| आजमगढ़: अहमदाबाद सीरियल धमाकों में जिले के आधा दर्जन लोग दोषी सिद्ध Posted: 08 Feb 2022 08:44 AM PST 49 दोषियों में जिले के 07 शामिल, तो यहीं के 03 बरी भी हुए,परिजनों को पूरे फैसले का इन्तेजार
आजमगढ़: मंगलवार को अहमदाबाद में वर्ष 2008 में हुए सीरियल बम विस्फोट में मंगलवार 49 लोगों को दोषसिद्ध किया गया है तो वहीं 28 लोग बरी कर दिए गए है। दोष सिद्ध हुए 49 लोगों में आजमगढ़ के लगभग 07 लोग शामिल है तो वहींआजमगढ़। अहमदाबाद में वर्ष 2008 में हुए सीरियल बम विस्फोट में मंगलवार 49 लोगों को दोषसिद्ध किया गया है तो वहीं 28 लोग बरी कर दिए गए है। दोष सिद्ध हुए 49 लोगों में आजमगढ़ के सात लोग शामिल है तो वहीं तीन बरी होने वाले भी जिले के रहने वाले है। न्यायालय के दोष सिद्ध किए जाने को लेकर संबंधित युवकों के परिजन अभी चुप्पी साध लिए है, परिजनों का कहना है कि अभी फैसला आना बाकी है। जैसे जिले में तीन युवक बरी हुए है वैसे ही और भी बरी हो सकते है। जिले के सात युवकों पर दोष सिद्ध होने से जिले के माथे पर एक बार फिर कलंक का टीका लग गया है लेकिन यह कोई नई बात नहीं है। जिले के तार हर आतंकी घटनाओं के बाद जुड़े है। वर्ष 2008 में अहमदाबाद में सीरियल बम धमाका हुआ था। जिसें 59 लोग मारे गए थे। इस घटना का मास्टर माइंड जिले का रहने वाला अबुल बशर बताया जाता रहा है। अबुल बशर का अहमदाबाद ही नहीं लखनऊ, जयपुर व दिल्ली में हुए बम धमाकों भी नाम सामने आया था। इनके गैंग का नाम भी इंडियन मुजाहिद्दीन आज़मगढ़ मॉड्यूल के नाम से चिन्हित किया गया था। मूलरूप से सरायीर थाना क्षेत्र के बीनापार निवासी अबुल बशर को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दावा था अबुल बशर इंडियन मुजाहिद्दीन आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा अहमदाबाद ब्लास्ट में सरायमीर के संजरपुर निवासी मो. सैफ, आरिफ मिर्जा नसीम, इसरौली निवासी आरिफ बदर, पारा निवासी मो. सादिक, शहर कोतवाली के बदरका निवासी सैफूल रहमान व कोट किला निवासी मो. जीशन भी शामिल है। इस मामले अभी उनके परिजन कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि अभी फैसला आना बाकी है। सभी के घरों पर सन्नाटा पसर गया है तो कोई कुछ भी बोलने से इंकार कर रहा है। सभी न्यायालय के फैसले का सम्मान करने और जरूरत पड़ने पर सर्वोच्च न्यायालय में जाने की बात कहते नजर आए। लोगों का यह भी कहना है कि मो. हबीब, मो. साकिब व मो. जाकिर को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया गया है। इससे लोगों ने दावा किया की निश्चित तौर पर यह सिद्ध होता है कि गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद विस्फोट में बहुत से फर्जी लोगों को भी पकड़ लिया है। वैसे देश में होने वाले हर विस्फोट के तार हमेशा ही जिले से जुड़ते रहे है। मुंबई या अन्य शहरों में विस्फोट हो अथवा बाटला कांड सभी में आजमगढ़ का नाम सुर्खियों में आया है। आजमगढ़ को हमेशा ही आतंकियों के सुरक्षित पनाहगार का दर्जा दिया गया है। जिले के सात युवकों पर अहमदाबाद विस्फोट में दोष सिद्ध होना निश्चित तौर पर एक बड़ा धब्बा है, लेकिन जब तक न्यायालय का पूर्ण फैसला न आ जाए तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।। न्यायालय के दोष सिद्ध किए जाने को लेकर संबंधित युवकों के परिजन अभी चुप्पी साध लिए है, परिजनों का कहना है कि अभी फैसला आना बाकी है। जैसे जिले में तीन युवक बरी हुए है वैसे ही और भी बरी हो सकते है। जिले के सात युवकों पर दोष सिद्ध होने से जिला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। ज्ञात हो कि वर्ष 2008 में अहमदाबाद में सीरियल बम धमाका हुआ था। जिसें 59 लोग मारे गए थे। इस घटना का मास्टर माइंड जिले का रहने वाला अबुल बशर बताया जाता है। अबुल बशर पर अहमदाबाद ही नहीं लखनऊ, जयपुर व दिल्ली में हुए बम धमाकों भी नाम सामने आया था। मूलरूप से सरायीर थाना क्षेत्र के बीनापार निवासी अबुल बशर को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अबुल बशर इंडियन मुजाहिद्दीन आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ बताया गया। इसके अलावा देश भर में हुए धमाकों के मामले में सरायमीर के संजरपुर निवासी कुछ युवकों के साथ ही जिला भर के 02 दर्जन युवक शामिल बताए गए है। पर अभी भी उनके परिजन कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि अभी फैसला आना बाकी है। सभी के घरों पर सन्नाटा पसर गया है तो कोई कुछ भी बोलने से इंकार कर रहा है। सभी न्यायालय के फैसले का सम्मान करने और जरूरत पड़ने पर सर्वोच्च न्यायालय में जाने की बात कहते नजर आए। लोगों का यह भी कहना है कि मो. हबीब, मो. साकिब व मो. जाकिर को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया गया है। लोगों की दलील है की इससे निश्चित तौर पर यह सिद्ध होता है कि गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद विस्फोट में बहुत से फर्जी लोगों को भी पकड़ लिया है। वैसे उस दौर में देश में होने वाले हर विस्फोट के तार हमेशा ही जिले से जुड़ते रहे है। मुंबई, अहमदाबाद, वाराणसी आदि में विस्फोट हो अथवा बाटला कांड सभी में आजमगढ़ का नाम सुर्खियों में आया है। आजमगढ़ को हमेशा ही आतंकियों के सुरक्षित पनाहगार का दर्जा दिया गया है। जिले के सात युवकों पर अहमदाबाद विस्फोट में दोष सिद्ध होना निश्चित तौर पर एक बड़ा कलंक है, लेकिन जब तक न्यायालय का पूर्ण फैसला न आ जाए तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। |
| आज़मगढ़: एएआईएमआईएम के भागीदारी मोर्चा ने जिले की 02 सीटों पर उतारा प्रत्याशी Posted: 08 Feb 2022 08:07 AM PST आज़मगढ़ सदर से कमर कमाल, दीदारगंज से मो० जावेद,गाजीपुर सदर से डॉ. आदिल को ओवैसी ने टिकट दिया
आज़मगढ़: आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन की ओर से भागीदारी परिवर्तन मोर्चा ने पूर्वांचल की तीन प्रमुख सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। इस बाबत आठ फरवरी को शौकत अली स्टेट प्रेजिडेंट की ओर से पूर्वांचल की प्रमुख सीटों पर अपने प्रत्याशियों की लिस्ट को जारी किया है। जारी लिस्ट के अनुसार आज़मगढ़ सदर से कमर कमाल, दीदारगंज से मोहम्मद जावेद और गाजीपुर सदर से डॉ. आदिल को एआईएमआईएम ने टिकट जारी किए हैं। पूर्व में एआईएमआईएम और सुभासपा की ओर से बीते वर्ष साझा रैलियां कर अपने प्रत्याशियों को मैदान में साझा तौर पर उतारने की जानकारी सामने आने के बाद से ही भागीदारी परिवर्तन मोर्चा का गठबंधन सामने आया था। अब सुभासपा की ओर से समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के बाद से समीकरण नए सिरे से बदले और सभी पार्टियों की ओर से नए सिरे से चुनावी समीकरणों को साधने की तैयारियां की गई हैं। इसी के क्रम में मंगलवार को एआइएमआइएम की ओर से आजमगढ़ की दो विधानसभाओं और गाजीपुर सदर से पार्टी के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। पार्टी की ओर से बताया गया है कि भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की 12 वीं सूची के अनुसार पूर्वांचल के तीन प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया है। |
| आज़मगढ़: पुलिस ने रोका कांग्रेस प्रत्याशी का वाहन, सड़क पर दिया धरना Posted: 08 Feb 2022 07:37 AM PST कुछ भी करें मेरा जनसंपर्क अभियान नहीं रोक पाएंगे- प्रवीण कुमार सिंह
कहा, झंडा-बैनर लगा चल रहे सत्ता पक्ष को रोकने की हिम्मत पुलिस में नहींआजमगढ़ : जहानागंज थाना क्षेत्र के समेंदा में मंगलवार को पुलिस द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी का वाहन रोकने के बाद हंगामा खड़ा हो गया। साथ चल रहे कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफआगे पढ़ें … |
| आज़मगढ़: डिजिटल साक्षरता और जागरूकता है जरूरी- प्रो. मुकुल Posted: 08 Feb 2022 07:09 AM PST सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर ऑनलाइन सेमिनार आयोजित हुआ
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग ने किया आयोजनजौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग द्वारा कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य की प्रेरणा से मंगलवार को सुरक्षित इंटरनेट दिवस के अवसर पर सुरक्षित इंटरनेट: सामाजिक आवश्यकता और महत्व विषयकआगे पढ़ें … |
| आज़मगढ़: कोरोना संक्रमण से एक और मौत,18 नए संक्रमित पाए गए Posted: 08 Feb 2022 06:50 AM PST अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या घट कर 284 हो गई है
आज़मगढ़: जिले में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में मंगलवार को एक और मौत हो गई। राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फ़ैसिलिटी अस्पताल में भर्ती हुई एक वृद्ध पुरुष ने मंगवार की दोपहर 1.30 बजे दम तोड़ दिया। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार के लिए शव को बैग में पैक कर परिजनों को सौंप दिया। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में आजमगढ़ में छह, मऊ में तीन व गाजीपुर का एक व्यक्ति शामिल है। वहीं मंगलवार को 1783 संदिग्धों की हुई जांच में 18 नए संक्रमित पाए गए। मेडिकल कॉलेज के कोरोना नोडल डॉ. नियाज हसन ने बताया कि गाजीपुर जनपद के रहने वाले 75 वर्षीय वृद्घ को दो फरवरी की दोपहर दो बजे गंभीर अवस्था में होल्डिंग एरिया (अधिग्रहित क्षेत्र ) में भर्ती किया गया था। कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने पर उन्हें उसी रात आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया। इलाज के दौरान मंगलवार की दोपहर 1.30 बजे मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक का अंतिम संस्कार कोरोना गाइड लाइन के अनुरूप कराने को लेकर बैग में शव पैंक कर परिजनों को सौंप दिया गया। तीसरी लहर के तहत जिले में यह 11 तो राजकीय मेडिकल कॉलेज में 10वीं मौत है। डा. नियाज हसन ने बताया कि राजकीय मेडिकल कालेज में कोरोना से अब तक दस मौतें हो चुकी है। जिसमें सात महिलाएं व तीन पुरुष शामिल है। इसके अलावा एक मौत जहानागंज कस्बा में होम आइसोलेशन में हुई है। वहीं मंगलवार को विभाग 1783 संदिग्ध लोगों की जांच की गई जिसमें 18 नए संक्रमित मिले। जिले में एक्टिव केसों की संख्या 284 हो गई है। वहीं कुल 11 मरीज ठीक होकर घर गए। |
| आज़मगढ़: देवगांव में दूसरे दिन भी फाइनेंस कंपनी कर्मी से हुई लूट Posted: 08 Feb 2022 06:40 AM PST एजेंट से तमंचे के बल पर 35 हजार लूटे गए,एक दिन पहले भी कलीचाबाद के पास हुई थी लूट
आजमगढ़: देवगांव पुलिस की सक्रियता पर लुटेरे भारी पड़ते नजर आए जब मंगलवार को लूट की एक और घटना को अंजाम दे डाला। सोमवार को एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 21 हजार लूटने के दूसरे दिन मंगलवार को भी फाइनेंसआगे पढ़ें … |
| आज़मगढ़: ससुराल आ रहा युवक गायब, बाइक नदी के चह पर मिली Posted: 08 Feb 2022 06:22 AM PST नदी में डूबने की आशंका पर पुलिस ने उतारे गोताखोर
तहबरपुर के जमीन पलिया चत्तूपुर से चक बारी को हुआ था रवानाआजमगढ़ : निजामाबाद थाना क्षेत्र के खलिया सेमरी और घटवारी गांव के बीच तमसा नदी पर बने बांस के चह पर मंगलवार की सुबह बाइक बरामद हुई, जबकि उस पर सवार युवक के बारे में सुराग नहीं लग सका है। तहबरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमीन पलिया चित्तूपुर का युवक रात में निजामाबाद के चकबारी गांव स्थित अपनी ससुराल के लिए घर से रवाना हुआ था। सुबह बाइक मिलने पर छानबीन की गई तो युवक के लापता होने के बारे में पता चल सका। निजामाबाद के चक बारी गांव में बंगाली यादव के यहां थाना क्षेत्र तहबरपुर के जमीन पलिया चत्तूपुर का अशोक यादव ससुराल आ रहा था। नदी पार करने के लिए बांस के बने चह से रात में गुजरा तो अनुमान है कि उसकी बाइक कहीं बांस में फंसकर चह पर ही पलट गई और बाइक से अशोक नदी में गिर गए। सुबह चह पर सफेद रंग की टीवीएस बाइक देखने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नदी में विभिन्न जगहों पर गोताखोरों को उतारा और जाल डलवाया। शाम तक प्रयास के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं मिला। प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडेय ने कहा कि नदी में विभिन्न जगहों पर जाल तथा गोताखोरों की मदद से काफी खोजबीन की, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है, प्रयास जारी है। |
| आज़मगढ़: खेत से घर लौट रही बालिका के साथ दुष्कर्म,02 आरोपी गिरफ्तार Posted: 08 Feb 2022 05:45 AM PST अतरौलिया थाना क्षेत्र की घटना,बालिका के साथ रहे 08 वर्षीय फुफेरे भाई को भी पीटा
आजमगढ़: अतरौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की शाम 12 वर्षीया कक्षा 6 की छात्रा सोमवार की शाम अपनी मां के साथ खेत गई थी । मां घर लौट आई तो थोड़ी देर बाद बालिका भी अपने 08 वर्षीय फुफेरे भाई के साथ घर लौट रही थी। रास्ते में दो युवकों ने उसे पकड़ लिया । विरोध करने पर फुफेरे भाई को पीटा। भाई दरिंदों से छूटकर घर पहुंचा । इस दौरान युवकों ने बालिका के साथ दुष्कर्म किया । घटना की जानकारी होते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी । घटना की जानकारी लगते हैं अतरौलिया थाना प्रभारी रमेश कुमार, एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पीड़िता की मा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया। |
| आज़मगढ़: मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत Posted: 08 Feb 2022 05:27 AM PST सरायमीर थाना क्षेत्र के खानिकाह गांव के समीप रेल लाइन पार करते हुआ हादसा
आजमगढ़: सरायमीर थाना क्षेत्र के खानिकाह गांव के समीप सोमवार की रात 11 बजे मालगाड़ी से कटकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक कुलदीप उर्फ सुड्डू (38) उसी गांव के निवासीआगे पढ़ें … |
| आजमगढ़: आम आदमी पार्टी के सदर विधानसभा प्रत्याशी भाजपा में शामिल हुए Posted: 08 Feb 2022 05:12 AM PST 05 दिन पूर्व आप ने शिवगोविंद सिंह को बनाया था प्रत्याशी
आजमगढ़: विधानसभा चुनाव 2022 में जहां लोग टिकट की चाह में एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने से परहेज नहीं कर रहेआगे पढ़ें … |
| आज़मगढ़: अपने लिए नहीं अपने लोगों के लिए लड़ना है चुनाव- शाह आलम गुडडू जमाली Posted: 07 Feb 2022 11:14 PM PST मुबारकपुर से टिकट न मिलने पर बोले, अखिलेश यादव ने किया था टिकट का वादा
आज़मगढ़: समाजवादी पार्टी ने सोमवार को आजमगढ़ जिले की दो सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा की। सपा ने मुबारकपुर से अखिलेश यादव व सगड़ी से डा. एचएन पटेल को प्रत्याशी बनाया है। मुबारकपुर से इस बार समाजवादी पार्टी से हाल ही मेंआगे पढ़ें … |
| आज़मगढ़: प्लेटफार्म टिकट चेकिंग में पकड़े गए 16, लगा जुर्माना Posted: 07 Feb 2022 07:09 AM PST रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व रेलवे स्टाफ की टीम ने जमकर चेकिंग अभियान चलाया
आजमगढ़: रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व रेलवे स्टाफ की टीम ने सोमवार को जमकर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान प्लेटफार्म टिकट नहीं होने पर 16 लोगों को पकड़ा गया। टीम ने इन सभी से 8165 रुपये जुर्माना वसूला गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर रमेश चंद्र मीणा व टीटी वाईके मंडल के नेतृत्व में सुरक्षा के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना मास्क के मिले चार लोगों से भी चार सौ रुपये जुर्माना वसूला गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि अभियान लगातार चलता रहेगा। |
| आज़मगढ़: महिला थाना पुलिस की पहल पर फिर से एक हुए पति-पत्नी Posted: 07 Feb 2022 06:50 AM PST लंबे समय से चल रहा था तलाक को ले कर विवाद
एसपी ने महिला थाना प्रभारी मधु पनिका को सौंपा था मामलाआजमगढ़: महिला थाना पुलिस की पहल पर सोमवार को पति-पत्नी एक साथ रहने का राजी हो गये। पति-पत्नी के बीच तलाक को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। 31 जनवरी को पत्नी ने पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के कार्यालय में इस संबंध में प्रार्थना पत्र दिया था। उन्होंने इसकी जांच महिला थाना इंचार्ज मधु पनिका को सौंपी थी। पुलिस पति-पत्नी से मिलकर तीन दिनों तक दोनों को समझाया तो दंपती आपसी सहमति से फिर से एक छत के नीचे रहने को राजी हो गए। |
| आज़मगढ़: कोरोना संक्रमण से एक और मौत,20 नए संक्रमित मिले Posted: 07 Feb 2022 06:31 AM PST जिले में एक्टिव केस की संख्या घट कर 295 हो गई
आजमगढ़: जिले में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में सोमवार को एक और मौत हो गई। राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुई एक वृद्ध ने सोमवार की सुबह आठ बजे दम तोड़ दिया। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहतआगे पढ़ें … |
| आज़मगढ़: मुबारकपुर से अखिलेश यादव और सगड़ी से डा. एचएन पटेल सपा प्रत्याशी घोषित Posted: 07 Feb 2022 05:15 AM PST  | | फ़ाइल फोटो- अखिलेश यादव डा०एच एन पटेल |
1996 से ही बसपा के कब्जे में रही है मुबारकपुर सीट,सपा से थे कई दावेदार
पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव तीसरी बार लड़ेंगे चुनावआजमगढ़: जिले की दो बहुप्रतिक्षित विधानसभा सीटों के लिए सपा ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व जिलाध्यक्ष रहे व दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके अखिलेश यादव को मुबारकपुर से सपा का अधिकृत प्रत्याशी बनाया है। वहीं जिले की सगड़ी सीट पर डा. एचएन पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है। सगड़ी से उम्मीदवार बने डा. हृदय नारायण सिंह पटेल मऊ जिले के बड़रांव ब्लाक के सोनाडीह गांव के निवासी हैं और गोरखपुर के बड़हलगंज में नर्सिंग होम का संचालन करते हैं। इस तरह जिले में अब तक सपा ने नौ सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, जिले की एक मात्र सीट मेंहनगर से सपा ने अभी तक प्रत्याशी नहीं उतारा है। जिले की मुबारकपुर सीट पर हाल ही में बसपा छोड़कर आए वहीं से विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली की भी नजर थी। वहीं दो बार बसपा के विधायक व मंत्री रहे चन्द्रदेव राम करैली भी टिकट की लाइन में थे। वहीं सगड़ी सीट पर सपा से जयराम पटेल व अभय नारायन पटेल दावेदार थे। पर आज सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित हो जाने के बाद इन दावेदारों की उम्मीदों पर पानी फिर गया। वर्ष 2012 व 2017 का विधानसभा चुनाव अखिलेश यादव मुबारकपुर सीट से लड़ चुके हैं। 2012 के विधानसभा चुनाव में मुबारकपुर सीट पर बसपा प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली से नौ हजार मतों से चुनाव हार गए थे जबकि 2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी शाह आलम से मात्र 600 मतों से चुनाव हार गए थे। अखिलेश यादव की गिनती जिले में संघर्ष करने वाले नेताओं में होती है। 1996 से बसपा के कब्जे में है सीट आजमगढ़ जिले की मुबारकपुर सीट 1996 से बसपा के कब्जे में है। इस सीट से जसवंत सिंह, चन्द्रदेव राम करेली व शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ही बसपा के टिकट पर चुने जाते रहे हैं। इस बार सपा यह सीट बसपा के कब्जे से छुड़ाकर अपने कब्जे में लेना चाहती है। शुरुआती दौर में जिले की मुबारकपुर सीट गठबंधन के खाते में जाने की खूब चर्चा थी। इस सीट से प्रसपा के दावेदार राम दर्शन यादव तैयारियों में लगे भी थे। पर अखिलेश यादव ने आज सपा का प्रत्याशी घोषित कर गठबंधन की सारी अटकलों पर विराम लगा दिया। |