NATION WATCH |
| सिद्धार्थनगर - जिसका मन पवित्र होता है, उसे ही श्रीराम स्वीकार करते हैं - शास्त्री Posted: 06 Feb 2022 10:58 PM PST डुमरियागंज क्षेत्र के बहेरिया में नवनिर्मित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर आयोजित श्रीराम कथा में कथावाचक ने बताया कथा श्रवण का महत्व डुमरियागंज। डुमरियागंज क्षेत्र के बहेरिया में नवनिर्मित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर आयोजित श्रीराम कथा के पहले दिन रविवार की रात अयोध्या से पधारे कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने श्रीराम कथा के महत्व व प्रभु श्रीराम के चरित्र का वर्णन किया। साथ ही मानव जीवन के लिए श्री राम के चरित्र को आदर्श बताया। कथावाचक धीरेंद्र ने कहा कि जितने सरल व सहज प्रभु श्रीराम हैं, उतना ही सरल श्री राम कथा है। जिसके श्रवण मात्र से ही मनुष्य के सभी पाप धुल जाते हैं। राम कथा सुनने से मन पवित्र और शुद्ध हो जाता है। जिसका मन पवित्र होता है, उसे ही श्रीराम स्वीकार करते हैं ।राम कथा पाप करने की प्रवृत्ति को खत्म कर देता है। वहीं श्री राम के चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि जिसका चरित्र उत्तम होता है वही संसार में पूजनीय होता। उन्होने कहा कि श्री रामचंद्र जी की सभी चेष्टाएं धर्म, ज्ञान, नीति, शिक्षा, गुण, प्रभाव, तत्व एवं रहस्य से भरी हुई हैं। उनका व्यवहार देवता, ऋषि, मुनि, मनुष्य, पक्षी, पशु आदि सभी के साथ ही प्रशंसनीय, अलौकिक और अतुलनीय है। साक्षात पूर्णब्रह्म परमात्मा होते हुए भी मित्रों के साथ मित्र जैसा, माता-पिता के साथ पुत्र जैसा, सीता जी के साथ पति जैसा, भाइयों के साथ भाई जैसा, सेवकों के साथ स्वामी जैसा, मुनि और ब्राह्मणों के साथ शिष्य जैसा, इसी प्रकार सबके साथ यथायोग्य त्यागयुक्त प्रेमपूर्ण व्यवहार किया है। अत: उनके प्रत्येक व्यवहार से हमें शिक्षा लेनी चाहिए। श्री रामचंद्र जी के राज्य का तो कहना ही क्या, उसकी तो संसार में एक कहावत हो गई है। जहां कहीं सबसे बढ़कर सुंदर शासन होता है, वहां 'रामराज्य' की उपमा दी जाती है। इस दौरान मंदिर के पुजारी बाबा विश्वनाथ, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे, शिवानंद पाण्डेय, अभय राम पांडेय, जनार्दन पाण्डेय, भोला पाण्डेय,, वीरेंद्र दुबे, मक्केश्वर नाथ, राम अचल यादव, रामानंद वर्मा, पंकज पांडेय, प्रदीप, भुन्लल गुप्ता, अमरनाथ पांडेय, महेश शुक्ला, महेश धुरिया रामविलास वर्मा, जमुना गुप्ता, पृथ्वी पाल, जोखई गौतम, राहुल वरुण, मुलायम सिंह, गया प्रसाद पांडेय आदि मौजूद रहे। |
| सिद्धार्थनगर - नवनिर्मित मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा Posted: 06 Feb 2022 02:16 AM PST डुमरियागंज के ग्राम बहेरिया में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर होगी माता लक्ष्मी भगवान नारायण के प्रतिमा की स्थापना कथा प्रवचन का कार्यक्रम भी है आयोजित, 10 फरवरी को भंडारे के साथ होगा समापन डुमरियागंज। डुमरियागंज क्षेत्र के बहेरिया में नवनिर्मित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर रविवार को गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें 101 महिलाएं व पुरुष सिर पर कलश लेकर जल भरने धनुआडीह स्थित राप्ती तट पर रवाना हुई। जिनके साथ श्रद्धालुओं की भारी संख्या मौजूद रही। करीब 5 वर्षों से निर्माणाधीन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का कार्य पूर्ण होने के बाद प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसको लेकर रविवार को कलश यात्रा निकाली गई। सुबह करीब 10बजे से ही नवनिर्मित मंदिर पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगना शुरू हुआ। आचार्य पंडित संदीप शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन अर्चन कराया ।जिसके बाद कलश में जल भरने के लिए श्रद्धालुओं का जत्था बहेरिया गांव से धनुवाडीह के लिए रवाना हुआ। गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु भगवान के जयकारे लगाते हुए पदयात्रा कर राप्ती तट पर पहुंचे। जहां पर विधि विधान से कलश में जल भरा गया। वापस कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर मंदिर में वैदिक मंत्रोचार के बीच कलश स्थापना की गई। मंदिर के पुजारी बाबा विश्वनाथ दास ने बताया कि कथा प्रवचन का भी आयोजन किया गया है। जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है। कार्यक्रम का शुभारंभ और 10 फरवरी को भंडारे के साथ समापन होगा। शाम को लगातार कथा प्रवचन का कार्यक्रम चलेगा। 10 फरवरी को विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। अयोध्या के धीरेंद्र जी महाराज कथा का रसपान कराएंगे। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे, जिला पंचायत सदस्य अमलावती पांडेय, अभय राम पांडेय, राजन पांडे, वीरेंद्र दुबे, मक्केश्वर नाथ, राम अचल यादव, रामानंद वर्मा, पंकज पांडेय, प्रदीप पांडेय, उजागीर, राजू पांडेय, भुन्लल गुप्ता, हिरेंद्र पांडेय, अमरनाथ पांडेय, महेश शुक्ला, महेश धुरिया रामविलास वर्मा, जमुना गुप्ता, पृथ्वी पाल, जखई गौतम, राहुल वरुण, मुलायम सिंह, गया प्रसाद पांडेय आदि मौजूद रहे। |
| You are subscribed to email updates from NATION WATCH (MAGZINE). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |