देते हैं जिसके चलते बड़े विवाद खड़े हो जाते हैं. लेकिन किसी ने भी आजतक ऐसा कुछ नहीं देखा जैसा कि इस वीडियो में देखने को मिला. ऐसी शर्मनाक हरकत शायद ही कभी देखने को मिली हो. |
Janmashtami 2021 : संतान प्राप्ति के लिए जन्माष्टमी पर इस मंत्र का करें ध्यान Posted: 26 Aug 2021 07:44 PM PDT इस साल कृष्ण जन्माष्टमी 30 अगस्त को है और भारत समेत दुनियाभर के भगवान श्री कृष्ण के भक्त जन्माष्टमी की तैयारी में जुटे हैं। हिंदू पंचांग के मुताबिक भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव भाद्रपद महीना और रोहिणी नक्षत्र और अष्टमी तिथि इन्हीं नक्षत्रों में मनाया जाता है। अष्टमी तिथि 29 अगस्त की रात 11 बजकर 30 मिनट बजे से शुरू होगी और 30 अगस्त की रात 1 बजकर 59 तक अष्टमी तिथि रहेगी। इसी वजह से इस साल 30 अगस्त यानी सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। जन्माष्टमी के दिन लोग भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उपवास रखने के साथ ही भजन-कीर्तन और विधि-विधान से पूजा करते हैं। ज्योतिषियों के अनुसार भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समय रात 12 बजे अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र था। अष्टमी तिथि 29 अगस्त दिन रविवार को रात 11 बजकर 25 मिनट से शुरू होगी, जो कि 30 अगस्त को देर रात 1 बजकर 59 मिनट पर समाप्त होगी। संतान प्राप्ति के लिए मंत्र अगर आप शादी सुदा दंपत्ति हैं और आप संतान की इच्छा रखते हैं तो इस साल जन्माष्टमी पर संतान प्राप्ति के लिए भगवान श्री कृष्ण के नीचे लिखे मंत्र का जाप कर सकते हैं। शास्त्रों के संतान प्राप्ति के गोपाल मंत्र का यदि पति-पत्नी दोनों मिल कर जाप करें तो अवश्य ही लाभ होगा और घर में जल्द किलकारी गूंजेगी। पहला मंत्र देवकी सुत गोविंद वासुदेव जगत्पते! देहिमे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गतः!! दूसरा मंत्र ! क्लीं ग्लौं श्यामल अंगाय नमः !! व्रत कब और कैसे रखा जाए? सुबह स्नान के बाद, व्रतानुष्ठान करके ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र जाप करें। पूरे दिन व्रत रखें। फलाहार कर सकते हैं। रात्रि के समय ठीक बारह बजे, लगभग अभिजित मुहूर्त में भगवान की आरती करें। प्रतीक स्वरुप खीरा फोड़ कर , शंख ध्वनि से जन्मोत्सव मनाएं। चंद्रमा को अर्घ्य देकर नमस्कार करें। तत्पश्चात मक्खन, मिश्री, धनिया, केले, मिष्ठान आदि का प्रसाद ग्रहण करें और बांटें। अगले दिन नवमी पर नन्दोत्सव मनाएं। भगवान कृष्ण की आराधना के लिए आप यह मंत्र पढ़ सकते हैं- ज्योत्स्नापते नमस्तुभ्यं नमस्ते ज्योतिशां पते! नमस्ते रोहिणी कान्त अर्घ्य मे प्रतिगृह्यताम्!! जन्माष्टमी पर इस बार का बन रहा है दुर्लभ योग ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस बार यानी 30 अगस्त को पड़ने वाली जन्माष्टमी का संयोग वैसा ही रहेगा जैसा द्वापर युग में भगवान कृष्ण के जन्म लेने पर हुआ था। भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि सोमवार को सुबह ही लग जाएगी जोकि रात के 2 बजे के बाद समाप्ति होगी। जयंती योग और रोहिणी नक्षत्र का भी संयोग बन रहा है। इसके अलावा अष्टमी तिथि पर चंद्रमा वृषभ राशि में मौजूद रहेंगे। |
आपकी हथेली पर है 'H' का निशान? रहस्य जान रह जाएंगे दंग Posted: 26 Aug 2021 07:38 PM PDT इंसान का भविष्य उसके हाथों की लकीरों में छिपा होता है. कुछ लोगों को भले ही ये बात सिर्फ मजाक लगे, लेकिन हस्तरेखा विज्ञान में हथेली के इन्हीं निशानों को बहुत खास माना गया है. इसके मुताबिक, हथेली पर बनी लकीरें वाकई आपका भविष्य बता सकती हैं. इसलिए आज हम आपकी लकीरों में छिपे उन रहस्यों के बारे में बताएंगे जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. 'H' के निशान का क्या मतलब? हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हथली देखकर किसी इंसान की पर्सनेलिटी और भविष्य के बारे में बताने की कला को किरोमैंसी कहा जाता है. आपने कभी ध्यान भी दिया होगा कि हमारी हथेलियों पर ढेर सारी लकीरें बड़े अव्यवस्थित ढंग से बनी होती हैं. इसमें हर लाइन और कर्व का कुछ ना कुछ मतलब जरूर होता है. अगर आपके हाथ की लकीरें 'H' की शेप बना रही हों तो उनके जीवन में 40 की उम्र के बाद कुछ सफल परिवर्तन देखने को मिलते हैं. 40 की उम्र के बाद मिलता है मेहनत का फल ऐसा माना जाता है कि 'H' निशान वाले लोगों का जीवन 40 की उम्र के बाद यूटर्न ले लेता है. ये लोग अचानक से जीवन में धन या बेहतर आर्थिक हालातों को देखते हैं. जबकि 40 साल से पहले इन लोगों को अपने परिश्रम का वो फल नहीं मिल पाता है, जिसकी उन्हें अपेक्षा रहती है. ऐसे लोग 40 साल से पहले अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष करते रहते हैं. सरल शब्दों में कहें तो 40 साल पूरे होने के बाद इन्हें अपनी मेहनत का फल मिलता है. कैसा होता है 'H' निशान वालों का व्यवहार वहीं, व्यवहार को लेकर बात की जाए तो जिन लोगों के हाथ पर 'H' बन होता है, वे काफी इमोशनल होते हैं. इसी कारण वे अक्सर लोगों की मदद के लिए अपने रास्ते से हट जाते हैं. इतना ही नहीं, अपने उदार स्वभाव के चलते ऐसे लोग दूसरों से ठगे भी जाते हैं. उन्हें अपने जीवन के हर स्टेप पर परेशानियों और विरोध का सामना करना पड़ता है. ऐसे लोग अपने शुभचिंतकों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. लेकिन सकारात्मक रूप से ये धनी होते हैं, और यही उनकी सबसे खास बात होती है. |
डिप्रेशन की समस्या का समाधान हैं ये आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी Posted: 26 Aug 2021 07:33 PM PDT डिप्रेशन जैसी मानसिक समस्या से जल्दी निजात पाना बहुत जरूरी है. वरना यह व्यक्ति के शख्सियत और भविष्य के लिए काफी नुकसानदायक हो जाती है. कई मामलों में अवसाद जानलेवा भी हो जाता है. क्योंकि, इंसान इसके कारण सकारात्मकता और जीवन का आनंद उठाना भूल जाता है. लेकिन डिप्रेशन का इलाज करने में कुछ आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां (ayurvedic herbs for depression) काफी लाभदायक होती हैं. डिप्रेशन के खिलाफ मदद करने वाली जड़ी-बूटियों के बारे में आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ. अबरार मुल्तानी ने बताया है. आपको बता दें कि डॉ. मुल्तानी आयुर्वेद से जुड़ी कई किताबों का लेखन भी कर चुके हैं. पुदीना डॉ. मुल्तानी के मुताबिक, पुदीना काफी आसानी से मिल जाता है और यह अवसाद से लड़ने में काफी सहायक है. इसमें मौजूद मेंथोल दिमाग को शांत करने में मदद करता है और अवसाद से निकलने में मदद करता है. अश्वगंधा एक्सपर्ट के मुताबिक, अवसाद से उबरने में अश्वगंधा का भी इस्तेमाल करना चाहिए. अश्वगंधा का नियमित सेवन करने से दिमाग की एकाग्रता बढ़ती है और दिमाग शांत होता है. रोजाना एक चम्मच अश्वगंधा पाउडर का सेवन कर सकते हैं. शंखपुष्पी शंखपुष्पी को दिमाग तेज करने के लिए जाना जाता है. लेकिन यह दिमाग को शांत करके अवसाद से राहत देने में भी मदद करती है. डिप्रेशन के इलाज के लिए रोजाना 5 ग्राम शंखपुष्पी पाउडर या 300-500 मिलीग्राम शंखपुष्पी का एक्सट्रैक्ट का सेवन कर सकते हैं. सर्पगंधा अवसाद के आयुर्वेदिक इलाज में सर्पगंधा भी फायदेमंद है. यह दिमाग को शांत करने और नींद दिलाने में मददगार होती है. इससे अवसाद के साथ ब्लड प्रेशर, अनिद्रा आदि समस्याएं भी दूर होती हैं. आप रोजाना सर्पगंधा का 0.5 से 1 ग्राम पाउडर सेवन कर सकते हैं या फिर इसके एक्सट्रैक्ट की 20-50 मिलीग्राम मात्रा ले सकते हैं. यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है. |
हिमाचल: पत्नी बोली- मैंने नहीं जाना ससुराल, पति ने वहीं पर फूंक दी कार और भाग गया वापस Posted: 26 Aug 2021 07:21 PM PDT हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां स्थित थाना हरोली के तहत स्थित ग्राउंड में एक शख्स ने अपनी ऑल्टो कार को ले जाकर गुरूवार शाम के वक्त आग के हवाले कर दिया व खुद मौके से भाग खड़ा हुआ। बताया गया कि उक्त शख्स ने यह कांड इस वजह से किया क्योंकि उसकी पत्नी से अनबन चल रही थी और वह काफी समय से मायके में रह रही थी। इस बीच बेटे कल जब वो अपनी पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा था, लेकिन पत्नी ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया तो उक्त शख्स ने गुस्से में आकर अपनी कार को आग के हवाले कर दिया व खुद बढ़े डॉ स्थित भट्टे की तरफ भाग गया। बताया जा रहा है कि कार चालक गांव कांगड़ का जमाई है व पंजाब के सीमा गांव का निवासी रणजीत सिंह पुत्र लनबड़ दास का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं, जब स्थानीय लोगों ने कार में आग लगी देखी तो पुलिस को सूचित किया। मामले का पता चलने के बाद चौकी इंचार्ज खेम सिंह अपनी टीम संग मौके पर पहुंचे व घटनास्थल का मुआयना कर इस सम्बन्ध में जानकारी जुटाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है व परिजनों के बयान लिए गए है। डीएसपी अनिल कुमार मेहता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगामी कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है। |
चंबा के भटियात में दिखे तीन संदिग्ध, पुलिस ने छेड़ा सर्च ऑपरेशन Posted: 26 Aug 2021 07:19 PM PDT हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के भटियात विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार सुबह तीन संदिग्धों के देखे जाने के बाद क्षेत्र की धुलारा पंचायत के सराली और खिल्ला में दहशत का माहौल बन गया है। धुलारा पंचायत के एक युवक ने पुलिस को सूचना दी कि उसने तीन संदिग्ध लोगों को देखा, जिनकी लंबी दाड़ी थी और जम्मू-कश्मीर के लोगों की तरह दिखते थे। उनके पास बड़े-बड़े बैग थे। सूचना मिलने पर पुलिस की दो टीमों ने आसपास के गांवों और जंगल में सर्च ऑपरेशन छेड़ दिया है। स्थानीय पुलिस ने उच्चाधिकारियों को भी इसके बारे में जानकारी दे दी है। बता दें कि यह इलाका जम्मू से सटा हुआ नहीं है। धुलारा पंचायत प्रधान रजनी देवी ने बताया कि गांव का एक युवक वीरवार सुबह घर के बाहर गांव में आकर दातुन कर रहा था। उसने सड़क के ऊपरी तरफ देखा तो तीन लोग बड़े-बड़े बैग सिरहाना बनाकर लेटे हुए थे। उन्हें देख युवक घबरा गया और घर की तरफ आने लगा। इतने में इन लोगों ने युवक को आवाजें लगानी शुरू कर दीं। युवक ने उनकी बात न सुनते हुए घर पहुंचकर परिवार वालों और ग्रामीणों को पूरी बात बताई। इसके बाद पंचायत प्रधान ने पुलिस चौकी सिहुंता में इसकी सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक से सारी बात जानी, जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू कर दिया। बता दें कि पिछले वर्ष भी जोलना के पास संदिग्ध लोगों को देखा गया था। |
विराट ने पंत को किया 'Ignore' और सिराज पर किया भरोसा, इस बार बेकार नहीं गया दांव Posted: 26 Aug 2021 06:49 PM PDT भारत के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में इंग्लिश टीम काफी मज़बूत स्थिति में पहुंच गई है। भारत को सिर्फ 78 रन पर ऑलआउट करने के बाद इंग्लैंड की लीड फिलहाल 300 के करीब जाती दिख रही है और उनके सात विकेट अभी भी बाकी हैं। इंग्लिश टीम को इस मज़बूत स्थिति तक पहुंचाने में डेविड मलान का भी बहुत बड़ा हाथ है। मलान ने तीन साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए शानदार 70 रनों की पारी खेली। अपनी अर्द्धशतकीय पारी के दौरान वो शतक की तरफ बढ़ते दिख रहे थे लेकिन कप्तान कोहली और सिराज की सूझबूझ के चलते उन्हें पवेलियन जाना पड़ा। दरअसल, जब मलान 70 रनों पर खेल रहे थे, तो दूसरे दिन टी-ब्रेक से पहले आखिरी ओवर में वो सिराज की गेंद पर ऋषभ पंत के हाथों लपके गए। हालांकि, जिस गेंद पर वो आउट हुए उस गेंद पर आउट नहीं बल्कि उन्हें चौका लगाना चाहिए था क्योंकि गेंद लैग स्टंप के बाहर जा रही थी और गेंद उनके बल्ले का हल्का सा किनारा लेते हुए पंत के हाथों में चली गई। जब गेंद पंत के दस्तानों में गई तो उन्हें तो पता भी नहीं था कि गेंद मलान के बल्ले का किनारा लेकर उनके हाथों में आई थी। इसलिए पंत ने कोहली को DRS लेने के लिए भी पुश नहीं किया। दूसरी तरफ सिराज पूरी तरह से चाह रहे थे कि कोहली DRS लें क्योंकि उन्हें लग रहा था कि गेंद मलान के बल्ले से लगी थी। अब सभी की निगाहें कोहली पर थी कि वो पंत की सुनते या सिराज की जिनके रिव्यू अक्सर गलत साबित हुए थे और लॉर्ड्स टेस्ट में भी सिराज की बदौलत भारत ने लगातार दो रिव्यू गंवा दिए थे। लेकिन यहां पर कप्तान ने अपने गेंदबाज़ पर भरोसा दिखाते हुए DRS ले ही लिया और आखिरकार इस बार पंत को इग्नोर करना भारत के पक्ष में गया और मलान को पवेलियन जाना पड़ा। आउट होने के बाद मलान के चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती थी। |
You are subscribed to email updates from न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |