आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 28, 2020

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …


अब पूर्व सांसद रमाकांत ने अपने नाम के आगे जोड़ा 'शूद्र', रक्षा सूत्र को बताया गुलामी का चिन्ह

Posted: 27 Jul 2020 07:43 AM PDT

 
मैंने पहले ही लोगों से कहा है कि वह उस मंदिर में न जाएं जहां ज्ञान नहीं मिलता है और हमारे लोग ठगे जाते हैं - शूद्र रमाकांत यादव 

अब देखना है की पूर्व सांसद का यह एलान सपा सुप्रीमो को कितना रास आता है , पलटी मारने में गजब हैं ये  

आजमगढ़ : पहले भाजपा फिर कांगेस और अब सपा में राजनीतिक पारी खेल रहे पूर्व सांसद रमाकांत यादव चर्चा में बने रहने को हर महीने कोई न कोई शिगूफा खड़ा कर रहे हैं सम्भवतः स्थानीय सपाइयों के दिल में अभी वह जगह नहीं बना पाएं हैं अगर ऐसा नहीं होता तो पार्टी द्वारा हाल के दिनों में जो भी गतिविधियां की गईं हैं उसमें उनका नाम कहीं भी सक्रिय रूप से नहीं दिखा है। इसी के चलते इस बार उन्होंने सपा ज्वाइन करते ही कोरोना को केंद्र सरकार का छलावा बताया था और फिर पलटी मार गए थे और अब खुद को चर्चा में रखने का उन्होंने नया तरीका अपनाया है। यह तरीका पार्टी और उसके मुखिया अखिलेश यादव को कितना रास आएगा यह आगे देखना पड़ेगा, क्या रमाकांत यादव फिर से अपने बयान से पलटी मारेंगे ? । फिलहाल अब पूर्व सांसद ने अपने नाम के आगे शूद्र शब्द जोड़ लिया है। साथ ही उन्होंने अपने समाज के लोगों से भी इसे अपने नाम के आगे जोड़ने की अपील की है। सोमवार को पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने आजमगढ़ शहर के हरबंशपुर स्थित अपने आवास पर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया के समक्ष अपने समर्थकों के हाथों में बंधे रक्षा सूत्र को काटते हुए कहा कि यह गुलामी का प्रतीक है। इसलिए हम लोगों का रक्षा कटवा रहे हैं। हमने जितनी किताबें पढ़ी जिसमें हमने अपने पूर्वजों के बारे में जानकारी हासिल की। जितने भी महापुरुष हुए

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानों में चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार

Posted: 27 Jul 2020 07:20 AM PDT

चोरी की 21 पेटी शराब, तमंचा, कारतूस, 8300 रुपये, एक पिकअप भी बरामद हुई 

आजमगढ़ : शराब की दो दुकानों में चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को सरायमीर पुलिस ने रविवार की रात सुरही खुर्द गांव के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से चोरी की 21 पेटी शराब, तमंचा, कारतूस, 8300 रुपये, चोरी की शराब से खरीदी गई एक पिकअप भी बरामद किया। सरायमीर व पवई थाना क्षेत्र में विगत दिनों देशी शराब की दुकान का लॉकडाउन के दौरान ताला तोड़कर चोर दुकान में रखी शराब के साथ ही अन्य सामान चुरा लिए थे। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में पुलिस लगी हुई थी। एसपी ने

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये ऐंठने वाले चार गिरफ्तार

Posted: 27 Jul 2020 07:10 AM PDT

निजामाबाद पुलिस ने रोडवेज के पास से गिरफ्तार किया, कई फर्जी ज्वाइनिग लेटर आदि दस्तावेज बरामद 

आजमगढ़ : शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजी कर उनसे रुपये ऐंठने वाले गिरोह के चार शातिरों को निजामाबाद पुलिस ने सोमवार की सुबह शहर के रोडवेज के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए जालसाजों के पास से विभिन्न विभागों में नौकरी का फर्जी तैयार किया गया ज्वाइनिग लेटर आदि दस्तावेज बरामद किया।
एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि निजामाबाद क्षेत्र के खादा गांव निवासी प्रिस शर्मा को आर्डिनेंस फैक्ट्री कानपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे जालसाजों ने मिलकर 63 हजार रुपये ले लिए थे। पीड़ित ने इस संबंध में निजामाबाद थाना में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। साइबर सेल के एक्सपर्ट मनीष कुमार ने जब जांच पड़ताल की तो एक संगठित गैंग प्रकाश में आया। निजामाबाद सब इंस्पेक्टर रहीमुद्दीन ने

आगे पढ़ें …

प्रैक्टिस करते मिले कांटेन्मेंट जोन निवासी चिकित्सक, FIR दर्ज, क्लिनिक भी सील

Posted: 27 Jul 2020 06:07 AM PDT


एसडीएम ने डिजास्टर एक्ट व महामारी अधिनियम की धाराओं एवं आईपीसी की धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कराया,क्लिनिक सील
आजमगढ़ : कांटेन्मेंट जोन के मानकों की अनदेखी शहर के एक चिकित्सक को भारी पड़ गई, वो अपने कांटेन्मेंट जोन स्थित आवास से निकल दूसरी जगह लोगों का इलाज कर रहे थे । एसडीएम की जांच में इसकी पुष्टि हुई तो प्रशासन ने उनपर कार्यवाही कर दिया। डॉक्टर रूद्रेश मणि त्रिपाठी जो एलवल के निवासी हैं। इनका निवास स्थान कंटेनमेंट जोन में आ रहा है, इनके द्वारा हर्रा की चुंगी पर स्थित अपने क्लीनिक में आज मरीजों द्वारा देखा जा रहा था। जिसकी शिकायत की गई। जिस पर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने उक्त

आगे पढ़ें …

आजमगढ़: पोखरे में नहाने गए 03 किशोरों की डूबने से मौत, मचा कोहराम

Posted: 27 Jul 2020 06:18 AM PDT


कंधरापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में  हुआ दर्दनाक हादसा

आजमगढ़: कंधरापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में सोमवार की सुबह पोखरे में स्नान करते समय तीन किशोर डूब गए। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद तीनों का शव पोखरे से बरामद किया है
। दर्दनाक हादसे में तीन किशोरों की मौत की घटना से हरिहरपुर गांव में शोक की लहर है। एक किशोर गांव का ही निवासी था जबकि अन्य दोनों मृतक रिश्तेदारी में आये थे।
कंधरापुर थाना क्षेत्र के भोर्रा गांव निवासी ललित यादव (14) पुत्र

आगे पढ़ें …

Post Bottom Ad

Pages