तहकीकात न्यूज़ |
- खाद को लेकर हो रही किसानों को किल्लत सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए अपना पीठ खुद थपथपा रही -omprakash rajbhar
- अगर आप जा रहे है, रेलवे स्टेशन तो आप को लेना पड़ेगा 50 रुपये का प्लेटफॉर्ट टिकट.....
- भारतीय स्टेट बैंक के जरिए आप अपने सपनों की कार को खरीद सकते,जाने क्या है ऑफर .....
- वाराणसी में कोविड मरीजों के ठीक होने का रिकवरी-रेट 76.22 प्रतिशत है
- सोने और चाँदी में फिर गिरावट जाने आज का दाम ....
- बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे स्व० राजनरायन चंद: कमलेश पासवान
- अदम गोंडवी मैदान के सामने श्रीनाथ साड़ी हाउस में अचानक लगी भीषण आग
- कजरी तीज पर्व पर सुने रहे शिवालय ना हुआ पूजा अर्चना और ना ही जलाभिषेक
- आम आदमी पार्टी गोंडा यूनिट को मिला ऑक्सीमीटर सैनिटाइजर और मास्क
- गोरखपुर रेलखंड पर मालगाड़ी पटरी से उतरी
- आस्था पर कोरोना भारी
- आखिर क्यों करते हैं ऐसा लोग, प्रशासन भी मौन
- ट्रैफिक इंस्पेक्टर रवी भूषण शर्मा को कार्यकुशलता के आधार पर अति उत्कृष्ट सेवा पद
- कोरोना का प्रभाव, समितियां नहीं पूजेंगे सार्वजनिक विध्नहर्ता श्रीगणेश महाराज को
- आखिर कब तक कानून व्यवस्था सुधारे गी प्रदेश सरकार -अजय कुमार लल्लू
- आखिर आनलाइन शिक्षा कैसे सफल होगी जब केवल 27 प्रतिशत बच्चों के पास लैपटाप या स्मार्टफोन है-अखिलेश यादव
- उत्तर प्रदेश की जनता कराह रही है प्रदेश के मुखिया जनता को गुमराह कर रहे हैं-ओमप्रकाश राजभर
Posted: 22 Aug 2020 11:55 PM PDT सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश ट्विटर हैंडल ट्वीट करके किसानों को खाद की किल्लत हो रही है इस पर सरकार से कई सवाल दागे हैं प्रदेश में भ्रष्टाचार इस तरह से बढ़ चुका है कि सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है इनके अधिकारी कर्मचारी या पुलिस प्रशासन पूरी तरह से फेल है उप्र.के किसान खाद की किल्लत से काफ़ी परेशान है,प्रदेश में खाद की कालाबाजारी चरम पर है,किसानों के फसल खेत मे खड़ी है.किसानों को खाद की तत्काल जरूरत है,लेकिन योगी जी को सदन में किसानों की समस्या पर चर्चा करनें की बजाय प्रदेश की जनता को शायरी सुनाने में लगे रहे सरकार किसानों को खाद उपलब्ध कराने के बजाय उनको लाइन के खड़ा कर उनको आत्महत्या करने को मजबूर कर रही है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी माँग करती है सरकार किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल खाद उपलब्ध कराए। |
अगर आप जा रहे है, रेलवे स्टेशन तो आप को लेना पड़ेगा 50 रुपये का प्लेटफॉर्ट टिकट..... Posted: 22 Aug 2020 07:45 PM PDT प्लेटफॉर्ट टिकट अब 50 रुपये का हो गया है. अगर आप अपने किसी रिश्तेदार, परिजन या दोस्त को लेने या छोड़ने रेलवे स्टेशन जा रहे हैं, तो एक नजर इस खबर पर जरूर नजर मार लीजिए. ऐसा न हो कि प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने के लिए आपकी जेब में सिर्फ दस रुपये हों और टिकट काउंटर पर जाकर फजीहत हो जाए. जानकारी के मुताबिक पुणे जंक्शन रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ा दिए गए हैं. यहां प्लेटफॉर्म में प्रवेश करने के लिए आपको पचास रुपये देने होंगे. स्थानीय रेलवे विभाग ने ट्विट के जरिए सफाई दी है कि कोरोना महामारी के बीच प्लेटफॉर्म में भीड़ कम करने के लिए ही टिकटों के दाम बढ़ाए गए हैं. बताते चलें कि पूरे भारत में किसी भी रेलवे प्लेटफॉर्म में प्रवेश करने के लिए टिकट की अधिकतम कीमत 10 रुपये ही है. पुणे जंक्शन में प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाए जाने की की सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रही है.
|
भारतीय स्टेट बैंक के जरिए आप अपने सपनों की कार को खरीद सकते,जाने क्या है ऑफर ..... Posted: 22 Aug 2020 07:37 PM PDT भारतीय स्टेट बैंक के जरिए आप अपने सपनों की कार को खरीद सकते हैं. बैंक अपने योनो ऐप (YONO App) के जरिए कार की बुकिंग करने और कम ब्याज पर लोन भी ऑफर कर रहा है. साथ ही गाड़ी की एसेसरीज खरीदने पर अच्छा खासा डिस्काउंट भी मिलेगा. वहीं क्रेडिट कार्ड लेने पर 6500 रुपये का ई-रिचार्ज वाउचर भी मिलेगा.ऑफर के तहत अगर आप फोर्ड फ्रीस्टाइल गाड़ी खरीदने का मन बना रहे हैं तो फिर योनो ऐप पर इसके लिए 7.50 फीसदी की दर से लोन मिल जाएगा. इस लोन पर किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी. इसके साथ ही 8,586 रुपये की एसेसरीज भी मुफ्त में मिलेंगी. आपका लोन भी तुरंत ही अप्रूव हो जाएगा. |
वाराणसी में कोविड मरीजों के ठीक होने का रिकवरी-रेट 76.22 प्रतिशत है Posted: 22 Aug 2020 07:59 AM PDT कैलाश सिंह विकास वाराणसी वाराणसी में कोविड मरीजों के ठीक होने का रिकवरी-रेट 76.22 प्रतिशत है रेमिडिसीवर, प्लाज्मा थिरैपी आदि हर सम्भव तरीके कोरोना मरीज के इलाज पर शासकीय व्यवस्था द्वारा किया जा रहा है व्यापक सर्विलान्स, कान्ट्रैक्ट ट्रेसिंग व सैम्पलिंग कर कोरोना संक्रमित को चिंहित कर उन्हें चिकित्सालय या होमआईसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है औसतन 2500 सैम्पलिंग प्रतिदिन होने लगी है जनपद में कोविड-19 के इलाज हेतु 2163 बेड विभिन्न एल-1, एल-2 व एल-3 श्रेणी के चिकित्सा इकाईयों में व्यवस्था है-जिलाधिकारी,वाराणसी जनपद में कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु व्यापक स्तर पर गॉव व शहरों में सर्विलान्स, कान्टैक्ट ट्रेसिंग व सैम्पलिंग आदि की कार्यवाही कर कोरोना संक्रमित लोगों को चिंहित कर उनकी स्थिति के अनुरूप अस्पताल या होम आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है। मरीजों के ठीक होने का रिकवरी-रेट 76.22 प्रतिशत है। प्रदेश शासन द्वारा कोविड-19 के इलाज हेतु हर सम्भव उपाय किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। प्लाज्मा थिरैपी द्वारा व रेमिडिसीवर जैसी दवाओं का शासकीय व्यवस्था द्वारा मरीजों का इलाज हो रहा है। मरीजां के जीवन रक्षा हेतु हर सम्भव प्रयास राज्य सरकार स्तर व जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है, फलस्वरूप जनपद में कोविड-19 के मरीजो का मृत्यु दर 1.8 प्रतिशत है। कोविड-19 मरीजों हेतु 2163 बेडों की व्यवस्था एल-1, एल-2 एवं एल-3 के कोविड चिकित्सालयों में उपलब्ध है। अब तक कुल 90,335 लोगों की सैम्पल लिये जा चुके हैं, जिसमें 47237 आर0टी0पी0 सी0आर0 विधि से, 38152 एण्टीजन किट से व 4946 टू-नेट विधि से सैम्पल लिये गये हैं, जिसमें से 80654 की रिपोर्टें प्राप्त हो चुकी हैं जिसमें से 74299 लोग निगेटिव व 6355 लोग पाजिटिव आये हैं। कोविड-19 पुष्ट रोगी के सम्पर्क में रहने वाले 48,855 लोगों के सैम्पल लिये गये हैं। शहरी क्षेत्र में 35 टीमें तथा ग्रामीण क्षेत्र में 12 टीमें सैम्पलिंग कर रही हैं। वर्तमान में औसतन लगभग 2500 सैम्पल प्रतिदिन लिये जा रहे हैं। 33 रैपिड रिस्पान्स टीमें डोर-टू-डोर कार्य कर रही हैं जो 2730 विजिट कर चुकी है जो कोमोर्विड मरीजों, संदिग्ध व्यक्तियों व होम आईसोलेशन मरीजों से सम्पर्क कर उन्हें चिकित्सकीय व्यवस्था सुनिश्चित कर रही हैं। ये टीमें लोगों की आवश्यकतानुसार पैरासिटामाल, सिट्रिजिन, डाइक्लोफेनिक, आयुर्वेदिक काढ़ा, आइवरमेट्रिन, डाक्सीसाइक्लिन, एजिथ्रोमाइसिन, जिंक व अन्य एन्टीबायटिक दवायें उपलब्ध करायी जा रही है। कोविड मरीजों को लाने हेतु 27 एम्बुलेंस लगायी गयी है। जनपद में अब तक 1301 कंटेनमेंट जोन बनाये गये। सर्विलांस टीम की 982 टीमें लगी हैं जिनके द्वारा 972812 घरों में 4883464 लोगों की जॉच की गई। इन टीमों द्वारा घरों का सर्वे रिपीट किया गया है अतः यह संख्या आबादी से अधिक हो गई है। आम जनता की सुविधा हेतु इंट्रीग्रेटिड कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर से संचालित है जहॉ एक साथ 25 कालों को अटैण्ड करने की व्यवस्था है। कंट्रोल सेन्टर पर किसी व्यक्ति के सम्पर्क करने पर उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए 24 घण्टे चिकित्सक की उपलब्धता है तथा उनके द्वारा सम्बन्धित व्यक्ति को उचित सलाह अविलम्ब दी जाती है। व्यक्ति द्वारा बीमारी के लक्षण बताने पर उसे आवश्यकतानुसार एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था से अस्पताल पहुॅचाया जाता है। जनपद में कोरोना पाजिटिव रेट 7.87 प्रतिशत है अर्थात् कुल टेस्ट जॉच में पाये गये पाजिटिव केस का रेट है। अब तक ठीक हुए 4844 मरीजों में से 2847 होम आईसोलेशन में तथा 1997 मरीज अस्पतालों में ठीक हुए हैं। आमजन को कोविड-19 से बचाव व जागरूकता के लिए 33 गाडि़यॉ माइक से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य कर रही हैं। कन्टेनमेन्ट जोन सहित बाजारों, मुहल्लों व गॉवों में समय-समय पर सेनेटाइलेशन कार्य सतत् किया जा रहा है। एन्टीजन किट से जॉच में कन्टेनमेन्ट जोन तथा व्यापक स्तर पर व्यापारिक संस्थानो, प्रेस के संस्थानों, जिला कारागार व केन्द्रीय कारागार, जिला सत्र न्यायालय व अन्य राजकीय व प्राईवेट संस्थानों के लोगों को सम्मिलित किया गया था। जनपद में डोर-टू-डोर सर्वे व आइवरमेक्टिन वितरण में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त आपूर्ति विभाग, नागरिक सुरक्षा तथा शिक्षा विभाग के लोगों का भी सहयोग लिया जा रहा है जिनके द्वारा अभी तक 67639 लोगों को उक्त दवा का लाभ पहुॅचाया गया है। कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी, मा0 मंत्री सुरेश खन्ना जी व नोडल अधिकारी डा0 देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव, आयुक्त श्री दीपक अग्रवाल जी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0वी0बी0सिंह द्वारा बैठकें, समीक्षा व पर्यवेक्षणीय कार्य किया गया है। लोगों को मास्क के उपयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है तथा इसका उल्लंघन करने वाले पर जुर्माना भी किया जा रहा है। मा0 जन प्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों, गणमान्य नागरिकों आदि से सम्पर्क व सुझाव भी लिये जा रहे हैं। हर हाल में कोरोना पर विजय की रणनीति हर क्षण प्रत्येक व्यक्ति के मन में प्रबल है। |
सोने और चाँदी में फिर गिरावट जाने आज का दाम .... Posted: 22 Aug 2020 07:48 AM PDT मार्च माह से शुरू हुई डॉलर की बिकवाली थमने से सोने और चांदी मे जारी एकतरफा तेजी पर लगाम लगा है। सोने और चांदी के भाव मे सप्ताह के शुरुआत में निचले स्तर से सुधार देखा गया है लेकिन सप्ताह के अंत तक कीमती धातुओं के भाव मे ऊपरी स्तर पर बिकवाली का दबाव बनने लगा है। घरेलू वायदा बाजार मे सोना पिछले सप्ताह 0.62 प्रतिशत टूटा और भाव 51900 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए जबकि सितम्बर वायदा चांदी के भाव मे बिकवाली का दबाव रहा और चांदी के भाव सप्ताह मे 1 प्रतिशत टूट कर 66500 रुपये प्रति किलो पर रहे। |
बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे स्व० राजनरायन चंद: कमलेश पासवान Posted: 22 Aug 2020 07:31 AM PDT कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे स्व० राजनरायन चंद: कमलेश पासवान बांसगांव सांसद प्रतिनिधि व ब्लाक प्रमुख ने श्रद्धांजलि दी। बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान के आदेशानुसार सांसद प्रतिनिधि व चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व० राजनरायन चंद के ब्रह्मभोज में शामिल होकर श्रद्धा पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित किए। बताते चलें कि चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र के गोला तहसील अंतर्गत चिलवां ग्राम निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख गोला, चंद इंटर कालेज चिलवां,वंशी चंद पीजी कॉलेज चिलवां और डा० भीमराव अंबेडकर जूनियर हाईस्कूल गोला के पूर्व प्रबंधक राजनरायन चंद का निधन पीजीआई लखनऊ में हो गया था। बांसगांव के सांसद कमलेश के आदेशानुसार सांसद प्रतिनिधि व चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान उनके ब्रह्मभोज में शामिल होकर श्रद्धा पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित किए । कमलेश पासवान ने अपने प्रतिनिधि के माध्यम से कहा कि स्व० राजनरायन चंद बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। इन्होंने दक्षिणांचल में शिक्षा जगत में अपनी बहुत सुंदर छाप छोड़ी है। इनका कमी हम लोगों सदैव खलेगा। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस दुःख की घड़ी में इनके परिवार को सहन शक्ति प्रदान करे। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामबृक्ष यादव, अंजित पासवान,ओपी यादव, सांसद मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव, रमजान अली आदि लोग उपस्थित रहे। |
अदम गोंडवी मैदान के सामने श्रीनाथ साड़ी हाउस में अचानक लगी भीषण आग Posted: 22 Aug 2020 07:19 AM PDT राकेश सिंह गोण्डा अदम गोंडवी मैदान के सामने श्रीनाथ साड़ी हाउस में अचानक लगी भीषण आग गोण्डा- शनिवार को लाकडाउन के दौरान एक कॉम्लेक्स में भीषण आग लग गई । आसपास के लोगों ने जब साड़ी की दुकान से धुंआ उठता देखा तो फायर बिग्रेड,पुलिस व शोरुम के मालिक को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड व पुलिस की टीम आग बुझाने के लिये कड़ी मशक्कत कर किया और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बावजूद आग पर किसी तरह काबू पाया जा सका है। शहर के बीचों बीच एलबीएस चौराहे के पास लगी एकाएक लगी आग से अफरा तफरी मच गयी। दमकल की 2 गाड़ियो ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस अग्निकांड मे लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि की प्रशासन अभी नुकसान के आकलन की बात कर रहा है। बता देँ कि आग लगने की यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के अदम गोंडवी मैदान के सामने की है। यहां कई बड़े शापिंग कांप्लेक्स बने हुए हैं। यहीं एक कांप्लेक्स में स्थित एक साड़ी की दुकान मे जब लोगों ने धुंआ उठता देखा तो इसकी सूचना पुलिस व फायर बिग्रेड को दी। फायर बिग्रेड जब पहुंची तो दुकानों के शटर बंद थे। ऐसे मे पहले जेसीबी मशीन बुलाई गई और शटर को तोड़ा गया। इस बीच आग ने भयावह रूप अख्तियार कर लिया। आग बेसमेंट से लगी थी जिससे आग बुझाने मे बहुत कठिनाई हुई फिलहाल मौके पर बड़ी संख्या मे पुलिसकर्मी व फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां की मदत से आग पर काबू पा लिया गया है। |
कजरी तीज पर्व पर सुने रहे शिवालय ना हुआ पूजा अर्चना और ना ही जलाभिषेक Posted: 22 Aug 2020 07:18 AM PDT राकेश सिंह गोण्डा कजरी तीज पर्व पर सुने रहे शिवालय ना हुआ पूजा अर्चना और ना ही जलाभिषेक वजीरगंज : कोरोना वाइरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रोटोकाल का पालन पूरी तरह से किया गया। कोरोना वायरस के चलते कजली के तीज पर क्षेत्र के बालेश्वर नाथ मंदिर में सन्नाटा रहा और हर तरफ वीरानी नजर आई। क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा बालेश्वरनाथ मंदिर में पुलिस के ताले जड़े रहे और मंदिर परिसर पुलिस की निगरानी में रहा। कोरोना वायरस के खौफ से जहां कजली तीज के दिन हर साल भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ता था वहां आज वीरानी नजर आई। भोले नाथ के दर्शन और जलाभिषेक करने के लिए इक्का-दुक्का भक्त ही मंदिर आये भी तो यहा तैनात पुलिश कर्मियों द्वारा वापस कर दिया गया। इस बाबत जब पुजारी बिन्दू बाबा से पूछागया तो उन्होंने बताया कि इस गंभीर महामारी से सतर्क व सावधान रहने की आवश्यकता है और इससे बचने के लिए सभी अपने घरों में ही रहे तथा बाहर जावे तो मास्क जरूर लगावे। |
आम आदमी पार्टी गोंडा यूनिट को मिला ऑक्सीमीटर सैनिटाइजर और मास्क Posted: 22 Aug 2020 07:15 AM PDT राकेश सिंह गोण्डा आम आदमी पार्टी गोंडा यूनिट को मिला ऑक्सीमीटर सैनिटाइजर और मास्क गोंडा। जनपद में आज आम आदमी पार्टी गोंडा की एक बैठक अस्थाई कार्यालय शर्मा होटल पर आहूत की गई जिसमें दिल्ली से आए हुए सुशील चौहान जो कि देवीपाटन मंडल के ऑक्सीमीटर वितरण के प्रभारी हैं उनके द्वारा आम आदमी पार्टी गोंडा को ऑक्सीमीटर सैनिटाइजर और मास्क केंद्रीय कार्यालय और प्रदेश कार्यालय के निर्देश पर प्रदान किया गया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दिग्गज पांडे, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष वकील अहमद,सीवाईएसएस अध्यक्ष राजकुमार बरवार, गौरा विधानसभा प्रभारी संजय पाठक, राममूर्ति सोनी, सदर विधानसभा प्रभारी अंजनी नंदन श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी मनीष सिंह, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य डॉ आर के सिंह, जिला कोषाध्यक्ष किशोर चंद्र भारती, नगर अध्यक्ष सुधाकर कुमार, आप यूथ विंग जिला अध्यक्ष मुकीम सिद्दकी,मीसम हसन,कर्ता राम वर्मा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर सुशील चौहान जी ने ऑक्सीमीटर सैनिटाइजर और मास्क आम आदमी पार्टी गोंडा यूनिट को उपलब्ध कराया और कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मुख्यमंत्री दिल्ली श्री अरविंद केजरीवाल और राज्यसभा सांसद उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के आदेश के क्रम में सभी विधानसभा क्षेत्रों के सभी गांव में ऑक्सीमीटर जाँच केंद्र लगाया जाएगा और लोगों की ऑक्सीजन लेवल की जांच की जाएगी इस अवसर पर गोंडा जनपद के कोरोना हेल्पलाइन प्रभारी वकील अहमद सर जी ने बताया कि पिछले हफ्ते राज्य सभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मुख्यमंत्री दिल्ली अरविंद केजरीवाल जी से डिजिटल माध्यम के द्वारा मीटिंग के माध्यम से यह बात की गई थी और यह मांग रखी गई थी कि गोंडा के क्षेत्रफल को देखते हुए जनपद को अधिक ऑक्सीमीटर सैनिटाइजर और मास्क उपलब्ध कराया जाए जिसको आज पार्टी केंद्रीय कार्यालय और उत्तर प्रदेश कार्यालय के द्वारा पूर्ण किया गया है जिसके लिए उन्होंने पार्टी के केंद्रीय कार्यालय और उत्तर प्रदेश कार्यालय और प्रभारियों का धन्यवाद दिया जिला अध्यक्ष श्री दिग्गज पांडे ने कार्यक्रम में आए हुए समस्त विधानसभा प्रभारियों और प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया |
गोरखपुर रेलखंड पर मालगाड़ी पटरी से उतरी Posted: 22 Aug 2020 07:13 AM PDT राकेश सिंह गोण्डा गोरखपुर रेलखंड पर मालगाड़ी पटरी से उतरी मसकनवा गोंडा:गोरखपुर गोंडा रेलखंड पर स्थित परसा तिवारी व बभनजोतियां हाल्ट स्टेशन के बीचअप बीसीएन मालगाड़ी जो गोरखपुर से गोंडा की तरफ जा रही थी तभी किलोमीटर संख्या 606/ 26 पर इंजन से तेरहवा डिब्बा का पहिया एक्सेल सहित घूम गया ड्राइवर की सूझबूझ से गाड़ी को नियंत्रित करते रोका गया। इसी दौरान डाउन ट्रैक पर आ रही बीसीएन मालगाड़ी जो गोरखपुर की तरफ जा रही थी उस पर भी ट्रैक की गिट्टी उडकर इंजन व सीसे पर पड़ी और ड्राइवर ने गाड़ी को परसा तिवारी रेलवे स्टेशन के निकट गेट संख्या 228सी के पास रोक दिया। मौके पर रेलवे विभाग के अधिकारियों ने पहुँचकर निरीक्षण किया है तुरंत ही तकनीकी टीम को मौके पर बुलाया है साथ ही डिब्बे को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है। |
Posted: 22 Aug 2020 07:11 AM PDT कैलाश सिंह विकास वाराणसी आस्था पर कोरोना भारी वाराणसी। श्री काशी मराठा गणेश उत्सव समिति द्वारा प्रतिवर्ष अग्रवाल भवन सुड़िया में बड़े ही धूमधाम से गणेशोत्सव मनाया जाता रहा परंतु इस बार कोरोना संक्रमण काल के विपरीत परिस्थितियों में संस्था के संरक्षक श्री मानिकराव पाटील जी के आवास पर लॉक डाउन के नियमों का पूर्ण रुप से पालन करते हुए प्रतीकात्मक गणेश पूजन किया गया इसमें संस्था परिवार के सदस्यों ने अपनी सहभागिता की और सभी के लिए मंगल कामना करते हुए प्रथम पूज्य विध्नहर्ता मंगलकर्ता भगवान गणेश जी से प्रार्थना किया गया प्रमुख रूप से मानिक राव पाटिल जी ,सुहास पाटिल, कमल कुमार सिंह,अन्ना मोरे, हनुमंत राव मोरे, शिवम जायसवाल हनुमान शिंदे, संतोष पाटिल, किशोर पाटिल, अबासो घोड़के, अशोक शिंदे, शुभम पाटिल, मूसा मूलानी, प्रकाश मिसाल, नन्दू शिंदे आदि लोगों ने गणेश पूजन में सहभागिता की । |
आखिर क्यों करते हैं ऐसा लोग, प्रशासन भी मौन Posted: 22 Aug 2020 07:05 AM PDT प्रेन्स त्रिपाठी मध्यप्रदेश आखिर क्यों करते हैं ऐसा लोग, प्रशासन भी मौन आप जरा यह पुल और उसमे खडे हजारो लोगो को गौर से देखे, जो शायद मनोरंजन करने के लिए ही खडे है, ये बेखौफ लोग यह सोच के खडे है कि यह पुल हवा मे लटक रहा है, ज़मीन य नदी मे बना ही नही है,, लेकिन जरा सोचिए नदी अपने रौद्र और भयानक रूप मे दिख रही है, नदी कि तेज धारा मानो सब कुछ बहा लें जाने मे आमाद दिख रही, ईश्वर ना करे पुल का एक भी पिलर इधर उधर हुआ तो कितनी जिंदगी समाहित हो जाएंगी, यह ना तो पुल में खडे लोग सोच पा रहे और ना ही वहां का जिला पुलिस प्रशासन...? शोसल मीडिया मे जारी यह तस्वीर जो मध्यप्रदेश के मंडला जिले कि बताई जा रही है, जहा नर्मदा नदी पर यह रपटा युक्त पुल बना हुआ है, और लोग पुल मे खडे होकर आनंद उठा रहे है, सरकार व जिला प्रशासन इस तस्वीर को जरा गौर से देखे और एहतियातन तत्काल जरूरी कदम उठाए। |
ट्रैफिक इंस्पेक्टर रवी भूषण शर्मा को कार्यकुशलता के आधार पर अति उत्कृष्ट सेवा पद Posted: 22 Aug 2020 06:59 AM PDT कैलाश सिंह विकास वाराणसी ट्रैफिक इंस्पेक्टर रवी भूषण शर्मा को कार्यकुशलता के आधार पर अति उत्कृष्ट सेवा पद वाराणसी ट्रैफिक इंस्पेक्टर रवी भूषण शर्मा को कार्यकुशलता के आधार पर अति उत्कृष्ट सेवा पद से नवाजा गया है गृह मंत्रालय ने एसपी ट्रैफिक कार्यालय में तैनात ट्रैफिक इंस्पेक्टर रवी भूषण शर्मा को उनकी कार्यकुशलता को देखते हुए उन्हें पद से नवाजा गया उन्हें यह सम्मान मिलने पर उनके साथियों और अधिकारियों ने बधाई दी है उन्होंने कहा कि श्री रवी भूषण शर्मा को यह सम्मान उनके कर्मठता और इमानदारी और अच्छे कार्य करने के लिए प्रदान किया गया है |
कोरोना का प्रभाव, समितियां नहीं पूजेंगे सार्वजनिक विध्नहर्ता श्रीगणेश महाराज को Posted: 22 Aug 2020 06:55 AM PDT कैलाश सिंह विकास कोरोना का प्रभाव, समितियां नहीं पूजेंगे सार्वजनिक विध्नहर्ता श्रीगणेश महाराज को वाराणसी। धार्मिक नगरी काशी में इस साल पूर्व की भांति समितियों ने कोरोनावायरस के कारण विध्नहर्ता श्रीगणेश के पंडाल व स्थापना स्थगित कर दी है। आसभैरो स्थित अग्रवाल भवन में प्रतिवर्ष मुम्बई के सुप्रसिद्ध लालबाग का राजा की प्रतिमूर्ति का दर्शन भक्तों को मिलता था। इस वर्ष कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर संस्था के संरक्षक मानिक राव पाटिल व संतोष पाटिल अपने निवास पर ही श्रीगणेश जी का विधिवत पूजा अर्चना करेंगे। सभी भक्त गण के सुख शांति का आशीर्वाद मांगेंगे। श्री राम तारक आंध्र आश्रम , नूतन बालक गणेशोत्सव, |
आखिर कब तक कानून व्यवस्था सुधारे गी प्रदेश सरकार -अजय कुमार लल्लू Posted: 22 Aug 2020 06:49 AM PDT उ0प्र0 कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष एवं तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र से विधायक अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार द्वारा विधानसभा में 27 विधेयक लाने और बिना चर्चा के ही स्वीकृत कराने को लोकतंत्र के लिए काला दिन और संविधान की हत्या करार दिया है। उन्होने कहा कि उ0प्र0 की तीन दिवसीय विधानसभा सत्र के दौरान योगी सरकार ने दो दिन तो कण्डोलेन्स और एक दिन में 2 घण्टे में ही सदन को समाप्त कर दिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पूरा प्रदेश कोरोना महामारी के संकट को झेल रहा है। दो-दो मंत्रियों की इस गंभीर बीमारी से मृत्यु हो गयी। बाढ़ की विभीषिका को पूरा प्रदेश झेल रहा है। बंधों की सुरक्षा का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है। व्यापक जन-धन की हानि हो रही है। कानून व्यवस्था प्रदेश सरकार के लिए चुनौती बना हुआ है। महिलाओं की अस्मत सुरक्षित नहीं है। फिरौती, हत्या और बलात्कार योगी सरकार में इस प्रदेश की पहचान बन गया है। अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जिस तरह यह सरकार राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के चलते विपक्षी दलों की आलोचना कर रही है। तमाम पत्रकारों को, डाॅ0 कफील खान जैसे समाजसेवी तथा तमाम राजनीतिक लेागों पर फर्जी मुकदमा लादकर जेल भेजने का काम कर रही है, यह सरासर अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला कर रही है। उन्होने कहा कि गन्ना किसानों के बकाये गन्ने मूल्य का भुगतान नहीं हुआ। बुन्देलखण्ड में किसान आत्महत्या कर रहे हैं। 69हजार शिक्षक भर्ती में एमआरसी लागू करके दलित, पिछड़ों के अधिकार को छीनने का काम योगी सरकार कर रही है। नौजवानों के सामने रोजगार का संकट है। बेरोजगारी दर इस कदर बढ़ी है कि इस सरकार में 45 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। अजय कुमार लल्लू ने कहा कि डीएचएफएल घोटाला, पंचायती राज ग्रान्ट घोटाला, सहकारिता घोटाला, बिजली के मीटर का घोटाला, यूरिया की कालाबाजारी आदि इन तमाम विषयों पर हम सदन में चर्चा करना चाहते थे, पर इस सरकार ने 2 घंटे सदन को चलाकर बन्द कर दिया। यह उ0प्र0 की 23 करोड़ जनता की जनभावनाओं की आशा और आकांक्षा के खिलाफ है। सरकार ने उ0प्र0 के तमाम विषयों, मुद्दों से मुंहमोड़ तानाशाही की सारी सीमाओं को पार दिया है। कांग्रेस पार्टी ने इन मुद्दों को लेकर विधानसभा के अन्दर धरना दिया और विधानसभा के बाहर भी धरना दिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इन विषयों, मुद्दों को लेकर सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष जारी रखेगी |
Posted: 22 Aug 2020 06:41 AM PDT पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था बदहाल है। समाजवादी सरकार ने जो संरचनात्मक विकास के काम किए थे भाजपा सरकार ने उनको आगे बढ़ाने के बजाय उनमें अवरोध पैदा करने का काम किया। आज शिक्षा जगत के सामने कई गम्भीर चुनौतियां है। भाजपा सरकार उनके हल निकालने के बजाय मनमाने निर्णय थोप रही है। जैसे बिना तैयारी के नोटबंदी, जीएसटी के निर्णय हुए थे वैसे ही छात्रों के लिए आनलाइन शिक्षा की व्यवस्था के परिणाम अच्छे नहीं आ रहे हैं। यह अव्यवहारिक व अदूरदर्शी कदम है। प्रदेश में मार्च से ही स्कूल कालेज कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण बंद है। स्कूली बच्चों को कोविड-19 से सबसे ज्यादा खतरा है। इसलिए शिक्षा के उच्च अधिकारियों ने आनलाइन शिक्षा देने का तरीका खोज निकाला है। यह व्यवस्था कम्प्यूटर, लैपटाप या स्मार्टफोन के बगैर चलने वाली नहीं है। समाजवादी पार्टी सरकार ने भविष्य की संभावनाओं के मद्देनज़र छात्र-छात्राओं को 18 लाख लैपटाप बांटे थे। स्मार्टफोन देने का भी वादा था। भाजपा सरकार में आते ही इस योजना को बंद कर दिया गया। भाजपा वाले तब इनका मजाक उड़ाते थे आज वही बुनियादी जरूरत बन गए हैं। आखिर आनलाइन शिक्षा कैसे सफल होगी जब केवल 27 प्रतिशत बच्चों के पास लैपटाप या स्मार्टफोन है। वाईफाई सुविधा भी सुलभ नहीं है। प्रदेश में बिजली की हालत भी दयनीय है। आधे से ज्यादा बच्चों के लिए बिजली की उपलब्धता भी समस्या है। गांवों में ही नहीं शहरों में भी बिजली की आवाजाही अनिश्चित रहती है। इसके अलावा नेट कनेक्शन होने पर भी उसकी सुस्त चाल या उसके न होने की समस्या से छुटकारा नहीं मिलता है। इस नई व्यवस्था में अभी छात्र अभ्यस्त नहीं हो पा रहे है। उनके साथ अभिभावकों को भी रहना होता है जो हमेशा सम्भव नहीं है। विद्यार्थियों के सामाजिक-आर्थिक स्तर में बहुत अंतर है जिससे आनलाइन शिक्षा सबके लिए सुगम नहीं है। बहुत से शिक्षक भी आनलाइन शिक्षण में प्रशिक्षित नहीं हैं। इन दिनों शिक्षक, छात्र अभिभावक सभी नई व्यवस्था से परेशान हैं। भाजपा सरकार ने आने वाली पीढ़ी को अंधकार के गर्त में ढकेल दिया है। भाजपा संस्कृत और संस्कृति की गौरवशाली परम्परा की बातें तो बहुत करती है पर हकीकत में वह स्वयं ही इनकी उपेक्षा करने में आगे है। वर्तमान भाजपा सरकार के समय संस्कृत विद्यालयों की निरन्तर उपेक्षा की जाती रही है। अब भाजपा सरकार इन्हें बंद करने जा रही है। इनमें अध्यापन करा रहे प्रकाण्ड विद्वानों एवं अध्ययनरत छात्रों के भविष्य को देखते हुए उनके समुचित समायोजन पर ध्यान देना चाहिए। शिक्षा नीति में बदलाव करने वाली भाजपा पहले अपने उन नेताओं को नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाए जो करोड़ों रूपये की अनधिकृत रूप से किताबें छापने के गोरखधंधे में संलिप्त हैं। नकली ईमानदारी का चोगा ओढ़े लोगों का सच जनता अच्छी तरह जान चुकी है। भाजपा नेतृत्व छल कपट की राजनीति का परिणाम भुगतने के लिए अब तैयार रहे। |
उत्तर प्रदेश की जनता कराह रही है प्रदेश के मुखिया जनता को गुमराह कर रहे हैं-ओमप्रकाश राजभर Posted: 22 Aug 2020 04:36 AM PDT सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के ट्विटर हैंडल सेट किया गया उत्तर प्रदेश अपराधियों का अड्डा बन चुका है उप्र.के नौजवानों के भविष्य को बर्बाद करने,किसानो के भविष्य बर्बाद करने,महिलाओं के भविष्य को बर्बाद करने, पिछड़े,दलित,अल्पसंख्यक,गरीब,मजदूर,व्यापारी, समाज के हर वर्ग को नफ़रत की आग में झोंकने वाली भारतीय झूठ पार्टी की सरकार के वजह से उप्र. की 24 करोड़ जनता त्राहि त्राहि कर रही है। |
You are subscribed to email updates from तहकीकात न्यूज़ | Tahkikat News |National. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |