न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट |
- कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन को लेकर मैरिज हॉल में बदतमीजी करने वाले डीएम सस्पेंड
- IPL 2021: CSK छोड़ अब राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे रॉबिन उथप्पा, जानिए वजह
- 8 किमी दूर पैदल चल बच्चों को पढ़ाने जाया करती थी, प्राइमरी टीचर से IAS बन फहराया परचम
- गुड़िया मामले में आरोपी नीलू दोषी करार, 11 मई को सुनाई जाएगी सजा
- शायद आप भी नहीं जानते होंगे लड़कियों की यह रोचक बातें, जान लें रिश्ते में रहेगी आसानी
- अल्कोहल का इस तरह करें इस्तेमाल, दूर रहेंगी ये खतरनाक बीमारिया !
- काली मिर्च के वो 5 आसान टोटके:- धन से लेकर बुरी नजर लगने तक
- खाली पेट रोजाना पीएं प्याज का पानी, लाभ देख हो जाएंगे हैरान
- एक गुलाब का फूल आपको बना देगा मालामाल, आजमाएं ये आसान टोटके
- इस फल में होता है मांस से भी ज्यादा ताकत, महीने भर खाकर पहलवान जैसा बन जाएगा शारीर
- जानें हाथ की उंगलियां से व्यक्ति का भाग्य, जानें कौन सी उंगली देती है क्या संकेत
- ध्यान दें: नहीं मिलेगा गैस सिलेंडर- अगर आपके पास नहीं है ये चार डिजिट का कोड
- IPL 2021: केदार जाधव ने पारी की अंतिम गेंद पर मारा छक्का, चेन्नई सुपरकिंग्स का ट्विटर पर जमकर उड़ा मजाक
- 10 रुपये का रिचार्ज करवाना पड़ा महंगा, शातिरों ने खाते से उड़ाए साढ़े सात लाख रूपए
- पुलिस की नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है
कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन को लेकर मैरिज हॉल में बदतमीजी करने वाले डीएम सस्पेंड Posted: 28 Apr 2021 06:54 PM PDT पश्चिमी त्रिपुरा के एक मैरिज हॉल में शादी के दौरान लोगों से बदसलूकी करने वाले जिलाधिकारी शैलेश यादव पर गाज गिरी है. डीएम की बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. मुख्यमंत्री बिप्लब देब के हस्तक्षेप के बाद डीएम को सस्पेंड किया गया. डीएम के खिलाफ बीजेपी विधायकों ने भी प्रदर्शन किया था. डीएम शैलेश यादव की बदसलूकी का वीडियो वायरल डीएम शैलेश यादव ने पश्चिमी त्रिपुरा के एक मैरिज हॉल में छापेमारी की थी. मैरिज हॉल में एक शादी के दौरान वो पुलिस फोर्स के साथ यहां पहुंचे थे. इस दौरान डीएम शैलेश यादव ने लोगों से बदसलूकी की. साथ ही पुलिसकर्मियों ने लोगों पर डंडे भी बरसाए. पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया है. वायरल वीडियो में डीएम शैलेश यादव काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. इस दौरान वो पुलिसकर्मियों को फटकारते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वो पुलिसकर्मियों से दुल्हा-दुल्हन समेत पूरी भीड़ को हॉल से बाहर निकालने के लिए कहते हैं. इसके अलावा वो सभी लोगों के खिलाफ महामारी आपदा कानून के तहत मामला दर्ज करने को कहते हैं. जमकर हुई आलोचना डीएम की बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है. लोगों ने डीएम के रवैये के खिलाफ सवाल उठाने शुरू कर दिए. कई यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए शैलेश यादव के रवैये की निंदा की. यूजर्स ने यहां तक कहा कि प्रशासन को कार्रवाई के लिए सिर्फ आम लोग ही दिखते हैं, नेता नहीं. मांगनी पड़ी माफी हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी शैलेश यादव ने माफी मांग ली है. उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि उनका उद्देश्य किसी की भावना को आहत करना नहीं था. वहीं मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने मुख्य सचिव मनोज कुमार से घटना को लेकर रिपोर्ट तलब करने को कहा था. |
IPL 2021: CSK छोड़ अब राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे रॉबिन उथप्पा, जानिए वजह Posted: 28 Apr 2021 06:49 PM PDT चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रॉबिन उथप्पा आपको आईपीएल के इस सीजन मे राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए दिख सकते हैं. आप भी सोच रहे होंगे ये कैसे हो सकता है जब रॉबिन उथप्पा को चेन्नई ने इस सीजन में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है तो वो राजस्थान रॉयल्स से कैसे खेल सकते हैं. दरअसल टीम के बिगड़े संतुलन को देखते हुए राजस्थान रॉयल्स ने कुछ फ्रेंचाइजियों से संपर्क किया है और उन्हें अपने खिलाड़ी लोन स्वरूप देने का निवेदन किया है. इसी कड़ी में रॉबिन उथप्पा का नाम सामने आया है. क्या राजस्थान रॉयल्स से खेलेंगे रॉबिन उथप्पा ?टीम के बिगड़े संतुलन को देखते हुए राजस्थान रॉयल्स ने कुछ फ्रेंचाइजियों से संपर्क किया है और उन्हें अपने खिलाड़ी लोन स्वरूप देने का निवेदन किया है. इसी कड़ी में एक संपर्क उसने चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी से भी साधा है. पर किसी विदेशी खिलाड़ी के लिए नहीं बल्कि देसी खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा के लिए. रॉबिन उथप्पा ने इस सीजन अभी तक CSK के लिए एक भी मैच नहीं खेला है. कई टीमों के खिलाड़ियों ने कोरोना से मचे हाहाकार और भय के चलते अपनी टीमों का साथ छोड़ा. लेकिन, राजस्थान को तो कोरोना के साथ साथ इंजरी की डबल मार झेलनी पड़ी है. आलम ये है कि अब इस टीम के पास गिनती के 4 विदेशी खिलाड़ी बचे हैं. IPL 2020 में राजस्थान रॉयल्स का ही हिस्सा थे उथप्पा रॉबिन उथप्पा पिछले सीजन यानी IPL 2020 में राजस्थान रॉयल्स का ही हिस्सा था. लेकिन, वहां से रिलीज किए जाने के बाद इस बार हुए मिनी ऑक्शन में चेन्नई ने उन्हें खुद से जोड़ा था. रॉबिन उथप्पा ने पिछले सीजन राजस्थान के लिए 12 पारियों में सिर्फ 196 रन बनाए थे,चेन्नई की तरफ से अभी तक उन्हें इस सीजन में खेलने का मौका नहीं मिला है. वो बेंच पर ही बैठे हैं. और यही वजह है कि राजस्थान उन्हें लोन स्वरूप हासिल करने पर जोर दे रहा है. वैसे राजस्थान के इस कदम से दो सवाल उठते हैं. पहला, उसके खेमें से विदेशी खिलाड़ी गए हैं. तो वो देसी खिलाड़ी को जोड़ने पर जोर क्यों दे रहा है. और दूसरा अगर रॉबिन उथप्पा को उसे जोड़ना ही था तो उसने रिलीज क्यों किया था? रॉबिन उथप्पा का आईपीएल करियर रॉबिन उथप्पा के आईपीएल करियर पर अगर नजर डाली जाए तो उन्होंने 189 मैच खेलते हुए 4 107 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके बल्ले से 24 अर्धशतक भी निकले हैं, आईपीएल में 2008 में डेब्यू करने वाले रॉबिन उथप्पा को इस बार आईपीएल ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 3करोड़ रूपए में खरीदा था. ये भी पढ़े : Post office की इस स्कीम में पैसा करें दोगुना, मिलेंगे 2 लाख के 4 लाख रुये भी पढ़े : IPL 2021 से पहले कैफ ने की भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम जीतेगी इस बार IPL का खिताबये भी पढ़े : LIC: एक बार पैसा लगाकर जिदंगीभर मिलती रहेगी 8000 पेंशनये भी पढ़े : सूरत के व्यापारी ने अपनी 2 माह की बेटी के लिए चांद पर खरीदी जमीन!ये भी पढ़े : LIC का नया प्लान: बेटी के लिए जमा करें केवल 150 रुपए, कन्यादान पर मिलेंगे 22 लाख रुपएये भी पढ़े : बेटी का सुहाग बचाने आगे आई मां, सास ने किडनी देकर दामाद को दिया नया जीवन |
8 किमी दूर पैदल चल बच्चों को पढ़ाने जाया करती थी, प्राइमरी टीचर से IAS बन फहराया परचम Posted: 28 Apr 2021 06:39 PM PDT वह शिक्षा ही तो है जो आपके जीवन में पूरी तरह से बदलाव ला देता है और शिक्षित होने के बाद आप दूसरे के जीवन को भी बदल सकते हैं। एक ऐसी ही शिक्षिका हैं जो हर रोज़ कई किलोमीटर पैदल चलकर बच्चों को पढ़ाने जाती थी। और घर आने के बाद यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी करती। आज अपने मेहनत के दम पर वह बन चुकी हैं एक IAS ऑफिसर। आज का यह आर्टिकल एक ऐसी शिक्षिका के बारे में है, जिसके सामने 8 किलोमीटर की दूरी भी घुटने टेक दिए। दूरी उनके लिए कोई मायने नहीं रखती। शिक्षिका बनने के बाद उन्हें हर रोज 8 किलोमीटर दूर पैदल चलकर बच्चों को पढ़ाने जाना पड़ता था। सीरत फातिमा को स्कूल के लिए रोज 8 किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी पड़ती थी। और घर आकर थकान होने के बावजूद भी यह एक आईएएस अधिकारी बनने के लिए पूरी तरह से अपने पढ़ाई पर फोकस करती। जब कभी फातिमा स्कूल में अपने कलीग्स को यह कहती कि वह यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करती हैं तो बाकी टीचर्स यही कहते हैं कि इतने बड़े सपने भी मत देखो जो पूरा ना हो पाए। क्योंकि यूपीएससी परीक्षा के लिए किसी बड़े शहर में जाकर अच्छे कोचिंग में तैयारी करनी पड़ती है। लेकिन फातिमा ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया और लगातार अपनी नौकरी के साथ अपनी पढ़ाई जारी रखीं। सीरत फातिमा B.Ed करने के दौरान ही 2 बार यूपीएससी परीक्षा में शामिल हुई थी, लेकिन कमजोर तैयारी के कारण उन्हें सफलता नहीं मिल सकी थी। काफी तैयारी करने के बाद सिर्फ फातिमा को अपने तीसरे प्रयास में भी सफलता नहीं मिली। लेकिन फिर भी वह अपने पथ पर अटल रही। उनकी मेहनत का फल उन्हें मिला और वर्ष 2017 में सीरत फातिमा अपने चौथे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में पूरे देश भर में 810वीं रैंक हासिल की। इसी के साथ उन्होंने अपने और अपने पिता के सपने को पूरा किया, क्योंकि उनके पिता की हमेशा से ख्वाहिश थी की उनकी बेटी पर पढ़-लिखकर एक बड़े अधिकारी बने। वह इंडियन एंड ट्रैफिक सर्विस मे कार्यरत हैं। फातिमा आपने इस सफलता से इतनी खुश हुई कि उन्होंने पूरे स्कूल के बच्चों में मिठाइयां बांटी। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के जसरा गांव की रहने वाली सीरत फातिमा (IAS Seerat Fatima) ने अपने मेहनत के दम पर IAS बनकर समाज में एक उदाहरण पेश किया है। इनके पिता लेखपाल का काम करते हैं। अपने भाई बहनों में सबसे बड़ी होने के कारण इनके ऊपर छोटी उम्र में ही बहुत जिम्मेदारी आ गई थी। इनके परिवार की आर्थिक स्थिति भी उतनी अच्छी नहीं थी जिससे यह बाहर जाकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सके। जबकि इनका सपना था की यह बड़ी होकर एक अधिकारी बनेंगी। लेकिन इन्हें अपने सपने को पूरा करने में काफी समय लग गए क्योंकि इनके पैरों को परिवार की जिम्मेदारियों ने पूरी तरह से जकड़ा था। अपने सपनों के ख्यालों में डूबी फातिमा ने 12वीं पूरी करने के बाद साइंस में ग्रेजुएट किया और ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद उन्होंने एक शिक्षक बनने के लिए B.Ed की डिग्री हासिल की। B.Ed करते ही इनकी नौकरी एक प्राइमरी स्कूल में लग गई। चूंकि इनका सपना एक अधिकारी बनने का था लेकिन फिर भी यह अपने टीचर की नौकरी को छोड़ नहीं सकती थी क्योंकि इनके ऊपर इनके छोटे भाई बहन के पढ़ाई लिखाई की जिम्मेदारियां भी थी। इसलिए इन्होंने उस समय इस नौकरी को ज्वाइन कर लिया। लेकिन साथ में अपने सपने को टूटने भी नहीं दिया। ये भी पढ़े : Post office की इस स्कीम में पैसा करें दोगुना, मिलेंगे 2 लाख के 4 लाख रुये भी पढ़े : IPL 2021 से पहले कैफ ने की भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम जीतेगी इस बार IPL का खिताबये भी पढ़े : LIC: एक बार पैसा लगाकर जिदंगीभर मिलती रहेगी 8000 पेंशनये भी पढ़े : सूरत के व्यापारी ने अपनी 2 माह की बेटी के लिए चांद पर खरीदी जमीन!ये भी पढ़े : LIC का नया प्लान: बेटी के लिए जमा करें केवल 150 रुपए, कन्यादान पर मिलेंगे 22 लाख रुपएये भी पढ़े : बेटी का सुहाग बचाने आगे आई मां, सास ने किडनी देकर दामाद को दिया नया जीवन |
गुड़िया मामले में आरोपी नीलू दोषी करार, 11 मई को सुनाई जाएगी सजा Posted: 28 Apr 2021 06:37 PM PDT हिमाचल प्रदेश के बहुचर्चित गुड़िया दुष्कर्म और हत्याकांड मामले में बुधवार को सत्र न्यायाधीश शिमला की विशेष अदालत ने चिरानी नीलू को दोषी करार दिया। मामले की सुनवाई 2:53 पर शुरू हुई और आठ मिनट में ही आरोपी को दोषी करार दिया गया। अब सजा देने के बारे में सुनवाई 11 मई को होगी। हालांकि नीलू आरोपों से इस दौरान भी इंकार करता रहा। सुनवाई सत्र न्यायाधीश शिमला राजीव भारद्वाज की विशेष अदालत में वर्चुअल तरीके से हुई। आरोपी को कंडा जेल से वर्चुअल तरीके से पेश किया गया। एक और मामले में भी नीलू को नाहन की एक अदालत ने उम्र कैद की सजा सुना रखी है। गौर हो कि 4 जुलाई, 2017 को शिमला जिले के कोटखाई की एक छात्रा स्कूल से लौटते समय लापता हो गई थी। 6 जुलाई को कोटखाई के तांदी के जंगल में पीड़िता का शव मिला। जांच में पाया गया कि छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। इस मामले में छह आरोपी पकड़े गए। इनमें राजेंद्र सिंह उर्फ राजू निवासी हलाइला, सुभाष बिष्ट निवासी गढ़वाल, सूरज सिंह, लोकजन उर्फ छोटू निवासी नेपाल और दीपक निवासी पौड़ी गढ़वाल कोटद्वार शामिल थे। इनमें से सूरज की कोटखाई थाने में 18 जुलाई, 2017 की रात हत्या कर दी गई। आरोप था कि राजू की सूरज से बहस हुई और उसके बाद राजू ने उसका कत्ल कर दिया। हालांकि, बाद में इस मामले में एक नया मोड़ आया और इन सभी आरोपियों को जेल से रिहा कर दिया गया। सीबीआई ने इस मामले की जांच के बाद सभी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया था, जिसका ट्रायल सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चंडीगढ़ शिफ्ट कर दिया गया और अप्रैल 2018 को नीलू को हिरासत में लिया गया। इस मामले में सीबीआई ने 55 गवाहों के बयान दर्ज किए। ये भी पढ़े : Post office की इस स्कीम में पैसा करें दोगुना, मिलेंगे 2 लाख के 4 लाख रुये भी पढ़े : IPL 2021 से पहले कैफ ने की भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम जीतेगी इस बार IPL का खिताबये भी पढ़े : LIC: एक बार पैसा लगाकर जिदंगीभर मिलती रहेगी 8000 पेंशनये भी पढ़े : सूरत के व्यापारी ने अपनी 2 माह की बेटी के लिए चांद पर खरीदी जमीन!ये भी पढ़े : LIC का नया प्लान: बेटी के लिए जमा करें केवल 150 रुपए, कन्यादान पर मिलेंगे 22 लाख रुपएये भी पढ़े : बेटी का सुहाग बचाने आगे आई मां, सास ने किडनी देकर दामाद को दिया नया जीवन |
शायद आप भी नहीं जानते होंगे लड़कियों की यह रोचक बातें, जान लें रिश्ते में रहेगी आसानी Posted: 28 Apr 2021 06:32 PM PDT अक्सर लड़कियों की कुछ ऐसी बातें होती है जिनके बारे में मर्दों का जानना आसान नहीं है लेकिन आज हम आपको लड़कियों के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं जिन्हें आप शायद ही जानते होंगे। इनको जानने के बाद आपका मन गदगद हो उठेगा। लड़कियों की कुछ रोचक बातें # लड़कियों को कभी भी झूठ बोलना पसंद नहीं होता है लेकिन उन्हें अपनी झूठी तारीफ सुनना बहुत ही ज्यादा पसंद होता है। यदि आप किसी लड़की की तारीफ कर देंगे तो वह मन ही मन बहुत ही ज्यादा प्रसन्न हो जाती है। # यदि आप किसी लड़की को ऐसे ही मजाक ही मजाक में कुछ ऐसी बातें कह देंगे तो वह अपनी जिंदगी भर नहीं भूलती है। # अक्सर आपको यही लगता होगा की लड़की की एडल्ट बातें करके उनका मजा लेते हैं लेकिन यह सच नहीं है लड़कियां भी अक्सर एडल्ट बातें करती रहती हैं। # अक्सर आपने देखा होगा कि लड़कियां अपने पहले कृष के बारे में दिन में ही सोचती रहती हैं और वह यह बात किसी से जाहिर भी नहीं करती है। ये भी पढ़े : Post office की इस स्कीम में पैसा करें दोगुना, मिलेंगे 2 लाख के 4 लाख रुये भी पढ़े : IPL 2021 से पहले कैफ ने की भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम जीतेगी इस बार IPL का खिताबये भी पढ़े : LIC: एक बार पैसा लगाकर जिदंगीभर मिलती रहेगी 8000 पेंशनये भी पढ़े : सूरत के व्यापारी ने अपनी 2 माह की बेटी के लिए चांद पर खरीदी जमीन!ये भी पढ़े : LIC का नया प्लान: बेटी के लिए जमा करें केवल 150 रुपए, कन्यादान पर मिलेंगे 22 लाख रुपएये भी पढ़े : बेटी का सुहाग बचाने आगे आई मां, सास ने किडनी देकर दामाद को दिया नया जीवन |
अल्कोहल का इस तरह करें इस्तेमाल, दूर रहेंगी ये खतरनाक बीमारिया ! Posted: 28 Apr 2021 06:31 PM PDT एल्कोहल का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक माना जाता है। लेकिन आज हम आपको एल्कोहॉल का एक ऐसा इस्तेमाल करने का तरीका बताने जा रहे जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते है। जी हां क्या आप जानते हैं एल्कोहल आपकी कई समस्याओं को ठीक कर सकती है। जी हां, आपको पढ़कर बेशक हैरानी हो लेकिन ये सच है, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि एल्कोहल पीने के बजाय इसके और अलग क्या-क्या फायदे हो सकते है। एल्कोहल को शरीर पर रगड़ने को रबिंग एल्कोहल भी कहा जाता है। रबिंग एल्कोहल का इस्तेमाल एंटीसेप्टिक, क्लीनिंग एजेंट और कई सर्वाइवल टूल्स के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जानिए, कैसे करें इसका इस्तेमाल। हैंड सैनेटाइजर – क्या आप जानते हैं एल्कोहल को हाथों में रगड़कर हैंड सैनेटाइजर का काम किया जा सकता है। जिस तरह से हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने के बाद साबुन या पानी की जरूरत नहीं पड़ती। ठीक वैसे ही रबिंग एल्कोहल के साथ होता है. 30 सेंकेंड तक एल्कोहल को हाथों पर रब करें। इससे हाथों के बैक्टीरिया मर जाएंगे.घाव के लिए – एल्कोहल रब करके आप शरीर के घाव को ठीक कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये एक शानदार एंटीसेप्टिक है। ये जर्म्स को तुरंत मार देता है। घाव पर एल्कोहल रब करके इसकी बैंडेज कर दें.इंजेक्शन से पहले- कई इंजेक्शन जैसे इंसुलिन जब बॉडी में लगता है तो इससे पहले उस जगह पर एल्कोहल लगा दें। इससे स्किन पर मौजूद बैक्टीरिया मर जाएंगे। एल्कोहल हाथ से ना लगाकर कॉटन से लगाएं। जब एल्कोहल ड्राई हो जाए तब इंजेक्शन लगाएं मेडिकल टूल- घर में मौजूद कुछ मेडिकल टूल जैसे ट्वीजर्स या चिमटी के इस्तेमाल से पहले इसे एल्कोहल से धोएं। ड्राई होने पर इन टूल्स का इस्तेमाल करें। क्लीनिंग के लिए एल्कोहल का इस्तेमाल – जिद्दी दागों को मिटाने के लिए भी एल्कोहल का इस्तेमाल होता है। एक मग पानी में आधा मग एल्कोहल डालकर दाग, धब्बों को आसानी से 10 मिनट तक रगड़ने से साफ किया जा सकता है। ये शीशे को भी चमका सकता है। टॉयलेट सीट साफ करने से लेकर सिंक तक को इससे साफ किया जा सकता है। विंडो क्लीनर – अगर आपको अपने घर की विंडो चमकानी है तो भी ये एल्कोहल काम की है। एक पाइन्ट में दो चम्मच अमोनिया मिलाकर इसमें 2 टेबल स्पून डिश वॉश मिलाएं। इसे मिक्स कर स्प्रे बोतल में डालकर विंडो क्लीन करें और देखें कमाल। जूतों की बदबू – आप एल्कोहल स्प्रे करके जूतों के बैक्टीरिया भी मार सकते हैं और इसकी स्मैल भी दूर कर सकते हैं। नेल रिमूवर – अगर आपका नेल रिमूवर खत्म हो गया है तो कॉटन से एल्कोहल नेल्स पर रगड़ें। आसानी से नेल क्लीन हो जाएंगे। एक्ने की समस्या को दूर करना है तो एल्कोहल से नियमित मुंह धोएं.पेन रिलिवर – यदि कपड़े में डालकर या फिर पानी से डायल्यूट करके पैरों पर रगड़ें. इससे आर्थराइटिस सिम्टम्स जैसे ज्वॉइंट पेन, मसल्स पेन और ड्राई स्किन की समस्या दूर होगी। ये भी पढ़े : Post office की इस स्कीम में पैसा करें दोगुना, मिलेंगे 2 लाख के 4 लाख रुये भी पढ़े : IPL 2021 से पहले कैफ ने की भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम जीतेगी इस बार IPL का खिताबये भी पढ़े : LIC: एक बार पैसा लगाकर जिदंगीभर मिलती रहेगी 8000 पेंशनये भी पढ़े : सूरत के व्यापारी ने अपनी 2 माह की बेटी के लिए चांद पर खरीदी जमीन!ये भी पढ़े : LIC का नया प्लान: बेटी के लिए जमा करें केवल 150 रुपए, कन्यादान पर मिलेंगे 22 लाख रुपएये भी पढ़े : बेटी का सुहाग बचाने आगे आई मां, सास ने किडनी देकर दामाद को दिया नया जीवन |
काली मिर्च के वो 5 आसान टोटके:- धन से लेकर बुरी नजर लगने तक Posted: 28 Apr 2021 06:29 PM PDT यूँ तो आपने कई बार किचन में खाना पकाने के लिए काली मिर्च का इस्तेमाल किया होगा. जी हां काली मिर्च का इस्तेमाल करने से न केवल खाने के स्वाद को बढ़ाया जा सकता है, बल्कि अपने वजन को कम भी किया जा सकता है. हालांकि आज हम आपको काली मिर्च से जुडी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे है, जिसके बारे में शायद ही आप जानते होंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि काली मिर्च का इस्तेमाल कई तरह के टोने टोटके करने के लिए भी किया जाता है. यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो काली मिर्च का सेवन करने से न केवल स्वास्थ्य ठीक रहता है, बल्कि इससे जीवन की कई मुश्किलें भी दूर हो जाती है. तो चलिए अब हम आपको काली मिर्च के कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताते है, जिनसे आपका भाग्य यक़ीनन बदल जाएगा. १. गौरतलब है कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काली मिर्च को शनि देव की कारक वस्तु माना जाता है. इसलिए अगर आपके जीवन में शनि की साढ़ेसाती लगी हो तो ऐसी स्थिति में काले कपड़े में थोड़ी सी काली मिर्च और कुछ पैसे डाल कर इसे दान करना चाहिए. बता दे कि इस उपाय को करने से आपके जीवन से शनि का प्रकोप कम हो जाएगा. इसलिए शनि देव के प्रकोप से बचने के लिए यह उपाय जरूर करे. २. इसके इलावा अगर आप शनि दोष से पीड़ित है तो खाना खाते समय ऊपर से नमक या मिर्च भूल कर भी न ले. इस दौरान केवल काला नमक और काली मिर्च का ही इस्तेमाल करे. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस उपाय को करने से शनि का बुरा असर खत्म हो जाएगा. ३. गौरतलब है कि अपने बिगड़े हुए काम को सफल बनाने के लिए घर से बाहर निकलते समय मेन गेट पर काली मिर्च रख दे. जी हां इस बात का ध्यान रखे कि घर से बाहर जाते समय इस पर पैर रख कर ही बाहर जाएं. गौरतलब है कि इस उपाय को करने से आपका हर काम सफल जरूर होगा. हालांकि इस दौरान इस बात का ध्यान रखे कि काली मिर्च पर पैर रखने के बाद वापिस घर में न आएं. जी हां ऐसा करने से इस उपाय का आप पर या आपके काम पर उलटा असर भी हो सकता है. ४. इसके इलावा अगर आप भाग्य के कारण ज्यादा धन नहीं कमा पा रहे है, तो आपको यह उपाय जरूर करना चाहिए. इस उपाय के अनुसार आपको शुक्ल पक्ष यानि चांदनी पक्ष में काली मिर्च के पांच दाने लेकर अपने सिर के ऊपर से सात बार वार लेने है. इसके बाद किसी सुनसान चौराहे पर जाएँ और चारो दिशाओ में एक एक दाना फेंक दे. इसके इलावा जो एक दाना बच गया है, उसे आसमान की तरफ फेंक दे. इसके बाद बिना पीछे देखे और बिना किसी से बात किए घर वापिस आ जाएँ. बता दे कि इस उपाय को करने से आपको जल्दी ही धन लाभ होगा. ५. अगले उपाय के अनुसार काली मिर्च के सात से आठ दाने लेकर उसे घर के किसी कोने में दीयें में रख कर जला दे. बता दे कि इस उपाय को करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाएगी. इसके इलावा पांच ग्राम हींग, पांच ग्राम काली मिर्च और पांच ग्राम कपूर को लेकर इन्हे अच्छी तरह से मिला ले और इनका पाउडर बना ले. इसके बाद इस पाउडर से छोटी छोटी गोलियां बना ले. फिर इन गोलियों को दो बराबर के हिस्सों में बाँट दीजिये. गौरतलब है कि एक हिस्से को सुबह और दूसरे हिस्से को शाम के समय घर में जलाएं. बता दे कि लगातार तीन दिन तक ऐसा करने से घर पर लगी बुरी नजर उतर जाती है. ये भी पढ़े : Post office की इस स्कीम में पैसा करें दोगुना, मिलेंगे 2 लाख के 4 लाख रुये भी पढ़े : IPL 2021 से पहले कैफ ने की भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम जीतेगी इस बार IPL का खिताबये भी पढ़े : LIC: एक बार पैसा लगाकर जिदंगीभर मिलती रहेगी 8000 पेंशनये भी पढ़े : सूरत के व्यापारी ने अपनी 2 माह की बेटी के लिए चांद पर खरीदी जमीन!ये भी पढ़े : LIC का नया प्लान: बेटी के लिए जमा करें केवल 150 रुपए, कन्यादान पर मिलेंगे 22 लाख रुपएये भी पढ़े : बेटी का सुहाग बचाने आगे आई मां, सास ने किडनी देकर दामाद को दिया नया जीवन |
खाली पेट रोजाना पीएं प्याज का पानी, लाभ देख हो जाएंगे हैरान Posted: 28 Apr 2021 06:27 PM PDT प्याज के पानी के 7 फायदे 1. गर्मियों में लू लग ही जाती है. अगर आपको इससे बचना हैं तो बचाव के लिए प्याआज का पानी पीना बेहद लाभदायक है. ऐसा करने से लू नहीं लगती है. केवल यहीं नहीं अगर आप प्याज के पानी को अपने तलवे पर मलते हैं तो राहत मिलती है. 2. सर्दी-खांसी की समस्या से अगर आप परेशान हैं, तो प्याज का पानी पीना आपके लिए रामबाण है. प्या ज का पानी और शहद मिलाकर पीने से आपको होगा. कुछ ही दिनों के अंदर आपको इसका फायदा देखने मिल जाएगा. 3. गैस्ट्रि क सिंड्रोम और कब्जय में भी प्याज का पानी फायदा करता है. प्याहज में जो मौजूद फाइबर आपके पेट को साफ रखता है. 4. अगर आप सिर दर्द से परेशान है, इसके लिए भी प्याकज रामबाण की तरह काम करता है. प्याज के पानी में चीनी मिलाकर आप इसका सेवम करें. इससे आपको तुरंत आराम मिल जाएगा. 5. क्रोमियम प्याज में भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो कि इंसान के शुगर को कंट्रोल करने के साथ-साथ ब्लेड सर्कुलेशन को भी ठीक रखता है. 6. हार्ट अटैक का खतरा प्याज का पानी पीने से बहुत कम हो जाता है. यह एक नेचुरल ब्लेड थिनर की भाति की काम करता है. 7. एंटीऑक्सिडेंट पर्याप्त मात्रा प्याज में पाई जाती हैं, जो कि इंसान के मेटाबॉलिज्म को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. फैट बर्न के लिए भी इसको सुबह खाली पेट प्याज का पानी पीना चाहिए. ऐसे बनाएं प्याज का पानी प्याज का पानी बनाने के लिए आप 2 कटे प्याज लें और 1 कप पानी लें, इसी के साथ 1 टेबलस्पून नींबू का रस के साथ साथ 1 चुटकी सेंधा नमक. इसके बाद मिक्सर में दो कटे प्याज और एक कप पानी को पीस लें फिर इसे छन्नी से छान लें. इसमें 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चुटकी सेंधा नमक मिला कर पीएं. ये भी पढ़े : Post office की इस स्कीम में पैसा करें दोगुना, मिलेंगे 2 लाख के 4 लाख रुये भी पढ़े : IPL 2021 से पहले कैफ ने की भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम जीतेगी इस बार IPL का खिताबये भी पढ़े : LIC: एक बार पैसा लगाकर जिदंगीभर मिलती रहेगी 8000 पेंशनये भी पढ़े : सूरत के व्यापारी ने अपनी 2 माह की बेटी के लिए चांद पर खरीदी जमीन!ये भी पढ़े : LIC का नया प्लान: बेटी के लिए जमा करें केवल 150 रुपए, कन्यादान पर मिलेंगे 22 लाख रुपएये भी पढ़े : बेटी का सुहाग बचाने आगे आई मां, सास ने किडनी देकर दामाद को दिया नया जीवन |
एक गुलाब का फूल आपको बना देगा मालामाल, आजमाएं ये आसान टोटके Posted: 28 Apr 2021 06:26 PM PDT धर्म डेस्क: गुलाब का फूल शुक्र का कारक होता हैं। इसके टोटके बहुत असरदार मानें जाते हैं। आज इसी विषय में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जानने की कोशिश करेंगे गुलाब के फूल के कुछ आसान टोटके के बारे में जिस टोटके को अपना कर आप मालामाल बन सकते हैं। एक गुलाब का फूल आपको बना देगा मालामाल, आजमाएं ये आसान टोटके। 1 .अगर आप धन की समस्या से जूझ रहे हैं तो आप लाल चंदन, लाल गुलाब और रोली लेकर एक लाल कपड़े में बांध कर इसे अपने घर में रख दें। इससे आपके घर में बरकत आने लगेगी और आपको आर्थिक परेशानियों से भी छुटकारा मिलेगा। 2 .शुक्रवार के दिन एक सफेद कपड़ा में गुलाब के फूल को बांधकर इसे जल में बहा दें। इससे आपको कर्ज से मुक्ति मिलेगी। 3 .ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पांच पूर्णिमा तक तीन गुलाब जल में प्रवाह करने से इंसान को हर कार्य में सफलता मिलती हैं। 4 .शाम के समय गुलाब के फूल के टुकड़े में कपूर को जलाएं। इससे इंसान की किस्मत खुल जाती हैं और अचानक से धन मिलता हैं। ये भी पढ़े : Post office की इस स्कीम में पैसा करें दोगुना, मिलेंगे 2 लाख के 4 लाख रुये भी पढ़े : IPL 2021 से पहले कैफ ने की भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम जीतेगी इस बार IPL का खिताबये भी पढ़े : LIC: एक बार पैसा लगाकर जिदंगीभर मिलती रहेगी 8000 पेंशनये भी पढ़े : सूरत के व्यापारी ने अपनी 2 माह की बेटी के लिए चांद पर खरीदी जमीन!ये भी पढ़े : LIC का नया प्लान: बेटी के लिए जमा करें केवल 150 रुपए, कन्यादान पर मिलेंगे 22 लाख रुपएये भी पढ़े : बेटी का सुहाग बचाने आगे आई मां, सास ने किडनी देकर दामाद को दिया नया जीवन |
इस फल में होता है मांस से भी ज्यादा ताकत, महीने भर खाकर पहलवान जैसा बन जाएगा शारीर Posted: 28 Apr 2021 06:24 PM PDT आजकल के नये पीढ़ी के युवाओं में विशेष रूप से बॉडी बिल्डिंग को लेकर खास उत्साह देखा जा सकता है. हर किसी की यहीं तम्मना होती है की वो भी किसी बड़े हीरो या फिर बड़े रेसलर की तरह बॉडी बना पाएं. लेकिन सभी ऐसा नहीं कर पाते हैं, आजकल अधिकतर युवा एक अच्छी बॉडी की चाह में जिम ज्वाइन करते हैं और बॉडी बनाने के लिए कई प्रकार के प्रोटीन शेक और मांस चिकन आदि ज्यादा खाते हैं ताकि उन्हें अधिक से अधिक मात्रा में ताकत मिल सकें और वो एक अच्छी बॉडी बना सकें. आज हम आपको इंडिया में पाएं जाने वाले एक ऐसे फल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें मांस से भी ज्यादा ताकत और प्रोटीन पाया जाता है. इसके लिए आपको किसी प्रोटीन शेक की जरुरत भी नहीं होती है. तो आयिये जानते हैं की आखिर कौन सा है ये फल जिसका सेवन कर आप भी किसी रेसलर जैसी बॉडी पा सकते हैं. सबसे पहले आपको बता दें की यदि आप एक अच्छी बॉडी बनाने के लिए नियमित रूप से जिम जाते हैं और प्रोटीन शेक आदि का सेवन करते हैं तो आपको बता दें की अब आपको ऐसा करने की जरुरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे फल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका सेवन कर आप महीने भर में ही किसी बड़े बॉडी बिल्डर जैसी बॉडी बना सकते हैं. जैसा की आप सभी जानते हैं की बॉडी बनाना अक्सर उनलोगों के लिए बेहद मुश्किल होता है जो शाकाहारी होते हैं क्योंकि वो मांस या फिर चिकन का सेवन नहीं कर सकते हैं. लेकिन आज हम आपको जिस फल के बारे में उसका सेवन कर कोई भी बिना मांस या चिकन खाएं की पहलवान जैसी बॉडी बना सकता है. आपको बता दें की आज हम जिस फल के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उस फल नाम है लसोड़ा. जी हाँ, बता दें की ये फल विशेष रूप से सिर्फ भारत के पंजाब में ही पाया जाता है. बता दें की इस फल में कुछ ऐसे लाभदायक प्रोटीन और तत्व मौजूद होते हैं जो शरीर को फौलादी बानाने में काफी मदद करता है. यदि आप भी किसी रेसलर की ही तरह बॉडी बनाने चाहते है तो अब आपको किसी प्रोटीन शेक या फिर चिकन आदि पर पैसे खर्च करने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि आप इस फल का सेवन कर आसानी से एक अच्छी बॉडी बना सकते हैं. आपको जनकर हैरानी होगी एक किलो मांस में जितने प्रोटीन और एनर्जी मौजूद होता है उतना ही इस एक फल में पाया जाता है. इसका सेवन यदि आप रोजाना करें तो ये आपके शारीर को काफी हद तक फौलादी बना देता है और आप अपने शारीर को की तुलना किसी भी बड़े पहलवान से कर सकते हैं. बता दें की लसोड़ा नाम की इस फल में प्रचुर मात्रा में कैल्शियम, फास्फोरस, एंटीऑक्सीडेंट आदि पाया जाता है. इसका सेवन ऐसे लोग भी कर सकते हैं जिन्हें कमजोरी लगती हो या फिर जिनके हड्डियों में किसी प्रकार की कोई समस्या हो. एक अम्हिने तक लगातार इस फल का सेवन करने से काफी हद तक इस सभी चीजों से निजात मिलता है और शारीर में ताकत आती है. ये भी पढ़े : Post office की इस स्कीम में पैसा करें दोगुना, मिलेंगे 2 लाख के 4 लाख रुये भी पढ़े : IPL 2021 से पहले कैफ ने की भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम जीतेगी इस बार IPL का खिताबये भी पढ़े : LIC: एक बार पैसा लगाकर जिदंगीभर मिलती रहेगी 8000 पेंशनये भी पढ़े : सूरत के व्यापारी ने अपनी 2 माह की बेटी के लिए चांद पर खरीदी जमीन!ये भी पढ़े : LIC का नया प्लान: बेटी के लिए जमा करें केवल 150 रुपए, कन्यादान पर मिलेंगे 22 लाख रुपएये भी पढ़े : बेटी का सुहाग बचाने आगे आई मां, सास ने किडनी देकर दामाद को दिया नया जीवन |
जानें हाथ की उंगलियां से व्यक्ति का भाग्य, जानें कौन सी उंगली देती है क्या संकेत Posted: 28 Apr 2021 06:22 PM PDT हस्तरेखा शास्त्र में हथेली की रेखाओं और बनावट से व्यक्ति के जीवन और भविष्य में आने वाली परिस्थितियों से जुड़ी तमाम बातों की भविष्यवाणी की जाती है. वहीं, हाथ की उंगलियां भी व्यक्ति का भाग्य बताने में मदद करती हैं. हाथ की कनिष्ठिका, अनामिका, मध्यमा, तर्जनी और अंगूठा इन पांचों उंगलियों का व्यक्तित्व से कनेक्शन होता है. आइए जानते हैं हस्तरेखा में उंगलियों का महत्व. हस्तरेखा (Hast rekha) के अनुसार यदि किसी जातक की तर्जनी उंगली अनामिका से छोटी हो तो ये अशुभ संकेत है. माना जाता है कि ऐसे लोग जल्दी निराश हो जाते हैं. साथ ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में दूसरों को नुकसान पहुंचने की भी परवाह नहीं करते. * जिन लोगों की उंगलियां लंबी और पतली होती हैं, वो काफी क्रिएटिव होते हैं. साथ ही ऐसे लोग दूसरों की मदद करने में विश्वास रखते हैं. * हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार तर्जनी उंगली लंबी होने पर व्यक्ति बुद्धिमान और ज्ञानी होता है. ऐसे लोगों में लीडर बनने की क्षमता होती है. * जिन लोगों की मध्यमा यानी शनि की उंगली लंबी होती है वो कभी मेहनत करने से पीछे नहीं हटते. कार्यों को मन लगाकर संपन्न करते हैं. * हस्तरेखा के अनुसार जिन लोगों की तर्जनी उंगली अनामिका के बराबर होती है, वह बेहद ईमानदार और वफादार होते हैं. * हस्तरेखा में माना जाता है कि जिनकी अनामिका उंगली लंबी होती वो धन कमाने के मामले में काफी भाग्यशाली होते हैं. * हस्तशास्त्र में हाथ के अंगूठे का अधिक मोटा होना सही नहीं माना जाता. मोटे अंगूठे वाले व्यक्ति का स्वभाव गुस्सैला होता है. * यदि अंगूठा का झुकाव बाहर की ओर होता है तो व्यक्ति में आत्मविश्वास व कार्यकुशलता का गुण होता है. * जिन लोगों की तर्जनी उंगुली का झुकाव मध्यमा की होता है वो विनम्र व्यक्तित्व एवं खुले मिजाज वाले होते हैं. * मध्यमा उंगली छोटी होने पर व्यक्ति निराशावादी और कुंठित स्वभाव का होता है. ये भी पढ़े : Post office की इस स्कीम में पैसा करें दोगुना, मिलेंगे 2 लाख के 4 लाख रुये भी पढ़े : IPL 2021 से पहले कैफ ने की भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम जीतेगी इस बार IPL का खिताबये भी पढ़े : LIC: एक बार पैसा लगाकर जिदंगीभर मिलती रहेगी 8000 पेंशनये भी पढ़े : सूरत के व्यापारी ने अपनी 2 माह की बेटी के लिए चांद पर खरीदी जमीन!ये भी पढ़े : LIC का नया प्लान: बेटी के लिए जमा करें केवल 150 रुपए, कन्यादान पर मिलेंगे 22 लाख रुपएये भी पढ़े : बेटी का सुहाग बचाने आगे आई मां, सास ने किडनी देकर दामाद को दिया नया जीवन |
ध्यान दें: नहीं मिलेगा गैस सिलेंडर- अगर आपके पास नहीं है ये चार डिजिट का कोड Posted: 28 Apr 2021 06:18 PM PDT कोरोना काल के इस दौर में लोगों को कई सारी चीजों की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इस सब के बीच इंडेन गैस के घरेलू उपभोक्ताओं से जुडी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। DAC कोड हुआ अनिवार्य: दरअसल, कंपनी द्वारा हाल ही में जारी की गई अपडेट में बताया गया है कि अगर गैस उपभोक्ता के पास चार डिजिट का DAC कोड नहीं होगा तो उसे सिलेंडर की डिलीवरी नहीं दी जाएगी। हाल ही में कंपनी ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है। इस ट्वीट में कंपनी द्वारा बताया गया कि क्या आप जानते हैं जब भी आप इंडेन सिलेंडर के रिफिल के लिए बुक करते हैं तो हमेशा एक यूनिक DAC जनरेट होता है? डिलिवरी प्रोसेस को पूरा करने के लिए डीएसी डिलिवरी ब्वॉय को यह कोड बताएं। आपकी बेहतर सेवा में हमारी मदद करें। कालाबाजारी रोकने के लिए उठाया गया ये कदम: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि DCA का फुलफॉर्म होता है डिलिवरी ऑथेंटिकेशन कोड। यह कोड आपको कंपनी की तरफ से तब मुहैया करवाया जाता है जब आप गैस सिलेंडर की बुकिंग करते हैं। कंपनी द्वारा अपने उपभोक्ताओं को यह कोड SMS के जरिए भेजा जाता है। वहीं, उपभोक्ता इस नंबर का इस्तेमाल OTP की तरह करते हैं। ऐसे में अब अगर ग्राहकों के पास यह कोड नहीं होगा तो कंपनी द्वारा तय किए गए नियमों के अनुसार उसे सिलेंडर की डिलीवरी नहीं दी जाएगी। बतौर रिपोर्ट्स, कंपनी द्वारा यह नया नियम गैस सिलेंडर की कालाबाजारी को रोकने के लिए उठाया गया है। ये भी पढ़े : Post office की इस स्कीम में पैसा करें दोगुना, मिलेंगे 2 लाख के 4 लाख रुये भी पढ़े : IPL 2021 से पहले कैफ ने की भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम जीतेगी इस बार IPL का खिताबये भी पढ़े : LIC: एक बार पैसा लगाकर जिदंगीभर मिलती रहेगी 8000 पेंशनये भी पढ़े : सूरत के व्यापारी ने अपनी 2 माह की बेटी के लिए चांद पर खरीदी जमीन!ये भी पढ़े : LIC का नया प्लान: बेटी के लिए जमा करें केवल 150 रुपए, कन्यादान पर मिलेंगे 22 लाख रुपएये भी पढ़े : बेटी का सुहाग बचाने आगे आई मां, सास ने किडनी देकर दामाद को दिया नया जीवन |
Posted: 28 Apr 2021 06:15 PM PDT चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने 3 विकेट पर 171 रन बनाए। डेविड वॉर्नर और मनीष पांडे ने अर्धशतक जड़े लेकिन केन विलियमसन ने अंतिम कुछ गेंदों पर तेजी से रन बनाए और 10 गेंद पर 26 रन बनाकर नाबाद रहे। केदार जाधव (Kedar Jadhav) 4 बॉल पर 12 रन बनाकर नाबाद रहे। अंतिम दो गेंदों पर सैम करन को चौका और छक्का मारकर जाधव ने हैदराबाद को 171 रन तक पहुँचाया। पिछले साल चेन्नई की तरफ से खेलने वाले जाधव के अंतिम गेंद पर आए छक्के को लेकर ट्विटर पर कई बड़ी प्रतिक्रियाएं आई। (आशा करता हूँ कि केदार जाधव को महेंद्र सिंह धोनी व्हाट्सएप पर ब्लॉक करेंगे) |
10 रुपये का रिचार्ज करवाना पड़ा महंगा, शातिरों ने खाते से उड़ाए साढ़े सात लाख रूपए Posted: 28 Apr 2021 06:11 PM PDT सोलन: सोलन जिले के अर्की में शातिरों ने एक व्यक्ति के खाते से साढ़े सात लाख रूपए उड़ा दिए। ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच की जा रही है। पुलिस को दी गई शिकायत में विजय कुमार गुप्ता पुत्र स्व. गोपाल चंद गुप्ता वार्ड-5 अर्की ने बताया कि 20 अप्रैल को इसे फोन आया कि इसकी सिम 24 घंटे में ब्लॉक हो जाएगी। शातिर ने उसे अपने झांसे में लेकर उसे तुरंत नेट बैंकिंग से 10 रुपये का रिचार्ज करने को कहा। जैसे ही नेट बैंकिंग से रिचार्ज किया तो व्यक्ति के स्टेट बैंक आफ इंडिया अर्की के खाते से शातिरों ने सात लाख 63 हजार 162 रुपये उड़ा दिए। खबर की पुष्टि करते हुए एसपी सोलन अभिषेक यादव ने बताया कि व्यक्ति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। ये भी पढ़े : Post office की इस स्कीम में पैसा करें दोगुना, मिलेंगे 2 लाख के 4 लाख रुये भी पढ़े : IPL 2021 से पहले कैफ ने की भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम जीतेगी इस बार IPL का खिताबये भी पढ़े : LIC: एक बार पैसा लगाकर जिदंगीभर मिलती रहेगी 8000 पेंशनये भी पढ़े : सूरत के व्यापारी ने अपनी 2 माह की बेटी के लिए चांद पर खरीदी जमीन!ये भी पढ़े : LIC का नया प्लान: बेटी के लिए जमा करें केवल 150 रुपए, कन्यादान पर मिलेंगे 22 लाख रुपएये भी पढ़े : बेटी का सुहाग बचाने आगे आई मां, सास ने किडनी देकर दामाद को दिया नया जीवन |
पुलिस की नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है Posted: 28 Apr 2021 06:09 PM PDT पुलिस की नौकरी (Police Bharti 2021) का सपना देखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. कर्नाटक पुलिस विभाग ने 4000 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती (KSP Constable Recruitment 2021) निकाली है. इसके लिए विभाग ने आधिकारिक नोटिफिकेशन (KSP Constable Recruitment 2021 Notification) भी जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ksp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 23 अप्रैल से आवेदन (KSP Constable Recruitment 2021 Online Apply) प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. और कर्नाटक पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 (Constable Recruitment 2021) के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 मई, 2021 है. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन भरने से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें. आपको बता दें कि चयनित उम्मीदवारों को 16,000 से 21,000 रुपये के मासिक वेतन (KSP Constable Recruitment 2021 Salary) पर नौकरी पर रखा जाएगा. KSP Constable Recruitment 2021: महत्वपूर्ण तारीखें नोटिफिकेशन जारी होने की डेट - 22 अप्रैल 2021 एप्लिकेशन शुरू होने की डेट - 23 अप्रैल 2021 रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट - 31 मई 2021 KSP Constable Recruitment 2021: चयन प्रक्रिया उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा और इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. Constable Recruitment 2021: मासिक वेतन चयनित उम्मीदवारों को 16,000 से 21,000 रुपये के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. Police Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यता आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना जरूरी है. Constable Recruitment 2021: आयुसीमा निर्धारित आयुसीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष है. Constable Recruitment 2021: आवेदन शुल्क एप्लिकेशन फीस अनारक्षित कैटेगरी के लिए 250/- रुपये है. कोई भी अन्य जानकारी पाने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन देखें. इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा. |
You are subscribed to email updates from न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |