आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … |
- अब पूर्व सांसद रमाकांत ने अपने नाम के आगे जोड़ा 'शूद्र', रक्षा सूत्र को बताया गुलामी का चिन्ह
- आजमगढ़ : लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानों में चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार
- आजमगढ़ : शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये ऐंठने वाले चार गिरफ्तार
- प्रैक्टिस करते मिले कांटेन्मेंट जोन निवासी चिकित्सक, FIR दर्ज, क्लिनिक भी सील
- आजमगढ़: पोखरे में नहाने गए 03 किशोरों की डूबने से मौत, मचा कोहराम
अब पूर्व सांसद रमाकांत ने अपने नाम के आगे जोड़ा 'शूद्र', रक्षा सूत्र को बताया गुलामी का चिन्ह Posted: 27 Jul 2020 07:43 AM PDT |
आजमगढ़ : लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानों में चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार Posted: 27 Jul 2020 07:20 AM PDT चोरी की 21 पेटी शराब, तमंचा, कारतूस, 8300 रुपये, एक पिकअप भी बरामद हुईआजमगढ़ : शराब की दो दुकानों में चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को सरायमीर पुलिस ने रविवार की रात सुरही खुर्द गांव के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से चोरी की 21 पेटी शराब, तमंचा, कारतूस, 8300 रुपये, चोरी की शराब से खरीदी गई एक पिकअप भी बरामद किया। सरायमीर व पवई थाना क्षेत्र में विगत दिनों देशी शराब की दुकान का लॉकडाउन के दौरान ताला तोड़कर चोर दुकान में रखी शराब के साथ ही अन्य सामान चुरा लिए थे। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में पुलिस लगी हुई थी। एसपी ने |
आजमगढ़ : शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये ऐंठने वाले चार गिरफ्तार Posted: 27 Jul 2020 07:10 AM PDT निजामाबाद पुलिस ने रोडवेज के पास से गिरफ्तार किया, कई फर्जी ज्वाइनिग लेटर आदि दस्तावेज बरामदआजमगढ़ : शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजी कर उनसे रुपये ऐंठने वाले गिरोह के चार शातिरों को निजामाबाद पुलिस ने सोमवार की सुबह शहर के रोडवेज के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए जालसाजों के पास से विभिन्न विभागों में नौकरी का फर्जी तैयार किया गया ज्वाइनिग लेटर आदि दस्तावेज बरामद किया। |
प्रैक्टिस करते मिले कांटेन्मेंट जोन निवासी चिकित्सक, FIR दर्ज, क्लिनिक भी सील Posted: 27 Jul 2020 06:07 AM PDT एसडीएम ने डिजास्टर एक्ट व महामारी अधिनियम की धाराओं एवं आईपीसी की धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कराया,क्लिनिक सील |
आजमगढ़: पोखरे में नहाने गए 03 किशोरों की डूबने से मौत, मचा कोहराम Posted: 27 Jul 2020 06:18 AM PDT कंधरापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में हुआ दर्दनाक हादसाआजमगढ़: कंधरापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में सोमवार की सुबह पोखरे में स्नान करते समय तीन किशोर डूब गए। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद तीनों का शव पोखरे से बरामद किया है |
You are subscribed to email updates from आजमगढ़ लाइव - जीवंत खबरों का आइना ..... To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |