ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 20, 2022

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Bounsi News: पुलिस के द्वारा गवाह वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

Posted: 19 Apr 2022 11:11 AM PDT

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी पुलिस के द्वारा दो गवाह वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि, थाना क्षेत्र के भीखनपुर गांव से स्वर्गीय गोपाल पासी की पत्नी रूबिया देवी एवं जगदीश पासी के पुत्र पंकज पासी को 

गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी सोमवार को उसके घर से की गई है। रेफरल अस्पताल में दोनों अभियुक्तों का कोरोना जांच कराने के बाद जेल भेज दिया गया है। बताया जाता है कि, काफी समय से दोनों अभियुक्त फरार चल रहे थे। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Bounsi News: महिला के साथ की गई मारपीट में महिला का हाथ टूटा, थाने में प्राथमिकी दर्ज

Posted: 19 Apr 2022 11:09 AM PDT

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव की एक महिला के साथ मारपीट कर उसका हाथ तोड़ देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में महिला ने मंगलवार को बौंसी थाना में आवेदन दिया है। जानकारी के अनुसार जुगल किशोर पांडे की पत्नी विनीता देवी ने बताया कि 8 अप्रैल को उनके ही गांव के मनोज पांडे एवं 



संजय पांडे ने उनके साथ मारपीट की थी। विवाद का मुख्य वजह बताया गया कि, वह महिला सिलाई का काम करती है। उक्त दोनों व्यक्ति उन्हें काम करने से मना करते हैं। आरोप लगाते हैं कि उनके घर पर कई लोग आते हैं। इस वजह से वह नहीं चाहते हैं कि यहां भीड़ लगे। थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश करने में जुट गई है। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Bounsi News: स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयोजित स्वास्थ्य मेले में 724 मरीजों का हुआ मुफ्त इलाज

Posted: 19 Apr 2022 11:06 AM PDT

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड स्थित सीएनडी हाई स्कूल परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयोजित स्वास्थ्य मेला में 724 मरीजों का मुफ्त इलाज किया गया। स्वास्थ्य मेला का विधिवत उद्घाटन मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार के द्वारा किया गया। आकर्षक तरीके से सजाया गए स्वास्थ्य मेला में 10:00 बजे से मरीजों का आना आरंभ हो गया था। हालांकि दोपहर बाद गर्मी एवं चिलचिलाती धूप के कारण मरीजों की संख्या में थोड़ी गिरावट आ गई थी। इस दौरान मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि, इस तरह के आयोजन से दूरदराज के मरीजों को इलाज कराने में काफी सुविधा होती है। रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉक्टर संजीव कुमार की मौजूदगी में कतार बद्ध तरीके से मरीजों का इलाज कराया गया। स्वास्थ्य मेला में बनाए गए विभिन्न काउंटरों में सबसे पहले 



पंजीकरण का कार्य कराया गया। 724 मरीजों का पंजीकरण के बाद डॉक्टर की टीम के द्वारा इलाज किया गया। जबकि शिविर में आयोजित रक्तदान में डॉक्टर पंकज कुमार सहित तीन लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में 25 व्यक्तियों का हेल्थ कार्ड बनाया गया। जबकि 24 दिव्यांगों का दिव्यांग प्रमाण पत्र, 35 लोगों के नेत्र की जांच, 40 लोगों को कोविड-19 का वैक्सीन लगाया गया, 16 डिजिटल हेल्थ कार्ड बनवाए गए। इसके अलावा डायबिटीज बीपी सहित अन्य बीमारियों की जांच की गई। शिविर परिसर में मरीजों के इलाज के लिए ओपीडी भी चलाया गया। स्वास्थ्य मेला में डॉक्टर ऋषिकेश सिन्हा, मिथिलेश कुमार, बाराहाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक संगीता मेहता, प्रीति कुमारी, आई स्पेशलिस्ट अखिलेश गुंजन के अलावा केयर के प्रबंधक विभव ठाकुर, बीसीएम उद्धव झा, सौरव सिंह सहित भारी संख्या में एनएमसीएच फार्मासिस्ट सहित अन्य उपस्थित थे। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Bounsi News: मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक व्यक्ति जख्मी,रेफरल अस्पताल में चल रहा उपचार

Posted: 19 Apr 2022 11:02 AM PDT

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बंधुआकुरावा थाना क्षेत्र के भलसुमिहा गांव समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक व्यक्ति जख्मी हो गए। जख्मी व्यक्ति को एंबुलेंस के माध्यम से स्थानीय रेफरल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर संजय सुमन ने प्राथमिक उपचार किया। प्राथमिक उपचार के बाद रेफरल अस्पताल में ही इलाज 

कराया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार  मन्नू चौधरी उम्र 45 वर्ष पिता सहदेव चौधरी घर जमदाहा मोड़ निवासी का भलसुमिहा थाना बंधुआ कुरावा के पास अचानक पाठा आ जाने से मोटरसाइकिल उस पर चढ़ गया। जिससे मन्नू चौधरी मोटरसाइकिल सहित वहीं गिर पड़े। उन्हें उनके परिजनों के द्वारा इलाज के लिए बौंसी रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज अभी भी चल रहा है।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Bounsi News: ट्रेन की चपेट में आने से एक 52 वर्षीय व्यक्ति की हुई मृत्यु

Posted: 19 Apr 2022 11:00 AM PDT

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड क्षेत्र स्थित सिकंदरपुर पंचायत के पांडे जान के पास एक 52 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी अवस्था में रेलवे ट्रैक पर मिला। जिसकी सूचना बौंसी थाने को दी गयी। आनन-फानन में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति को रेफरल अस्पताल बौंसी लाया गया। जहां ड्युटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर संजय सुमन के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। इलाज के दौरान ही गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति के सर में गहरा चोट लगने के कारण रक्त स्त्राव बहुत ज्यादा हो गया और उसकी अस्पताल परिसर में ही मृत्यु हो गई। इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी। आनन-फानन में उसके 

परिजन रेफरल अस्पताल पहुंचे।लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। यह देख परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। वही मृत व्यक्ति के पुत्र सचिन कुमार ने बताया कि, पिता के मृत्यु के उपरांत उसकी मां और एक छोटी बहन बिल्कुल असहाय हो गए हैं। मृतक व्यक्ति परशुराम मांझी, उम्र 52 वर्ष, पिता भादो मांझी घर मतखारा पसई, थाना पोड़ैयाहाट जिला गोंडा झारखंड निवासी बताया जा रहा है। इसकी पहचान उसके जेब से निकले वोटर कार्ड के माध्यम के की गई। जानकारों से मिली जानकारी के अनुसार वह व्यक्ति तारीख करने दुमका गया हुआ था। वहां से लौटने के क्रम में या घटना कैसे घटी इसकी जानकारी किसी को भी नहीं है। मृतक परशुराम मांझी के शव को परिजनों को सौंप दिया गया। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Chandan News: पुलिस को मिली कामयाबी पिकअप वाहन से भारी मात्रा में शराब, के चालक गिरफ्तार

Posted: 19 Apr 2022 10:26 AM PDT

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। विदित हो कि बिहार में पुर्ण शराब बंदी है बाबजूद शराब तस्कर इस खेल को अंजाम देकर चोरी छिपे शराब के खेप अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपना रहे हैं। जिससे पुलिस प्रशासन की सर दर्द बना हुआ। वहीं  शराब कारोबारियों को नकेल कसने में चांदन पुलिस  हर कदम चोकसी बरते हुए हैं। इसी क्रम में मिली जानकारी के अनुसार चांदन पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल होने बात सामने आई है। बताया कि सोमवार देर रात चांदन थाना अध्यक्ष नसीम खान के नेतृत्व में हो रहे वाहन जांच के दौरान देवघर चांदन मुख्य मार्ग स्थित  पांडेय डीह मोड़ के समीप ए एस आई चंचल कुमार व पुलिस बल के संयुक्त में देवघर की ओर से आ रहे एक पिकअप वाहन को जांच के रोका गया। वाहन जांच करने पर कई बोरा पशु चारा के आड़ में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया। 

जिसमें झारखंड निर्मित लैला मजनू ब्रांड के 300ml का 25 बोतल पर पेटी का कुल 140 पेंटी,  रायल स्टैग 750ml का 2 पेंटी, किंगफिशर बियर 750ml की 1पेटी, 750ml की स्टर्लिंग रिजर्वनेट 2 पेटी कुल मिलाकर 145 पेटी शराब जब्त किया गया। पिकअप वाहन समेत चालक को गिरफ्तार किया गया। जिसकी पहचान के रूप में मुंगेर जिला के नया रामनगर थाना क्षेत्र के मिल्की निवासी सूर्या कुमार के रूप में कि गई है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष नसीम खान ने बताया की गिरफ्तार शराब कारोबारी सह चालक के विरुद्ध मद उत्पाद अधिनियम एवं सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे सघन पूछताछ कर इस मामले में शामिल अन्य सहयोगियों के साथ सरगना के बारे में जानकारी लेकर मंगलवार को बांका जेल भेज दिया। हैरत की बात है कि शराब तस्कर कभी गिट्टी का सहारा कभी मवेशी का चारा की सहारा कभी रड का सहारा लेकर नए नए तरकीब निकालने में बाज नहीं आ रही है।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Mahagama news - काला बिल्ला लगाकर कृषि बाजार शुल्क संबंधित विधेयक का किया विरोध

Posted: 19 Apr 2022 09:42 AM PDT


ग्राम समाचार महागामा (गोड्डा)। कृषि बाजार शुल्क से संबंधित विधेयक के विरोध में मंगलवार को महागामा चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों द्वारा  कला बिल्ला लगा कर विरोध प्रगट किया।

मिली जानकारी के अनुसा रराज्य सरकार सूबे के बाजार समितियों को फिर से लागू करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि सरकार। बाजार समिति को खुद से चलाने की तैयारी में है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 28 बाजार समिति में सरकार अपना प्रतिनिधि नियुक्त करेगी, जो बंद मंडी टैक्स की वसूली कर सरकारी खजाने में डालेंगे। कृषि विभाग ने इस संबंध में प्रस्ताव बनाना शुरू कर दिया है।


बताते चले कि बता दें कि रघुवर सरकार ने बाजार समिति टैक्स में हो रहे घोटालों को देखते हुए इस टैक्स को बंद कर दिया था। यह बात कहा था कि टैक्स सरकार के खजाने में नहीं आता, इसका बंदरबांट कर लिया जाता है। इसके बाद सभी बाजार समितियों से टैक्स वसूली बंद कर दी गई थी।  वहीं इस विधेयक को लेकर विरोध भी शुरु हो गया है
इसी कड़ी में एफजेसीसीआई के अगुआई में रविवार को रांची में चेम्बर ऑफ कॉमर्स  राज्यस्तरीय सम्मेलन हुआ। जहां हर जिले से चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष एवं सचिव ने भाग लिया।


सम्मेलन में बिधियक के विरोध को लेकर एफजेसीसीआई द्वारा एक बड़ा आंदोलन की रुपरेखा तैयार की गई। जिसमे आंदोलन को जारी रखने  के लिए लिए गए निर्णय में 19 - 20 अप्रैल को राज्य के सभी खाद्यान व्यापारी अपने अपने प्रतिष्ठान में काला बिल्ला लगाकर व्यापार संचालित करेंगे। 21 अप्रैल को इस विधेयक के विरोध में अपने-अपने प्रतिष्ठान में पोस्टर लगाकर आमजनों को जागरूक करेगे।

 
वहीं 22-23 अप्रैल कोअपने-अपने जिले से इस विधेयक के विरोध में माननीय राज्यपाल/मुख्यमंत्री को अत्यधिक संख्या में पोस्टकार्ड प्रेषित करेगे। साथ ही मुहिम में व्यापारियों के साथ किसानों और आम उपभोक्ताओं को भी शामिल करेगे।


27 अप्रैल को सभी जिलों के उपायुक्त कार्यालय के बाहर 1 घंटे का सांकेतिक धरना-प्रदर्शन करेगे तथा राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम  उपायुक्त को ज्ञापन सौपेंगे 28 अप्रैल से 14 मई तक सभी जिले के स्थानीय सांसद/विधायक से मिलकर इस विधेयक को समाप्त कराने के समर्थन में अनुशंसा पत्र निर्गत करेगे।

इसी कड़ी में मंगलवार को महागामा चेम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से बेसाइयो द्वारा काला विल्ला लगाकर बिरोध जाताया। इस दौरान महागामा चेम्बर ऑफ कॉमर्स  उपाध्यक्ष मोहन केसरी ने  सरकार से ऐसे जन विरोधी विधिय को वापस लेने की मांग की है।  साथ ही कहा कि इससे आम जनता पर महँगाई की बोझ और बढ़ेगा। 

                - ग्राम समाचार महागामा (गोड्डा)।



Post Bottom Ad

Pages