NATION WATCH - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, April 22, 2022

NATION WATCH

NATION WATCH


सिद्धार्थनगर - गायत्री ज्ञान मंदिर के अभियान में वांग्‍मय साहित्य का 358वां सेट जी.सी.आर.जी. इंटर नेशनल स्कूल में स्‍थापित

Posted: 21 Apr 2022 09:04 PM PDT







संतोष कौशल



*सदज्ञान व्यक्ति को नर से नारायण बना सकता है - उमानंद शर्मा*



सिद्धार्थनगर । गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के तहत युगऋषि पं0 श्री राम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों का वांग्‍मय साहित्य का 358वां सेट जी.सी.आर.जी. इंटर नेशनल स्कूल चंद्रिका देवी रोड बी.के.टी. लखनऊ के केन्द्रीय पुस्तकालय में स्थापित किया गया।



यह वांग्‍मय साहित्य गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट गायत्री ज्ञान मंदिर इन्दिरा नगर के सक्रिय कार्यकर्ता जितेंद्र सिंह द्वारा भेंट किया गया। साथ-साथ सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक - शिक्षिकाओ को अखंड ज्योति की पत्रिका भेंट की गयी।



इस अवसर पर वांग्‍मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि सदज्ञान व्यक्ति को नर से नारायण बना सकता है।

डॉ. नरेन्द्र द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को निरोगी जीवन जीने के ऋषि सूत्र को विस्तार पूर्वक बताया गया।

कार्यक्रम के अंत में संस्थान के प्रधानाचार्या श्रीमती भावना सिन्हा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन व्यक्त किया गया। इस अवसर पर संस्थान के उमानंद शर्मा, जितेन्द्र सिंह, शिवम, तथा छात्र-छात्रायें, शिक्षक-शिक्षिकायें मौजूद रही।


Post Bottom Ad

Pages