तहकीकात न्यूज़ - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 24, 2020

तहकीकात न्यूज़

तहकीकात न्यूज़


यूपी में बदमाशों के आगे पुलिस नतमस्तक है. सुनील सिंह’

Posted: 23 Jul 2020 09:27 AM PDT

लखनऊ ब्यूरो

'यूपी में बदमाशों के आगे पुलिस नतमस्तक है. सुनील सिंह'


 लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने हुए गाजियाबाद में पत्रकार की हत्या और अमेठी में सैनिक की हत्या पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि 'पूरब से पश्चिम तक सुरक्षित नहीं है' 'चौथा स्तंभ' श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने अपराध मुक्त बनाने का दावा तो किया था किंतु वह धरातल पर फेल होता दिखाई दे रहा है यूपी में हो रही ताबड़तोड़ घटना ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है हालात यह हो गए हैं कि यूपी में कानून रखवाली वर्दीधारी तो दूर चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार तक सुरक्षित नहीं हैं 'पूर्व से लेकर पश्चिम तक पत्रकारों की हत्याओं ने सरकार की कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है' श्री सिंह ने बताया कि
 21 अक्टूबर 2017 को गाजीपुर जिले के पत्रकार हिंदी दैनिक जागरण  राजेश मिश्रा की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई।

 4 फरवरी 2018 को काकोरी थाना क्षेत्र में रहने वाले आबिद अली को घर से खींच कर हत्या कर दी गई।

गोण्डा : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डा. कैप्टन लक्ष्मी सहगल की पुण्यतिथि मनाई गई

Posted: 23 Jul 2020 07:55 AM PDT

राकेश सिंह गोण्डा 

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डा. कैप्टन लक्ष्मी सहगल की पुण्यतिथि मनाई गई

मसकनवा(गोंडा) भारत की जनवादी नौजवान सभा व उप्र खेत मजदूर यूनियन के तत्वाधान में सरकारी स्वास्थ सेवाओं को मजबूत करो नारे के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डा कैप्टन लक्ष्मी सहगल की पुण्यतिथि मसकनवा बाजार में मनायी गयी। इस अवसर पर उनकी याद में एक स्मृति सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दुर्गा सिंह पटेल व संचालन गिर्जेश वर्मा ने किया।सभा के पूर्व उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया।सभा को संबोधित करते हुये उप्र खेत मजदूर यूनियन के जिला संयोजन समिति के सदस्य खगेन्द्र जनवादी ने कहा की डा कैप्टन लक्ष्मी सहगल आजादी के आंदोलन में आजाद हिंद फौज की रानी लक्ष्मीबाई रेजीमेंट की कैप्टन थी।आजादी के बाद एक डॉक्टर के तौर पर पूरी उम्र गरीब लोगों का मुफ्त इलाज किया।कानपुर शहर में मम्मी नाम से विख्यात कैप्टन लक्ष्मी सहगल महिला आंदोलनों की अग्रणी नेता रही।जनवादी नौजवान सभा के जिला कमेटी सदस्य सुनील गौड़ ने कहा की डा कैप्टन लक्ष्मी सहगल सार्वजनिक स्वास्थ सेवाओं को मजबूत करने और स्वास्थ को खर्च न समझकर सेवा समझने की उन्होंने हमेशा वकालत की।सभा के बाद प्रधानमंत्री को संबोधित छ सूत्री मांगपत्र विकास खंड छपिया मुख्यालय पर एडीओ पंचायत अनंत कुमार को सौंपा गया। दिये गये मांगपत्र में सरकारी स्वास्थ सेवाओं को मजबूत कर इसे खर्च न समझकर सेवा के रूप में लिये जाने,सभी को निशुल्क सार्वजनिक स्वास्थ व देखभाल की व्यवस्था दिये जाने,आगामी छ माह तक सभी व्यक्तियों को दस किलो राशन प्रतिमाह दिये जाने, आयकर से बाहर आने वाले सभी परिवारों के खाते में छ माह तक सात हजार पांच सौ रुपये भुगतान किये जाने, मनरेगा योजना में दो सौ दिन का काम दिये जाने, श्रम कानूनों, आवश्यक वस्तुओं, बिजली कानून के लिये जारी अध्यादेश वापस लिये जाने की मांग शामिल है।इस मौके पर आशा कर्मचारी यूनियन के मंडल संयोजक श्याम बरन पांडेय, शहजाद अली, मैराज शेख, आशीष पांडेय, अंकित कुमार, पीसी गुप्ता, अमित यादव, भोला पांडेय, आशुतोष गुप्ता, मो सुहेल आदि शामिल रहे।

Post Bottom Ad

Pages