तहकीकात न्यूज़ |
- GONDA निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय की गिरी छत बाल बाल बचे मजदूर
- GONDA मामा ने चाकू से गोदकर की भांजे की हत्या मामा भांजे के रिश्ते को किया कलंकित
- VARANASI स्कूल खोलने को लेकर राइफल क्लब वाराणसी में हुई मीटिंग
- GONDA बंजर भूमि में लगे पेड़ को गांव के दबंगों द्वारा काट लिया गया एसडीएम ने वैधानिक कार्रवाई करने के दिए निर्देश
- GONDA सफ़लता: नीट परीक्षा में 721 रैंक लाकर कुशाग्र पाल ने मारी बाजी
- VARANASIआई ए जे जिला कार्यालय अवलेशपुर में उद्घाटित
GONDA निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय की गिरी छत बाल बाल बचे मजदूर Posted: 18 Oct 2020 10:44 PM PDT राकेश सिंह गोण्डा निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय की गिरी छत बाल बाल बचे मजदूर गोंडा। जिले के धानेपुर के बाबागंज बाजार स्थित सन्त सहज वन इंटर कालेज परिसर में बने रहे सामुदायिक शौचालय के निर्माण की गुणवत्ता की पोल उस वक्त खुल गयी, जब निर्माणाधीन छत भरभरा कर गिर गयी, गनीमत यह रही की काम करने वाला कोई मजदूर हताहत नही हुआ। बताते चलें की यह घटना मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी के निज निवास सन्त सहजवन मठिया से सम्बद्ध इंटर कालेज परिसर में बन रहे सामुदायिक शौचालय की है।जब इसका ये हाल है,तो ऐसे अन्य सरकारी निर्माण की गुणवत्ता क्या होगी यह सोचने का विषय है। इस हादसे के पीछे चाहे घटिया निर्माण सामाग्री का योगदान रहा हो अथवा लापरवाही का परिणाम हो किन्तु अब जब निर्माण में बरती गयी अनितमित्ता की पोल खुल गयी तो बदनामी तो उन्ही की होनी है जिनकी छत्रछाया के नीचे सरकार की ये महत्वपूर्ण योजना धरातल पर उतारी गयी थी।खैर अब देखना ये होगा की निर्माण कराने वाले अथवा जिसकी निगरानी में इसका निर्माण हो रहा था उन पर क्या कुछ कार्यवाही की जायेगी। |
GONDA मामा ने चाकू से गोदकर की भांजे की हत्या मामा भांजे के रिश्ते को किया कलंकित Posted: 18 Oct 2020 10:42 PM PDT राकेश सिंह गोण्डा मामा ने चाकू से गोदकर की भांजे की हत्या मामा भांजे के रिश्ते को किया कलंकित गोंडा: खबर गोंडा से है जहाँ मामा भांजे के रिश्ते को कलंकित करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है| मामा पर अपने भांजे पुष्पेंद्र पांडेय उर्फ सुनील की धारदार हथियार से हत्या करने का आरोप लगा है| यह आरोप खुद मृतक की मां ने अपने भाई पर लगाया है| पूरा मामला थाना तरबगंज क्षेत्र के सिंघाहा भोज गांव का है, जहां आज युवक की सड़क किनारे लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। इस निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी है। पुलिस आरोपी मामा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है थाना तरबगंज क्षेत्र के सिंघाहा भोज गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब चाकुओं से गोदकर एक युवक की निर्मम हत्या हो गई और अज्ञात लोगों ने शव को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए| सूचना पर पहुंची तरबगंज पुलिस सहित डाग स्क्वायड ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन कर अवैधानिक कार्रवाई में जुटी हुई है| वहीं मृतक की मां ने अपने भाई पर हत्या करने का आरोप लगाया है| पुलिस ने मृतक के मामा के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आरोपी मामा की तलाश के लिए टीमों का गठन कर दिया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। |
VARANASI स्कूल खोलने को लेकर राइफल क्लब वाराणसी में हुई मीटिंग Posted: 18 Oct 2020 10:41 PM PDT कैलाश सिंह विकास वाराणसी स्कूल खोलने को लेकर राइफल क्लब वाराणसी में हुई मीटिंग वाराणसी में शानिवार को स्कूल खोलने को लेकर अपर जिलाधिकारी गुलाब चंद्र व डी आई ओ एस वी पी सिंह के उपस्थिति में हुई मीटिंग । इस मौके पर वाराणसी पैरेंट्स एसोसिएशन व पूर्वांचल स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारी गण व स्कूल के प्रिन्सिपल उपस्थित थे। अपर जिलाधिकारी ने कहा स्कूल खोलने को लेकर जिला प्रशासन काफी सजग है, कोविड 19 को देखते हुए प्रसासन के द्वारा जारी गाइड लाइन के तहत की स्कूल संचालित करने पर पूर्ण जोर दिया गया है। इसके विपरीत पाए जाने पर कार्यवाही की भी बात कही। समय समय पर प्रशासन के द्वारा जिला के सभी स्कूलो की चेकिंग भी निरन्तर होती रहेगी, मानक के अनुरूप न पाए जाने पर स्कूल के ऊपर कार्यवाही भी होगी। स्कूल प्रशासन को हिदायत दी गई की पचास प्रतिसत से ज्यादा बच्चे एक शिफ्ट में न बैठे, यदि संख्या अधिक है तो दो शिफ्ट में स्कूल संचालित करे। बिना मास्क के कोई बच्चा स्कूल में न प्रवेश ले और न बैठने दे । ऑनलाइन की क्लासेस पहले की तरह ही संचालित रहेगी, जो बच्चे स्कूल नही आना चाहते उनको जबरजस्ती न किया जाय। फीस के लिए किसी भी बच्चों से न बोलकर उनके गार्डियन से सम्पर्क करे। स्कूल क्लासेज ख़त्म होने पर स्कूल प्रसासन कोविड 19 से बचाव के प्रति बच्चों को जागरूक करे। स्कूल और बस को भी रेगुलर सेनेटाइज़ करे। मीटिंग के अंतिम में सभी से आग्रह किया कि स्कूल खोलने के पूर्व प्रशासन के द्वारा उपलब्ध गाइड लाइन को पढ़ कर उसका पालन करे और कराए। |
Posted: 18 Oct 2020 10:35 PM PDT राकेश सिंह गोण्डा बंजर भूमि में लगे पेड़ को गांव के दबंगों द्वारा काट लिया गया एसडीएम ने वैधानिक कार्रवाई करने के दिए निर्देश करनैलगंज(गोंडा)। सरकारी बंजर की भूमि में लगे पेड़ को अवैध तरीके से गांव के दबंगों द्वारा काट कर उठा ले जाने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा एसडीएम से की गई है। जिसपर एसडीएम ने कोतवाल एवं राजस्व निरीक्षक करनैलगंज को बंजर खाते की भूमि को पैमाइश कर अलग करने एवं पेड़ों की कटान रोकने के साथ पेड़ काटने वाले लोगों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मामला कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम मुंडेरवा का है यहां के निवासी राजेंद्र प्रताप शुक्ला, बसंत लाल, रामकुमार ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें कहा गया है कि गांव में बंजर भूमि सरकारी खाते में तमाम पेड़ लगे हैं। जिसे गांव के दबंग लोगों द्वारा एक-एक करके काटा जा रहा है और उसे बिक्री कर दिया जाता है। जिससे सरकारी क्षति हो रही है। ग्रामीणों ने तत्काल अवैध कटान रोकने की मांग की है। जिस पर एसडीएम ज्ञान चंद गुप्ता ने राजस्व निरीक्षक एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली करनैलगंज को मामले की जांच कर बंजर खाते की भूमि पर लगे पेड़ों की कटान रोकने एवं दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सरकारी क्षति को रोका जा सके। |
GONDA सफ़लता: नीट परीक्षा में 721 रैंक लाकर कुशाग्र पाल ने मारी बाजी Posted: 18 Oct 2020 10:36 PM PDT राकेश सिंह गोण्डा सफ़लता: नीट परीक्षा में 721 रैंक लाकर कुशाग्र पाल ने मारी बाजी गोण्डा मेडिकल प्रवेश नीट परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ, जिसमें जिले के निवासी पोर्टरगंज,लखनऊ रोड गोंडा के फौजदार अधिवक्ता सिविल कोर्ट के अनिल कुमार पाल के पुत्र कुशाग्र पाल ने 92% (679) अंकों के साथ ऑल इंडिया रैंक 721 लाकर कर जिले का नाम रोशन किया है। कुशाग्र पाल अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दी है इस सफलता के लिए कुशाग्र पाल को बधाई देने वालों की लाइन लगी बधाई के मौके पर बच्चन खान एडवोकेट, मोहम्मद जमील एडवोकेट, उदय प्रताप बर्मा एडवोकेट, मोहम्मद उमर खान एडवोकेट, महमूद अहमद एडवोकेट, सहित अनेकों अधिवक्ताओं ने बधाइयां दी। |
VARANASIआई ए जे जिला कार्यालय अवलेशपुर में उद्घाटित Posted: 18 Oct 2020 10:36 PM PDT कैलाश सिंह विकास वाराणसी आई ए जे जिला कार्यालय अवलेशपुर में उद्घाटित वाराणसी। इण्डियन एसोसिएशन आफ जनर्लिस्ट (आई ए जे) वाराणसी जिला इकाई कार्यालय का उद्घाटन आज रविवार कोआई ए जे के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा कैलाश सिंह विकास ने फीता काट कर किया। यह जिला कार्यालय अवलेशपुर स्थित रुपकली कटरा में है। आई ए जे के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा कैलाश सिंह विकास ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आई ए जे संगठन पत्रकार हित में सदैव लगा रहा है। उसी दिशा में जिला इकाई महत्त्व पूर्ण भूमिका निभायेंगा। उक्त अवसर पर सर्वश्री ई रामनरेश नरेश (प्रदेश अध्यक्ष) आनंद कुमार सिंह अन्ना (प्रदेश महामंत्री) चितरंजन चौबे (मंडल अध्यक्ष) सुनील शर्मा (मंडल महामंत्री) रेलवे बोर्ड के पूर्व सलाहकार सदस्य शिशिर सिंह, भाजपा भाषा प्रकोष्ठ विनोद सिंह योग प्रशिशक मनिष पाण्डेय काशी दीप के सम्पादक डी डी सिंह, सुदामा फाउंडेशन के अध्यक्ष राजीव गौतम संगठन पदाधिकारी सदस्य व गणमान्य उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह देकर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विक्रम कुमार संचालन महामंत्री देवेन्द्र देवा ने की। |
You are subscribed to email updates from तहकीकात न्यूज़ | Tahkikat News |National. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |