प्राइमरी का मास्टर ● इन - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 25, 2021

प्राइमरी का मास्टर ● इन

प्राइमरी का मास्टर ● इन


छात्रवृत्ति के लिए 75 उपस्थिति जरूरी, 75 प्रतिशत अटेंडेंस के बिना छात्र छात्रवृत्ति के लिए होंगे अपात्र, एनआईसी पर जमा होगा हाजिरी का डाटा

Posted: 24 Sep 2021 07:15 PM PDT

छात्रवृत्ति के लिए 75 उपस्थिति जरूरी, 75 प्रतिशत अटेंडेंस के बिना छात्र छात्रवृत्ति के लिए होंगे अपात्र, एनआईसी पर जमा होगा हाजिरी का डाटा

लखनऊ : छात्रवृत्ति और फीस प्रतिपूर्ति के लिए छात्र-छात्राओं को अब आधार बेस अटेंडेंस से गुजरना होगा। यानी कि छात्रवृत्ति के जरिए पढ़ाई करने वाले छात्रों को अनिवार्य रूप से बॉयोमिट्रिक पहचान के जरिए हाजिरी लगानी होगी। इसके लिए विश्वविद्यालयों समेत सभी संस्थानों को आधार बेस उपस्थिति प्रणाली को स्थापित करना होगा।


75 प्रतिशत अटेंडेंस के बिना छात्र छात्रवृत्ति के लिए अपात्र होंगे।

सरकार ने छात्रवृत्ति लेने वाले छात्रों के मामले में हाजिरी के नियम सख्त कर दिए हैं। इसके मुताबिक संस्था को आधार बेस हाजिरी को हर माह प्रमाणित करते हुए छात्रवृत्ति पोर्टल पर अपलोड करना होगा।

समाज कल्याण के सहायक निदेशक सिद्धार्थ मिश्रा बताते हैं कि आधार बेस हाजिरी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार एससी-एसटी नियमावली में इसे शामिल भी किया गया है।

एनआईसी पर जमा होगा हाजिरी का डाटा

आधार बेस अटेंडेंस अंगूठे या उंगलियों के निशान, चेहरे की पहचान या कॉलेज में पहुंच कर लगाई जा सकेगी। अटेंडेंस का ब्योरा एनआईसी में रखने की व्यवस्था बन रही है। आधार बेस अटेंडेंस का सिस्टम संस्थान में स्थापित होगा। संस्थान जिस विवि या एजेंसी से संबद्ध हैं, हाजिरी वहां जाएगी। वहां से एनआईसी को जाएगी। एनआईसी डाटा समाज कल्याण को देंगे।

मदरसा बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, सेकेंडरी में 95,624, सीनियर सेकेंडरी में 25,659 छात्र पास

Posted: 24 Sep 2021 05:36 PM PDT

मदरसा बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, सेकेंडरी में 95,624, सीनियर सेकेंडरी में 25,659 छात्र पास

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की वर्ष 2021 का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया। प्रयागराज में राज्य में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कम्प्यूटर का बटन क्लिक करके परीक्षा परिणाम जारी किया। परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओं को मंत्री नन्दी ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।



मंत्री नन्दी ने परीक्षाफल घोषित करते हुए कहा कि शासन द्वारा कोविड-19 महामारी के मद्देनजर अन्य परीक्षा बोर्ड की तरह परीक्षा वर्ष 2021 की उ.प्र. मदरसा शिक्षा परिषद की सेकेण्डरी (मुन्शी/मौलवी), सीनियर सेकेण्डरी (आलिम) की परीक्षा को निरस्त करते हुए पंजीकृत परीक्षार्थियों को उ.प्र. माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा अपनाई गई पद्धति के अनुसार कक्षोन्नति प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया। 

मंत्री नन्दी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा 2021 में सेकेण्डरी कक्षा में 96,213 और सीनियर सेकेण्डरी कक्षा में 25,919 कुल 1,22,132 छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल घोषित किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में सेकेण्डरी कक्षा में 96,213 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 95,624 छात्र/छात्राएं उत्तीर्ण/प्रोमोट हुए हैं जो कि 99.38 प्रतिशत है, जिसमें 54630 छात्र एवं 40994 छात्राएं हैं। सीनियर सेकेण्डरी कक्षा में 25919 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 25659 छात्र/छात्रायें उत्तीर्ण / प्रोन्नत हुए हैं जो कि 98.99 प्रतिशत है, जिसमें 13734 छात्र एवं 11925 छात्राएं हैं।

मंत्री नन्दी ने कहा कि हमारी सरकार की मूल नीति 'सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ सबका प्रयास' है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की मंशा ''एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में कम्प्यूटर'' से अल्पसंख्यकों में एक नए मनोबल, चेतना और विश्वास का संचार हुआ है।

शामली : सभी शिक्षक संगठनों ने एकजुट होकर खोला मोर्चा, गैर शैक्षणिक कार्य न करने के सम्बन्ध में ज्ञापन देकर DBT फीडिंग से किया इंकार

Posted: 24 Sep 2021 04:48 AM PDT

शामली : सभी शिक्षक संगठनों ने एकजुट होकर खोला मोर्चा, गैर शैक्षणिक कार्य न करने के सम्बन्ध में ज्ञापन देकर DBT फीडिंग से किया इंकार

 





हाथरस : जल जीवन मिशन के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में कराए गए कार्यों के सत्यापन के सम्बंध में

Posted: 24 Sep 2021 04:26 AM PDT

हाथरस : जल जीवन मिशन के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में कराए गए कार्यों के सत्यापन के सम्बंध में



 

हाथरस : छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खातों में धनराशि DBT के सम्बन्ध में बीएसए के नवीन निर्देश जारी

Posted: 24 Sep 2021 04:23 AM PDT

हाथरस : छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खातों में धनराशि DBT के सम्बन्ध में बीएसए के नवीन निर्देश जारी



 

हाथरस : यू-डायस पोर्टल पर बन्द/डीसीएफ नहीं प्राप्त शैक्षिक संस्थाओं के विरुद्ध कार्यवाही के सम्बन्ध में

Posted: 24 Sep 2021 04:17 AM PDT

हाथरस : यू-डायस पोर्टल पर बन्द/डीसीएफ नहीं प्राप्त शैक्षिक संस्थाओं के विरुद्ध कार्यवाही के सम्बन्ध में









 

हाथरस : मध्याह्न भोजन निधि का जीरो बैलेंस सब्सिडरी एकाउंट (ZBSA) खोलने के सम्बन्ध में

Posted: 24 Sep 2021 04:11 AM PDT

हाथरस : मध्याह्न भोजन निधि का जीरो बैलेंस सब्सिडरी एकाउंट (ZBSA) खोलने के सम्बन्ध में


 

Post Bottom Ad

Pages