ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 6, 2022

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Gosichak News:- कलश शोभा यात्रा निकाल कर किया गया भागवत सप्ताह कथा का आयोजन?

Posted: 06 Feb 2022 09:20 AM PST




ग्राम समाचार, गोसिचक:- मेहरमा प्रखण्ड के मड़पा पंचायत के गोसिचक गाँव में कलश शोभा यात्रा निकाल कर किया गया भागवत सप्ताह कथा का आयोजन! जानकारी के मुताबिक बताया गया कि पिछले एक दो सालों से इस भागवत कथा के प्रोग्राम को टाला जा रहा था! जो की अबकी बार फैसला होने के क्रम में आज गोसिचक गाँव में  कलश शोभा यात्रा निकाला गया! जिसमे स्थानीय माता बहनों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया! एवम् कलश शोभा यात्रा मे शामिल होकर इस भव्य शोभा यात्रा को  सफल बनाया!वहीँ कलश शोभा यात्रा को विभिन्न क्षेत्रों में घुमाया गया! एवम् आज से इस भागवत सप्ताह कथा हुआ शुभारंभ! ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि इस कथावाचक को सुनने के लिए दूर दराज से आने की उम्मीद लगाई जा रही है!  एवम् बताया गया है कि झारखंड सरकार के द्वारा इस कोरोना महामारी को देखते हुए एवम् कमी होने के क्रम में आनलॉक करने का फैसला दे दिया गया है ! इसी दौरान गोसिचक गाँव के ग्रामीणों ने निर्णय लेकर इस भागवत सप्ताह कथा का आयोजन किया जा रहा है! 

संवाददाता:- अजय आर्यन, मेहरमा, (गोड्डा) ग्राम समाचार! 

Bounsi News: जंगल से पेड़ काटने का ग्रामीणों ने किया विरोध, वनरक्षी ने की जांच

Posted: 06 Feb 2022 09:03 AM PST

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। जयपुर थाना क्षेत्र के मांझीडीह गांव समीप लगे जंगल में वृक्ष को लगातार काटा जा रहा है। जिसका विरोध मांझीडीह के ग्रामीणों ने किया। रविवार को जब जंगल में कुछ लोग पेड़ काट रहे थे। तब मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों ने उसका विरोध किया। सूचना मिलने पर 

दो छेत्रीय वंरक्षी विरेंद्र कुमार और हरेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की और भविष्य में ऐसा नहीं होने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया। मालूम हो कि, मांझीडीह गांव समीप जंगल से लगातार पेड़ काटकर लोग जलावन के लिए भी इस्तेमाल करते हैं। जिसका विरोध ग्रामीणों ने किया है। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Bounsi News: सरस्वती पूजा के अवसर पर आदिवासी सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

Posted: 06 Feb 2022 09:02 AM PST

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड स्थित कोढ़ाबांध गांव में रविवार को सरस्वती पूजा के अवसर पर स्थानीय साहित्य झारखंड की कई टीमों ने नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया। आदिवासी टीम के द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया। जिसमें कई लोग मौजूद भी रहे। सामाजिक नेता श्यामा प्रसाद सिंह एवं बिरसा सोरेन जो प्रखंड प्रमुख हैं। उनके हाथों से प्रतियोगिता में विजई टीमों को पुरस्कृत किया गया। 

जानकारी के अनुसार शुगाबथान के चमक लाल हेंब्रम के नेतृत्व में आदिवासी सामूहिक नृत्य कार्यक्रम के लिए प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹10000 दिया गया। द्वितीय पुरस्कार ₹7000 नगद पदमपुर पोरैय्या के लीलमुनि मरांडी के टीम को दिया गया। वहीं तृतीय पुरस्कार बाबूलाल मुर्मू के नेतृत्व में सिकटिया टीम को ₹5000 नगद दिया गया। सांत्वना पुरस्कार संध्या पोरैय्या की टीम को दिया गया। मौके पर सचिव मनोज मढैया, उपाध्यक्ष नरेंन टूडू सहित अन्य सदस्य भी मौजूद थे। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Bounsi News: रोपवे का ड्राइव हुआ खराब, मेंटेनेंस कार्य भी हुआ बंद

Posted: 06 Feb 2022 09:01 AM PST

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। ऐतिहासिक मंदार पर्वत पर नवनिर्मित रोपवे का ड्राइव खराब होने के कारण परिचालन पूर्ण रुप से बंद हो गया है। मालूम हो कि, कोरोना की वजह से यहां सैलानियों के लिए परिचालन पूर्ण रूप से बंद किया गया था। लेकिन मेंटेनेंस का कार्य रोजाना जारी था। लेकिन परिचालन अब पूर्ण रुप से बंद हो गया है। क्योंकि रोपवे के ड्राइव 

में खराबी आ गई है। रोपवे के कर्मियों एवं इंजीनियर की मानें तो ड्राइव को खोल कर चेन्नई ले जाया जाएगा। जहां इंजीनियर की टीम के द्वारा उसे दुरुस्त करने के बाद ही यहां वापस लाया जाएगा। मालूम हो कि, बिजली की अर्थ कमजोर होने की वजह से यह खराबी आई है। बताया गया कि, कम पावर का एमसीबी लगाए जाने की वजह से आकाशीय बिजली को ड्राइव झेल नहीं पाया और उसमें खराबी आ गई। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Chandan News: नम आंखों से छात्राें ने मां सरस्वती को किया विदाई और उड़ाए गुलाल

Posted: 06 Feb 2022 09:00 AM PST

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव सहित भैरोगंज के प्राईवेट शिक्षण संस्थानों में विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन रविवार को पूरी सादगी के साथ श्रद्धालुओं ने किया। वहीं कुछ जगहों पर सोमवार को प्रतिमा विसर्जन कि जाएगी। शहर के कई पूजा पंडालों के अलावे शिक्षण संस्थान की मूर्तियों का विसर्जन भी श्रद्धालुओं व छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ करते नजर आए। इस दौरान पहले पहर में जहां पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं ने माता को पुष्पाजंलि अर्पित किया। वहीं वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किए गए पूजा-अर्चना से माहौल भी भक्तिमय रहा। पूजा-अर्चना व पुष्पाजंलि के पश्चात आरती कर माता का आह्वान किया गया। आरती के बाद ही दर्शन के लिए आ रहे 

श्रद्धालुओं के बीच फल व बुंदिया का प्रसाद वितरण किया गया।अनुष्ठान के बाद दौर शुरू हुआ मूर्ति विसर्जन का। मां सरस्वती को विदा देने में विभिन्न कोचिंग संस्थान के छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी और छात्राओं ने नम आंखों से मां को विदाई दी। जिसमें भैरोगंज बाजार अवस्थित  शिक्षण संस्थानों से माता की मूर्तियों को लेकर श्रद्धालु निकले। शिक्षण संस्थानों से निकले विसर्जन जुलूस के दौरान छात्र-छात्राएं एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाते हुए भ्रमण के क्रम में छात्र-छात्राएं पूरे उत्साह के साथ माता सरस्वती का जयकारा साल में एक बार आती है विद्या देकर जाती है, सरस्वती माता विद्यादाता जैसे जयकारे के साथ थिरकते  हुए  तालाब  पहुंच कर माता की आरती के बाद शांति पुर्ण तरीके से मूर्ति विसर्जन कर सम्पन्न किया। इस मौके पर शिक्षण संस्थान के निदेशक भुदेव यादव,दसरथ यादव,मनोज यादव, राहुल गुप्ता आदि मौजूद थे।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Chandan News: सरस्वती पूजा के अवसर दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट सम्पन्न

Posted: 06 Feb 2022 08:59 AM PST

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड के उत्तरी बार्णे पंचायत के नवयुवक संघ मथुरा मोड़ के सोजन्य से समाज सेवी छोटेलाल,वह बचनदेव पासवान के नेतृत्व सरस्वती पूजा के अवसर पर दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में आयोजित की गई थी। आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट मुख्य अतिथि के रूप में उत्तरी बारने पंचायत के सरपंच हरीश ठाकुर की अध्यक्षता में गई। इस टुर्नामेंट शनिवार 5 फरवरी से शुरू किया गया। जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया और पहले दिन के खेल आठ टीमों को पवेलियन लोटना पड़ा इस प्रकार दुसरे दिन रविवार को आठ टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। जिसमें फाइनल टीम में वापसी करने वाले दक्षिणी बारने पंचायत के बाबुमहल एवं उत्तरी बारने पंचायत के 


आरपत्थर टीम के बीच खेला गया।खेल के अंत तक रोमांचक मुकाबला बना रहा और दोनों टीम बराबरी पर रहा अंत में दोनों टीमों को प्लान्टेशन गोल खेलने का मौका मिला। इस क्रम में पांच पांच गोल करने का फैसला लिया गया। पहले बोलिंग करने आए बाबुमहल टीम ने एक बॉल गवा कर फुटबॉल टूर्नामेंट मुकाबला में जीत हासिल कर लिया। इस क्रम में सभी विजेता टीमों को जर्सी देकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट के रेफरी की भूमिका में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अजय मुर्मू मीनेश एवं रोहित हेंब्रम ने निभाया। फुटबॉल के मैदान के चारों ओर दर्शकों से खचाखच भरा था और लोग पारंपरिक फुटबॉल टूर्नामेंट का आनंद ले रहा था।इस फुटबॉल टूर्नामेंट में खासकर आदिवासी बहुल समाज के खिलाड़ी शामिल थे। इस मौके पर सरपंच हरीश ठाकुर सिकंदर दर्वे, मंटू पासवान वकील यादव, मुन्ना मरांडी, संतलाल मुर्मू, सुरेश यादव, शिवलाल हेंब्रम, तीतू पासवान, आदि मौजूद थे।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
 

Chandan News: 50 वर्षों से चली आ रही है सरस्वती पूजा के अवसर पर मेला आयोजन

Posted: 06 Feb 2022 08:58 AM PST

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आनंदपुर ओपी क्षेत्र के बाबूमहल स्थित हॉट पर सरस्वती पूजा को लेकर मेला आयोजित की गई मेले में खासकर आदिवासी बाहूल समाज के लोगों ने मेला का आनंद उठाया साथ ही साथ भैरोगंज लालपुर मथुरा मोर, बाराटांड, नारायणडीह, मेहियासिमर, गर्भुडीह,हडिकुरा, आदि दर्जनों गांव के लोग 

इस मेले का आनंद उठाया। हालांकि कोरोना गाइडलाइन के आलोक में इस बार मेले में भीड़ की कमी देखी गई खास बात यह रहा कि इस मेले के आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था की कोई इंतजाम नहीं था। इस मेले अधिकतर महिलाएं, एवं युवा यूवती सामिल थे। जहां बगैर प्रशासनिक व्यवस्था में मेला सम्पन्न कराया गया।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Godda News: दो दिवसीय राजकीय शोक / झंडे आधे झुके रहेंगे

Posted: 06 Feb 2022 08:33 AM PST




ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आज 6 फरवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में स्वर कोकिला कुमारी लता मंगेशकर का निधन हो जाने से आज सारा देश 

 शोक की लहर में डूब गया| गृह मंत्रालय भारत सरकार ने दिवंगत कुमारी लता मंगेशकर के सम्मान में भारत

 सरकार द्वारा 6 फरवरी से 7 फरवरी तक दो दिवसीय राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया गया है|

Pages