न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 31, 2021

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट


Under 19 AC Final: नए साल पर भारत ने श्रीलंका को हराकर 8वीं बार जीता एशिया कप

Posted: 31 Dec 2021 11:23 AM PST

अंडर 19 एशिया कप के फाइनल (Under 19 AC Final) में टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका (Sri lanka) की टीम को आसानी से 9 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत की अंडर 19 टीम ने 8वीं बार एशिया कप जीता.
इस जीत के साथ भारत की अंडर-19 टीम ने 2022 में वेस्टइंडीज में होने वाले अंडर19 वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया.

भारतीय टीम को मिला था मात्र 99 रनों का लक्ष्य

भारत की अंडर 19 टीम ने श्रीलंका की टीम को 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 106 रन ही बनाने दिए, लेकिन बारिश की वजह से डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार भारतीय टीम को 99 रनों का लक्ष्य मिला था. जिसे टीम इंडिया ने आसानी से हासिल कर लिया. बारिश के कारण यह मैच 38 ओवर का कर दिया गया था. जिसके बाद 3 गेंदबाज 8-8 ओवर ही कर सकते थे. जबकि 2 गेंदबाज 7-7 ओवर.

विक्की और कौशल ने श्रीलंका को किया धराशाई

टीम इंडिया के लिए विक्की ओस्तवाल और कौशल तांबे ने शानदार गेंदबाजी की. विक्की ने 8 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि कौशल ने 6 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए. इनके अलावा रवि कुमार, राज बावा और राजवर्धन को 1-1 सफलता मिली.

गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन

99 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया खी शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारतीय ओपनर हरनूर सिंह 8 रन के स्कोर पर 5 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन उसके बाद भारतीय टीम का एक भी विकेट नहीं गिरा. ओपनर अंगकृष रघुवंशी ने नाबाद 56 रन की पारी खेली और तीसरे नंबर पर उतरे शेख रशीद ने नाबाद 31 रन बनाए. इन दोनों की अविजित 96 रनों की साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज की.

Wish you Happy New year 2022

Posted: 31 Dec 2021 11:24 AM PST

  • हैप्पी न्यू ईयर मेरे प्यारे साथियों! आशा है कि हम सभी के साथ मिलकर ऐसे ही चलते रहने से हम सब के सभी सपने जल्द ही साकार होंगे होंगे! विश यु हॅपी न्यू इयर 2022!

Post Bottom Ad

Pages