सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 8, 2022

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


सुलतानपुर विधानसभा चुनाव में सही सूचना देने वाली चौकीदारों को मिलेगा इनाम

Posted: 08 Feb 2022 04:09 AM PST


सुलतानपुर पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र ने विधानसभा निर्वाचन-2022  के दृष्टिगत जिले के समस्त ग्राम चौकीदारो गोष्ठी पुलिस लाइन में की तथा सभी की समस्याओं को सुनकर निस्तारण हेतु सम्बधित को निर्देशित किया। । चुनाव के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक ने ग्राम चौकीदारो को सम्बोंधित करते हुए निष्पक्ष चुनाव कराने अपने अपने गांवो में सक्रिय रह कर चुनाव में प्रलोभन देने वाले एवं अराजक तत्वो पर सतर्क दृष्टि रखते हुए सम्बित सूचना को अपने थाने प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष देने हेतु निर्देश दिये  । चुनाव के सम्बंध में सही सूचना देने वाले ग्राम चौकीदारो को पुरस्कृत किया  ।  सभी ग्राम चौकीदारो को टार्च,सेनेटाइजर, मास्क,फेसशील्ड वितरित किया गया ।

सपा ने जारी किया घोषणा पत्र

Posted: 08 Feb 2022 03:22 AM PST

 


लखनऊ समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करते हुए महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण देने के साथ ही 12वीं पास विद्यार्थियों को लैपटॉप देने का वादा किया है। उन्होंने सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने की घोषणा की।सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।जनता को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।12 पास विद्यार्थियों को लैपटॉप का वितरण करेंगे।छोटे कारीगरों को हर साल 18 हजार रुपये की मदद करेंगे।किसानों के एक साल तक चले आंदोलन के शहीदों के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। कामधेनु योजना फिर से शुरू की जाएगी। 2027 तक यूपी को 100 फीसदी साक्षर राज्य बनाएंगे। गन्ना किसानों को 15 दिन में भुगतान देंगे। शहीद किसानों के नाम स्मारक बनवाया जाएगा। बीपीएल को हर साल दो गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे।बुजुर्गों को हर साल 18 हजार रुपये पेंशन देंगे। पुरानी पेंशन योजना फिर से बहाल की जाएगी। 1090 को मजबूत किया जाएगा और जांच की व्यवस्था की जाएगी।कन्या विद्याधन दिया जाएगा।गरीबों के लिए समाजवादी कैंटीन व किराना स्टोर खुलेगा।बुनकरों, दर्जियों व असंगठित क्षेत्र के लोगों को पेंशन दी जाएगी।डायल 100 का रिस्पांस टाइम 15 मिनट से कम होगा। हर जिले में मॉडल स्कूल बनाए जाएंगे।स्वास्थ्य केंद्रों का बजट तीन गुना होगा। स्वास्थ्य सुविधाओं मे सुधार किया जाएगा। एमएसएमई के लिए सपोर्ट सिस्टम विकसित किया जाएगा।दो पहिया वाहन चालकों को एक लीटर पेट्रोल मुफ्त दिया जाएगा।गांवों में पेयजल की सुविधा के साथ ही वाईफाई सुविधा मिलेगी।शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाया जाएगा। उन्हें तीन साल बाद नियमित किया जाएगा, बीपीएड को भी लाभ मिलेगा। वित्तविहीन शिक्षकों को पांच हजार मानदेय हर साल। गेहूं, चावल, दाल व तेल के लिए अन्त्योदय योजना चलाई जाएगी। वृद्धा आश्रम खोलेंगे।लैपटॉप वितरण में 50 फीसदी लड़कियों को वरीयता।महिला शिक्षिकाओं को नियुक्ति में विकल्प दिया जाएगा।बीपीएल महिला को 15 हजार प्रसव के दौरान दिया जाएगा।सभी थानों को अपग्रेड किया जाएगा। साइबर क्राइम कंट्रोल के लिए अलग से टीम बनेगी। अलग से महिला पुलिस टीम बनेगी। पुलिसकर्मियों को उनके बगल के मंडल में नियुक्ति मिलेगी। हर सप्ताह छुट्टी भी दी जाएगी। पुलिस लाइन में नए आवासीय भवन बनेंगे। सीएम जन सुरक्षा सेल का गठन। एक्सप्रेस वे को बढ़ावा देंगे। प्रदेश के किसी भी कोने से आने में पांच घंटे ही लगे। इसके लिए नेटवर्क बनेगा। सभी जिला मुख्यालयों को 4 लेन से जोड़ेंगे। बिजली उत्पादन और एग्रीकल्चर वेस्ट व सॉलिड वेस्ट से बिजली बनाने के केंद्र बनाएंगे।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के लिए अस्पतालों को बेहतर किया जाएगा और पुराने जिला अस्पतालों का आधुनिकीकरण होगा।मण्डल में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल व नर्सिंग कॉलेज बनेगा। सीएचसी पीएचसी में टेली मेडिसिन सेवा शुरू होगी। एम्बुलेंस की संख्या बढ़ेगी और शिक्षा बजट तीन गुना किया जाएगा।पर्यावरण शिक्षा अनिवार्य करेंगे।सभी तहसीलों में कौशल विकास केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। राज्य शिक्षा कोष का गठन किया जाएगा। पांच यूनिवर्सिटी व कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। प्रदेश में संविदा भर्ती बंद की जाएगी।10 हजार करोड़ रुपये का फॉर्मर रिवॉल्विंग फंड बनाया जाएगा।सांड की टक्कर से मरने वालों के परिजनों को पांच लाख रुपये देंगे। युवा अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता देंगे। मीडिया कर्मियों के लिए सभी तहसील में केंद्र बनाएंगे। आईटी सेक्टर को बढ़ावा देंगे।11 लाख सरकारी पदों को भरा जाएगा। पुलिस में भर्ती करेंगे।शहरों को डी कजेस्ट किया जाएगा। निषाद केवट के लिए कॉर्पोरेशन बनाएंगे। विश्वकर्मा समाज के लिए कॉर्पोरेशन बना कर रोजगार से जोड़ा जाएगा।गरीबी रेखा से नीचे वालों के लिए विशेष योजना चलाएंगे।युवाओं के लिए अंग्रेजी शिक्षा का प्रावधान किया जाएगा।कृषि एवं ग्रामीण विकास का बजट बढ़ेगा।किसान बाजार का नेटवर्क बढ़ेगा। 10 किलोमीटर पर एक बाजार बनाएंगे। फूड क्लस्टर्स की स्थापना की जाएगी।

दो दिन से लापता किशोरी का शव कुएं में मिला

Posted: 07 Feb 2022 11:46 PM PST


 लखनऊ अयोध्या में दो दिन से लापता किशोरी का शव कुएं से बरामद किया गया है। कुएं के पास से गुजर रहे ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। किशोरी की पहचान कर ली गई है। पुलिस के अनुसार किशोरी लक्ष्मणपुर ग्रंट के भीतरगांव मजरे की रहने वाली थी। पुलिस ने घटना की जानकारी परिवार वालों की दी।मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने बताया कि उनकी बेटी दो दिन पहले लापता हो गई थी। काफी तलाश करने के बाद, जब उनकी बेटी का कहीं पता नहीं चला, तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। शव मिलने की सूचना पर पहुंचे परिवार के लोगों ने किशोरी की पहचान की।वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि रात के वक्त जाते समय किशोरी कुएं में गिर गई होगी। फिलहाल, जांच की जा रही है।

सपा ने जारी की 10 और प्रत्याशियों की सूची

Posted: 07 Feb 2022 11:36 PM PST


लखनऊ समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को 10 और प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कि है। इस सूची में बस्ती, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया मऊ, बलिया और चंदौली से उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है।

BJP का संकल्प पत्र जारी, जानिए और क्या-क्या वादे किए

Posted: 07 Feb 2022 11:04 PM PST


लखनऊ गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए लोक कल्याण संकल्प पत्र और नया प्रचार गीत जारी कर दिया है। भाजपा ने उत्तर प्रदेश में सत्ता में आने पर किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली और कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी देने का वादा किया है। भाजपा ने लता मंगेशकर की स्मृति में आर्ट्स अकादमी स्थापित करने की घोषणा भी की है।भाजपा ने उत्तर प्रदेश  में सत्ता में आने पर किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली और कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी देने का वादा किया है।  लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 में भाजपा ने प्रदेश के हर जिले में आधुनिक विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाओं से युक्त मेडिकल कॉलेज स्थापित किये जाने का वादा किया। प्रदेश के सभी नागरिकों को सरकारी सेवाएं एक निश्चित समय में प्राप्त हों, इसकी गारंटी देने वाला कानून लाया जाएगा।लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 में वादा किया गया है कि अयोध्या में श्रीराम से संबंधित संस्कृति, शास्त्रों एवं धार्मिक तथ्यों पर शोध के लिए रामायण विश्वविद्यालय को स्थापित किया जाएगा। संकल्प पत्र में बहन-बेटियों से लव जिहाद करने वालों को कम से कम 10 साल की सजा और एक लाख रुपये के जुर्माना लगाने का कानून बनाने का वादा किया जिससे इस कुकृत्य को करने से पहले कोई भी हजार बार सोचे। संकल्प पत्र में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को प्रदेश में एक नंबर की अर्थव्यवस्था बनाने का वादा किया गया है।प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 2017 में भाजपा ने जो कहा वो करके दिखाया है। 2017 से पहले बसपा, सपा और कांग्रेस के भाई भतीजावाद की सरकार में प्रदेश पिछड़ गया था। योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश की छवि को बदलकर फिर से विकास की रफ्तार पकड़ी है। कानून व्यवस्था का राज कायम किया है। आज फिर संकल्प पत्र लेकर आये है, फिर पांच साल जनता की सेवा करेंगे।इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2022 के चुनाव के लिए भाजपा संकल्प पत्र के साथ जनता के सामने उपस्थित है। उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ लोगों के जीवन मे परिवर्तन के लक्ष्य को लेकर संकल्प पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि हमने 2017 में जो संकल्प पत्र जारी किया था। उस समय जो संकल्प लिया था उसे मंत्र मानकर प्रत्येक वादे को पूरा किया। जो कहा था वह करके दिखाया। अब जो कहेंगे वह करके दिखाएंगे।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब कानून का राज है। हर बहन बेटी सुरक्षित महसूस करती है। पहले महीनों तक कर्फ्यू लगा रहता था। अब कर्फ्यू नहीं कावड़ यात्रा निकलती है। हर बेटी बेखौफ होकर स्कूल जाती है। हमने सुरक्षा के साथ गरीब कल्याण योजना को जनता तक पहुंचने के लिए काम किया है। भाजपा सरकार में योजना का लाभ चेहरा देखकर नहीं पात्रता देखकर दिया गया। प्रदेश सरकार ने डेढ़ गुना एमएसपी पर धान व गेंहू खरीदा। प्रदेश के पांच लाख युवाओं को रोजगार दिया गया। युवाओं को एमएसएमई सेक्टर में रोजगार मिल रहा है। प्रदेश में बेरोजगारी की दर कम हुई है।किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली,लव जिहाद को कम करने के लिए 10 वर्ष की सजा और 1 लाख जुर्माने का प्रबंध करेंगे,1 करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 1 लाख रुपए तक की न्यूनतम दर पर लोन,कॉलेज जाने वाली हर महिला को मुफ्त स्कूटी,कन्या सुमंगला योजना को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करेंगे,गरीब परिवार की बेटियों के विवाह के लिए 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद,उज्जवला के सभी लाभार्थी को होली और दीपावली में 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर,5 हजार करोड़ की लागत से कृषि सिंचाई योजना,25 हजार करोड़ की लगात से सरदार पटेल एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन- आलू, टमाटर, प्याज जैसी सभी फसलों का न्यूनतम मूल्य देने के लिए 1 हजार करोड़,हर विधवा और निराश्रित महिला को 1500 रुपये प्रति माह का पेंशन,गन्ना किसानों को 14 दिन के अंदर भुगतान, देरी होने पर ब्याज सहित भुगतान,6 मेगा फूड पार्क- निषादराज बोट सब्सिडी योजना,मिशन पिंक टॉयलेट के लिए 1000 करोड़

इंस्टाग्राम पर कमेंट बर्दाश्त न कर सकी छात्रा, यमुना में कूद कर दी जान

Posted: 07 Feb 2022 10:00 PM PST


लखनऊ सुसाइड  का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।दरसअल जिले के सिविल लाइन इलाके में इंस्टाग्राम पर फोटो के साथ अपशब्द लिखे जाने की हरकत ने एक छात्रा को मानसिक तौर पर इतनी वेदना दी कि उसने यमुना नदी में कूदकर जान दे दी। वहीं, इटावा के एसएसपी  ने बताया कि इस मामले के सामने आने के बाद सिविल लाइन थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।साथ ही कहा कि आरोपियों की पहचान की जा रही है।बहरहाल छात्रा सोशल मीडिया पर अपशब्द लिखे जाने से हुए अपमान की आग में न सिर्फ कुछ दिन झुलसती रही बल्कि उसकी वजह को छिपाती रही।हालांकि अभिभावक भी उसकी मनोदशा को लेकर चिंतित थे। जब वह 4 फरवरी को विद्यालय से नहीं लौटी तो स्वजनों ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। बाद में उसका शव यमुना नदी से बरामद होने पर मुकदमे को सुसाइड के लिए प्रेरित किए जाने की धारा में बदला जा रहा है।इटावा जिले के सिविल लाइन इलाके में मोतीझील स्थित विद्यालय सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आता है। जबकि छात्रा का घर और यमुना नदी सदर कोतवाली में आती है। जब हर्षनगर चौगुर्जी में रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा 4 फरवरी को विद्यालय से घर नहीं लौटी तो उसके पिता ने अगले दिन 5 फरवरी को सिविल लाइन थाना में कार्तिक शर्मा नाम के व्यक्ति सहित नौ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। हालांकि आरोपित के पते के बारे में छानबीन की गई।लेकिन जानकारी नहीं हो सकी थीपीड़ित के पिता द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमा के मुताबिक, उनकी 17 वर्षीय पुत्री पढ़ने के लिए गयी और फिर वह वापस घर नहीं लौटी. आरोपितों द्वारा उनकी पुत्री के फोटो पर अश्लील गाली और अपशब्द लिख कर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गयामुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद से थाना पुलिस छात्रा का पता लगाने में जुटी हुई थी इस बीच 6 फरवरी की शाम को उसका शव यमुना नदी से बरामद किया गयाघटना की विवेचना कर रहे सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपितों द्वारा सुसाइड के लिए प्रेरित किए जाने की वजह से छात्रा ने यमुना ब्रिज से कूदकर जान दी थी इसलिए आरोपितों के विरुद्ध पहले से दर्ज मुकदमे को सुसाइड के लिए प्रेरित किए जाने की धारा 306 में तरमीम किया जा रहा है. आरोपितों का पता लगाया जा रहा है।

ऑनलाइन हासिल करें वोटर स्लिप

Posted: 07 Feb 2022 09:57 PM PST

 


लखनऊ10 फरवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों  के प्रथम चरण की वोटिंग का दिन है। लेकिन वोटर स्लिप  और पोलिंग बूथ की जानकारी के लिए आपको कहीं भटकने की जरूरत नहीं है। चुनाव आयोग ने इसके लिए कुछ खास इंतजाम किए हैं।जैसे घर बैठे ही आप वोटर स्लिप का प्रिंट ले सकते हैं। आपका पोलिंग बूथ कौनसा और कहां पर है इसकी भी जानकारी मिल जाएगी। वहीं नोएडा जेवर, दादरी में वोटिंग फीसद बढ़ाने को लेकर गौतम बुद्ध नगर  प्रशासन ने सेंड आर्ट की मदद ली है। उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस  बीएसएफ जवानों के साथ उनके घरों की कुंडी खटखटा रही है।गौतम बुद्ध नगर की जिला निर्वाचन अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव की मानें तो चुनाव आयोग की बेवसाइट पर जाकर वोटर स्लिप और पोलिंग बूथ की जानकारी हासिल की जा सकती है।वोटर स्लिप के लिए बेवसाइट nvsp.in और  पर जाकर search in electoral roll में वोटर कार्ड नम्बर फीड करना होगा।अगर मौके पर आपके पास वोटर कार्ड नहीं है तो अपना और पिता का नाम फीड करके भी आप वोटर स्लिप का प्रिंट ले सकते हैं।अच्छी बात यह है कि वोटर स्लिप का प्रिंट लेने के साथ ही स्लिप का नंबर फीड कर या फिर अपना और पिता का नाम फीड कर आप अपने पोलिंग बूथ के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ट्रक आपस में टकराई एक ड्राइवर की मौत

Posted: 07 Feb 2022 09:07 PM PST


सुलतानपुर  पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर  एक के पीछे एक करके 4 ट्रक आपस में टकराई।  हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की मौत, एक चालक घायल। घने कोहरे के चलते हुआ हादसा। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 122 की घटना। कूरेभार थानाक्षेत्र के मुजेश सिद्धि विनायकपुर की घटना।

थानाध्यक्ष कूरेभार ने कहा कि घने कोहरे के चलते अनियंत्रित हुए वाहन। सीओ बल्दीराय ने बताया कि  कूरेभार क्षेत्र अन्तर्गत कि.मी.122 कस्बा कूरेभार के सामने पूर्वाचल एक्सप्रेसवें पर घने कोहरे के कारण ट्रेलर वाहन यूपी 45  एटी 8687 ,ट्रक यूपी 32 सीजे 3700 , डीसीएम वाहन संख्या यूपी 80 एफटी 6771  व ट्रैन्कर वाहन संख्या यूपी 65 सीटी 8244 इन चार वाहनो आपस में दुर्घटना हो गयी जिसमें डीसीएम चालक की मृत्यु हो गयी तथा ट्रेलर वाहन सवार विजय पुत्र राम नेवाज निवासी पीढी थाना जयसिंहपुर  घायल हो गये घायल को उपचार हेतु  जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । मौके पर पुलिस बल मौजूद है । अन्य सुसंगत  विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

सुलतानपुर मे अब तक 35 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन पत्र

Posted: 07 Feb 2022 06:38 AM PST


सुलतानपुर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को जनपद के सभी रिटर्निंग आफीसर/उप जिलाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया गया, जो इस प्रकार हैं- 187-विधान सभा क्षेत्र इसौली से आज 01 नामांकन पत्र, 188-सुलतानपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से आज कुल 04 नामांकन पत्र,   189-विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र सदर (जयसिंहपुर) से आज कुल 06 नामांकन पत्र, 190-लम्भुआ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से आज 05 नामांकन पत्र तथा 191-विधान सभा क्षेत्र कादीपुर(अ0जा0) निर्वाचन क्षेत्र से 05 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किये गये। इस प्रकार आज कुल 21 नामांकन पत्र दाखिल किये गये तथा अब तक कुल 35 नामांकन पत्र दाखिल किये जा चुके हैं। 

ममता बनर्जी बोलीं-मैं वाराणसी जाऊंगी और शिव मंदिर में दीया भी जलाऊंगी

Posted: 07 Feb 2022 04:20 AM PST

 


नई दिल्ली उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी  के प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  जल्दी ही  उत्तर प्रदेश आ सकती हैं। ममता ने खुद इसका ऐलान किया है। माना जा रहा है ममता के यहां आने से  उत्तर प्रदेश की सियासी जंग और रोचक होने की उम्मीद है।ममता बनर्जी ने सोमवार को कोलकाता में कहा कि समाजवादी पार्टी को आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत दिलानी है। अगर लोग उनका समर्थन करते हैं, तो इस चुनाव में अखिलेश जी के जीतने की पूरी संभावना है। उन्होंने कहा कि अखिलेश का समर्थन करने के लिए वह भी उत्तर प्रदेश आएंगी।ममता ने कहा कि मैं वाराणसी भी जाऊंगी और शिव मंदिर में दीया जलाऊंगी। मैं जानती हूं वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकसभा क्षेत्र है, लेकिन कोई भी कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं। मैं चाहती हूं कि  उत्तर प्रदेश चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत हो।

सपा ने 24 प्रत्याशियों की सूची जारी की

Posted: 07 Feb 2022 03:31 AM PST


लखनऊ उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी कर दी गई है। जारी की गई इस लिस्ट में 24 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। जारी की गई इस लिस्ट में प्रतापगढ़, इलाहाबाद, गोण्डा, बस्ती, संतकबीरनगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर से प्रत्याशियों का ऐलान किया।

उत्तर प्रदेश  में व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा उत्तर प्रदेश में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

कांग्रेस ने 28 प्रत्याशियों की सूची जारी की

Posted: 07 Feb 2022 12:46 AM PST


लखनऊ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को 28 अन्य उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी।इस लिस्ट में पांचवें, छठे और सातवें फेज के प्रत्याशियों का नाम शामिल किया गया है।कांग्रेस पार्टी ने अमेठी से आशीष शुक्ला इसौली बीएम यादव को टिकट दिया है। वहीं, कुंडा से जनसत्ता दल के रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से मुकाबले के लिए योगेश यादव को मैदान में उतारा है। यूपी में पांचवें, छठे और सातवें चरण की वोटिंग 27 फरवरी, 3 और 7 मार्च को होगा.कांग्रेस की लिस्ट में 28 प्रत्याशियों में 10 महिलाएं शामिल हैं।अमेठी- आशीष शुक्ला,इसौली- बीएम यादव,कुंडा- योगेश यादव,विश्वनाथगंज- प्रशांत सिंह,चायल- तलत अजीम,सोरांव- मनोज पासी,फूलपुर- सिद्धनाथ मौर्य,हांडिया- रीना देवी बिंद,मेजा- माधवी राय,करछना- रिंकी सुनील पटेल,इलाहाबाद पूर्व- तस्लीमुद्दीन,कोरांव- रामकृपाल कोल,कटेहरी- निशात फातिमा,बलहा- किरण भारती,महषी- राजेश तिवारी,तरबगंज- त्वरिता सिंह,मानकपुर- संतोष कुमार,गौरा- रामप्रताप सिंह,कपिलवस्तु- देवेंद्र सिंह गुड्डू,कैंपिरयरगंज- सुरेद्र निषाद,सहजनवां- मनोज यादव,चौरा चौरी- जितेंद्र पांडेय,बांसगांव- पूनम आजाद,चिल्लूपार- सोनिया शुक्ला,खड्डा- धनंजय सिंह पहलवान,पडरौना- मो. जहीरुद्दीन,फाजिलनगर- सुनील मनोज सिंह,घोसी- प्रियंका यादव।

तीन बच्चों को लेकर कुएं में कूदी मां, जुड़वा बच्चों की मौत

Posted: 06 Feb 2022 11:00 PM PST


लखनऊ जौनपुर जिले में एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूद गई। जिसमें उसके दो जुड़वा बच्चों की मौत हो गई। लोगों ने महिला को जिंदा बाहर निकाल लिया। तीसरी बच्ची की तलाश जारी है। साथ ही जुड़वा दोनों बच्चों के शव बाहर निकाले। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है।मीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अगहुआ निवासी छोटेलाल प्रजापति की बेटी अंतिमा(32) की शादी पांच साल पहले सिकरारा क्षेत्र के चकमैथा डमरुआ निवासी सतीश से हुई थी। वह मुंबई में काम करता है। 15 दिन पहले ही अंतिमा ससुराल से आई थी। रविवार शाम 6 बजे वह अपने घर से बेटी त्रिशा(4) और जुड़वां बेटे अतुल और अनुज को लेकर घर से निकली।वह कुछ दूरी पर स्थित कुएं पर पहुंची और बेटी को धकेल दिया और दोनों बेटों को लेकर कुएं में कूद गई। पास में घास काट रहे छोटे लाल प्रजापति ने कुएं में कुछ गिरने की आवाज सुनी तो दौड़ पड़े। लोगों ने अंतिमा को बाहर निकाला।इसके बाद कुएं में देखा तो जुड़वां बेटों के शव पानी में उतराए थे। बेटी की तलाश की जा रही है। भाई अनिल के मुताबिक अंतिमा की दिमागी हालत ठीक नहीं है। दो साल से उसका इलाज जौनपुर के एक अस्पताल से चल रहा है।घटना की जानकारी होने के दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। रात आठ बजे अगहुआ गांव पहुंचे सीओ मछलीशहर  ने फायर ब्रिडेग को बुलाया। वहीं इसके पहले पंपिंग से चलवाकर कुएं से पानी कम करवाने का काम शुरू कराया। लोगों ने बताया कि  कुएं से पानी निकलाने पर अंदर पड़ी लाश दिखाई पड़ जाएगी और उसे बाहर निकाल लिया जाएगा।

मौलाना ने महिला से मांगी 50 हजार की रंगदारी, रुपए नहीं देने पर अश्लील फोटो वायरल कर दिया

Posted: 06 Feb 2022 10:18 PM PST

 


लखनऊ एक मस्जिद में बच्चों को पढ़ाने वाले एक मौलाना ने एक महिला की धोखे से फोटो खींच ली। इसके बाद मौलाना ने महिला से 50 हजार की रंगदारी मांगी। पीड़िता ने रुपये देने से मना किया तो मौलाना ने फोटो अश्लील बनाकर वायरल करने की धमकी दी।आरोप है कि जब पीड़िता ने मौलाना को रुपये नहीं दिए और महिला की शिकायत पर जब मौलाना को मस्जिद से निकाल दिया गया तो आरोपित ने महिला की फोटो अश्लील बनाकर सोशल साइट फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सएप पर वायरल कर बदनाम कर दिया। जिसके बाद परेशान पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को गोपनी पत्र लिखा तो उन्होंने मौलाना के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए। मामला बरेली जिले के प्रेमनगर निवासी पीड़िता ने बताया कि उसका पति अरब में नौकरी करता था। उसके दो बेटे हैं और दोनों को प्रेमनगर थाना क्षेत्र के एक मस्जिद का मौलाना नाजिम पढ़ाता था। इस दौरान पढ़ाने के बदले वह घर में आकर नियाज लेकर जाता था। एक दिन वह दोनों बच्चों के पढ़ाने के बदले घर में नियाज लेने आया और उसी दौरान उसने उसकी चोरी से फोटो खींच ली।उसके कुछ दिन बाद वह घर आया और कहा कि तुम्हारा पति विदेश में रहता है और मोटी कमाई करता है। उसे 50 हजार रुपये की जरुरत है वह उसे रुपये दे। जब उसने कहा कि पति सिर्फ खर्च के लिए रुपये भेजता है और वह 50 हजार नहीं दे पाई तो मौलाना नाजिम ने कहा कि उसके पास उसकी फोटो है। अगर वह रुपये नहीं देगी तो वह उसकी फोटो अश्लील बनाकर सोशल साइट पर वायरल कर देगा।पीड़िता ने बताया कि जब उसने रुपये नहीं दिए तो आरोपित ने उसकी फोटो को अश्लील बनाकर उसके जेठ को वाट्सएप पर भेज दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पति विदेश से वापस लौटे और मौलाना को समझाया लेकिन वह रुपये नहीं देने पर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। जब पति ने पुलिस से शिकायत की बात कही तो मौलाना फिर धमकी देने लगा।पीड़िता और उसकी पति की शिकायत पर मौलाना को मस्जिद के इमाम ने निकाल दिया। जिसके बाद मौलाना ने पीड़िता का अश्लील फोटो सोशल साइट में वायरल कर बदनाम कर दिया। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से गोपनीय रूप से की तो उनके आदेश पर मौलाना  के खिलाफ प्रेमनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

अचानक दुल्हन ने कर दिया शादी से इनकार

Posted: 06 Feb 2022 10:17 PM PST

 


लखनऊ हरदोई जिले  में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां के ग्रामीण इलाके में आई बारात को बिना दुल्हन लिए बैरंग लौटना पड़ा। खास बात यह है कि दुल्हन  की वजह से शादी नहीं हो पाई और बारात को खाली हाथ लौटना पड़ा। हालांकि शादी को लेकर पंचायत भी हुई। इसके बावजूद भी बात नहीं बनी। अब इस बात की चर्चा पूरे जिले में हो रही है।वहीं कुछ लोग दुल्हन की प्रशंसा कर रहे हैं। मामला ग्राम पंचायत गौरीफर्खुद्दीन का है। यहां के एक मजरे में किसान परिवार की शादी उन्नाव जनपद के कन्हौआ गांव निवासी एक युवक से तय हुई थी। तय तिथि के अनुसार शनिवार को धूमधाम के साथ बारात आई। बारात पक्ष के लोगों ने खाना भी खा लिया।द्वारचार की रस्म पूरी होने के बाद जब जयमाला के समय दुल्हन स्टेज पर आई तो वह दूल्हे का हावभाव देखकर दंग रह गई। दूल्हे के पैर नशे के कारण डगमगा रहे थे। ऐसे में दुल्हन ने हिम्मत दिखाई और शादी करने से इनकार कर दिया।  इसके बाद हुई पंचायत में भी बात नहीं बनी। दूसरी तरफ ग्रामीणों ने भी दुल्हन के फैसले को जायज बताया।दुल्हन फैसला सुनकर बाराती वाले के साथ- साथ वरमाला थामे दूल्हा भी दंग रह गया। हालांकि घरवालों और रिश्तेदारों ने लड़की को समझाने का खासा प्रयास किया। लेकिन वह नहीं मानी। ऐसे में पूरी बारात को बीना दुल्हन की बैरंग लौटना पड़ा।वहीं उसने कहा कि नशेड़ी से शादी करेगी तो जीवन नर्क हो जाएगा।पूरी रात चली पंचायत के बाद रविवार को बारात बिना डोली के ही लौट गई। दुल्हन के इस कदम को देख गांव में सभी उसकी तारीफ में कसीदे पढ़ते नजर आए।

भीषण सड़क हादसा दो की मौत तीन घायल

Posted: 06 Feb 2022 09:27 PM PST


सुलतानपुर अमेठी-पीपरपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर चौराहे पर हुआ भीषण सड़क हादसा,दो की मौत तीन घायल।घने कोहरे के कारण इलाहाबाद से सुल्तानपुर की तरफ से आ रही ट्रक ने चौराहे पर मारी टक्कर। लंभुआ निवासी डॉ अतुल बरनवाल उनके पिता सत्येंद्र बरनवाल की हुई मौत।हादसे में उनकी पत्नी, मां व कार चालक गंभीर रूप से हुआ घायल, सुल्तानपुर जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज।डॉ अतुल बरनवाल सुल्तानपुर के पंजाबी कॉलोनी इलाके में बालाजी डेंटल क्लीनिक के थे संचालक।

BJP ने 45 प्रत्याशियों की सूची जारी की

Posted: 06 Feb 2022 09:39 AM PST


लखनऊ विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है।

रविवार की देर शाम जारी इस लिस्ट में 45 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। जिसमें स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह को बलिया से टिकट दिया गया है।

इसके अलावा भाजपा ने इस लिस्ट में सात महिलाओं को भी चुनाव लड़ने का मौका दिया है।

भाजपा ने शिवपुर से अनिल राजभर, बलिया से दयाशंकर सिंह, अमेठी से संजय सिंह, इसौली से ओमप्रकाश पाण्डेय बजरंगी, सुल्तानपुर से विनोद सिंह, लम्भुआ से सीताराम वर्मा, रानीगंज से धीरज ओझा, इलाहाबाद उत्तर से हर्ष बाजपेयी, बाराबंकी से रामकुमारी मौर्य वाराणसी दक्षिण से नीलकंठ तिवारी वाराणसी उत्तर से रविंद्र जयसवाल का टिकट फाइनल किया है ।

Post Bottom Ad

Pages