ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- Chandan News: सीमेंट की ईट का फैक्ट्री का हुआ उद्घाटन
- Bounsi News: प्रखंड के 4 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई पांचवे दिन की इंटरमीडिएट की परीक्षा
- Bounsi News: प्रखंड क्षेत्र में नम आंखों से मां सरस्वती को दी गई विदाई
- Chandan News: वार्ड क्रियान्वयन प्रबंध समिति का गठन परवान पर
- Chandan News: सोमवार को भी गांव ग्राम के लोगों ने दी नम आंखों से मां सरस्वती को किया विदाई और उड़ाए गुलाल
- Chandan News: 25 लीटर महुआ शराब के साथ दो व्यक्ति गिरफ़्तार भेजा जेल
- Firojpur News:- उच्च विद्यालय फिरोजपुर मे खाता खोलने के लिए कैम्प लगने के उम्मीद से छात्र- छात्राएँ व् अभिभावक पहुँचे स्कूल! लेकिन नहीं पहुँचे बैंक कर्मी?
| Chandan News: सीमेंट की ईट का फैक्ट्री का हुआ उद्घाटन Posted: 07 Feb 2022 09:32 AM PST ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर ओपी के भैरोगंज बाजार निवासी एवं समाजसेवी अशोक भगत के कर कमलों द्वारा भैरोगंज चांदन मुख्य मध्य स्थित इंडेन गैस गोदाम के समीप सीमेंट से बनने वाले ईट का फैक्ट्री का उद्घाटन किया गया। जिसमें आनंदपुर ओपी क्षेत्र के विभिन्न गांव से गणमान्य लोग उपस्थित हुए और प्रसाद ग्रहण करते हुए खुशी जाहिर किया कि अब सीमेंट का ईट बाहर से लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि अब भैरोगंज में ही ईट मिलने की सुविधा उपलब्ध हो गई है। इस मौके पर सीमेंट ईट प्रोपराइटर भैरोगंज बाजार के समाजसेवी सह दक्षिणी बार ने पंचायत के पंचायत समिति छोटू भगत एवं इनके बड़े भाई राजकिशोर भगत चाचा राजेंद्र भगत आदि के साथ दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। |
| Posted: 07 Feb 2022 09:29 AM PST ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड के चार केंद्रों पर सरस्वती पूजा की छुट्टी के बाद सोमवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके हुई। बता दें कि सीएम कॉलेज, परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, एलएनडी बालिका उच्च विद्यालय एवं सीएनडी उच्च विद्यालय में परीक्षा केंद्र परीक्षा हुई। बताया गया कि, पहली पाली में इंटर परीक्षा के दौरान जीवविज्ञान विषय की परीक्षा शुरू हुई। वही 9:30 बजे से परीक्षा शुरू होने की बात बताई गई। 9:20 तक परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने दिया गया। वहीं दूसरी पाली में राजनीतिक शास्त्र विषय की परीक्षा 2:00 बजे से शुरू हुई और शाम 5:00 बजे तक चली। कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस कर्मियों ने परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड की जांच की। सभी केंद्रों पर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। चारों केंद्रों पर इंटर परीक्षा को लेकर तैयारियां दुरुस्त दिखी। कड़ी सुरक्षा के बीच इंटरमीडिएट परीक्षा हो रही है। कहीं किसी प्रकार का कदाचार सामने नहीं आया। कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी। |
| Bounsi News: प्रखंड क्षेत्र में नम आंखों से मां सरस्वती को दी गई विदाई Posted: 07 Feb 2022 09:27 AM PST ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। प्रखंड क्षेत्र में कुछ जगहों पर नम आंखों से मां सरस्वती को सोमवार को विदाई दी गई। हालांकि मां सरस्वती की मूर्ति का विसर्जन रविवार को शुरू हो गया था। प्रखंड क्षेत्र में कुछ जगहों पर सोमवार को मां सरस्वती की मूर्ति का विसर्जन किया गया। मालूम हो कि,बौंसी प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को मां सरस्वती की पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाई गई थी। प्रखंड स्थित परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,थाना काॅलनी,मधुसूदन मंदिर,ब्रह्मपुर सहित कई शिक्षण संस्थानों एवं समिति सदस्यों के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई थी। हालांकि कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक ही प्रखंड क्षेत्र में सरस्वती पूजा की गई थी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन द्वारा प्रखंड क्षेत्र में पैनी नजर रखी गई थी और अब विसर्जन भी कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक ही की गई। कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी। |
| Chandan News: वार्ड क्रियान्वयन प्रबंध समिति का गठन परवान पर Posted: 07 Feb 2022 09:25 AM PST ग्राम समाचार,चांदन,बांका। 5 फरवरी 2022 को प्रखंड के कुसुम जोरी पंचायत के आठ नंबर वार्ड का प्राथमिक विद्यालय सतभैया परिसर में वार्ड सचिव एवं प्रबंध सचीव का गठन किया गया गठन के मौके पर आठ नंबर वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राजेंद्र ठाकुर उप मुखिया नरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न कराई गई। जिसमें सचिव पद से 5 कैंडिडेट का दावेदार था जिसे उपस्थित लोगों ने सदस्यों के माध्यम से चुनाव कराया गया जिसमें संदीप यादव को वार्ड सचिव चुना गया। चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि 5 कैंडिडेट का चुनाव होना था जिसमें 4 कैंडिडेट प्रजेंट रहने के कारण चुनाव को कानूनी तौर पर रद्द माना जाता है। इस बात को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। प्रखंड में हो रहे वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंध समिति का गठन में भारी अनियमितता देखी जा रही है। वार्ड सदस्य के द्वारा अपने मन मुताबिक पंचायत सचिव का चयन कराने से लोगों में आक्रोश बढ़ने लगी है। उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। |
| Posted: 07 Feb 2022 09:24 AM PST ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों में सरस्वती पूजा कर रविवार को अधिकतर प्रतिमा विसर्जन कर दिया गया लेकिन कुछ जगहों पर रविवार होने के कारण प्रतिमा विसर्जित नहीं किया गया था। इसी क्रम में आज सोमवार को चांदवारी पंचायत के रानाडीह विश्वकर्मा नव युवा क्लब में विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन सोमवार को पूरी सादगी के साथ श्रद्धालुओं ने किया। वही विसर्जन के दौरान एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाते हुए भ्रमण के क्रम में गांव के युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ माता सरस्वती का जयकारा साल में एक बार आती है विद्या देकर जाती है, सरस्वती माता विद्यादाता। जैसे जयकारे के साथ थिरकते हुए तालाब पहुंच कर माता की आरती के बाद शांति पुर्ण तरीके से मूर्ति विसर्जन कर सम्पन्न किया। इस मौके पर दिनेश शर्मा सूरज शर्मा डब्लू शर्मा कुंदन सोहन शर्मा चिंतामणि अवधेश विशाल करण मनोज ब्रह्मदेव अर्जुन अनुज सेंटू शर्मा दिलीप शर्मा मन्नू, शेखर आदि मौजूद थे। उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। |
| Chandan News: 25 लीटर महुआ शराब के साथ दो व्यक्ति गिरफ़्तार भेजा जेल Posted: 07 Feb 2022 09:23 AM PST ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बिते शाम रविवार को आनंदपुर ओपी के चांदवारी गांव से 25 लीटर महुआ शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेजने का मामला आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चांदवारी गांव में अवैध तरीके से शराब बनाकर कारोबार किया जा रहा है, जिसकी सूचना पर आनंदपुर ओपी के ए एस आई श्याम कुमार रजक जी दल बल के संयुक्त में कार्रवाई करते हुए रविवार संध्या 5:45 बजे चांदवारी गांव पहुंचा जहां पुलिस को देख कर भाग रहे ललन राम पिता मिश्री राम व सुरेन्द्र पंडित पिता स्वर्गीय बालेश्वर पंडित जंगल कि ओर भागने लगा जिसे पुलिस बल ने धर दबोचा, जांच करने पर ललन राम के पास प्लास्टिक गैलन से 15 लीटर एवं सुरेन्द्र पंडित के पास 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। जिसे गिरफ्तार कर दोनों के विरुद्ध धारा 30 (ए) के तहत मद्द निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिसिया कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध ढंग से शराब कारोबार कर रहे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। जबकि राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू है बावजूद शराब कारोबारी पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर कारोबार में संलिप्त पाए जा रहे हैं। उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। |
| Posted: 07 Feb 2022 09:16 AM PST
ग्राम समाचार, फिरोजपुर:- मेहरमा प्रखण्ड के फिरोजपुर पंचायत में उच्च विद्यालय फिरोजपुर मे छात्र- छात्राएँ व् अभिभावक का खाता खुलवाने के कैम्प लगने की आस में पहुँचे स्कूल! किन्तु नही आये बैंक कर्मी! जानकारी के मुताबिक बताया गया कि आज बैंक कर्मियों के द्वारा उच्च विद्यालय फिरोजपुर मे कैम्प लगा कर छात्र- छात्राओं का खाता खोला जाता ! वहीँ स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि आज बैंक कर्मियों के द्वारा कैम्प में स्कूल के छात्र- छात्राओं का खाता खोला जाता! मगर नही पहुँचे बैंक कर्मी! वहीँ छात्र- छात्राएँ व् अभिभावक निराश होकर अपने घर लौट गये! संवाददाता:- अजय आर्यन, मेहरमा, (गोड्डा) ग्राम समाचार! |
| You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |