Pradesh Police Activity |
बकरी चोरी करने का मास्टरमाइंड शिवा को पुलिस ने पकड़ा Posted: 19 Oct 2020 07:25 AM PDT सलामुद्दीन उमरिया। उमरिया जिले के ग्राम कौड़िया थाना चंदिया की निवासी थी बुल्ला बाई दिनांक 15/10/20 को थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई की कोई रात में मेरे घर में घुसकर परछी में बंधे बकरा - बकरी चोरी कर ले गए। थाना चंदिया में प्राथमिक दर्ज कर अपराध क्रमांक 205/20 धारा 457, 380 भदवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रधान आरक्षक रावेन्द्र तिवारी घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया तो पाया कि वँहा पर एक मोबाइल लावारिस हालत में पड़ा है, उसे जप्त कर, समस्त जानकारी खंगाली गई जिसमें आई एम आई के आधार पर मोबाइल धारक की पहचान स्थापित की गई, जिसके तहत आरोपी रिजवान कुरैशी ,अशोक कोल, भोला उर्फ रामप्रसाद को गिरफ्तार पूछताछ की गई, आरोपियों को मेमोरेंडम के आधार पर घटना का मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी शिवा उर्फ शिवकुमार विश्वकर्मा निवासी अमलाई जिला अनूपपुर हाल मुकाम भंगहा थाना कोतवाली उमरिया की पता तलाश की गई उसकी पतासाजी हेतु साइबर सेल उमरिया मदद ली गई साइबर सेल की मदद से आरोपी शिवा उर्फ शिवकुमार को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल डिस्कवर क्रमांक एमपी 54 एमसी 2055 जप्त की गई आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया है इस प्रकार इस प्रकरण में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी रही सराहनीय भूमिका उप निरीक्षक राघवेंद्र तिवारी के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक पियूष गौतम प्रधान आरक्षक रावेन्द्र तिवारी आरक्षक हिमांशु पांडे आरक्षक घनश्याम, इंद्र बहादुर, सत्येंद्र गर्गऔर साइबर सेल से आरक्षक राहुल विकास संदीप राजेश की अहम भूमिका रही। |
प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल व्यवसाई एवं समाजसेवी मनोज गुप्ता ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता Posted: 19 Oct 2020 04:07 AM PDT अभिषेक आइजक शहडोल। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि शहडोल के प्रतिष्ठित व्यवसायी समाजसेवी टी.वी.एस. शोःरूम के संचालक मनोज गुप्ता ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के हाथों भोपाल में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने भोपाल में ही प्रदेश अध्यक्ष वी. डी. शर्मा से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया। शहडोल आगमन पर उन्होंने शहडोल भाजपा जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह से मिलकर उनका मार्गदर्शन व आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही नगर अध्यक्ष सूर्यकांत निराला से औपचारिक मुलाकात कर अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरुआत की। मनोज गुप्ता के शहडोल भाजपा परिवार में सामिल होने पर जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह, जयसिंहनगर विधायक जयसिंह मरावी, जैतपुर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह, व्यौहारी विधायक शरद कोल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमिता चपरा, अनुपम अनुराग अवस्थी, नगर अध्यक्ष सूर्यकांत निराला, भाजपा नेता कैलाश तिवारी, प्रकाश जगवानी, चंद्रेश द्विवेदी, पदम खेमका, दौलत मनवानी, रमेश कोल, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, दीपक शर्मा, संतोष लोहानी, शीतल पोद्दार, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, रविन्द्र वर्मा, निलेश निगम, अंकित सिंह, राकेश तिवारी, सूर्य प्रकाश रजक, प्रकाश रौतेल ने शुभकामनाएं व्यक्त की है। |
You are subscribed to email updates from Pradesh Police Activity. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |