आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 19, 2021

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …


आज़मगढ़: गुजरात में वांटेड अन्तर्राज्यीय कुख्यात अपराधी मुठभेड़ में घायल,साथी फरार

Posted: 18 Aug 2021 10:02 PM PDT



24 घंटे में तीसरी मुठभेड़, 39000 रूपये,अवैध असलहा व कारतूस बरामद

अहमदाबाद में लूट हत्या की घटनाओं में वांटेड है भावेश,जिले में बैंक लूट की थी योजना

आजमगढ़: जिले में खाकी का इकबाल बुलंद चल रहा है । पिछले 24 घंटो में पुलिस ने 03 बड़े अपराधियों को मुठभेड़ में अपनी गोली का प्रसाद दे दिया है

आगे पढ़ें …

आज़मगढ़: आइस्क्रीम व तेल में मिलावट की पुष्टि,75 हजार अर्थदंड

Posted: 18 Aug 2021 08:13 AM PDT


क्षेत्रीय जनविश्लेषक प्रयोगशाला की जांच में दो दुकानों के नमूनों में मिली मिलावट

आजमगढ़: क्षेत्रीय जनविश्लेषक प्रयोगशाला की जांच में आइसक्रीम एवं रिफाइंड आयल में मिलावट की पुष्टि होने पर न्याय निर्णयन अधिकारी एडीएम (प्रशासन) नरेंद्र सिंह ने बुधवार को दो कारोबारियों पर कुल 75 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है। आदेश दिया कि जुर्माना की धनराशि एक माह के अंदर राजकीय कोष में जमा किया जाए। निर्धारित समय में जमा न करने पर आरसी जारी का वसूली की जाएगी। मिलावटखोरी में जिन कारोबारियों अर्थदंड निर्धारित किया गया है। उसमें जान्हवीदत्त शर्मा देवखरी कंधरापुर फर्म की आइसक्रीम एवं विजय गुप्ता पुराना चौक बिलरियागंज के प्रतिष्ठा से लिए गए रिफाइंड आयल का नमूना अधोमानक पाया गया।

आज़मगढ़: मुख्यालय से लेकर ब्लाक तक प्रधानों ने जताया आक्रोश, सौंपा ज्ञापन

Posted: 18 Aug 2021 08:03 AM PDT


प्रधानों के सामने उत्पन्न समस्याओं को दूर करने की मांग

अधिकार दिए बगैर गांव का विकास संभव नहीं : डा. राजेश सिंह

आजमगढ़ : विभिन्न मुद्दों को लेकर बुधवार को जिला मुख्यालय से लेकर ब्लाक मुख्यालयों पर ग्राम प्रधानों ने विरोध

आगे पढ़ें …

आज़मगढ़: लालच दे मतांतरण कराने का आरोप,सौंपा ज्ञापन

Posted: 18 Aug 2021 07:43 AM PDT


गंभीरपुर क्षेत्र के रफीपुर का मामला,ग्रामीणों ने थाना प्रभारी से की शिकायत

आजमगढ़ : गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रफीपुर गांव में मतांतरण के खिलाफ ग्रामीणों ने बुधवार को थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानू प्रिया को ज्ञापन सौंपा। आरोप लगाया कि कुछ लोग कमजोर तबके के लोगों को लालच देकर मतांतरण करा रहे हैं। आरोप है कि अब तक 180 लोगों को ईसाई बनाया जा चुका है। इस मौके पर यशपाल सिंह, बृजेश सरोज, सन्नी चौरसिया, त्रिलोकी सरोज, राजू यादव, सुधीर यादव, बृजेश सिंह, पिटू मिश्रा, रामजतन सरोज, लालू गौतम, दुर्गेश मिश्रा, संतोष चौरसिया, हरेंद्र सिंह, रामशकल सरोज, कमलेश,खुशबू मिश्रा आदि मौजूद रहे।

आज़मगढ़: हर दर पर पहुंचेंगे कांग्रेसी, देंगे अपना परिचय

Posted: 18 Aug 2021 07:00 AM PDT


19 अगस्त से जय भारत महासंपर्क अभियान के तहत करेंगे रात्रि विश्राम

स्नेहभोज में होगी जन समस्याओं पर चर्चा फिर फेसबुक पर होंगे लाइव 

आजमगढ़ : जय भारत महासंपर्क अभियान के तहत प्रत्येक गांव के एक-एक दरवाजे पर अपने परिचय के साथ

आगे पढ़ें …

आज़मगढ़: मरीजों में फल वितरण और वृक्षारोपण कर छात्र नेता ने मनाया अपना जन्मदिन

Posted: 18 Aug 2021 06:46 AM PDT



पूर्वांचल छात्र एकता संघ के संयोजक शारिक खान आजमी ने की एक अलग पहल

आज़मगढ़: पूर्वांचल छात्र एकता संघ के संयोजक शारिक खान आजमी ने अपना जन्मदिन वृक्षारोपण कर और मरीजों में फल वितरण करते हुए मनाया। साथ ही अन्य जरूरतमंदों में भी फल वितरण किया। उन्होंने कहा कि अपना जन्मदिन जरूरतमंदों के साथ मनाया जाए तो एक अलग खुशी मिलती है । इस अवसर पर उनके साथ ही उनके छात्र संगठन के पदाधिकारी छात्र गण भी सेवा भाव में लगे रहे। छात्र नेता शारिक खान आजमी द्वारा जिला महिला हॉस्पिटल में फल वितरण मरीजों में किया गया और कुंवर सिंह उद्यान में वृक्षारोपण कर दिन को यादगार बनाया। इस अवसर पर संजय निषाद, अभय यादव , अजय गोंड,अबू हातिम, शम्स आलम, राकेश निषाद, अमर बहादुर यादव, विकास यादव, बेलाल नेहाल, वसीम एजाज, साजिद खान एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

Pages