सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, April 22, 2022

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


मनचलों के विरुद्ध एवं सार्वजनिक स्थलों व शराब की दुकानों के आसपास शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस चलाया विशेष अभियान

Posted: 22 Apr 2022 09:36 AM PDT


सुलतानपुर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन/महिला कल्याण के प्रति चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति के तहत  पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक  डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा जनपद के थाना को0नगर क्षेत्र में कुड़वार नाका रेलवे स्टेशन रोड, बस अड्डा, तिकोनिया पार्क, पंत स्टेडियम पर पैदल गश्त कर सुरक्षा/कानून व्यवस्था का जायजा लिया तथा आमजन से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का एहसास दिलाया ।

पुलिस अधीक्षक ने स्वयं शराब के दुकानों को चेककर सीसीटीवी लगाने हेतु दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई तथा आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों को चेककर कड़ाई से पूछताछ करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु आदेशित किया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, यातायात प्रभारी, बस अड्डा चौकी प्रभारी व अधि0/कर्म0गण मौजूद रहें। जिसके क्रम में थाना को0नगर पुलिस द्वारा अभियुक्तों 1. मो0 गुलफाम, 2. मो0 सुलतान, 3. मो0 अरमान पुत्रगण मुसीर अहमद निवासी- पैगापुर, थाना- को0नगर को पुलिस हिरासत में लेकर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 379/22, 380/22, 381/22 धारा- 294 भा0द0वि0 व  मो0साइकिल को सीज करते हुए धारा 207 एमवी एक्ट में चालान तथा महिला थाना पुलिस द्वारा अभियुक्तों 1. शाहनवाज पुत्र कल्लू उर्फ शाहजाद निवासी- डिहवा, थाना- को0नगर, 2. गुलजार खान पुत्र हसीम खान निवासी- तातोमुरैनी, थाना- चांदा हालपता- डिहवा, थाना को0नगर सुलतानपुर को पुलिस हिरासत में लेकर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 10/22, 11/22 धारा- 294 भा0द0वि0 पंजीकृत किया ।

अमेठी में महिला एसआई की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

Posted: 22 Apr 2022 07:37 AM PDT

 


अमेठी जिले में पुलिस विभाग में आज हड़कंप मच गया। हुआ यह कि यहां महिला एसआई की संदिग्ध परिस्थितियों में सरकारी आवास के अंदर फांसी के फंदे से लटकती हुई लाश मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज कर जांच-पड़ताल शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार अमेठी जिले के मोहनगंज थाने के तैनात एसआई रश्मि यादव का उनके सरकारी आवास के अंदर कमरे में पंखे से लटकता हुआ शव मिला। जिसकी सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। थानाध्यक्ष मोहनगंज मय दल-बल के मौके पहुंचे जहां उन्होंने काफ़ी देर मेहनत के बाद खिड़की तोड़ घर के अंदर पंखे से लटकते हुए एसआई रश्मि यादव को नीचे उतार अस्पताल भेजा। जहां डाक्टरों ने रश्मि यादव को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक विनोद पांडेय पूरी घटना की जांच कर रहे हैं।

सीडीओ ने जिला चिकित्सालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

Posted: 22 Apr 2022 06:39 AM PDT


सुलतानपुर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने आज शुक्रवार को जिला चिकित्सालय (महिला) का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि लेबर रूम Pre O-T-  कक्ष तथा अन्य तलों पर, जहां शौचालय का निर्माण हुआ है, उसके ठीक नीचे कक्ष में पानी का रिसाव  (seepage) होता रहता है। इस सम्बन्ध में परियोजना प्रबन्धक, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम, अयोध्या मण्डल, अयोध्या को निर्देश दिये गये कि वाटर प्रूफिंग कराते हुये शीघ्रातिशीघ्र प्रकरण को निस्तारित करायें।   तत्पश्चात जिला चिकित्सालय (पुरूष) में स्थित ओ0पी0डी0, जनरल वार्ड, पीडियाट्रिक वार्ड, अस्थि रोग विभाग, आई0सी0सी0यू0 वार्ड, आयुष्मान भारत वार्ड तथा आपदा प्रबन्धन/डेगू वार्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई अच्छी पायी गयी। वार्ड नम्बर-1 के निरीक्षणोंपरान्त पाया गया कि यहाँ स्टाफ नर्स श्रीमती सुनीता तथा नर्सिंग सहायक, श्रीमती शिल्पी ड्यूटी है। वार्ड में भर्ती सभी मरीज बेड पर पाये गये। एक मरीज श्री राम आशीष के बेड हेड टिकट का अवलोकन किया गया, जिसमें चिकित्सक द्वारा परामर्श दिया जाना, पाया गया। उन्होंने आयुष्मान वार्ड के अवलोकनोपरान्त पाया गया कि कायाकल्प कार्य गतिमान है। अधीक्षक, जिला चिकित्सालय द्वारा अनुरोध किया गया कि चिकित्सालय में स्थित इमरजेन्सी वार्ड में मरीजो की सुविधा हेतु एक रैम्प का निमार्ण कराया जायें, जिस हेतु कार्यदायी संस्था को प्राक्कलन तैयार कराने हेतु निर्देश दिये गये।

यूपी के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट

Posted: 22 Apr 2022 05:42 AM PDT


लखनऊ उत्तर प्रदेश में मौसम तेजी से बदल रहा है। गुरुवार को 20 से 25 किलोमीटर की रफ्तार से धूल भरी आंधी चली। इसके चलते तापमान में मामूली गिरावट हुई। प्रदेश में बांदा सबसे गर्म जिला रहा। यहां का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।वहीं राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने शुक्रवार को लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी समेत 26 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान जताया है।मौसम विभाग के मुताबिक, 23 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच प्रदेश भर के अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है। अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है।लखनऊ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अलीगढ़, बुलंदशहर ,हापुड़ , अमरोहा, संभल, बिजनौर, मुरादाबाद, उन्नाव, बाराबंकी, श्रावस्ती, रायबरेली, अमेठी, आयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी और चंदौली में मामूली बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर बिजली की गरज चमक के साथ बादलों की गड़गड़ाहट भी सुनने को मिल सकती है।

स्वागत से खुश जॉनसन बोले- मैं खुद को सचिन-अमिताभ जैसा महसूस कर रहा हूं

Posted: 22 Apr 2022 04:00 AM PDT

 


 नई दिल्ली ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन दो दिन के भारत दौरे पर हैं। शुक्रवार को दौरे के आखिरी दिन जॉनसन नई दिल्ली पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। भारत में मिले इस्तकबाल से खुश जॉनसन भी अपनी खुशी को छिपा नहीं पाए। कहा- मुझे ऐसा महसूस हो रहा है जैसे में सचिन तेंदुलकर या अमिताभ बच्चन हूं।

मैं इस ग्रैंड वेलकम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रगुजार हूं।जॉनसन गुरुवार को मोदी के गृह राज्य गुजरात में थे। यहां उन्होंने साबरमती आश्रम भी देखा था। इस दौरान जॉनसन चरखा चलाते भी नजर आए।जॉनसन ने भारत में शानदार स्वागत के लिए सबसे पहले मोदी का शुक्रिया अदा किया। कहा- बेहतरीन स्वागत के लिए प्रधानमंत्री मोदी और भारत के लोगों का शुक्रिया। जब मैं यहां पहुंचा तो लगा जैसे मैं सचिन तेंदुलकर हूं। फिर चारों तरफ लगे होर्डिंग्स को देखकर लगा जैसे मैं अमिताभ बच्चन हूं। मोदी वैसे भी मेरे खास दोस्त हैं।शुक्रवार को जॉनसन और मोदी ने भारत और ब्रिटेन के बीच रिश्तों की समीक्षा की। इस दौरान दोनों के बीच स्ट्रैटजिक डिफेंस, डिप्लोमेसी और इकोनॉमिक पार्टनरशिप पर चर्चा हुई। हिंद और प्रशांत महासागर में चीन की चुनौती के मद्देनजर सुरक्षा सहयोग भी बातचीत का अहम हिस्सा था।

पुलिस को देखते ही दूल्हा-दुल्हन हुए फरार, बराती खेतों में छुप-छुपकर भागे

Posted: 22 Apr 2022 03:59 AM PDT

 


लखनऊ आगरा के मंसूखपुरा के एक गांव में शादी समारोह के दौरान अजब-गजब स्थिति पैदा हो गई। अचानक आई पुलिस को देख दूल्हा-दुल्हन फरार हो गए। वहीं जब पुलिस के आने का कारण पता चला, तो बरातियों ने भी वहां से दौड़ लगा दी।पिनाहट के थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के एक गांव में 20 अप्रैल की रात एक शादी समारोह चल रहा था। बरात मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के गांव नया पुरा थाना अंबाह से आई थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि जिस लड़की की शादी हो रही है वो नाबालिग है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शादी रुकवा दी। उससे पहले ही पुलिस को आता देख दूल्हा-दुल्हन वहां से फरार हो गए। पुलिस ने पूछताछ के लिए दूल्हे के पिता और भाई को हिरासत में ले लिया।मंसुखपुरा के गांव करकौली में 20 अप्रैल की रात धूमधाम से बारात के स्वागत और शादी की तैयारियां  चल रहीं थीं।  दूल्हा बैंड बाजा बारात और अपने रिश्तेदारों के साथ लड़की के घर के दरवाजे पर पहुंच गया, जहां दूल्हे की बारात चढ़ाई का कार्यक्रम चल रहा था। तभी किसी ग्रामीण द्वारा मंसुखपुरा पुलिस को नाबालिग लड़की की शादी होने की सूचना दे दी गई। जिस पर थाना प्रभारी मंसुखपुरा गिरीश कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देख घराती और बारातियों में हड़कंप मच गया। शादी की तैयारियां धरी की धरी रह गई। बारात में आए बाराती पुलिस को देख कर खाना पीना छोड़ कर खेतों से होते हुए छुपते-छुपाते अलग-अलग मार्गों से अपने घरों के लिए निकल गए। मंसुखपुरा के थाना प्रभारी गिरीश राजपूत ने बताया कि गांव करकौली में 20 अप्रैल की रात नाबालिग की शादी होने की सूचना मिली थी। इस पर फोर्स के साथ गांव पहुंचकर शादी रुकवा दी गई। बरात मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के गांव नया पुरा थाना अंबाह से आई थी। शादी की रस्में शुरू होने से पहले ही पुलिस के पहुंच जाने से हड़कंप मच गया। दूल्हा और बराती घबराकर वहां से भाग निकले। दूल्हे के पिता और भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दोनों को थाने ले जाकर उनसे पूछताछ की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि कन्या पक्ष के लोगों को भी लड़की की उम्र संबंधी अभिलेखों के साथ थाने पर जांच के लिए बुलाया गया है। यदि नाबालिग की शादी की जा रही थी, तो सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सीएम योगी ने मॉरिशस के प्रधानमंत्री के साथ की बैठक

Posted: 22 Apr 2022 12:49 AM PDT


लखनऊ मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद्र कुमार जगन्नाथ के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शुक्रवार सुबह नदेसर स्थित तारांकित होटल में बैठक की। इससे पहले राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भी होटल पहुंचकर मॉरिशस के प्रधानमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात की।

इस दौरान दोनों देशों के आधिकारिक प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। बैठक में उत्तर प्रदेश में निवेश और व्यापार की संभावनाओं पर विचार किया गया। बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रविंद जगन्नाथ वाराणसी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। मॉरिशस के प्रधानमंत्री तीन दिवसीय वाराणसी यात्रा पर बुधवार शाम वाराणसी पहुंचे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार देर रात वाराणसी पहुंचे थे। बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे वह काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और काशीपुराधिपति का विधिवत दर्शन पूजन किया। इसके बाद उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों से वाराणसी के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था के बारे में संक्षिप्त बैठक की। इस दौरान उन्होंने मॉरिशस के पीएम के कार्यक्रम सहित अन्य जानकारियां भी लीं।  इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देर रात संदहां पहुंचे। जहां उन्होंने रिंग रोड फेज-2 के चंदौली तक जाने वाले मार्ग का निरीक्षण किया।

पत्नी पर किया कमेंट तो कर दी दोस्त की हत्या

Posted: 21 Apr 2022 11:03 PM PDT

 


लखनऊ प्रयागराज जिले में रहने वाले मोनू ने अपनी पत्नी पर कमेंट करने से नाराज होकर अपने दोस्त आदर्श की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना का खुलासा तब हुआ जब पुलिस को 20 दिनों बाद मृतक आदर्श का शव मिर्जापुर की हनुमान पहाड़ी से बरामद हुआ। दरअसल प्रयागराज में रानीमंडी इलाके से एक अप्रैल की रात अगवा हुए आदर्श का शव 20 दिनों बाद 21 अप्रैल की रात मिर्जापुर की हनुमान पहाड़ी पर मिला है।पुलिस का कहना है कि एक अप्रैल को ही युवक का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मृतक के पिता ने बेटे के अपहरण के बाद हत्या की आशंका जाहिर करते हुए आरोपियों के नाम पुलिस को बताए थे लेकिन इसके बावजूद नामजद मुकदमा न दर्ज करते हुए अज्ञात में एफ आई आर लिखी गई थी।पिता जितेन्द्र केसरवानी ने लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी से 12 अप्रैल को गुहार लगाई थी। इसके बाद एसएसपी  ने कोतवाली पुलिस को फटकार लगाई तब पुलिस अलर्ट हुई। संदिग्ध मोनू की तलाश में पुलिस जुट गई। बुधवार रात पुलिस ने भारती भवन के पास से मोनू के दो दोस्त बिट्टू और अमित को उठा लिया। उन्होंने बताया कि वो लोग आदर्श को मिर्जापुर में हनुमान पहाड़ी पर ले गए और गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।मुख्य आरोपी मोनू अभी भी फरार है। मोनू समेत उसके चार दोस्तों की तलाश की जा रही है। आदर्श केसरवानी और मोनू सारस्वत कभी दोस्त हुआ करते थे। दोनों ही आपराधिक प्रवृत्ति के थे। मृतक आदर्श के खिलाफ 5 मुकदमे दर्ज थे तो मोनू पर 2 आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं। कुछ वक्त पहले आदर्श ने मोनू की पत्नी को लेकर कुछ कमेंट किया तो दोनों के रिश्तों में तल्खियां आ गईं।जितेंद्र केसरवानी का बेटा आदर्श अपने छोटे भाई विनायक के साथ बाबा लोकनाथ मंदिर के पास दुकान पर सामान लेने गया था। इस दौरान एक युवक ने आदर्श को बुलाया और अपने साथ ले गया। रात में उसका मोबाइल भी ऑफ हो गया। जितेंद्र ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया। पिता के द्वारा संदिग्ध का नाम बताने पर भी उससे पूछताछ नहीं की गई।पुलिस ने पिता जितेंद्र को गुरुवार को कोतवाली बुलाया। जितेंद्र सहित अन्य लोग कोतवाली पुलिस के साथ मिर्जापुर गए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए  लाया गया। जहां रात में ही पोस्टमॉर्टम किया गया। मृतक आदर्श के पिता ने बताया कि शव पूरी तरह से सड़ चुका था।

दूल्हे को देखने के लिए खड़ी थी महिलाएं, छज्‍जा ग‍िरने से बच्‍ची समेत 2 की मौत

Posted: 21 Apr 2022 11:01 PM PDT


लखनऊ राजधानी लखनऊ में गुरुवार देर शाम शादी समारोह  के दौरान एक बड़ा हादसा सामने आया है। जहां छज्‍जा ग‍िरने से बच्‍ची समेत दो की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर है।बताया जा रहा है कि घायलों में सबसे ज्यादा महिलाएं और बच्चियां हैं। सभी घायलों को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।घटना थाना बिजनौर के नुरदीखेड़ा गांव की है। जानकारी के मुताबिक नुर्दी खेड़ा निवासी बाबूलाल की बेटी मनीषा की शादी जालिम खेड़ा निवासी विशम्भर के बेटे विवेक से होने जा रही थी।इसी दौरान देर रात द्वारचार के लिए दूल्हा दरवाजे पर पहुंचा जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं बाबू लाल के मकान के छज्जे पर खड़ी हो गईं। भीड़ ज्यादा होने के कारण छज्जा अचानक भरभरा कर गिर गया।हादसे में छज्जे पर खड़ी महिलाएं व बच्चे मलबे में दब गए।स्थानीय लोगों ने सभी को किसी तरह से बाहर निकाला। वहीं छज्जा गिरने से नीचे खड़े लोग भी लहूलुहान हो गए। मरने वालों में ठाकुरगंज निवासी बच्‍ची श्रद्धा अपने ननिहाल में शादी समारोह में गई थी। वहीं कल्ली पश्चिम निवासी पुरोहित राम किशोर तिवारी की भी मौत हो गई।सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्करा में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत नाजुक होने पर लोक बंधु अस्पताल रेफर कर दिया गया। द्वारचार के दौरान हुई इस दुर्घटना से घर में कोहराम मच गया।

डीएम ने जनता दर्शन में जन समस्याओं का किया निस्तारण

Posted: 21 Apr 2022 10:42 PM PDT


सुलतानपुर शासन से प्राप्त निर्देशानुसार जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में  जनता दर्शन में आये जन सामान्य की कोविड -19 की टेस्टिंग कराने के पश्चात सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।     जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रो को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्रेषण करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर  करना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों का ज्यादा से ज्यादा भला हो सके। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बी0 प्रसाद सहित जनता दर्शन में आये आम जन  उपस्थित रहे।  


हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत

Posted: 21 Apr 2022 09:21 PM PDT


सुलतानपुर बीती रात हर्ष फायरिंग में अधेड़ की मौत। तिलकोत्सव कार्यक्रम के दौरान चली गोली। लड़की पक्ष से तिलक चढ़ाने आये व्यक्ति की मौत से हड़कंप। सूचना पर पुलिस कार्यवाही में जुटी।दोस्तपुर थानाक्षेत्र के बनके कोहरा गांव का रहने वाला है मृतक। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र पीपरी भावीपुर गांव की घटना। क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर ने बताया कि दिनांक-21.04.2022 को थाना जयसिंहपुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पीपरी भावीपुर निवासी विजय शंकर पांडे पुत्र बजरंग बहादुर पांडे के लड़के शैलेंद्र पांडे का तिलक का कार्यक्रम हो रहा था तिलक चढ़ाने, खिचड़ी पांडे जो बनके गांव थाना कादीपुर से आए हुए थे। समय लगभग  7:30 बजे के आसपास तिलक के दौरान हर्ष फायरिंग में शेषमणि पांडे पुत्र राम नयन पांडे निवासी कोहरा थाना दोस्तपुर की गोली लगने से मृत्यु हो गई।  पुलिस द्वारा वीडियो फुटेज के आधार पर अभी तक 5 लोगों को चिन्हित किया गया है जिसमें   1- विजय शंकर पांडे पुत्र बजरंग बहादुर पांडे 2- शैलेंद्र पांडे पुत्र  विजय शंकर पांडे निवासी  पिपरा भवानीपुर 3- जय प्रकाश पांडे पुत्र बद्री प्रसाद पांडे निवासी बनके गांव थाना कादीपुर 4- अरविंद मिश्रा पुत्र राम मूरत मिश्रा 5- विनोद मिश्रा पुत्र राम मूरत मिश्रा निवासीगण पोखरा थाना कादीपुर को हिरासत में लिया गया है तथा एक बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी भी बरामद की गयी  है।

मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक हुई आयोजित

Posted: 21 Apr 2022 06:42 AM PDT


सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के कुशल निर्देशन में मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आज गुरूवार को व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित की गयी।  बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा पुलिस उपाधीक्षक को शहर में नो-इन्ट्री का समय कड़ाई से लागू करने के साथ-साथ ई-रिक्शा हेतु चयनित समस्त रूटों पर अलग-अलग रंग के ई-रिक्शा के संचालन के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। मार्ग/रूट वार ई-रिक्शा के रंग से यह स्पष्ट हो जायेगा कि यह ई-रिक्शा किस रूट पर संचालन हेतु है।  जिला पंचायत द्वारा विभाग कर की वसूली एवं वसूली कर्मचारियों के स्थानान्तरण के सम्बन्ध में अब तक कुल कार्यवाही से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया । ट्रांसपोर्ट नगर स्थित दुकानों के आवंटन व निर्माण के सम्बन्ध में की गयी जॉच आख्या उपरान्त अग्रेतर कृत कार्यवाही से अगली बैठक में सभा को अवगत कराने हेतु निर्देश दिये गये। व्यापारियों की मांग पर राहुल चौराहा से पलटन बाजार, लाल डिग्गी से के.एन.आई.सी. विद्यालय, बस स्टैण्ड तक की सड़क की मरम्मत व शिवनगर पयागीपुर स्थित सड़क जिस पर राख/धूल उड़ रही, को सही कराने हेतु नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया गया। व्यापारियों द्वारा आगामी त्यौहार सीजन को देखते हुए बाजार विशेष रूप से बस स्टैण्ड के सामने स्थित दुकानों को रात्रि में और अधिक समय तक खोलने का अनुरोध किया गया, जिस पर अध्यक्ष महोदय द्वारा श्रम प्रवर्तन विभाग को इस सम्बन्ध में आवश्यक पेपर वर्क पूर्ण करते हुए प्रशासन स्तर से कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया गया।   बैठक में भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी ने सदन को अवगत कराया कि नगर पालिका द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर में जो दुकानें बनवाई गयी थी। वह बहुत जर्जर अवस्था में पहुंच गयी हैं कभी भी गिर सकती हैं वहां पर किसी भी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। इसलिए किसी व्यापारी से कोई भी किराया न वसूला जाय और जिन लोगों ने रूपया जमा किया है और उन्हें दुकानें नहीं मिली हैं उनका पैसा नगर पालिका द्वारा ब्याज सहित वापस किया जाय, जिस पर मुख्य राजस्व अधिकारी ने कहा कि जॉच पूरी हो चुकी है, जिसे वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेषित कर दिया गया है।   इस अवसर पुलिस उपाधीक्षक बल्दीराय, सहायक आयुक्त राज्य कर, उपायुक्त उद्योग, जिला सूचना अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, लीड बैंक प्रतिनिधि, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण वितरण सहित जिले के प्रमुख व्यवसायी आदि उपस्थित रहे। 

डीएम व सीडीओ ने विपणन विभाग द्वारा संचालित गेहूँ क्रय केन्द्र का किया आकस्मिक निरीक्षण

Posted: 21 Apr 2022 06:27 AM PDT


सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने आज गुरूवार को लम्भुआ स्थित विपणन विभाग द्वारा संचालित गेहूँ क्रय केंद्र का निरीक्षण किया । गेहूँ क्रय केंद्र पर किसानों के आवक न होने पर गेहूं के बाजार भाव पर लगातार नजर रखने और खरीफ फसल धान बेचने वाले किसानों से संपर्क स्थापित कर रवी फसल गेहूँ की खरीद बढ़ाने हेतु निर्देश दिए गये।  निरीक्षण के समय तक क्रय केन्द्र पर 385 कुंतल गेहूं का क्रय हो चुका था तथा निरीक्षण के दौरान तेजबहादुर सिंह निवासी-सैतापुर सराय का गेहूं खरीद चल रहा था। इस दौरान उन्होंने स्टॉक रजिस्टर, बोरा रजिस्टर, क्रय पंजिका, निरीक्षण पंजिका, रिजेक्शन पंजिका का अवलोकन किया।  जिलाधिकारी ने क्रय केन्द्र प्रभारी को किसानों से व्यक्तिगत संपर्क करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान किसानों से वार्ता भी की गयी तथा क्रय केन्द्र पर दो इलेक्ट्रॉनिक कांटा, विनोइंग मशीन, नमी मापक यंत्र, छलना, पावर डस्टर आदि उपलब्ध मिले।  जिलाधिकारी ने बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत जनपद में कुल 70 गेहूं क्रय केन्द्र स्थापित किए गए हैं। सरकार द्वारा गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2015 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। इस वर्ष गेहूं की खरीद 15 जून, 2022 तक की जाएगी। छोटे किसानों का गेहूं प्राथमिकता के आधार पर खरीदा जाएगा। निरीक्षण के दौरान बिपणन निरीक्षक अनुराग चतुर्वेदी सहित स्टाफ मौजूद थे।

डीएम व सीडीओ ने गो-संरक्षण केंद्र का किया आकस्मिक निरीक्षण

Posted: 21 Apr 2022 05:27 AM PDT


सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने आज गुरूवार को विकास खण्ड लम्भुआ की ग्राम पंचायत खुनशेखपुर मे निर्मित गो-संरक्षण केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केयर टेकर द्वारा अवगत कराया गया कि 05 दिवस पूर्व संरक्षित गोवंश की देखभाल हेतु पशु चिकित्सक आये थे। तत्सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सम्बंधित पशु चिकित्सक नियमित रूप से संरक्षित गोवंश की देखभाल करें।      खण्ड विकास अधिकारी द्वारा यह अवगत कराए जाने पर कि संरक्षित गोवंश को खाने हेतु बनाई गई चरही का तल अत्यंत नीचा होने के कारण प्रायः गोवंश घायल हो जाते है, जिसे नियमानुसार ऊंचा कराने हेतु निर्देशित किया गया। गोवंश संरक्षण केंद्र में स्थापित सोलर पैनल कार्यदायी संस्था द्वारा तत्समय लगवाया गया था, परन्तु बाद में ठेकेदार द्वारा खोल कर अपनी अभिरक्षा में संरक्षित कराया गया है, जिसे तत्काल स्थापित कराने का निर्देश दिया गया।

डकैती की योजना बनाते पांच अभियुक्त गिरफ्तार

Posted: 21 Apr 2022 05:08 AM PDT


सुलतानपुर अखंड नगर पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए 5 अभियुक्तो को नाजायज असलहे ,चापड़ के साथ गिरफ्तार किया । पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के नेतृत्व में निकट परिवेक्षण में लूट, चोरी ,नकबजनी ,डकैती की रोकथाम में चलाये जा रहे अभियान के तहत अपराध व अपराधियों की गिरफ्तारी के परिपेक्ष में आज बृहस्पतिवार को मुखबिर खास सूचना पर नरवारी से आगे भैरोपुर पुलिया के पास से डकैती की योजन बना रहे अपराधियों 1. राजू शुक्ला पुत्र रामहित शुक्ला (43) निवासी सरांवा थाना अखण्डनगर  2. दुर्गा शंकर पाण्डेय उर्फ लकी पाण्डेय पुत्र गौरीशंकर (37) निवासी सरांवा थाना अखण्डनगर 3.मो0 अजीम पुत्र मो0 मोईन (32) निवासी मकान नं0 1052 लाला का पुरवा नार्मल चौराहा थाना कोतवाली नगर  4.अभिषेक दूबे पुत्र रमेश चन्द्र दूबे  (22) निवासी भोपा डुहिया थाना हैदरगंज जिला अयोध्या 5.अशफाक अली पुत्र आजम अली (23)  निवासी भोपा डुहिया थाना हैदरगंज जिला अयोध्या को समय 01.45 बजे  पुलिस ने हिरासत में लिया । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0116/2022 धारा 399/402 भा0द0वि0 पंजीकृत हुआ । अभियुक्त गणों के कब्जे से 02 तमंचा 12 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक अदद चापड़ एक बुलेरो नं0 UP 45 AD 2660 व 02  टार्च बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 117/2022 व 118/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट विरूद्ध क्रमशः राजू शुक्ला व लकी पाण्डेय व मु0अ0सं0 119/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त गण थाना क्षेत्र व आस-पास के थाना क्षेत्र व आस-पास के जनपद क्षेत्र  में घूम-फिर कर योजना बनाकर लूट-डकैती जैसा जघन्य अपराध करने के अभ्यस्थ अपराधी है जो पूर्व से रैकी करके घटना को अंजाम देते हैं । अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास

अभियुक्त –दुर्गा शंकर उर्फ लकी पाण्डेय  पुत्र गौरी शंकर पाण्डेय नि0 सरांवा थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर

1. मु0अ0सं0 132/92 धारा 392 भा0द0वि0 थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर

2. मु0अ0सं0 179/07 धारा 394 भा0द0वि0 थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर

3. मु0अ0सं0 181/07 धारा 394 भा0द0वि0 थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर

 4. मु0अ0सं0 277/07 धारा 307 IPC B 7 CLA Act व 3 (1) UP गैंगेस्टर एक्ट थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर

5.          मु0अ0सं0   757 /2010 धारा 302 भा0द0वि0  थाना पवई जनपद आजमगढ़ 

6.         मु0अ0सं0   549 /2010 धारा 8/22 NDPS Act  थाना पवई जनपद आजमगढ़

7. मु0अ0सं0   550/10 धारा 4/25 A. Act  थाना पवई जनपद आजमगढ़

8. मु0अ0सं0   486/09 धारा 4/10 वन संरक्षण अधि0  थाना पवई जनपद आजमगढ़

9. मु0अ0सं0 109/12 धारा 398/307 भा0द0वि0 थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर

10. मु0अ0सं0 110/12 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर

11. मु0अ0सं0 111/12 धारा 307 भा0द0वि0 व 7 CLA  Act थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर

12. मु0अ0सं0 114/12 धारा 3/25 Arms Act थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर

13. मु0अ0सं0 160/12 धारा 3 (1) UP गैंगेस्टर एक्ट थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर

14. मु0अ0सं0 56/14 धारा 394/307/411 भा0द0वि0 थाना सरपतहा जनपद जौनपुर

15. मु0अ0सं0 189/14 धारा 394/411 भा0द0वि0 थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर

16. मु0अ0सं0 134/16 धारा 3 / 4 उ0प्र0  गुण्डा एक्ट थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर

17. मु0अ0सं0 157/16 धारा 307 भा0द0वि0 थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर

18. मु0अ0सं0 14/17 धारा 3/25 Arms Act थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर

19. मु0अ0सं0 246/17 धारा 60 Ex Act थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर

20. मु0अ0सं0 29/2020 धारा 323/452/504/506 भा0द0वि0 थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर

21. मु0अ0सं0 116/2022 धारा 399/402 भा0द0वि0 थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर

22. मु0अ0सं0 118/2022 धारा 3/25 Arms Act थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर

अभियुक्त –राजू शुक्ला पुत्र रामहित शुक्ला नि0 सरांवा थाना अखण्डनगर सुलतानपुर 

1. मु0अ0सं0 36/2004 धारा  147/148/149/307 भा0द0वि0 थाना सरपतहा जनपद जौनपुर 

2. मु0अ0सं0 277/2004 धारा 307 भा0द0वि0 व 7 CLA Act व 3(1) UP गैंगेस्टर एक्ट थाना अखण्डनगर सुलतानपुर  

3. मु0अ0सं0 68/2005 धारा 399/402/307 भा0द0वि0 थाना अखण्डनगर सुलतानपुर 

 4. मु0अ0सं0 89/2005 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अखण्डनगर सुलतानपुर 

5.मु0अ0सं0 224/2009 धारा 382 भा0द0वि0 थाना अखण्डनगर सुलतानपुर 

6.मु0अ0सं0 358/2009 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अखण्डनगर सुलतानपुर 

7.मु0अ0सं0 110/2012 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना अखण्डनगर सुलतानपुर  

8.मु0अ0सं0 111/2012 धारा 307 भा0द0वि0 व 7 CLA  Act थाना अखण्डनगर सुलतानपुर 

9.मु0अ0स0 113/2012 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अखण्डनगर सुलतानपुर  

10.मु0अ0सं0 132/2012 धारा 392 भा0द0वि0 थाना दोस्तपुर सुलतानपुर 

11.मु0अ0सं0 160/2012 धारा 2/3 UP गैंगेस्टर एक्ट थाना अखण्डनगर सुलतानपुर  

12.मु0अ0सं0 189/2014 धारा 394/411 भा0द0वि0 थाना अखण्डनगर सुलतानपुर  

13.मु0अ0सं0 262/2014 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अखण्डनगर सुलतानपुर  

14.मु0अ0सं0 56/2014 धारा 394/307/411 भा0द0वि0 थाना सरपतहा जौनपुर

15.मु0अ0सं0 135/2016 धारा 3 / 4 UP गुण्डा एक्ट थाना अखण्डनगर सुलतानपुर 

16.मु0अ0सं0 157/2016 धारा 307 भा0द0वि0 थाना अखण्डनगर सुलतानपुर  

17. मु0अ0सं0 91/02 धारा 160(II) RA रे0सु0ब0 थाना मडुवाडीह जनपद वाराणसी 

18.मु0अ0सं0 116/2022 धारा 399/402 भा0द0वि0 थाना अखण्डनगर सुलतानपुर 

19.मु0अ0सं0 117/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अखण्डनगर सुलतानपुर 

अभियुक्त - मो0 अजीम पुत्र मो0 मोईन निवासी मौहल्ला नार्मल चौराहा लाला का पूरवा थाना कोतवाली नगर सुलातनपुर*

1.मु0अ0सं0 235/2018 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर 

2. मु0अ0सं0 1197/2020  धारा 356 भा0द0वि0  थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर 

3. मु0अ0सं0 78/2021  धारा 392 भा0द0वि0 थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर 

4. मु0अ0सं0 162/2021  धारा 392 भा0द0वि0 थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर

5. मु0अ0सं0 636/2021  धारा 41/411भा0द0वि0 थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर

6.मु0अ0सं0 116/2022 धारा 399/402 भा0द0वि0 थाना अखण्डनगर सुलतानपुर

7.मु0अ0सं0 119/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना अखण्डनगर सुलतानपुर

अभियुक्त - अभिषेक दूबे पुत्र रामेश चन्द्र दूबे निवासी भोपा  डुहीया  थाना हैदरगंज जिला अयोध्या*  

1.मु0अ0सं0 116/2022 धारा 399/402 भा0द0वि0 थाना अखण्डनगर सुलतानपुर 

अभियुक्त - असफाक अली पुत्र आजम अली निवासी भोपा  डुहीया  थाना हैदरगंज जिला अयोध्या*

1. मु0अ0सं0 116/2022 धारा 399/402 भा0द0वि0 थाना अखण्डनगर सुलतानपुर

100 दिनों में एसटीएफ अयोध्या यूनिट का होगा गठन

Posted: 21 Apr 2022 04:39 AM PDT

 


 लखनऊ उत्तर प्रदेश के गृह विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अगले 100 दिनों के अंदर अयोध्या एसटीएफ का गठन किया जाए। अपर मुख्य सचिव गृह  और गृह विभाग के तमाम अधिकारियों की मौजूदगी में हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पुलिस सुधार के लिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण प्रशिक्षण का आयोजन किया जाए इस प्रशिक्षण में आधुनिक व अध्यक्ष पुलिसिंग को सिखाया जाए इस संबंध में प्रशिक्षण संस्थानों में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की तैनाती भी की जाए।गृह विभाग के अनुसार अब तक प्रदेश में माफिया की  अवैध 2081 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है। मुख्यमंत्री ने इसके अलावा सभी कैबिनेट मंत्री अब फील्ड में जाएंगे इसके निर्देश दिए हैं। 18 मंडलों के लिए 18 टीमें गठित कर 18 सप्ताह के लिए कार्यक्रम तैयार किया जाए। सीएम योगी ने कहा उत्तर प्रदेश सचिवालय को दलालों से मुक्त रखा जाय। इसके लिए फील्ड के अधिकारियों को अनावश्यक सचिवालय न बुलाया जाय न ही कोई भी फाइल किसी भी पटल पर 3 दिन से ज्यादा लंबित न रहे।एसटीएफ यूनिट ऑफ पीएसी बटालियन समेत स्पेशल टीम के गठन का भी निर्देश-अगले 100 दिन में एसटीएफ अयोध्या यूनिट का गठन हो-जालौन,मिर्ज़ापुर, बलरामपुर में महिला पीएसी बटालियन का गठन-देवबंद,बहराइच,अलीगढ़, कानपुर सहित अन्य ATS सेंटर्स की कार्रवाई तेज हो।स्पेशल पुलिस ऑपरेशन टीम  की नई टीम के लिए अगले 100 दिन में तेज दक्ष कार्मिकों का चयन व प्रशिक्षण तेज हो,विशेष स्नाइपर ट्रेनिंग दिलाएं प्रत्येक महिला बीट सिपाही को स्कूटी उपलब्ध हो,होमगार्ड्स को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिले थाने पर साइबर हेल्प डेस्क का गठन हो।साइबर थानों में नियुक्त कार्मिकों को फोरेंसिक प्रशिक्षण भी दिलाया जाना चाहिए।जनपद लखनऊ में फोरेंसिक इंस्टिट्यूट की स्थापना हो रही है।साइबर अपराध की वर्तमान स्थिति को देखते हुए लखनऊ में डिजिटल फोरेंसिक लैब व परिक्षेत्र पर साइबर फोरेंसिक लैब की स्थापना कराई जाए।प्रत्येक जनपद में फोरेंसिक फील्ड यूनिट स्थापित कराई जाए।प्रत्येक विकास खंड स्तर पर अग्निशमन एवं जीवनरक्षा हेतु 100 स्वयंसेवकों को तैयार कर आवश्यक ट्रेनिंग दिलाई जाए।तहसील स्तर पर अग्निशमन केंद्र स्थापित करने के प्रयास हों।आपातकाल में रिस्पॉन्स टाइम को और कम किया जाए।शुचिता और पारदर्शिता के साथ पुलिस विभाग में रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाए।महिला पुलिस कार्मिकों की संख्या दोगुना करने के लिए ठोस प्रयास किए जाएं।मेट्रो रेल की सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (UPSSF) की टीम को प्रशिक्षित किया जाए।सहारनपुर, मथुरा, प्रयागराज, और गोरखपुर में UPSSF की एक-एक बटालियन का गठन किया जाए।यातायात नियमों के उल्लंघन पर दंड स्वरूप निर्धारित चालान की राशि को स्पॉट पर ही जमा करने की सुविधा दी जाए।डेबिट/क्रेडिट कार्ड से भुगतान की व्यवस्था हो।मेरठ में कोतवाल धन सिंह गुर्जर स्टेट ऑफ आर्ट पुलिस ट्रेनिंग स्कूल की स्थापना का कार्य किया जाए।

पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का निजी सचिव गिरफ्तार, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप

Posted: 21 Apr 2022 04:36 AM PDT

 


लखनऊ पूर्व मंत्री और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव अरमान खान को UP STF ने गुरुवार को लखनऊ के पीजी कॉलेज के पास से साथियों समेत गिरफ्तार कर लिया। अरमान खान और उसके साथियों पर बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप है।

UP STF ने अरमान के साथ फैजी, असगर, विशाल और अमित को भी गिरफ्तार किया है।आरोपियों के पास से 57 हस्ताक्षर किए हुए चेक भी बरामद हुए हैं। इसके अलावा 5 फर्जी आईडी कार्ड, 22 फर्जी नियुक्ति पत्र और और तमाम शैक्षिक प्रमाण पत्र व अंक पत्र बरामद किया गया है। साथ ही बिना नंबर की XUV700 गाड़ी और बगैर हस्ताक्षर के सचिवालय पास भी बरामद हुआ है
।UP STF के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी अरमान खान पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का निजी सचिव रहा है।

उसका वेतन श्रम विभाग की तरफ से रिलीज़ किया जाता रहा है। वह अपने कार्यालय का उपयोग सलाहकार आदि के लिए करता था। जिसकी वजह से समय-समय पर वह विभिन्न छात्रों को मंत्री से मिलवाता रहता था। UP STF के मुताबिक ठगी के इस संगठित अपराध में उसका मुख्य साथी असगर अली था  जो कि देवरिया का रहने वाला है। वह कई विभागों में आउट सोर्सिंग पर नौकरी करता रहा है।अरमान की वजह से असगर अली आसानी से सचिवालय में प्रवेश करता था। वह जमील के माध्यम से छात्रों को फंसाता था 
UP STFकी तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक तीसरा आरोपी फैजी को अरमान ने सचिवालय में डिजिटलाइजेशन का काम कर रही यूवी टेक कंपनी वेंडर दिलवाया था।इसे भी सरकारी नौकरी के बारे में ठीक ठाक जानकारी थी।चौथा आरोपी विशाल गुप्ता खुद को मंत्रियों के टच में दिखाकर छात्रों को प्रभावित करता था। इसके अलावा वह सरकारी नौकरियों में नियुक्ति और रिक्तियों का मास्टरमाइंड था। पांचवां आरोपी अमित राय  अरमान और फैजी के माध्यम से इस ग्रुप से जुड़ा। वह असगर के माध्यम से छात्रों से पैसे लिया करता था।UPSTF अब इस गैंग के अन्य सदस्यों की जानकारी भी जुटाने में लगी है।

जहांगीरपुरी में कार्रवाई पर रोक बरकरार, दो हफ्ते बाद फिर सुनवाई

Posted: 21 Apr 2022 12:24 AM PDT


नई दिल्ली जहांगीरपुरी में दिल्ली नगर निगम की कार्रवाई पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा कि एमसीडी की कार्रवाई पर रोक की स्थिति बरकरार रहेगी। इस मामले पर सुनवाई दो हफ्ते बाद की जाएगी। यानी दो हफ्ते तक एमसीडी  जहांगीरपुरी में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकती है। इस दौरान कोर्ट ने यह भी कहा कि अवैध निर्माण बुलडोजर से ही गिराए जाते हैं और पूरे देश में ऐसी कार्रवाई पर रोक नहीं लगाई जा सकती है।इसका मतलब सुप्रीम कोर्ट का आदेश फिलहाल सिर्फ जहांगीरपुरी में चल रही कार्रवाई को लेकर है। इस फैसले का उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में हो रही ऐसी कार्रवाई पर असर नहीं पड़ेगा। जहांगीरपुरी मामले में ऑपरेशन बुलडोजर के खिलाफ दायर याचिका पर दुष्यंत दवे और कपिल सिब्बल ने पैरवी की। एमसीडी  की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता मौजूद थे। पैरवी जस्टिस एल नागेश्वर राव और जस्टिस बीआर गवई की बेंच के सामने की गई।

नए पैटर्न से होंगी यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं

Posted: 21 Apr 2022 12:22 AM PDT

 


लखनऊ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं नए पैटर्न से होंगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा-2023 नए पैटर्न से होगी। परीक्षा में एक प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय दिया जाएगा, जिसका उत्तर ओएमआर शीट पर देना होगा। 2025 से इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में भी यह पैटर्न लागू किया जाएगा। वहीं विद्यार्थियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कक्षा 9वीं और 11वीं में इंटर्नशिप कार्यक्रम लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष बुधवार को बेसिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा और खेल विभाग की आगामी योजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया। आगामी पांच वर्ष में सभी ब्लॉकों में हाई स्कूल और इंटर कॉलेज की स्थापना की जाएगी।माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रस्तुतीकरण में अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में राज्य विद्यालय मानक प्राधिकरण की स्थापना की जाएगी। प्राधिकरण के जरिये पांच वर्ष में विद्यालयों का मूल्यांकन एवं सर्टिफिकेशन भी किया जाएगा। विद्यालयों में विद्यार्थियों को रोजगान्मुख शिक्षा के लिए कौशल विकास का प्रशिक्षण और प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। सभी विद्यालयों में स्मार्ट क्लासरूम, रियल टाइम मानिटरिंग, स्टूडेंट ट्रैकिंग सिस्टम और एकीकृत डाटा प्रबंधन प्रणाली की व्यवस्था लागू की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूजीसी ने एक साथ दो डिग्री प्राप्त करने के लिए स्वीकृति दी है। प्रदेश में यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार योजना बनाने के निर्देश दिए।

संतों, पुजारियों और पुरोहितों के लिए कल्‍याण बोर्ड बनाएगी योगी सरकार

Posted: 20 Apr 2022 10:25 PM PDT

 


लखनऊ उत्‍तर प्रदेश सरकार लोक कल्याण संकल्प का वादा पूरा करने के लिए बुजुर्ग संतों, पुजारियों और पुरोहित के कल्याण के लिए बोर्ड का गठन करेगी। माना जा रहा है कि कल्याण बोर्ड के जरिए बुजुर्ग संतों को आर्थिक मदद देने के साथ ही आश्रम और अन्य मदद दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मंत्रिपरिषद के समक्ष धर्मार्थ कार्य विभाग के प्रस्तुतिकरण के दौरान यह निर्देश दिया। यूपी दिवस की तर्ज पर जिला, गांव व नगर स्थापना दिवस पर विशेष आयोजन का भी निर्देश दिया।मुख्यमंत्री ने कहा कि भाषाओं के संरक्षण के लिए एकेडमी की स्थापना की जाए। गोरखपुर, प्रयागराज, मथुरा और वाराणसी में भजन स्थल बनाए जाएं। साथ ही 12 परिपथ के विकास के कामों को समय से पूरा कराया जाए। रामायण, बुद्धिष्ट, शक्तिपीठ, कृष्ण-ब्रज, बुंदेलखंड, महाभारत, सूफी, क्राफ्ट, स्वतंत्रता संग्राम व इको टूरिज्म परिपथ यूपी में पर्यटन को नई पहचान देंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि श्रीअयोध्या में जन्मभूमि पथ और भक्ति पथ का निर्माण हो। मुख्यमंत्री ने धर्मार्थ कार्य विभाग के प्रस्तुतीकरण के दौरान यूपी दिवस की तर्ज पर जिला,गांव व नगर स्थापना दिवस मनाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि प्रदेश में इको एंड रूरल टूरिज्म का गठन किया जाए। सभी 75 जिलों में पर्यटन और संस्कृति परिषद का गठन किया जाए। मथुरा के बरसाना और प्रयागराज में झूंसी से त्रिवेणी पुष्प तक रोप-वे का प्रस्ताव तैयार करें। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि 100 दिनों में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन एकीकृत मंदिर सूचना प्रणाली बनाई जाए। यह भी निर्देश दिया है कि हैपिनेस इंडेक्स में सुधार के दृष्टिगत कार्यशालाएं अयोजित की जाएं।

जहांगीरपुरी में ऑपरेशन बुलडोजर पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Posted: 20 Apr 2022 10:25 PM PDT

 


नई दिल्ली जहांगीरपुरी में दिल्ली नगर निमग के अवैध निर्माण पर कार्रवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। कोर्ट के 2 जजों जस्टिस एल नागेश्वर राव और जस्टिस बी आर गवई की बेंच तय करेगी कि जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुजडोजर चलेगा या फिर इस पर रोक जारी रहेगी। सुनवाई सुबह 11:30 के बाद शुरू हो सकती है।बुलडोजर ऑपरेशन के बाद कांग्रेस भी एक्शन मोड में आ गई है। पार्टी के 15 सदस्यीय डेलीगेशन अजय माकन के नेतृत्व में आज जहांगीरपुरी का दौरा कर सकते हैं।बुधवार को दिल्ली नगर निगम  ने जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई शुरू की थी। लेकिन कार्रवाई शुरू होने के एक घंटे के भीतर ही सुप्रीम कोर्ट ने इस ऑपरेशन पर रोक लगा दी। दरअसल, जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने दिल्ली नगर निगम की कार्रवाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दो याचिकाएं दाखिल की थीं।इनमें से पहली याचिका में बिना नोटिस के बुलडोजर चलाकर स्थानीय लोगों को उनके बुनियादी नागरिक अधिकार से वंचित करने की बात कही गई थी। वहीं दूसरी अर्जी में देश के कई राज्यों में किसी भी आरोप के लिए अचानक बुलडोजर चलाने की सरकारी प्रवृत्ति पर रोक लगाने का आदेश देने की अपील की गई थी।सुप्रीम कोर्ट जमीयत उलेमा-ए-हिंद की याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया। कोर्ट ने  दिल्ली नगर निमग की कार्रवाई के दौरान नोटिस जारी कर कहा कि कल सुनवाई तक जहांगीरपुरी में यथास्थिति बरकरार रखी जाए। वहीं सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के करीब 2 घंटे बाद अवैध निर्माण ढहाने की कार्रवाई पूरी तरह से रोकी गई।

तीन से शादी की,चौथी से प्यार, आशिक मिजाज पति को तीसरी पत्नी ने मार डाला

Posted: 20 Apr 2022 10:23 PM PDT


नई दिल्ली छत्तीसगढ़ से एक हैरान करने वाली खबर आई है। रायपुर के एक व्यक्ति को उसकी तीसरी पत्नी ने मार डाला। आरोपी महिला मृतक की तीसरी पत्नी है। वह चौथी से प्यार करता था और उससे शादी करने वाला था, इससे खफा होकर पत्नी ने उसे मार डाला। यह घटना रायपुर के उरला थाना क्षेत्र की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि सरोरा बस्ती एकता चौक के पास उमेश कुमार ध्रुर्वे संदिग्ध हालत में घर में मृत पड़ा है। जांच में पता चला कि मृतक के शरीर पर चोंट के निशान हैं। इस पर पुलिस ने मकान मालिक व अन्य लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि उमेश धुर्वे पिता चैन सिंह धुर्वे उम्र 30 साल, मूल निवासी डिंडौरी मप्र, पत्नी इंग्लेश्वरी के साथ किराये के मकान में रहता था। दोनों में अक्सर विवाद होता था।आरोपी इंग्लेश्वरी ने पूछताछ में बताया कि उसके पति उमेश का किसी अन्य महिला के साथ प्रेम संबंध था। वह पति को उस महिला से फोन करने से रोकती थी, जिससे दोनों में विवाद होता रहता था। 17 अप्रैल की रात भी दोनों के बीच इसी बात पर विवाद हुआ था। इसी दौरान इंग्लेश्वरी ने गुस्से में पति पर पत्थर की शिला से हमला कर दिया, जिससे उमेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने इंग्लेश्वरी ध्रुर्वे को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ उरला थाने में भादंवि की धारा 302 का अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार मृतक इंग्लेश्वरी से विवाह के पूर्व दो अन्य महिलाओं से शादी कर चुका था। तीसरी पत्नी बतौर उसने इंगेश्वरी से विवाह रचाया था और इंग्लेश्वरी का कहना है कि उसका एक अन्य महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस मामले की आगे पड़ताल कर रही है। 

गोवंशों के प्रति सच्ची सेवा का भाव रखने वाले बीडीओ को डीएम ने किया सम्मानित

Posted: 20 Apr 2022 08:39 PM PDT


सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने  गोवंशों के प्रति मन में सच्ची सेवाभाव रखने वाले खण्ड विकास अधिकारी को अस्थायी गौशाला के सफल संचालन हेतु सम्मानित किया  । खण्ड विकास अधिकारी द्वारा पीढ़ी गौशाला धीरे-धीरे माॅडल के रूप में तैयार की जा रही है। जो आने वाले समय में जिले ही नहीं प्रदेश में एक नया उदाहरण पेश करेगी।प्रदेश में पहली बार योगी की सरकार बनने के बाद गोवंशों के संरक्षण को लेकर गोशाला खोलने का फरमान जारी हुआ तो शासन के इस निर्णय को अमल में लाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर जिले में दर्जनों स्थानों पर स्थायी और अस्थायी गोशालाएं बनायी गयीं। जिसके संचालन की जिम्मेदारी सम्बंधित ग्राम पंचायतों को दी गई।

शासन स्तर पर गोवंशों के खानपान को लेकर प्रति गोवंश 30 रूपये देने का सिलसिला शुरू हुआ। कुछ दिनों तक दबाव में गोशालाएं ठीक ठाक चली उसके बाद कभी धन का अभाव तो कभी अफसरों की अनदेखी से गोवंशों की हालत खराब होने की समस्या आम हो गयी। ऐसे में पीढ़ी में खोले गए अस्थायी गोशाला भी इससे अछूती  नहीं रही। समय बदला तो जयसिंहपुर में कुड़वार ब्लाक से स्थानान्तरित होकर आये खण्ड विकास अधिकारी संतोष कुमार गुप्ता ने यहां का कार्यभार सम्भाला। तब से लेकर अब तक दफ्तर में वह भले ही अफसर की भूमिका में रहते हो लेकिन गोशाला पहुंचने के बाद वह पशु पालक बन जाते हैं। कड़ी मेहनत व अथक प्रयास के बाद गोशाला में व्यवस्थाएं पटरी पर पहुंची तो उन्होंने धीरे-धीरे गोवंशों के खान-पान व रहन-सहन को लेकर कई कार्य योजनाएं तैयार की। मौजूदा समय में तीन टीनशेड में 129 गोवंश संरक्षित हैं। जिनकी देखभाल के लिए तीन केयर टेकर की तैयारी की गई है। बीडीओ संतोष कुमार इस गोशाला का रोजाना नियमित निरीक्षण करते हैं और व्यवस्थाओं को चाक-चैबंद रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं। इसी गोशाला में बडे़ भूखण्ड पर चारागाह तैयार किया जा रहा है जिसमें नैपियर घास की रोपाई भी की गयी है। जिसकी नियमित सिंचाई और देखरेख का जिम्मा खुद बीडीओ ने सम्भाली है। उन्होंने गोवंशों को छाया देने के लिए 50 सहजन के पेड़ों की रोपाई भी करवायी हैं जो भविष्य में छाया के साथ-साथ फल भी देगा, जिससे स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आचार बनवाकर मार्केट में बेचने की व्यवस्था करायी जाएगी। गोवंशों के गोबर से वर्मीकम्पोस्ट तैयार करने के लिए 12 पिट तैयार किया गया है। जिनमें एक पिट में केचुआ डाल कर वर्मीकम्पोस्ट तैयार किया जा रहा है। जिसे बेचकर भविष्य में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकेगा। बीडीओ के साथ इस गोशाला को स्मार्ट बनाने के लिए पीढ़ी ग्राम प्रधान कुलदीप मौर्य और सचिव जगदीश प्रसाद युद्ध स्तर पर मेहनत करने में जुटे हुए हैं। माना जा रहा है कि खण्ड विकास अधिकारी संतोष कुमार यदि अपने मिशन में कामयाब हुए तो यह गोशाला जिले में ही नहीं प्रदेश में माॅडल के रूप में अपनी पहचान बनाएगी। बीडीओ और उनकी टीम की मेहनत और निष्ठा को देखकर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बुधवार को सम्मानित किया। जो अपने आप में मिशाल है।

DM व DIG ने नवीन मॉडल थाना का उद्घाटन किया

Posted: 20 Apr 2022 07:06 PM PDT


सुलतानपुर जिले में स्थित पुलिस चौकी को नवीन मॉर्डन थाना धनपतगंज का पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक  डॉ0 विपिन कुमार मिश्र एवं  रवीश गुप्ता जिलाधिकारी ने उद्घाटन किया । तत्पश्चात डीएम व एसपी ने पूजा अर्चना की गई। थाना बल्दीराय, कूरेभार और कुड़वार से 60 गांवों को निकाल कर धनपतगंज को नवीन मॉर्डन पुलिस थाना बनाया गया है। जनपद में 02 नवीन मॉर्डन थाना बन जाने से जनपद में अब उन्नीस थाने हो गए हैं।

थाने का शुभारंभ करने के बाद जिलाधिकारी  द्वारा बंदी गृह, कंप्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस कार्यालय का निरीक्षण किया । जनपद में नवीन मॉर्डन थाना बनने से समस्याग्रस्त लोग अपनी शिकायतें नजदीकी थाने धनपतगंज में दर्ज करा सकेंगे, महिलाओं के विरुद्ध आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने, महिलाओं के विरुद्ध अपराध व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की मुस्तैदी बढ़ेगी, इससे अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकेगा।

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी द्वारा विगत 01 वर्ष से रहे थानाध्यक्ष धनपतगंज  मनोज कुमार शर्मा को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। तथा थाना क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान व चौकीदारों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी बल्दीराय, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी लम्भुआ, क्षेत्राधिकारी बल्दीराय, प्रशिक्षणाधीन पुलिस उपाधीक्षक, प्र0नि0 को0नगर, प्र0नि0 कूरेभार, थानाध्यक्ष बल्दीराय, थानाध्यक्ष धनपतगंज व अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण और बड़ी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रहें।

Post Bottom Ad

Pages