तहकीकात न्यूज़ |
- कोरोना अपडेट वाराणसी
- बलरामपुर : विश्वकर्मा समाज की कार्यकारिणी का हुआ गठन,राजेश विश्वकर्मा बनाए गए जिलाध्यक्ष
- नए कप्तान ने संभाला अमेठी का कार्यभार
- 3 कोरोना मरीज और हुए स्वस्थ, वहीं 15 कोरोना मरीज और मिले भी
- गोण्डा : गौरा विधायक के 3 परिजनो सहित 4 पॉजिटिव सैदापुर गावँ बना हाट स्पाट
- गोण्डा : नियम कानून का पाठ पढ़ाने वाली मनकापुर पुलिस उड़ा रही है नियमों की धज्जियां
- केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के 82 स्थापना दिवस के अवसर पर 95 बटालियन एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के संयुक्त तत्वावधान के आई आई टी करौदी में 900 पौधे लगाए गए
Posted: 27 Jul 2020 05:31 PM PDT कैलाश सिंह विकास कोरोना अपडेट वाराणसी जिले में सोमवार को 146 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले, दो की हुई मौत पूर्वाहन तक 40 तथा सायं तक 106 सहित कुल 146 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिल जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 1228 आज जिले में रविवार को सायं से सोमवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 503 रिपोर्ट में से 40 तथा सायं तक प्राप्त 1929 रिपोर्ट में से 106 सहित कुल प्राप्त 2432 रिपोर्ट में से 146 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। जबकि रामापुरा लक्सा निवासी 65 वर्षीय तथा रमाकांत नगर कॉलोनी थाना चेतगंज निवासी 55 वर्षीय सहित 2 मरीजों की मौत हो गई। वही कोरोना का इलाज करा रहे 66 मरीजों का सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर घरों के लिए डिस्चार्ज किया गया। इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2231 हो गया है। जबकि 921 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1266 है। जबकि 44 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है। संक्रमित मिले मरीजों में रसूलपुर बड़ागांव, महमूरगंज काशी विद्यापीठ, रविंद्र पुरी थाना भेलूपुर, सोनिया थाना सिगरा, खोजवां बाजार छित्तूपुर महमूरगंज, लहरतारा, भोगावीर थाना लंका, सिकरौल सदर तहसील के पास, रामघाट, चितईपुर, ककरमत्ता डीएलडब्लू, माधव कैंट, टेलिफोन कॉलोनी चंदूआ छित्तूपुर, दलित बस्ती छित्तूपुर थाना लंका, कैंट, बुद्ध नगर कॉलोनी सारनाथ, सुंदरपुर, महामना पूरी करौधी, महर्षी नगर शिवपुर, शंकरपुरम कॉलोनी, पुलिस लाइन वाराणसी, फुलवरिया, शिवपुर, गायत्री नगर, जलालीपुर थाना जैतपुरा थाना जैतपुरा, स्वास्तिक गार्डन शिवपुर, सिगरा, सदर बाजार, टकटकपुर, भैरवनाथ मैदागिन, भोजूबीर शिवपुर, बौलिया बड़ागांव, राजा बाजार, रामनगर, आशापुर, कादीपुर शिवपुर, पांडेपुर, रोहनिया, छोटा लालपुर, मानकपुर मिर्जामुराद, मुनारी चौबेपुर, कछवा मिर्जामुराद, अजय विहार कॉलोनी टकटकपुर, तेलियाना चेतगंज, कमलापति त्रिपाठी इंटर कॉलेज, गांधी चौक खोजवा, तीसौरा चोलापुर, कलवा विनायक भेलूपुर, ईएसआईसी हॉस्पिटल, लोहता, प्रतिज्ञापूरी कॉलोनी, खजूरी पांडेपुर, जगतगंज चेतगंज, नई बस्ती सिगरा, खरी बाईपास बछाव, दानगंज, गणपति नगर कॉलोनी पहड़िया थाना सारनाथ, संतोषी अपार्टमेंट चौकाघाट थाना कैंट, केंद्रांचल कॉलोनी बड़ा लालपुर, माताकुंड चेतगंज, गंगापुर कॉलोनी महमूरगंज, पुरुषोत्तम दास चंदेल बघाईए टोला गायघाट, आनंद ररोलिया जवाहर नगर दुर्गाकुंड, विवेक नगर कॉलोनी सुसुवाही थाना लंका, जखा बजरडीहा, तेलियाबाग, मदर टेरेसा गर्ल्स हॉस्टल बीएचयू, ककरेस, स्वास्तिक शिवपुर, रतनपुर पड़ाव, विश्वनाथ पुरी थाना शिवपुर, कोलउवा विनायक भेलूपुर, पूजाबाग पड़ाव, मंडुवाडीह, पुरानापट्टी, बड़ी गैबी, सेनपूरा थाना चेतगंज, पीबीएस यूरोलॉजी दुर्गाकुंड, गोला दीनानाथ, सराय गोवर्धन थाना चेतगंज, मेहता नगर कॉलोनी थाना शिवपुर, रामापुरा थाना लक्शा, भगवानपुर थाना लंका, सराय गोवर्धन थाना चेतगंज, गोविंदपुरा थाना चौक, सिगरा, रामपुर, सुल्तानपुर, कतुआपूरा विशेश्वरगंज, संतनगर गुरूबाग, विंध्यवासिनी नगर कॉलोनी अर्दली बाजार, गांधीनगर सिगरा, भदीवा, अम्बा, अमौली, जंगमबाड़ी गोदौलिया, महावीर कॉलोनी आदर्श शिक्षा निकेतन के नजदीक केसरीपुर भूलनपुर पीएससी, रेड हाउस करमनवीर करौधी, फरीदपुर भेलूपुरा, वरुणापुल थाना कैंट, बसनी बाजार थाना बड़ागांव, कचहरी मेडिकल केयर यूनिट, नार्थ करनोट्ठ, गणेशपुर कॉलोनी सुसुवाही, नारायणपुर डाफी, दुर्गाकुंड, भोजूबीर, कामायनी कॉलोनी लल्ला पूर्व कुंड थाना सिगरा तथा एचबीसीएच से हैं। यह सभी हॉटस्पॉट बनेंगे। |
बलरामपुर : विश्वकर्मा समाज की कार्यकारिणी का हुआ गठन,राजेश विश्वकर्मा बनाए गए जिलाध्यक्ष Posted: 27 Jul 2020 09:28 AM PDT बलरामपुर से हंस राज शर्मा की रिपोर्ट विश्वकर्मा समाज की कार्यकारिणी का हुआ गठन,राजेश विश्वकर्मा बनाए गए जिलाध्यक्ष सरायखास - बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील अन्तर्गत सादुल्लानगर के सरायखास बाजार निवासी राजेश विश्वकर्मा को विश्वकर्मा (बढ़ई) समाज का जिलाध्यक्ष बलरामपुर नियुक्त कर कार्यकारिणी का गठन किया गया है।कार्यकारणी गठन के दौरान सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से राजेश विश्वकर्मा को जिला बलरामपुर का अध्यक्ष चुना है।बताते चले कि विश्वकर्मा समाज बाराबंकी,झारखण्ड,देवरिया,प्रयागराज,गोरखपुर,आजमगढ़, बहराइच,उन्नाव,औरैया,जवनपुर सहित कई अन्य जिलों में सक्रिय पैमाने पर काम कर रहा है।जानकारी किए जाने पर जिलाध्यक्ष विश्वकर्मा समाज बलरामपुर राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 जितेन्द्र विश्वकर्मा,राष्ट्रीय संयोजक अभिषेक विश्वकर्मा,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आशुतोष विशवकर्मा द्वारा बलरामपुर जिले से जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।और संगठन को विस्तार रूप देने के लिए कहा गया है।उन्होंने बताया कि संगठन में उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी राकेश विश्वकर्मा व मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी हंशराज शर्मा को सौंपी गई है।और संगठन को विस्तार रूप देने एवं नए सदस्यों को पद ग्रहण कराने के लिए कहा गया है।जिस से जिले में संगठन का विस्तार हो सके और नई दिशा मिल सके। |
नए कप्तान ने संभाला अमेठी का कार्यभार Posted: 27 Jul 2020 09:27 AM PDT मयंक पांडेय अमेठी नए कप्तान ने संभाला अमेठी का कार्यभार अमेठी जनपद मे आज सोमवार को नवागत पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने अपना कार्यभार संभाला। कप्तान दिनेश सिंह मूलतः गाजीपुर जनपद के निवासी हैं। इससे पहले दिनेश सिंह प्रयागराज, बरेली, सहारनपुर, झांसी, ललितपुर, बिजनौर, लखनऊ जनपदों मे रह चुके हैं तथा एसटीएफ़ मे भी अपना योगदान दे चुके हैं। बता दें कि अमेठी जनपद के नवागत पुलिस अधीक्षक 1991 बैच के प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं तथा 2018 के आईपीएस अधिकारी हैं। नवागत पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि जनपद मे बढ़ते अपराधों पर पूर्णतया रोक लगाना, अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करना, साथ ही साथ जनता की शिकायतों का शीघ्रता तथा पारदर्शिता के साथ निस्तारण करना एवं कोरोना वायरस के रोकथाम के प्रोटोकाल का पालना कराकर इस महामारी के प्रसार पर रोक लगाना उनकी प्रमुख प्राथमिकताएँ हैं। अंत मे उन्होने कहा कि 'अपराधियों के हृदय मे कानून का भय हो और जनता मे सुरक्षा का भाव हो यही उनकी प्राथमिकता है'। |
3 कोरोना मरीज और हुए स्वस्थ, वहीं 15 कोरोना मरीज और मिले भी Posted: 27 Jul 2020 09:17 AM PDT यशवंत यादव महराजगंज 3 कोरोना मरीज और हुए स्वस्थ, वहीं 15 कोरोना मरीज और मिले भी महराजगंज, 27जुलाई / जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि आज 3 कोरोना मरीज और उपचारित होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिसमें से एक मिठौरा,एक सिसवा तथा एक फरेंदा के निवासी हैं। वही 15 कोरोना मरीज और पाए भी गये हैं, जिसमें से एक जहानपुर, एक सरोजिनी नगर, एक फरेंदा, एक सिविल लाइन, एक रोडवेज तथा 10 श्यामदेउरवा के निवासी है। इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना मामले 522, कोरोना सक्रिय मामले 189 तथा स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 327 हो गई है। |
गोण्डा : गौरा विधायक के 3 परिजनो सहित 4 पॉजिटिव सैदापुर गावँ बना हाट स्पाट Posted: 27 Jul 2020 08:59 AM PDT राकेश सिंह गोण्डा गौरा विधायक के 3 परिजनो सहित 4 पॉजिटिव सैदापुर गावँ बना हाट स्पाट बभनजोत ब्लाक के सैदापुर गावँ में शुक्रवार को खाँसी बुखार की समस्या होने पर सीएचसी बभनजोत में 33 लोगों की सैम्पलिंग लेकर लखनऊ भेजा गया।शनिवार को लिए गए सैम्पलिंग में 29 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव तथा चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। रिपोर्ट में गौरा विधायक प्रभात वर्मा के घर के तीन व सैदापुर गावँ के एक लोगों का कोरोना पॉजिटिव निकलने से हड़कंप मच गया।रविवार को मौके पर एसडीएम मनकापुर हीरालाल,क्षेत्राधिकारी राम भवन यादव,प्रभारी निरीक्षक खोडारे प्रमोद कुमार सिंह,सीएचसी अधीक्षक डॉ तरुण मौर्या मौके पर पहुंच कर हॉटस्पॉट बने जगह को मार्किंग करके सील किया।प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने लोगों को घरों से न निकलने की सख्त हिदायत दी।पूरे गावँ को सैनेटाइज किया जा रहा है।एसडीएम मनकापुर ने बताया कि सैदापुर गावँ के तीन मजरों को सील किया है। अधीक्षक डॉ तरुण मौर्य ने बताया कि सभी मरीजों को डॉक्टरों की निगरानी में होम क्वारेन्टीन किया गया है। वही गौरा विधायक के परिजनों के संक्रमित होने को लेकर क्षेत्र में भय व्यापत हो गया है विधायक के परिजन भी क्षेत्र की राजनीति में बढ चढकर हिस्सा ले रहे रविवार सुबह जैसे ही यह बात क्षेत्र में फैली के विधायक के पुत्र व भाई सहित तीन लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है कि कुछ लोग अपने आप को होम कवाॅरेंटाइन कर जांच कराने की तैयारी में जुट गए है गोण्डा के दो विधायक तरबगंज विधानसभा व मेहनौन विधायक अपने आप को पहले ही होम कवाॅरेंटाइन कर चुके है यह दो विधायक उत्तर प्रदेश शासन में मंत्री उपेन्द्र तिवारी को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद ऐसा किया है दोनों विधायक जांच के पहले मंत्री से मिले थे। |
गोण्डा : नियम कानून का पाठ पढ़ाने वाली मनकापुर पुलिस उड़ा रही है नियमों की धज्जियां Posted: 27 Jul 2020 08:59 AM PDT राकेश सिंह गोण्डा नियम कानून का पाठ पढ़ाने वाली मनकापुर पुलिस उड़ा रही है नियमों की धज्जियां मनकापुर गोंडा /प्रदेश में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या को लेकर योगी सरकार सख़्त दिखायी पड़ रही है। सड़कों पर बिना मास्क,हेलमेट के घूमने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है। मगर यहां खुद नियमों का पालन कराने वाली पुलिस ही नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रही है कोरोना माहमारी से बचने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ़ से कई नियम लागू की गयी है।जिसमे बिना मास्क,हेलमेट के सड़कों पर निकलने वालों पर जुर्माने लगा रखा है।बाकायदा पुलिस नियम तोड़ने वालों से भारी भरकम दंड वसूल भी रही है।मगर यहां मनकापुर में खुद नियमों का पालन कराने वाले पुलिसकर्मी ही नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहें हैं।पड़ताल में बहुत से पुलिसकर्मी कहीं बिना मास्क घूमते हुए दिखाई दिए। तो कहीं खुलेआम बाइक से बिना हेलमेट के सड़कों पर फर्राटा भरते नज़र आए।ऐसे में खाकी वर्दी पर सवालियां निशान खड़े हो रहे हैं। की जब कानून का पालन कराने वाला खुद ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है तो जनता नियमों का पालन कैसे करेगी? लॉकडाउन के दिनों में मनकापुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस रोजाना सैंकड़ों का चालान काट रही है। लोग चालान काटने वाली पुलिस के आगे बेबस होकर चुपचाप चालान कटवाते भी हैं। और अगर गलती से भी कोई शोर मचाता है तो उसके चालान में गलत व्यवहार लिखकर चालान मोटा कर दिया जाता है। मगर जब बात खुद नियमों का पालन कराने वालों वर्दीधारकों पर आती है तो ये स्टाप का हवाला देकर चुपके से निकल जाते हैं।ऐसे में सवाल उठता है की क्या कानून केवल जनता के लिए ही लागू होता है? क्या इन पुलिसकर्मीयों के लिए कोई कानून नहीं है?क्योंकि जनता गलती से भी यातायात नियमों का उल्लंघन करती है तो पुलिस जनता से जुर्माना वसूलती है। लेकिन अगर पुलिस ही नियम तोड़ती है,तो उनसे जुर्माना कौन वसूल करेगा? |
Posted: 27 Jul 2020 08:59 AM PDT कैलाश सिंह विकाश केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के 82 स्थापना दिवस के अवसर पर 95 बटालियन एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के संयुक्त तत्वावधान के आई आई टी करौदी में 900 पौधे लगाए गए वाराणसी -वाराणसी आज दिनांक 27 /07/ 2020 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 82 में स्थापना दिवस के अवसर पर 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के संयुक्त तत्वाधान में आईटीआई करौदी में वृक्षारोपण किया गया। मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के कमांडेंट नरेंद्र पाल सिंह एवं अनिल सिंह (ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार) ने कुल 900 पौधे लगवाए जिसमें सागौन नीम, गुड़हल, पारिजात ,पीपल आदि थे । इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ के द्वारा कोरोना से बचाव हेतु पूरे विद्यालय एवं आसपास के इलाके को सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से सैनिटाइज किया गया एवं लोगों की थर्मल स्कैनिंग भी की गई ।इस अवसर पर सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश मिश्रा, उपकमांडेंट महेंद्र कुमार मिश्रा, उप कमांडेंट रवि श्रीवास्तव एवं अन्य कार्मिकों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि महोदय ने इस अवसर पर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के विषय में जागरूक किया तथा उसको बचाने की अपील की साथ ही यह विश्वास दिलाया कि देश के किसी भी कोने में जरूरत पड़ी तो हम सदैव मदद के लिए तैयार हैं । सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल सिंह ने सभी को पौधरोपण एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाकर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। इसमें मुख्य रूप से संतोष चतुर्वेदी, ई. अमित सिंह, अमित कुमार ,संजय श्रीवास्तव, माता दयाल श्रीवास्तव , रोहित सिंह, दीपक सिंह ,नीतू चतुर्वेदी, रितु खरे, रितेश गुप्ता, नितेश कुमार ने भाग लिया। प्रधानाचार्य अरुण कुमार यादव ने इस अवसर पर सभी का धन्यवाद किया। |
You are subscribed to email updates from तहकीकात न्यूज़ | Tahkikat News |National. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |