तहकीकात न्यूज़ - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 1, 2021

तहकीकात न्यूज़

तहकीकात न्यूज़


चौरी चौरा के राजधानी गांव में 2600 वर्ष के पुराने मृदभांड के अवशेषों की हुई खोज

Posted: 31 Aug 2021 10:04 PM PDT

कृपा शंकर चौधरी

चौरी चौरा के राजधानी गांव में 2600 वर्ष के पुराने मृदभांड के अवशेषों की हुई खोज 

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के नेता काली शंकर ने अपने शोध को आगे बढ़ाते हुए एक अन्य मंजिल प्राप्त किया। कालीशंकर द्वारा बताया गया कि अपने शोध के दौरान राजधानी गांव का दौरा किया जैसा कि पूर्व में हमारी मांग पर ब्रह्मपुर ब्लॉक के गौरसयरा गांव में पुरातत्व विभाग ने 2000 साल पुराना स्तूप और तेरहवीं शताब्दी की मूर्तियों की तस्दीक किया था.

उन्होंने कहा किअपने शोध के दौरान आज हमने  राजधानी गांव में जाकर अपने अध्ययन के मुताबिक लोगों से बुजुर्गों से स्तूप व अन्य पुरातत्विक महत्व के स्थलों के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहा था उसी दौरान राजधानी में लोगों द्वारा बताया गया कि यहां बहुत बड़ा स्तूप था परंतु चकबंदी के बाद लोगों ने ध्वस्त कर दिया और यहां के प्राचीन ईंटों को उठा ले गए उसके पश्चात हमने उस क्षेत्र में जगह जगह निरीक्षण करना शुरू किया. निरीक्षण के दौरान हमने देखा की एक तालाब की मिट्टी निकली हुई है जिसमें अपने अध्ययन व अनुभव के आधार पर हमने मिट्टी के बर्तन के टुकड़े व लंबे व चौड़े ईट को देख कर पहचान लिया किए मौर्यकालीन मृदभांड के टुकड़े हो सकते हैं. जिस पर हमने तत्काल ही पुरातत्व विभाग से संपर्क साधा.
दरअसल यह मृदभांड के टुकड़े मध्यकालीन, कुषाण कालीन से 2600 वर्ष पुराने हैं जो यह मौर्य काल युगीन होने का भी स्पष्ट संकेत देते हैं इसकी तस्दीक करने हेतु जब क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी श्री नरसिंह त्यागी को फोटो भेज कर पूछा तब पुरातत्व अधिकारी ने मुझे फोन कर और व्हाट्सएप पर बधाई देते हुए लिखकर बताया बिल्कुल ही यह मध्यकालीन कुषाण कालीन से लेकर 2600 वर्ष तक पुराने है जो मौर्यकालीन भी हो सकते हैं.

कालीशंकर द्वारा सरकार से मांग किया गया कि तत्काल ही क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर खुदाई किया जाए और चौरी चौरा के अति प्राचीन इतिहास को विश्व के सामने रखा जाए तथा इस क्षेत्र को पर्यटन के रूप में विकसित करने की कार्य योजना भी तैयार की जाए.

दरअसल कालीशंकर यह बतलनाय चाहते हैं कि यही राजधानी का क्षेत्र ही पिपली वन हुआ करता था. आज भी यहां सैकड़ों वर्ष पुराने पीपल के वृक्ष बहुतायत में मिलते हैं मोरों की संख्या यहां बहुतायत में हैं. यह क्षेत्र मौर्य का बहुत ही महत्वपूर्ण इतिहास समेटे हुए है शायद चंद्रगुप्त मौर्य यही पैदा हुए थे और यही राजधानी उनकी महत्वपूर्ण स्थल रही होगी यह वृहद शोध का विषय है जिस पर हम लगातार काम कर रहे हैं.

निरीक्षण व शोध के दौरान उनके साथ साथ एडवोकेट रंजीत,आकाश यादव, गुलशन निषाद,रुदल निषाद, गोलू यादव, अवधेश निषाद, विशाल यादव, इंद्रासन निषाद, दीपक प्रजापति, रामलखन निषाद, अमरजीत निषाद, जयराम प्रजापति, वीरू निषाद आदि ने उपस्थित होकर सहयोग किया.


पांच सितंबर को हुंकार भरेगा लोहार समाज जागरूकता संगोष्ठी में

Posted: 31 Aug 2021 09:42 PM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी


 पांच सितंबर को हुंकार भरेगा लोहार समाज जागरूकता संगोष्ठी में

 वाराणसी। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शशिप्रताप सिंह द्वारा महानगर कार्यालय दासनगर लहुराबीर पर प्रेस वार्ता किया गया।

प्रदेश उपाध्यक्ष शशिप्रताप सिंह ने बताया कि 05 सितम्बर को मढ़वा पांडेय पुर में विश्वकर्मा समाज की जागरूकता संगोष्ठी होगा। आजादी के 75 साल बीतने जा रहे है विश्वकर्मा लोहार शर्मा बढ़ई जैसे कलाकार जातियों को अपनी ताकत का ऐहसास कराने की जरूरत है।  भाजपा सरकार पिछड़े वर्ग के लोगो का नीबू और तेजपत्ता की तरह यूज़ करती आ रही है उसका अचूक जबाब देने का समय आ गया है।
चंदन विश्वकर्मा ने आवाहन किया कि विश्वकर्मा समाज के पिछड़े पिछाड़े गये परिवार को अपने ताकत और हक अधिकार को समझने के लिये संगोष्ठि में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिये।

साथ में चंदन विश्वकर्मा, रमेश राजभर, सुमित, जागेश्वर,संतोष प्रजापति, दसरथ दीपक केशरी, सुरनेंद्र राय,ओम प्रकाश विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा
मनोज विश्वकर्मा,आनद विश्वकर्मा गोपाल विश्वकर्मा,पप्पू विश्वकर्मा डा० आर आर विश्वकर्मा भूपेंद्र विश्वकर्मा,आदि लोग रहे। 


रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया का अमेठी में हुआ जोरदार स्वागत।

Posted: 31 Aug 2021 09:36 PM PDT

मयंक पाण्डेय अमेठी

रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया  का अमेठी में हुआ जोरदार स्वागत।

अमेठी- जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया  का अमेठी में हुआ जोरदार स्वागत। 
 बेंती कुंडा से अयोध्या श्री राम चन्द्र जी के दर्शन के लिए जाते समय कार्यकर्ताओं ने जिले की सीमा त्रिसुंडी, रामगंज बाजार, दुर्गापुर बाजार  राजा भैया का किया जोरदार स्वागत। रघुराज प्रताप सिंह आज अयोध्या मे प्रभु राम का दर्शन कर प्रदेश व्यापी जन सेवा संकल्प यात्रा की करेंगे शुरुआत। त्रिसुंडी बार्डर पर उमड़ी भारी भीड़ व लगभग एक हज़ार चार पहिया वाहनों से  कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर किया स्वागत व अगवानी।  राजा भैया ने कहा कि प्रभु श्री राम चन्द्र जी हमारे पूज्य व आदर्श  हैं। उनमें हमारी आस्था है। प्रदेश व्यापी जन सेवा संकल्प अभियान कोरोना महामारी की वजह से देर से शुरू हो रहा है। भगवान का दर्शन और आशीर्वाद लेकर अभियान की होगी शुरुआत। एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि हम अपनी नीतियों व सेवा संकल्प के साथ जनता के बीच जा रहे हैं। प्रदेश के चुनाव 2022 के संबंध में उन्होंने कहा कि अभी समय है। हम भी तैयारी शुरू कर रहे हैं। फिलहाल विधानसभा की सभी 403  सीटों पर तैयारी की जा रही है और पार्टी के जन सरोकार से जुड़े मुद्दों के आधार पर सभी सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा।


जाति जनगणना से ज्यादा जरूरी है रोजगार सृजन - लोग पार्टी

Posted: 31 Aug 2021 09:26 PM PDT

लखनऊ ब्यूरो

जाति जनगणना से ज्यादा जरूरी है रोजगार सृजन - लोग पार्टी

लखनऊ01 सितंबर: लोग पार्टी ने राज्य में अधिक से अधिक रोजगार सृजन के प्रयास करने की तुलना में सामान्य जनगणना अभ्यास के साथ-साथ जाति जनगणना पर अधिक जोर देने के लिए बिहार और महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ प्रतिष्ठानों की आलोचना की। लोग पार्टी ने कहा कि ऐसा लगता है कि इस कदम का उद्देश्य भाजपा के हिंदुत्व का मुकाबला करना हैजिस तरह से 1990 के दशक में मंडल की राजनीति की गई थी।

लोग पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि देश जीवन के हर क्षेत्र में सबसे खराब बेरोजगारीकृषिऔद्योगिकआर्थिक संकट और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार से गुजर रहा हैलेकिन विशुद्ध रूप से राजनीतिक कारणों से और एनडीए सरकार की डायवर्सनरी रणनीति का पालन करते हुएबिहार और महाराष्ट्र सरकारों ने इसका सहारा लिया है। असली मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए जातिगत जनगणना की जा रही है। लोगों से जातिवाद और सांप्रदायिकता की ताकतों को दूर करने का आह्वान करते हुए प्रवक्ता ने कहा कि सभी के लिए भ्रष्टाचार मुक्त ईमानदार और पारदर्शी व्यवस्था की बहाली के प्रयास किए जाने चाहिए। प्रवक्ता ने कहा कि लोग पार्टी उच्च स्थानों पर भ्रष्टाचार के खिलाफ अडिग लड़ाई के लिए जानी जाती है और यह व्यवस्था से भ्रष्टाचारजातिवाद और सांप्रदायिकता को खत्म करके "नई राजनीति" के लिए काम कर रही है। प्रवक्ता ने कहा कि जनता को भ्रष्ट राजनीतिक दलों द्वारा जनोन्मुखी मुद्दों को ढकेलने के प्रयासों को विफल करना चाहिए और लोग पार्टी यूपी और देश के अन्य हिस्सों में मौजूदा स्थिति के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने का प्रयास कर रही है। यह बताते हुए कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब लोग कई समस्याओं के कारण कराह रहे हैंप्रवक्ता ने कहा कि वे अब बदलाव के लिए तरस रहे हैंलेकिन उन्हें उचित मंच नहीं मिल रहा हैजो लोग पार्टी ने अब प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि नौकरी और कृषि क्षेत्र के संकट ने लोगों को बुरी तरह प्रभावित किया है लेकिन सत्ताधारी दल इन मुद्दों पर राजनीतिक आख्यान को कुचलने का प्रयास कर रहा है।         

बन्धों का कटान किसी कीमत पर नहीं होने दुंगा- आनन्द शाही

Posted: 31 Aug 2021 09:44 AM PDT

कृपा शंकर चौधरी

बन्धों का कटान किसी कीमत पर नहीं होने दुंगा- आनन्द शाही

 रोहा बन्धे की निगरानी के लिए टेंट, लाइट व जनरेटर की कराया व्यवस्था

चौरीचौरा (गोरखपुर) राप्ती और गोर्रा नदी पर बने बरही पाथ और राजधानी सिलहटा बांध पर मंगलवार को कई स्थानों पर हो रहे रिसाव की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हियुवा के जिला प्रभारी आनन्द शाही ने बाढ़ खण्ड के अधिकारियों और मजदूरों का हौसला बढ़ाया। रोहा में बन्धे की निगरानी के लिए टेन्ट, जनरेटर व लाइट की व्यवस्था कराया और अधिकारियों से वार्ता कर बन्धे में होने वाले रिसाव पर कड़ी निगरानी को कहा।
          बन्धों में रिसाव की सूचना पाकर पहुंचे आनन्द शाही ने जंगल गौरी नम्बर एक और रोहा में रिसाव स्थल पर पहुंकर आनन्द शाही ने रिसाव रोकने में लगे बाढ़ खण्ड के अधिकारियों व मजदूरों का हौसला बढ़ाया। रोहा में लगभग दो घण्टे तक मौके पर रहने के दौरान उन्होंने बन्धे की निगरानी के लिए टेंट, लाइट और जनरेटर की व्यवस्था करवाया। इस दौरान नायब तहसीलदार अलका सिंह, बाढ़ खण्ड के एक्सईएन, एसडीओ, जेई जितेंद्र पासवान, जिला पंचायत सदस्य सुरेश पासवा, जिला पंचायत सदस्य रामदुलारे, जिला पंचायत सदस्य रामप्रीत यादव, मंडल अध्यक्ष सुग्रीव, राजन पाण्डेय, आदित्य मिश्रा, राजू चौरसिया मनीष सिंह, सुरेश यादव पूर्व प्रधान, दिलीप पांडे, रमेश निषाद सुमित विश्वकर्मा, संतोष शुक्ला, नंद लाल यादव, नंदकिशोर यादव, राहल, अजय, रमाकान्त यादव, अवधेश साहनी आदि लोग उपस्थित रहे

Post Bottom Ad

Pages